Union Bank of India Car Loan 2023 Quick Approval | यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कार लोन 2023

Rate this post

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कार लोन, इंटरेस्ट रेट 2023, एलिजिबिलिटी, कमर्शियल व्हीकल लोन इंटरेस्ट रेट 2023, डाक्यूमेंट्स, टेकओवर, कैलकुलेटर, प्रोसेसिंग फी, स्टेटमेंट, स्टेटस, ऑफर, पेमेंट ऑनलाइन, अप्लाई, पेमेंट में देरी, कस्टमर केयर, रिव्यु (Union Bank of India Car Loan, Interest Rate 2023, Eligibility, Commercial Vehicle Loan Interest Rate 2023, Documents, Takeover, Calculator, Processing Fee, Statement, Status, Offer, Payment Online, Apply, Payment Delay, Customer Care, Review)

Table of Contents

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now

एसबीआई कार लोन

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कार लोन (Union Bank of India Car Loan)

विशेषताएंनई कार के लिएपुरानी कार के लिए
नुन्य्तम लोन अमाउंटकितना भीकितना भी
अधिकतम लोन अमाउंटकितना भी20,00,000 रूपए तक
डाउन पेमेंट10%40%
अधिकतम लोन अवधि84 महिना60 महिना
प्रीपेमेंट चार्जशून्यशून्य
कोलैटरलशून्यशून्य

एसबीआई इलेक्ट्रिक कार लोन

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कार लोन इंटरेस्ट रेट 2023 (Union Bank of India Car Loan Interest Rate 2023)

नई कार, पुरानी कार या इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से कार लोन ले सकते है। इनपर ब्याज दर अलग अलग है जो आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है।

सिबिल स्कोरनई कार के लिएपुरानी कार के लिएइलेक्ट्रिक कार के लिए
800 या उससे ज्यादा7.30%10.80%7.20%
750 से 7997.60%10.80%7.50%
700 से 7497.70%10.80%7.60%
650 से 6998.20%10.90%8.10%
650 से कम8.40%10.90%8.30%

एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कमर्शियल व्हीकल लोन इंटरेस्ट रेट 2023 (Union Bank of India Commercial Vehicle Interest Rate 2023)

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से यदि आप नई, पुरानी या इलेक्ट्रिक कमर्शियल कार के लिए लोन लेना चाहते है तो ब्याज दर आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर करेगा। आपके सिबिल स्कोर के हिसाब से ब्याज दर क्या होगा यह जानने के लिए ऊपर दिए गए चार्ट को देखे।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बिजनेस लोन

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कार लोन एलिजिबिलिटी (Union Bank of India Car Loan Eligibility)

नागरिकताभारतीय या प्रवासी भारतीय
उम्र18 साल से लेकर 75 साल
जिनका इनकम नौकरी आती हैअकेले या परिवार के किसी और सदस्य को साथ में को एप्लिकेंट लेकर कार लोन ले सकते है
बिजनेस करने वालेबिजनेस के कर्मचारी या डायरेक्टर के लिए कार लोन ले सकते है

बैंक ऑफ बड़ौदा बिजनेस लोन

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कार लोन डाक्यूमेंट्स (Union Bank of India Car Loan Documents)

सभी के लिए

डॉक्यूमेंट के प्रकारडॉक्यूमेंट
एप्लीकेशन फॉर्मबैंक द्वारा दिए गए ऑनलाइन या ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के साथ क्रेडिट की जानकारी
आइडेंटिटी प्रूफआवेदक और साथ में यदि कोई को एप्लिकेंट या गारेंटर है तो उनका पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, आधार आदि
एड्रेस प्रूफआवेदक और साथ में यदि कोई को एप्लिकेंट या गारेंटर है तो उनका ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार आदि
फोटोअभी के 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो
इनवॉइसकार निर्माता कंपनी द्वारा अधिकृत डीलर जिनसे आप कार खरीदेंगे उनका परफोर्मा इनवॉइस
बुकिंग रिसीप्टडीलर को दिए गए बुकिंग अमाउंट या एडवांस पेमेंट की रिसीप्ट
बैंक स्टेटमेंटपिछले 6 महीने का

इनकम प्रूफ

नौकरी करने वालों के लिएपिछले दो साल का इनकम टैक्स रिटर्न या फॉर्म 16
बिजनेस करने वालों के लिएपिछले दो साल का इनकम टैक्स रिटर्न

आवेदक या को एप्लिकेंट यदि प्रवासी भारतीय है

डॉक्यूमेंट का प्रकारडॉक्यूमेंट
एम्प्लॉयमेंट कॉन्ट्रैक्ट या ऑफर लैटरयह इंग्लिश में ट्रांसलेट होने के साथ साथ भारतीय दूतावास द्वारा स्टाम्प और साइन किया हुआ होना चाहिए
वर्क परमिटजिस देश में कार्य करते है उस देश के सरकार द्वारा दिया गया वर्क परमिट
आइडेंटिटी प्रूफपासपोर्ट, नियोग करता द्वारा दिए गए आइडेंटिटी कार्ड
लोकल एड्रेस प्रूफड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार आदि
वीसाजिसका स्टाम्प पासपोर्ट में हो
पॉवर ऑफ़ अटॉर्नीयदि विदेश में पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी है तो इसे भारतीय दूतावास द्वारा स्टाम्प और साइन किया हुआ होना चाहिए

पीएनबी बिजनेस लोन

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कार लोन टेकओवर (Union Bank of India Car Loan Takeover)

यदि आपका पहले से कार लोन है जिसका ब्याज ज्यादा है और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कम ब्याज पर आपको कार लोन ऑफर करता हो ऐसे में आप अपना कार लोन यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में ट्रान्सफर करवा सकते है। इस टेकओवर के लिए आपको दो डॉक्यूमेंट देना होता है

  1. पहले वाले लोन का sanction लैटर और
  2. आपके पिछले एक साल का बैंक स्टेटमेंट

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कार लोन कैलकुलेटर (Union Bank of India Car Loan Calculator)

ऊपर दिए गए चार्ट के हिसाब से कितना ब्याज आपको देना होगा और कितना लोन आप ले सकते है यह दो जानकारी लेकर इंडियन लोन ज्ञान द्वारा बनाए गए ईएमआई कैलकुलेटर के मदत से अपना महीने का ईएमआई कैलकुलेट आप आसानी से कर पाएंगे।

आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कार लोन प्रोसेसिंग फी (Union Bank of India Car Loan Processing Fee)

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपने आधिकारिक वेबसाइट में कार लोन के ऊपर लगने वाले प्रोसेसिंग फी के बारे में कोई जानकारी नहीं दिया है। बाकि बैंक की तरह यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कार लोन का भी कुछ प्रोसेसिंग फी अवश्य होगा। जब आप लोन के लिए अप्लाई करे तब यह बैंक से पता कर सकते है।

एसबीआई बिजनेस लोन

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कार लोन स्टेटमेंट (Union Bank of India Car Loan Statement)

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कार लोन स्टेटमेंट के लिए

  1. ऑनलाइन: बैंक के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर अपना अकाउंट लॉग इन करें और डाउनलोड करें।
  2. ऑफलाइन: नजदीकी ब्रांच में जाकर अपना लोन अकाउंट नंबर देकर कॉपी निकलवा सकते है।

एचडीएफसी बिजनेस लोन

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कार लोन ईएमआई (Union Bank of India Car Loan EMI)

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कार लोन ईएमआई कैलकुलेट करने के लिए तिन चीजो की जरुरत पड़ेगी

  1. लोन अमाउंट: अधिकतम आपको कार की कीमत का 90% तक लोन मिलेगा,
  2. ब्याज दर: यह आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है। जिसे आप इस आर्टिकल में दिए गए चार्ट में चेक कर सकते है,
  3. लोन की अवधि: यहाँ आपको अधिकतम 7 साल के लिए लोन मिलता है।

अपनी जरुरत की हिसाब से यह तिन चीजे सुनिश्चित करके हमारे द्वारा बनाए गए ईएमआई कैलकुलेटर से ईएमआई चेक कर सकते है।

बैंक ऑफ़ इंडिया होम लोन

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कार लोन स्टेटस (Union Bank of India Car Loan Status)

जब भी आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से कार लोन के लिए अप्लाई करते है तब आपको एक रेफेरेंस नंबर दिया जाता है जो आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर से जुड़ा होता है। इन दोनों चीजो की मदत से

  1. बैंक के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर कार लोन का स्टेटस पता कर सकते है या
  2. बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल करके लोन का स्टेटस पता कर सकते है या
  3. नजदीकी ब्रांच में जाकर भी लोन का स्टेटस जान सकते है।

इंडसइंड बैंक होम लोन

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कार लोन ऑफर (Union Bank of India Car Loan Offer)

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कार लोन पर दो तरह का विशेष ऑफर देता है

  1. प्रीपेमेंट फी शून्य है और
  2. यदि आप इलेक्ट्रिक कार लेते है तो ब्याज पर 0.1% की छूट मिलती है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक होम लोन

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कार लोन पेमेंट ऑनलाइन (Union Bank of India Car Loan Payment Online)

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कार लोन को ऑनलाइन ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा नहीं देता है। जब आप कार लोन के लिए अग्रीमेंट करते है तभी आपसे ईसीएस या NACH का फॉर्म भरवाया जाता है। इससे आप बैंक को परमिशन देते है की लोन के ईएमआई का पेमेंट तय तारीख में आपके अकाउंट से अपने आप कट के बैंक के पास पहुँच जाए। इसे बदलने के लिए आप नजदीकी ब्रांच से संपर्क कर सकते है।

आईसीआईसीआई होम लोन

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कार लोन अप्लाई (Union Bank of India Car Loan Apply)

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कार लोन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको एक रिक्वेस्ट जेनरेट करना होता है। इसे आप ऑनलाइन बैंक के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से या नजदीकी ब्रांच में जाकर कर सकते है। इसके बाद सभी जरुरी डॉक्यूमेंट आपको देना होता है। उसके बाद बैंक सभी चीजो की जाँच करने के बाद आपका लोन पास करता है।

एचडीएफसी होम लोन

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कार लोन पेमेंट में देरी (Union Bank of India Car Loan Payment Delay)

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कार लोन का पेमेंट यदि किसी भी करण से समय पर न हो तो बैंक से बात करें और लेट पेमेंट के साथ बकाया ईएमआई चुकाएं और आगे का ईएमआई समय पर दें। ऐसा न करने पर बैंक 3 महीने तक आप से रिक्वेस्ट करेगी उसके बाद आपकी कार जब्त हो जाएगी। आपका क्रेडिट स्कोर भी खराब हो जायेगा।

एलआईसी होम लोन

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कार लोन कस्टमर केयर (Union Bank of India Car Loan Customer Care)

कांटेक्ट नंबर1800 22 22 44, 1800 22 22 43, 1800 208 2244, 1800 425 1515, 080-61817110, +918061817110
ईमेल आईडी[email protected]
वेबसाइटhttps://www.unionbankofindia.co.in/

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कार लोन रिव्यु (Union Bank of India Car Loan Review)

यूनियन बैंक एक सरकारी बैंक है जिसके चलते यहाँ से यदि आप कार लोन लेते है तो आपको ब्याज कम लगता है। ऐसे में यूनियन बैंक कार लोन आपके लिए एक अच्छा आप्शन हो सकता है। क्यों की कार एक ऐसा एसेट है जिसकी कीमत समय के साथ कम होती रहती है इसी लिए कार लोन लेने से पहले कुछ चीजो का आपको ध्यान रखना चाहिए।

  1. डाउन पेमेंट ज्यादा से ज्यादा दीजिये,
  2. लोन की अवधि कम रखिये,
  3. कार की अगर सचमे जरुरत हो तभी कार लीजिये।

यह कुछ चीजे आपके पैसो की तो बचत करेगा ही साथ में इनको आप कहीं और लगा सकते है जहाँ से आपको अच्छा रिटर्न मिले।

पीएनबी होम लोन

FAQ:

Q: 10 लाख के कार के लिए ईएमआई कितनी होगी? (What is the EMI for 10 lakhs car loan?)

Ans: 24085.68 रूपए यदि आप 7.3% ब्याज पर 4 साल के लिए लोन लेते है।

Q: 8 लाख के कार के लिए ईएमआई कितनी होगी? (What is the EMI for 8 lakhs car loan?)

Ans: 19268.54 रूपए यदि आप 7.3% ब्याज पर 4 साल के लिए लोन लेते है।

Q: यूनियन बैंक कार लोन का ब्याज दर क्या है? (What is the car loan interest rate in Union Bank of India?)

Ans: सालाना 7.30% से लेकर 10.90% तक।

और पढ़े:

  1. आईसीआईसीआई बैंक कार लोन
  2. बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन
  3. एक्सिस बैंक कार लोन
  4. पीएनबी कार लोन

Leave a Comment