बाइक, स्कूटर, सुपर बाइक जैसे टू व्हीलर खरीदने के लिए एचडीएफसी टू व्हीलर लोन मिलता है। इसमें आपको दो विशेष ऑफर मिलता है
अधिकतम लोन अवधि 12 महीने से लेकर 60 महीने तक
नुन्य्तम क्रेडिट स्कोर शून्य
गारेंटर जरुरी नहीं
अधिकतम लोन राशी 7,00,000 रूपए
सुपर बाइक लोन 8.50% - 15.61%
टू व्हीलर लोन 12% - 24.67%
इनकम टाइप नौकरी या बिजनेस करने वाले या कोई कंपनी
उम्र 21 से 65 साल
नुन्य्तम मासिक इनकम 10,000 रूपए
प्रोसेसिंग फी: लोन अमाउंट का 2.5%, छोटे और माध्यम प्रकार के बिजनेस के लिए शून्य
डॉक्यूमेंट चार्ज लोन अमाउंट का 3%
यदि आप का एचडीएफसी बैंक में खाता है तो आपको कुछ टू व्हीलर के लिए शून्य डाउन पेमेंट पर लोन मिलता है।
यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तब आपको बिना कोई डाउन पेमेंट के लोन मिलता है।
यदि आप का खाता एचडीएफसी है तो आप ECS के माध्यम से लोन का पेमेंट कर सकते है।
किसी और बैंक में है तो आप NACH के मध्य्यम से टू व्हीलर लोन का पेमेंट कर सकते है।
इंडियन लोन ज्ञानद्वारा बनाए गए ईएमआई कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते है। फ्री होने के साथ साथ इसे आप अपने जरुरत के हिसाब से कुछ भी जोड़ या घटा सकते है।
आइडेंटिटी प्रूफ वोटर कार्ड, पासपोर्ट, आधार, नरेगा कार्ड, जनगणना लैटर में से कोई भी एक
निवास प्रमाण पत्र बिजली, पानी, टेलीफोन के बिल, रेंट अग्रीमेंट में से कोई एक
यदि आपका एचडीएफसी बैंक में खाता है और आपका बैंक से लेनदेन अच्छा है तब आपको बैंक की और से प्रीएप्रूव्ड टू व्हीलर लोन का ऑफर मिलता है।