यदि आप टू व्हीलर के लिए लोन लेने का प्लान कर रहे है तो केनरा बैंक एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यहाँ आपको सस्ते ब्याज, आसन किश्त और लम्बे अवधि के लिए टू व्हीलर लोन मिलता है।
केनरा बैंक टू व्हीलर लोन रेट ऑफ़ इंटरेस्ट 2022
नुन्य्तम ब्याज दर 10.45%अधिकतम ब्याज दर 15.30%ब्याज टाइप फ्लोटिंग
केनरा बैंक टू व्हीलर लोन एलिजिबिलिटी
उम्र 21 से 65 सालइनकम सोर्स नौकरी या बिजनेसनुन्य्तम मासिक इनकम 25,000 रूपए
केनरा बैंक टू व्हीलर लोन एनओसी
लोन पूरा होने के बाद कूरियर के माध्यम से एनओसी की कॉपी आपके स्थायी पते पर पहुँचती है। एनओसी आप नजदीकी ब्रांच से भी ले सकते है।
केनरा बैंक टू व्हीलर लोन स्टेटमेंट
1. यदि आपका केनरा बैंक में खाता है तो नेटबैंकिंग लॉग इन करके आप स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते है,2. या नजदीकी ब्रांच से भी आप लोन स्टेटमेंट ले सकते है
केनरा बैंक टू व्हीलर लोन फोरक्लोजर चार्ज
केनरा बैंक टू व्हीलर लोन यदि आप समय से पहले चुकाना चाहे तो यह आप आसानी से कर सकते है। इसके लिए आपको कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होता है।
केनरा बैंक टू व्हीलर लोन अप्लाई
पुरे भारत में केनरा बैंक के बहुत शाखा है। इनमे से किशी भी नजदीकी ब्रांच में जाकर आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। बस आपको जरुरी डॉक्यूमेंट के साथ आवेदन करना होता है।
दोस्तों यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरुर शेयर करें।अधिक जानने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें।