एक्सिस बैंक होम लोन

यहाँ आपको सस्ते ब्याज पर लम्बे अवधि के लिए होम लोन मिलता है साथ ही लोन टॉप उप और बैलेंस ट्रान्सफर की भी व्यवस्था है।

एक्सिस बैंक होम लोन ब्याज दर

नौकरी   करने वालों के लिए ब्याज 8.10% से   8.45% बिजनेस   करने वालों के लिए ब्याज 8.20% से   8.55%

एक्सिस बैंक होम लोन डाउनपेमेंट

लोन   अमाउंट डाउनपमेंट 30 लाख   तक  - 10% 30 से   75 लाख तक  - 20% 75 लाख   से ज्यादा  - 25%

एक्सिस बैंक होम लोन प्रोसेसिंग फी (Axis Bank Home Loan Processing Fee)

प्रोसेसिंग   फी लोन   अमाउंट का 1% या कम से कम 10,000 रूपए

एक्सिस बैंक होम लोन प्रोसेस

ऑनलाइन: बैंक के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर लोन के लिए आवेदन करें। आगे के प्रोसेस के लिए बैंक के एग्जीक्यूटिव आपको गाइड करेंगे।

एक्सिस बैंक होम लोन स्टेटस

एक्सिस बैंक होम लोन के लिए आवेदन करने के बाद स्टेटस की जानकारी के लिए कस्टमर केयर को कॉल करके  अपना लोन एप्लीकेशन नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मदत से स्टेटस पता कर सकते है

एक्सिस बैंक होम लोन रिव्यु

क्यों की होम लोन की अवधि ज्यादा होती है इसी लिए ब्याज कम होने के बाबजूद एक अच्छी खासी रकम ब्याज के तौर पर देना पड़ता है।

दोस्तों यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरुर शेयर करें अधिक जानने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें।