यह एलएंडटी फाइनेंसियल सर्विस नाम की एनबीऍफ़सी उपलव्ध करवाती है जो आरबीआई द्वारा पंजीकृत एक फाइनेंस संसथान है। यहाँ आपको सस्ते ब्याज, आसन किश्तों पर टू व्हीलर लोन मिलता है।
एलएंडटी टू व्हीलर लोन का इंटरेस्ट 7.99% से शुरू होता है। यह आपके क्रेडिट स्कोर और इनकम प्रोफाइल पर भी निर्भर करता है।
ऑटो डेबिट: जब आप लोन ले रहे है तब ई-मैंडेट या पोस्ट डेटेड चेक देकर अपने खाते से तय तारिख में अपने आप पेमेंट डेबिट करवा सकते है।
ऑनलाइन पेमेंट: इसके लिए आप एलएंडटी के आधिकारिक वेबसाइटमें जाकर या मोबाइल एप में जाकर अपना लोन अग्रेमेंट नंबर देकर लोन का ईएमआई पेमेंट कर सकते है।
टू व्हीलर लोन समय से पहले क्लोज करना ब्याज के रूप में दिए जाने वाले पैसो की बचत होती है। यह करने के लिए बकाया लोन राशी का 5% और टैक्स चार्ज के रूप में देना होता है।
एलएंडटी टू व्हीलर लोन का ईएमआई यदि आप टाइम पे नहीं दे पाए और सेटलमेंट करना चाहते है तो इसके लिए आपको 3% प्रति माह बकाया ईएमआई का चार्ज के रूप में देना होता है।