आरबीएल बैंक होम लोन (RBL Bank Home Loan Status)

अधिकतम   लोन 10 करोड़   तक लोन   अवधि अधिकतम 25   साल अप्रूवल   टाइम जल्दी

आरबीएल बैंक होम लोन एलिजिबिलिटी

नागरिकता भारतीय मासिक   इनकम 10,000   रूपए अनुभव वर्त्तमान   नौकरी में 1 साल और कुल 2 साल उम्र नुन्य्तम   24 अधिकतम 60 साल

आरबीएल बैंक होम लोन प्रोसेसिंग फी

प्रोसेसिंग   फी लोन अमाउंट   का 1.5% (नुन्य्तम 7,000 रूपए) एप्लीकेशन   फी 6,500   रूपए

आरबीएल बैंक होम लोन सब्सिडी

पारिवारिक सालाना   इनकम ब्याज पर सब्सिडी 6 लाख   तक 2.67 लाख 6 से   12 लाख 2.53 लाख 12 से 18 लाख 2.30 लाख

आरबीएल बैंक होम लोन फोरक्लोजर

आरबीएल बैंक ने फोरक्लोजर चार्ज अपने वेबसाइट या डॉक्यूमेंट में उल्लेख नहीं किया है। यहाँ पर भी फोरक्लोजर का आप्शन जरुर होगा।

आरबीएल बैंक होम लोन इंटरेस्ट सर्टिफिकेट

ऑनलाइन : अपने लोन अकाउंट को लॉग इन करके आप होम लोन का इंटरेस्ट सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है या

आरबीएल बैंक होम लोन स्टेटस

आरबीएल बैंक के होम लोन के लिए यदि आपने अप्लाई किया है और अपने लोन का स्टेटस जानना चाहते है तो आप बैंक के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते है।

दोस्तों यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरुर शेयर करें अधिक जानने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें।