आरबीएल बैंक पर्सनल लोन

अधिकतम लोन 20,00,000 रूपए नुन्य्तम लोन 1,00,000 रूपए लोन अवधि 1 से 5 साल कोलैटरल या सिक्यूरिटी नहीं बैलेंस ट्रान्सफर सुविधा   है

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 2022

(RBL Bank Personal Loan Interest Rate 2022) ब्याज   दर नुन्य्तम 14%

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन एलिजिबिलिटी

नौकरी करने वालों के लिए नुन्य्तम उम्र 25 साल अधिकतम उम्र 60 साल लगातार नौकरी का अनुभव 3 साल का मासिक आमदनी 40,000 रूपए

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन स्टेटस

1. किसी भी नजदीकी ब्रांच में जाकर आप अपने लोन का स्टेटस पता कर सकते है या 2. कस्टमर केयर को कॉल करके आप अपने पर्सनल लोन का स्टेटस पता करसकते है।

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन रीपेमेंट

1. पोस्ट डेटेड चेक, 2. स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन, 3. बैंक के आधिकरिक वेबसाइट में जाकर भी आप ऑनलाइन अपने लोन का ईएमआई पेमेंट कर सकते है

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन स्टेटमेंट

यदि आप आरबीएल बैंक के ग्राहक है तो अपना नेटबैंकिंग लॉग इन करके आप अपने पर्सनल लोन का स्टेटमेंट देख सकते है

फोरक्लोजर चार्ज

यदि आपको ईएमआई देते हुए 13 से 18 महीने हो गए है तो आप अपना पर्सनल लोन फोरक्लोज कर सकते है इसके लिए बकाया लोन का 5% चार्ज के तौर पर देना होता है।

दोस्तों यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरुर शेयर करें। इससे संवंधित अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।