आईडीऍफ़सी बैंक पर्सनल लोन

अधिकतम लोन 1,00,00,000   रूपए तक, अधिकतम लोन अवधि 5 साल, कोलैटरल या सिक्यूरिटी नहीं, बैलेंस  ट्रान्सफर है

एलिजिबिलिटी

नौकरी करने वालों के लिए नुन्य्तम उम्र 23 साल,  अधिकतम उम्र 60 साल,  लगातार नौकरी का अनुभव 2 साल का, मासिक आमदनी 15,000 रूपए

फोरक्लोजर चार्ज

यदि आपको ईएमआई देते हुए 6 महीने हो गए है तो आप अपना पर्सनल लोन फोरक्लोज कर सकते है इसके लिए बकाया लोन का 5% चार्ज के तौर पर देना होता है।

लॉग इन

यदि आप आईडीऍफ़सी बैंक के ग्राहक है और आपके पास नेट बैंकिंग है तो इसकी मदत से आप पर्सनल लोन अकाउंट लॉग इन कर सकते है

स्टेटस

1. बैंक के आधिकरिक वेबसाइट में जाकर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर देकर या 2. कस्टमर केयर को कॉल करके आप अपने पर्सनल लोन का स्टेटस पता करसकते है।

अप्लाई

1. आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप पर जाएँ, 2. डिटेल्स भरें और एलिजिबिलिटी चेक करें, 3. जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें, 4. पैसा आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दिया जाता है।

दोस्तों यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरुर शेयर करें। इससे संवंधित अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।