इसमें आपको टू व्हीलर के एक्स शोरूम कीमत के 100% तक का लोन आसान किश्त और सस्ते ब्याज पर मिलता है
श्रीराम सिटी टू व्हीलर लोन इंटरेस्ट रेट
श्रीराम सिटी टू व्हीलर लोन का ब्याज दर 11.5% से शुरू होता है। आपके प्रोफाइल, लोन अमाउंट, लोन अवधि पर यह निर्भर करता है।
श्रीराम सिटी टू व्हीलर लोन एलिजिबिलिटी
उम्र 21 से 59इनकम के प्रकार नौकरी या बिजनेसकार्य का अनुभव नौकरी के लिए एक साल और बिजनेस के लिए दो सालमासिक आय नुन्य्तम 12,000 प्रति माह
श्रीराम सिटी टू व्हीलर लोन एनओसी
लोन पूरा होने के बाद श्रीराम सिटी की और से आपको एनओसी की कॉपी कूरियर के माध्यम से भेज दिया जाता है। इससे संवंधित किसी भी समस्या के लिए आप कस्टमर केयर पर कॉल कर सकते है।
श्रीराम सिटी टू व्हीलर लोन स्टेटमेंट
1. आधिकारिक वेबसाइट में लॉग इन कर के डाउनलोड कर सकते है या2. श्रीराम सिटी के नजदीकी ऑफिस में जाकर भी ले सकते है, इसमें आपको कुछ चार्ज देना होगा।
श्रीराम सिटी टू व्हीलर लोन फोरक्लोजर चार्ज
लोन अवधि पूरा होने से पहले यदि आप लोन को चुकाना चाहे तो इसके लिए बकाया लोन राशी का 4% आपको चार्ज के रूप में देना होता है।
श्रीराम सिटी टू व्हीलर लोन ईएमआई पेमेंट
किसी भी करण से यदि ईएमआई अपने आप न कटे तो आप आधिकारिक वेबसाइट में जाकर लोन अकाउंट नंबर देकर भी ईएमआई का पेमेंट कर सकते है।
दोस्तों यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरुर शेयर करें।अधिक जानने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें।