यहाँ आपको सस्ते ब्याज पर लम्बे अवधि के लिए होम लोन मिलता है साथ ही लोन टॉप उप और बैलेंस ट्रान्सफर की भी व्यवस्था है।
एक्सिस बैंक होम लोन ब्याज दर
नौकरी करने वालों के लिए ब्याज8.10% से 8.45%बिजनेस करने वालों के लिए ब्याज8.20% से 8.55%
एक्सिस बैंक होम लोन डाउनपेमेंट
लोन अमाउंट डाउनपमेंट30 लाख तक - 10%30 से 75 लाख तक - 20%75 लाख से ज्यादा - 25%
एक्सिस बैंक होम लोन प्रोसेसिंग फी (Axis Bank Home Loan Processing Fee)
प्रोसेसिंग फीलोन अमाउंट का 1% या कम से कम 10,000 रूपए
एक्सिस बैंक होम लोन प्रोसेस
ऑनलाइन: बैंक के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर लोन के लिए आवेदन करें। आगे के प्रोसेस के लिए बैंक के एग्जीक्यूटिव आपको गाइड करेंगे।
एक्सिस बैंक होम लोन स्टेटस
एक्सिस बैंक होम लोन के लिए आवेदन करने के बाद स्टेटस की जानकारी के लिए कस्टमर केयर को कॉल करके अपना लोन एप्लीकेशन नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मदत से स्टेटस पता कर सकते है।
एक्सिस बैंक होम लोन रिव्यु
क्यों की होम लोन की अवधि ज्यादा होती है इसी लिए ब्याज कम होने के बाबजूद एक अच्छी खासी रकम ब्याज के तौर पर देना पड़ता है।