‍UCO Bank Education Loan 2023 Quick Approval | यूको बैंक एजुकेशन लोन 2023

Rate this post

यूको बैंक एजुकेशन लोन, कैसे लें, कॉलेज लिस्ट, इंटरेस्ट सर्टिफिकेट, ईएमआई कैलकुलेटर, स्टेटमेंट, जरुरी डॉक्यूमेंट, सब्सिडी, स्टेटस, एप्लीकेशन फॉर्म, इंटरेस्ट रेट 2023, आसानी से कैसे चुकाएं, कस्टमर केयर, रिव्यु (UCO Bank Education Loan, How to Apply, College List, Interest Certificate, EMI Calculator, Statement, Documents Required, Subsidy, Status, Application Form, Interest Rate 2023, Pay Easily, Customer Care, Review)

Table of Contents

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now

यूको बैंक एजुकेशन लोन (UCO Bank Education Loan)

दोस्तों बारवी के बाद अगर आपको ऐसे किसी शिक्षण संसथान में एडमिशन मिल रहा है जहा से पढाई के बाद आपको लगता है की आपको एक अच्छी नौकरी मिल जाएगी और आपके या आपके पेरेंट्स के पास तुरंत उतने पैसे नहीं है जिससे आप उस डिग्री या कोर्स को कर सके तो UCO Bank Education लोन आपके काम आसकता है। इस ब्लॉग में मै आपको बताऊंगा यूको बैंक एजुकेशन लोन कैसे मिलता है और लोन को आसानी से कैसे चुकाएं।

दोस्तों बैंक का काम ही होता है लोगों से सेविंग्स के रूप में पैसा लेना और उसे लोन में देना। इसी लिए सेविंग्स में नाम मात्र रिटर्न मिलता है जबकि लोन में आपको ज्यादा ब्याज दर देना होता है। इसी से बैंक की कमाई होती है। ऐसे ही यूको बैंक का एक प्रोडक्ट है एजुकेशन लोन। इस लोन को पढाई के लिए लिया जा सकता है जिसमे आपको 50000 रूपए से लेकर 75,00,000 रूपए तक का लोन आपको मिलता है 15 साल के लिए। पढाई के दौरान आप चाहे तो लोन का सिर्फ इंटरेस्ट पे कर सकते है जिससे आपको ब्याज में छुट मिल जाती है और चाहे तो आप पढाई पूरी होने के 6 महीने से साल भर के अन्दर रीपेमेंट करना शुरू कर सकते है। इस लोन में पढाई में होने वाले सारे खर्चे शामिल होते है।

यूको बैंक एजुकेशन लोन कैसे लें (UCO Bank Education Loan Apply)

दोस्तों इन कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप यूको बैंक से बहुत आसानी से एजुकेशन लोन ले सकते है।

  1. डॉक्यूमेंट : आपको यूको बैंक के चेक लिस्ट के हिसाब से सारे जरुरी डॉक्यूमेंट इकठ्ठा करना होता है।
  2. अप्लाई : इसके बाद आपको नजदीकी ब्रांच में जाकर फॉर्म भरना होता है और डॉक्यूमेंट के साथ जमा करना होता है। आप जिस संसथान में पड़ने के लिए लोन ले रहे है वो संसथान बैंक की एप्रूव्ड लिस्ट में होना जरुरी होता है।
  3. वेरिफिकेशन : अप्लाई करने के बाद बैंक डॉक्यूमेंट की, अगर कोलैटरल है तो उसकी, आप और आपके पेरेंट्स की क्रेडिट स्कोर वेरीफाई करता है।
  4. प्रोसेस : वेरिफिकेशन के बाद लोन का पैसा शिक्षण संसथान के खाते में ट्रान्सफर कर दिया जाता है।

यूको बैंक एजुकेशन लोन कॉलेज लिस्ट (UCO Bank Education Loan College List)

दोस्तों आपका कॉलेज या संसथान बैंक के एप्रूव्ड लिस्ट में है की नहीं यह देखने के लिए आप बैंक के वेबसाइट या नजदीकी ब्रांच में जासकते है।

यूको बैंक एजुकेशन लोन इंटरेस्ट सर्टिफिकेट (UCO Bank Education Loan Interest Certificate)

यूको बैंक से लिए गए एजुकेशन लोन का इंटरेस्ट सर्टिफिकेट आप ब्रांच से ले सकते है या अपना लोन अकाउंट लॉग इन करके चेक कर सकते है।

यूको बैंक एजुकेशन लोन ईएमआई कैलकुलेटर (UCO Bank Education Loan EMI Calculator)

ईएमआई का मोटा मोटा अंदाजा लगाने के लिए आप बैंक की वेबसाइट में जाकर लोन कैलकुलेटर में देख सकते है। लेकिन मेरी सलहा है की आप इसे ब्रांच में जाकर समझे क्यों की इसमें कई सरे फैक्टर काम करते है जैसे पढाई के दौरान आप कुछ पे करेंगे की नहीं बैंक आपको पार्ट में पेमेंट करेगी ऐसे में आप ईएमआई खुद से सही तरह से चेक नहीं कर पाएंगे।

यूको बैंक एजुकेशन लोन की ईएमआई कैलकुलेट करने के लिए इंडियन लोन ज्ञान द्वारा बनाए गए ईएमआई कैलकुलेटर का इन्स्तेमाल कर सकते है। इसे आप भविष्य के लिए सेव करके भी रख सकते है और अपनी जरुरत के हिसाब से कोई भी लोन का ईएमआई आसानी से कैलकुलेट कर सकते है।

यूको बैंक एजुकेशन लोन स्टेटमेंट (UCO Bank Education Loan Statement)

आपके एजुकेशन लोन का स्टेटमेंट आसानी से आप लोन अकाउंट लॉग इन करके चेक कर सकते है या फिर ब्रांच में जाकर स्टेटमेंट निकलवा सकते है।

यूको बैंक एजुकेशन लोन जरुरी डॉक्यूमेंट (UCO Bank Education Loan Documents Required)

  • एडमिशन लैटर
  • आपका आईडी प्रूफ
  • पेरेंट्स का आईडी प्रूफ जैसे पैन कार्ड आदि
  • सब्सिडी लेना है तो फॅमिली की इनकम सर्टिफिकेट
  • लोन अगर आपका 7.5 लाख से ज्यादा का है तो कोलैटरल के रूप में प्रॉपर्टी, गोल्ड, बांड या शेयर सर्टिफिकेट आदि हो सकता है।

इन सब डॉक्यूमेंट के जरुरत होती है।

यूको बैंक एजुकेशन लोन सब्सिडी (UCO Bank Education Loan Subsidy)

दोस्तों जो भी बैंक एजुकेशन लोन देते है वो इंटरेस्ट सब्सिडी भी देते है जो भारत सरकार की एक स्कीम है इसके तहत आपको इंटरेस्ट में सब्सिडी मिल जाती है। भारतीय बैंक एसोसिएशन के और से कानारा बैंक को नोडल बैंक बनाया गया है। सारे सब्सिडी प्रोसेस का काम कनारा बैंक करती है। इसके लिए आपको अलग से कानारा बैंक जाने की जरुरत नहीं होती है। जिस बैंक से आप लोन ले रहे है वोही बैंक आपको या करवा के देती है। शर्त इसमें यह है की आपकी फॅमिली इनकम 4.5 लाख या उससे कम होना चाहिए।

यूको बैंक एजुकेशन लोन स्टेटस (UCO Bank Education Loan Status)

लोन अप्लाई करने के बाद लोन का क्या स्टेटस है यह जानने के लिए आप एप्लीकेशन नंबर देकर बैंक के कस्टमर केयर या तो नजदीकी ब्रांच से पता कर सकते है।

यूको बैंक एजुकेशन लोन एप्लीकेशन फॉर्म (UCO Bank Education Loan Application Form)

यूको बैंक का एजुकेशन लोन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म आपको ब्रांच में मिल जायेगा।

यूको बैंक एजुकेशन लोन इंटरेस्ट रेट 2023 (UCO Bank Education Loan Interest Rate 2023)

एजुकेशन लोन का इंटरेस्ट 11% से लेकर 14% तक होता है इसमें आप कितना लोन ले रहे है और किस केटेगरी का लोन है कोई सिक्यूरिटी है की नहीं इन सब चीजो पर निर्भर करता है। सही जानकारी के लिए ब्रांच से संपर्क करें।

यूको बैंक एजुकेशन लोन आसानी से कैसे चुकाएं (UCO Bank Education Loan Pay Easily)

दोस्तों लोन का मतलब होता है एक लायबिलिटी या जिम्मेवारी, इसे लेने से पहले चुकाने का प्लान जरुर बना लेना चाहिए। कुछ ऐसे तरीके है जिससे आप एजुकेशन लोन को आसानी से चूका सकते है। एक तो है की आप पढ़ाई के साथ साथ को पार्ट टाइम काम शुरू करें जिसमे आपको कम टाइम में ज्यादा इनकम मिले इससे आप शुरुआत से ही कमसे कम लोन का इंटरेस्ट भरना शुरू कर दें। दूसरा शुरुआत से ही एक दो एसआईपी शुरू कर दें जो आपको लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न दें। इससे लोन का काफी रीपेमेंट किया जा सकता है और आप जल्दी लोन को चूका सकते है। लोन का रीपेमेंट समय पर करें जिससे आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा बना रहे।

क्या यूको बैंक एजुकेशन कस्टमर केयर (UCO Bank Education Loan Customer Care)

कांटेक्ट नंबर1800 103 0123
ईमेल आईडी[email protected]
वेबसाइटhttps://www.ucobank.com/

क्या यूको बैंक एजुकेशन रिव्यु (UCO Bank Education Loan Review)

दोस्तों एजुकेशन लोन सारे सरकारी बैंक और कुछ प्राइवेट बैंक देते है और सब्सिडी भी सारे बैंक में मिलती है। इसमें फर्क सिर्फ इतना होता है की बैंक का इंटरेस्ट रेट। ऐसे में जिस भी बैंक से आपको सस्ते ब्याज में लोन मिले और जिस बैंक में आपका कॉलेज लिस्टेड है उस बैंक से ही एजुकेशन लोन लेना चाहिए।

FAQ:

Q: क्या यूको बैंक एजुकेशन लोन देती है?

Ans: जी हाँ यूको बैंक एजुकेशन लोन देती है।

Q: क्या मुझे 100% एजुकेशन लोन मिल सकता है?

Ans: 4 लाख तक लोन के लिए 100% लोन मिलता है, 4 लाख से ऊपर 95% और विदेशो में पढाई करने के लिए 85% तक का लोन मिल जाता है।

Q: क्या मुझे 50000 का एजुकेशन लोन मिलेगा

Ans: जी हां दोस्तों आप यूको बैंक से 5000 से 75 लाख रुपार तक का एजुकेशन लोन ले सकते है।

तो दोस्तों उम्मीद है आज के ब्लॉग से आपको यूको बैंक एजुकेशन लोन के बारे में जरुरी जानकारी मिली होगी, इसको लेकर अगर आपके मन में और भी कोई सवाल है तो निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। अगर आपके किसी मित्र या जानकार को भी एजुकेशन लोन के बारेमे जानना हो तो यह ब्लॉग जरुर शेयर कीजिये।

और पढ़े:

  1. कानारा बैंक एजुकेशन लोन
  2. पीएनबी एजुकेशन लोन
  3. एचडीएफसी पर्सनल लोन
  4. सिटी बैंक पर्सनल लोन

Leave a Comment