HDFC Two Wheeler Loan

बाइक, स्कूटर, सुपर बाइक जैसे टू व्हीलर खरीदने के लिए एचडीएफसी टू व्हीलर लोन मिलता है। इसमें आपको दो विशेष ऑफर मिलता है

ब्याज पर 2% की छूट

प्रोसेसिंग फी पर 50% की छूट

HDFC Two Wheeler Loan Details

अधिकतम लोन अवधि 12 महीने से लेकर 60 महीने तक

नुन्य्तम क्रेडिट स्कोर शून्य

गारेंटर जरुरी नहीं

अधिकतम लोन राशी 7,00,000 रूपए

Interest Rates 2022

सुपर बाइक लोन 8.50% - 15.61%

टू व्हीलर लोन 12% - 24.67%

इनकम टाइप नौकरी या बिजनेस करने वाले या कोई कंपनी

उम्र 21 से 65 साल

नुन्य्तम मासिक इनकम 10,000 रूपए

Processing Fee

प्रोसेसिंग फी:  लोन अमाउंट का 2.5%, छोटे और माध्यम प्रकार के बिजनेस के   लिए शून्य

डॉक्यूमेंट चार्ज लोन अमाउंट का 3%

Zero Down Payment

यदि आप का एचडीएफसी बैंक में खाता है तो आपको कुछ टू व्हीलर के लिए शून्य डाउन पेमेंट पर लोन मिलता है।

यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तब आपको बिना कोई डाउन पेमेंट के लोन मिलता है।

Loan Payment

यदि आप का खाता एचडीएफसी है तो आप ECS के माध्यम से लोन का पेमेंट कर सकते है।

किसी और बैंक में है तो आप NACH के मध्य्यम से टू व्हीलर लोन का पेमेंट कर सकते है।

Foreclosure

4 से 12 महीने के अन्दर बकाया मूल लोन का 6%

13 से 24 महीने के अन्दर बकाया मूल लोन का 5%

24 महीने के बाद बकाया मूल लोन का 3%

EMI Calculator

इंडियन लोन ज्ञानद्वारा बनाए गए ईएमआई कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते है। फ्री होने के साथ साथ इसे आप अपने जरुरत के हिसाब से कुछ भी जोड़ या घटा सकते है।

Loan Apply

आइडेंटिटी प्रूफ वोटर कार्ड, पासपोर्ट, आधार, नरेगा कार्ड, जनगणना लैटर में   से कोई भी एक

निवास प्रमाण पत्र बिजली, पानी, टेलीफोन के बिल, रेंट अग्रीमेंट में से कोई   एक

Pre Approved

यदि आपका एचडीएफसी बैंक में खाता है और आपका बैंक से लेनदेन अच्छा है तब आपको बैंक की और से प्रीएप्रूव्ड टू व्हीलर लोन का ऑफर मिलता है।

Login

1. बैंक के आधिकारिक वेबसाइटपर जाकर लॉग इन कर सकते है या 2. बैंक के मोबाइल एप पर जाकर लॉग इन कर सकते है।

Review

डिजिटल माध्यम से लोन देने में एचडीएफसी एक अग्रणी बैंक है। यहाँ से आपको आसानी से टू व्हीलर लोन मिलता है। यदि कुछ बातों का ध्यान रखते है तो आपको पैसों की बचत होगी।