Yes Bank Home Loan 2023 Quick Approval | येस बैंक होम लोन 2023

Rate this post

येस बैंक होम लोन, एलिजिबिलिटी, इंटरेस्ट रेट 2023, प्रोसेसिंग फी, बैलेंस ट्रान्सफर, कैलकुलेटर, कस्टमर केयर, एप्लीकेशन स्टेटस, जरुरी डाक्यूमेंट्स, पेमेंट, स्टेटमेंट, फोरक्लोजर चार्ज, अप्लाई, सब्सिडी, एप, लॉग इन, कस्टमर केयर, रिव्यु (Yes Bank Home Loan, Eligibility, Interest Rate 2023, Processing Fee, Balance Transfer, Calculator, Customer Care, Application Status, Documents Required, Payment, Statement, Foreclosure Charges, Apply, Subsidy, App, Login, Customer Care, Review)

Table of Contents

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now

इंडियन ओवरसीज बैंक एजुकेशन लोन

येस बैंक होम लोन (Yes Bank Home Loan)

नुन्य्तम लोन10,00,000 रूपए
अधिकतम लोन10,00,00,000 रूपए
लोन अवधि35 साल तक

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया एजुकेशन लोन

येस बैंक होम लोन एलिजिबिलिटी (Yes Bank Home Loan Eligibility)

उम्र24 से 70
मासिक इनकम (नौकरी करने वालों के लिए)20,000 रूपए
वार्षिक इनकम (बिजनेस करने वालों के लिए)4,00,000 रूपए
अनुभव (नौकरी करने वालों के लिए)2 साल
अनुभव (बिजनेस करने वालों के लिए)3 साल

एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन

येस बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट 2023 (Yes Bank Home Loan Interest Rate 2023)

नुन्य्तम ब्याज8.95%
अधिकतम ब्याज11.80%

नोट: ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर, इनकम प्रोफाइल, लोन अमाउंट पर निर्भर करता है।

एचडीएफसी एजुकेशन लोन

येस बैंक होम लोन प्रोसेसिंग फी (Yes Bank Home Loan Processing Fee)

प्रोसेसिंग फी1% या 10,000 रूपए में से जो भी ज्यादा होगा

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन

येस बैंक होम लोन बैलेंस ट्रान्सफर (Yes Bank Home Loan Balance Transfer)

यदि आपका पहले से होम लोन चल रहा है जिसका ब्याज दर येस बैंक होम लोन से ज्यादा है ऐसे में आप होम लोन का बैलेंस ट्रान्सफर करवा सकते है। इसके लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से अप्लाई कर सक्ते है। इसका प्रोसेस पूरा होने में 10 से 20 दिन का टाइम लगता है।

इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन

येस बैंक होम लोन कैलकुलेटर (Yes Bank Home Loan Calculator)

येस बैंक होम लोन की ईएमआई कैलकुलेट करने के लिए इंडियन लोन ज्ञान द्वारा बनाए गए ईएमआई कैलकुलेटर का इन्स्तेमाल कर सकते है। इसे आप भविष्य के लिए सेव करके भी रख सकते है और अपनी जरुरत के हिसाब से कोई भी लोन का ईएमआई आसानी से कैलकुलेट कर सकते है।

आईडीऍफ़सी बैंक पर्सनल लोन

येस बैंक होम लोन कस्टमर केयर (Yes Bank Home Loan Customer Care)

फ़ोन नंबर1800 1200

आईसीआईसीआई पर्सनल लोन

येस बैंक होम लोन एप्लीकेशन स्टेटस (Yes Bank Home Loan Application Status)

येस बैंक में होम लोन अप्लाई करने के बाद लोन एप्लीकेशन का स्टेटस जानने के लिए

  1. बैंक के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर अपने मोबाइल नंबर या पैन नंबर की मदत से एप्लीकेशन का
  2. स्टेटस चेक कर सकते है। कस्टमर केयर को कॉल करके भी आप लोन एप्लीकेशन का स्टेटस पता कर सकते है।

पीएनबी पर्सनल लोन

येस बैंक होम लोन जरुरी डाक्यूमेंट्स (Yes Bank Home Loan Documents Required)

डॉक्यूमेंटनौकरी करने वालों के लिएबिजनेस करने वालों के लिए
एप्लीकेशन और फोटोहाँहाँ
आधार कार्डहाँहाँ
केव्हाईसीएड्रेस, आइडेंटिटी और सिग्नेचार प्रूफएड्रेस (मकान और बिजनेस दोनों का), आइडेंटिटी और सिग्नेचार प्रूफ
पैन कार्ड, फॉर्म 60हाँहाँ
इनकम प्रूफ3 महीने की सैलरी स्लिप, इनकम टैक्स रिटर्न, फॉर्म 162 साल का इनकम टैक्स रिटर्न, बैलेंस शीट, सेल टैक्स रिटर्न
क्वालिफिकेशन्स प्रूफनहींबिजनेस करने वाले प्रोफेशनल के लिए
बैंक स्टेटमेंट6 महीने का6 महीने का

टाटा कैपिटल होम लोन

येस बैंक होम लोन पेमेंट (Yes Bank Home Loan Payment)

येस बैंक होम लोन पेमेंट करने के लिए आपको तिन आप्शन मिलता है

  1. पोस्ट डेटेड चेक के माध्यम से,
  2. इलेक्ट्रॉनिक क्लीयरेंस सर्विस के माध्यम से, इन दोनों में ईएमआई का पैसा अपने आप आपके बैंक खाते से कट जाते है।
  3. इनमे से कोई भी माध्यम से यदि आपका पेमेंट जाने में कोई समस्या हो तो आप ऑनलाइन भी ईएमआई पेमेंट कर सकते है। जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

आरबीएल बैंक होम लोन

येस बैंक होम लोन स्टेटमेंट (Yes Bank Home Loan Statement)

  1. ऑनलाइन: येस बैंक से होम लोन लेने के साथ साथ आपको एक लॉग इन भी मिलता है जिसकी मदत सी आप अपना लोन स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते है।
  2. ऑफलाइन: इसके आलावा येस बैंक की किसी भी नजदीकी ब्रांच से भी आप लोन का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है।

बंधन बैंक होम लोन

येस बैंक होम लोन फोरक्लोजर चार्ज (Yes Bank Home Loan Foreclosure Charges)

  1. यदि आपने फिक्स्ड इंटरेस्ट पर होम लोन लिया है तब कुछ परसेंटेज प्रीपेमेंट के त्तौर पर देना होता है,
  2. और यदि आपने फ्लोटिंग इंटरेस्ट पर होम लोन लिया है तो आपको प्रीपेमेंट के लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होता है।

एक्सिस बैंक होम लोन

येस बैंक होम लोन अप्लाई (Yes Bank Home Loan Apply)

येस बैंक से होम लोन के अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरके जरुरी डॉक्यूमेंट के साथ जमा करना होता है। इसके बाद बैंक की और से डॉक्यूमेंट और प्रॉपर्टी की वेरिफिकेशन करने के बाद आपको लोन मिलता है।

बजाज फिनसर्व होम लोन

येस बैंक होम लोन सब्सिडी (Yes Bank Home Loan Subsidy)

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आपको येस बैंक होम लोन में सब्सिडी मिलता है। इस सब्सिडी को लेने के लिए लोन अप्लाई करते समय प्रधानमंत्री आवास योजना फॉर्म भरे।

आदित्य बिरला होम लोन

येस बैंक होम लोन एप (Yes Bank Home Loan App)

एंड्राइड और आईओएस दोनों के लिए ही येस बैंक का मोबाइल एप है। इस एप के माध्यम से आप बैंक के सभी सुविधाएँ ले सकते है जो वेबसाइट के माध्यम से मिलता है।

सिटीबैंक होम लोन

येस बैंक होम लोन लॉग इन (Yes Bank Home Loan Login)

येस बैंक होम लोन लॉग इन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। यहाँ लोन लेते समय दिए गए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी की मदत से आप लॉग इन कर पाएंगे। लॉग इन से संवंधित किसी भी समस्या के लिए कस्टमर केयर से संपर्क करें।

येस बैंक होम लोन कस्टमर केयर (Yes Bank Home Loan Customer Care)

कांटेक्ट नंबर1800 1200
ईमेल आईडी[email protected]
वेबसाइटhttps://www.yesbank.in/

श्रीराम फाइनेंस टू व्हीलर लोन

येस बैंक होम लोन रिव्यु (Yes Bank Home Loan Review)

होम लोन के लिए येस बैंक एक अच्छा आप्शन है। येस बैंक एक प्राइवेट बैंक है। यहाँ आपको सस्ते ब्याज और आसान किश्तों पर लोन मिल जाता है। क्यों की होम लोन की अवधि ज्यादा होती है और अमाउंट भी ज्यादा होता है ऐसे में कुछ चीजो का ध्यान रखना चाहिए जिससे ब्याज के तौर पर दिए गए पैसो की बचत हो। जैसे होम लोन हमेशा फ्लोटिंग इंटरेस्ट पर लें यह फिक्स्ड इंटरेस्ट के मुकाबले सस्ता पड़ता है। समय समय पर प्रीपेमेंट करें इससे आपका लोन जल्दी पूरा हो जायेगा और कुल ब्याज भी काफी कम लगेगा। होम लोन में मकान कोलैटरल के रूप में होता है और जब आप पूरा लोन चुकाते है तभी इसका मालिकाना हक आपको मिलता है।

केनरा बैंक टू व्हीलर लोन

FAQ:

Q: What is the interest rate on home loan in Yes Bank? (येस बैंक होम लोन के ब्याज दर क्या है?)

Ans: 8.95% से 11.80% तक।

Q: How can I get home loan from Yes Bank? (येस बैंक से होम लोन कैसे मिलेगा?)

Ans: येस बैंक से होम लोन लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करें।

Q: How much loan can I get on 18000 salary? (18,000 की सैलरी में कितना होम लोन मिलेगा?)

Ans: येस खुशी नाम से एक होम लोन का स्कीम है जिसके तहत आप को बजट होम लोन मिलेगा। लोन अमाउंट अधिकतम 10 लाख तक हो सकता है।

Q: Is Yes Bank private or government? (येस बैंक सरकारी है या प्राइवेट?)

Ans: येस बैंक एक प्राइवेट बैंक है।

और पढ़े:

  1. येस बैंक पर्सनल लोन
  2. इंडसइंड बैंक एजुकेशन लोन
  3. पंजाब एंड सिंध बैंक एजुकेशन लोन
  4. बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र एजुकेशन लोन

दोस्तों यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरुर शेयर करें। इससे संवंधित यदि आपका और कोई सवाल है तो निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Leave a Comment