अधिकतम लोन 10 करोड़ तकअधिकतम लोन अवधि 25 सालअधिकतम लोन अनुमोदितप्रॉपर्टी के कीमत का 80%
सिटीबैंक होम लोन ब्याज दर
ब्याज दर 6.65% से शुरू हैयदि आप किसी भी कंपनी के कर्मचारी है और सिटीबैंक से होम लोन लेना चाहते है तो आपको प्रॉपर्टी के कीमत का 80% तक का लोन मिल सकता है।
सिटीबैंक होम लोन एलिजिबिलिटी
नागरिकता भारतीयनुन्य्तम उम्र21 साल (यदि इनकम को न देखा जाए) 23 साल (यदि इनकम को देखा जाए)अधिकतम उम्र 65 साल (लोन पूरा होने तक)
सिटीबैंक होम लोन अप्लाई ऑनलाइन
1. बैंक के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर फॉर्म भरके आवेदन करें या2. बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें या3. 52484 इस नंबर पर HOME लिख के एसएमएस करें
सिटीबैंक होम लोन कस्टमर केयर
1. यदि आप भारत में है तो 1860 210 2484 यह नंबर सिटीबैंक का कस्टमर केयर नंबर है,यदि आप भारत के बाहर से कॉल कर रहे है तो +91 22 4955 2484 इस नंबर पर आपको कॉल करना होगा।
सिटीबैंक होम लोन लॉग इन
यदि आप का अकाउंट सिटीबैंक में है तो आप अपने नेटबैंकिंग लॉग इन करके लोन अकाउंट section में जाकर लोन लोन की डिटेल चेक कर सकते है।
सिटीबैंक होम लोन रिव्यु
होम लोन लेने से पहले कुछ चीजो का ध्यान रखना चाहिए जैसे एक से ज्यादा बैंक में लोन के लिए अप्लाई करें और जहाँ से सबसे सस्ते ब्याज पर लोन मिले वोहीं से लें।
दोस्तों यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरुर शेयर करें।अधिक जानने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें।