टाटा कैपिटल इंस्टेंट पर्सनल लोन, इंटरेस्ट रेट, एलिजिबिलिटी, कस्टमर केयर नंबर, स्टेटस, लॉग इन, अप्लाई, ईएमआई कैलकुलेटर, पेमेंट, एप, रिव्यु (Tata Capital Instant Personal Loan, Interest Rate, Eligibility, Customer Care, Status, Login, Apply, EMI Calculator, Payment App, Review)
Table of Contents
इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एप | Download Now |
टाटा कैपिटल इंस्टेंट पर्सनल लोन (Tata Capital Instant Personal Loan)
दोस्तों हम आप जैसे नौकरी पैसे वाले लोग जो परिवार के लिए दिन रात मेहनत करते हैं और कहीं नौकरी करते हैं ऐसे लोग बचत तो करते हैं लेकिन बचत के पैसे कितने नहीं होते की बड़ी जरूरतों को पूरा कर सकें ऐसे समय में जब हमें शादी, घर के लिए तो सामान खरीदना, कहीं घूमने जाना, मकान का काम, किसी का उधार चुकाना, बच्चों की फीस भरना, बच्चों का एडमिशन करवाना जैसे खर्चीले काम पढ़ते हैं और हमारे पास बचत के कितने पैसे नहीं होते तब हमें पैसे उधार लेने की जरूरत पड़ती है। उधार के लिए सबसे पहले रिश्तेदार या कोई परिचित या किसी जाने वाले से पैसे उधार लेने की कोशिश सबसे पहले करते है। कभी कभी तो हमारी जरुरत यहाँ से पूरी हो जाती है लेकीन जरुरत जब ज्यादा पैसो की हो तो हमें इनसे या तो नहीं मिल पाते या टाइम पर नहीं मिलते। ऐसे में टाटा कैपिटल इंस्टेंट पर्सनल लोन आपको आसानी से मिल सकता है।
टाटा कैपिटल इंस्टेंट पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट (Tata Capital Instant Personal Loan Interest Rate)
दोस्तों Tata capital ऐप से आपको 10.99% से लेकर 19% तक साल के ब्याज दर पर लोन मिलता है। यानि महीने का 1% से भी कम से लेकर 1.5% मात्र। आप किसी भी और लोन देने वाली ऐप से इसकी तुलना करेंगे तो आप खुद ही देख पाएंगे इसमें ब्याज काफी कम है। इसमें एक और चीज देखने लायक है की इसके साथ TATA का नाम जुड़ा हुआ है जो भारत की एक काफी पुरानी और प्रतिष्ठित कंपनियों में से एक है। इसमें ब्याज सस्ते के साथ TATA के नाम से एक भरोसा भी जुड़ जाता है।
टाटा कैपिटल इंस्टेंट पर्सनल लोन एलिजिबिलिटी (Tata Capital Instant Personal Loan Eligibility)
Tata capital से लोन लेने के लिए आप की उम्र कम से कम 21 साल और भारतीय नागरिकता होना जरुरी है साथ ही आप के पास कम से कम पिछले तिन महीने की सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट से सैलरी आने की एंट्री होना जरुरी है। अगर आपके पास यह सब है तो आप यहाँ से लोन ले सकते है।
टाटा कैपिटल इंस्टेंट पर्सनल लोन कस्टमर केयर (Tata Capital Instant Personal Loan Customer Care)
कांटेक्ट नंबर | 1860 267 6060 |
ईमेल आईडी | [email protected] |
वेबसाइट | https://www.tatacapital.com/ |
टाटा कैपिटल इंस्टेंट पर्सनल लोन स्टेटस (Tata Capital Instant Personal Loan Status)
टाटा कैपिटल इंस्टेंट पर्सनल लोन का स्टेटस जानने के लिए लोन एप्लीकेशन नंबर और अपने मोबाइल नंबर के साथ
- मोबाइल एप: से स्टेटस पता कर सकते है,
- कस्टमर केयर: से भी स्टेटस पता कर सकते है
टाटा कैपिटल इंस्टेंट पर्सनल लोन लॉग इन (Tata Capital Instant Personal Loan Login)
टाटा कैपिटल इंस्टेंट पर्सनल लोन लॉग इन करने के लिए
- मोबाइल एप: का इस्तेमाल कर सकते है या
- आधिकारिक वेबसाइट: का इस्तेमाल करके भी लॉग इन कर सकते है।
टाटा कैपिटल इंस्टेंट पर्सनल लोन अप्लाई (Tata Capital Instant Personal Loan Apply)
- मोबाइल में एप डाउनलोड करें: Tata capital ऐप को एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए google play स्टोर में जाएँ और Tata capital के नाम से सर्च करें, इस ऐप को एंड्राइड फ़ोन में इस्तेमाल करने के लिए आपके फ़ोन का एंड्राइड वर्शन 5.0 या उससे ज्यादा होना चाहिए। ऐसे ही अगर आपके पास iphone है तो apple store में जाकर Tata capital के नाम से सर्च करें, iphone में इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपके iphone का वर्शन iOS 9.0 या उससे ज्यादा होना चाहिए। ऐप डाउनलोड करने के बाद उसे इनस्टॉल करें। इनस्टॉल करने में अगर कुछ समस्या अये तो बैकग्राउंड app को बंद करके दुबारा कोशिश करें या मोबाइल का कुछ स्पेस खाली करके कोशिश करें।
- रजिस्टर करें: ऐप इनस्टॉल होने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP की मदत से वेरीफाई करें उसके बाद नाम, पता, जैसे कुछ साधारण जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें। ऐप में रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बहुत सरल है जिसे कोई भी पूरा कर सकता है, इस एक साधारण व्यक्ति के इस्तेमाल के लायक ही बनाया गया है। रजिस्ट्रेशन के समय अगर OTP न आए तो कुछ देर बाद दुबारा कोशिश करें और एक बार अपने फ़ोन में जिस कंपनी का सिम कार्ड है उसका ऐप डाउनलोड करके चेक करलें कही DND सर्विस एक्टिव तो नहीं है। DND सर्विस में अगर आप ने सब कुछ ब्लाक किया है तो OTP नहीं आयेगी।
- डॉक्यूमेंट अपलोड: रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट ऐप के अन्दर दिए गए डॉक्यूमेंट अपलोड section में जाकर फोटो लेकर अपलोड करना है। डॉक्यूमेंट में आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट और सैलरी स्लिप की जरुरत पड़ेगी जबकि कोलैटरल की जरुरत नहीं होगी। फोटो साफ़ होना चाहिए इसके लिए किसी रौशनी दार जगह पर रखके फोटो लें और फोटो लेते समय अपने मोबाइल की फ़्लैश लाइट ऑफ रखे। कई बार डॉक्यूमेंट साफ़ न होने के करण आपका एप्लीकेशन reject हो जाता है इससे बचने के लिए ऊपर दिए गरे तरीके को अपना सकते है।
- लोन चुने : दोस्तों डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद अब टाइम है लोन चुनने का। आपके सैलरी और क्रेडिट स्कोर के हिसाब से आपको ज्यादा से ज्यादा जितना लोन मिल सकता है वो दिखने लगेगा उसमे से आपको कितना लोन लेना है उसे चुनना है और कितने महीने में इसके चुकायेंगे उसे भी यही पर चुनना है। लोन अमाउंट और चुकाने का समय ध्यान से चुने क्योकि इसी समय के अन्दर आप को लोन को चुकाना होता है अगर आप सही समय पर किश्त नहीं भर पाएंगे या पूरा लोन नहीं चूका पाएंगे तब आपकी CIBIL रेटिंग खराब होगी और भविष्य में आपको लोन मिलने की संभावना कम होगी।
- लोन approve: अब आप को इन्तेजार करना है इस दौरान आपके द्वारा दिए गए डॉक्यूमेंट की जाँच होती है, इस वेरिफिकेशन और अप्रूवल प्रोसेस बहुत जल्दी पूरा हो जाता है और आपको लोन अप्रूवल का एक अलर्ट मोबाइल ऐप पर और sms के माध्यम से मिलता है। अप्रूवल होते ही आपके लोन का amount सर्विस चार्ज काट कर आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर हो जाता है। अप्रूवल से लेकर बैंक ट्रान्सफर होने तक सिर्फ 10 मिनट का समय लगता है। बैंक में अगर कभी कोई समस्या हो तो ये समय थोड़ा ज्यादा भी लग सकता है।
टाटा कैपिटल इंस्टेंट पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर (Tata Capital Instant Personal Loan EMI Calculator)
टाटा कैपिटल इंस्टेंट पर्सनल लोन का ईएमआई कैलकुलेट करने के लिए इंडियन लोन ज्ञान द्वारा बनाए गए ईएमआई कैलकुलेटर की मदत ले सकते है। फ्री होने के साथ ही इसमें अपनी जरुरत के हिसाब से बदलाव भी आप कर सकते है।
टाटा कैपिटल इंस्टेंट पर्सनल लोन पेमेंट (Tata Capital Instant Personal Loan Payment)
टाटा कैपिटल इंस्टेंट पर्सनल लोन पेमेंट करने के लिए मोबाइल एप या आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है।
टाटा कैपिटल इंस्टेंट पर्सनल लोन एप (Tata Capital Instant Personal Loan App)
दोस्तों Tata capital ऐप Tata Capital Financial Services Ltd कंपनी की है और यह TATA ग्रुप की एक कंपनी है जिसके साथ TATA का नाम जुड़ा है। यह नाम भारत में ही नहीं विश्व भर में एक भरोसे का प्रतीक है साथ ही Tata Capital Financial Services Ltd एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कारपोरेशन है जो रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया से प्राइवेट लोन देने के लिए एप्रूव्ड है। साथ ही Tata capital ऐप को google play स्टोर से दस लाख बार से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और 23,000 से ज्यादा लोगों ने इसे रेटिंग और रिव्यु दिया है इससे आप अंदर लगा सकते है यह ऐप कितना लोकप्रिय है। और इस ऐप के रिव्यु में जाकर देखेंगे आपको फेक रिव्यु नहीं मिलेगे और किसीने भी अगर कोई समस्या की बात की हो तो इनके कस्टमर केयर से उन ग्राहकों से जरुर संपर्क किया गया है। इन सब चीजो से एक ही बात निकल कर आती है की इस ऐप पर भरोसा किया जा सकता है।
टाटा कैपिटल इंस्टेंट पर्सनल लोन रिव्यु Tata Capital Instant Personal Loan Review)
दोस्तों आज कल अगर आपने न्यूज़ देखा हो तो एक न्यूज़ बहुत हाईलाइट में है की रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया का कहना है आज कल जो भी लोन देने वाले ऐप चल रहे है उसमे से आधे से ज्यादा आप फर्जी है या तो नियमो का उल्लंघन कर रहे है। ऐसे में दोस्तों आपको उन्ही ऐप से लोन लेना चाहिए या तो जिनका नाम प्रतिष्ठित है या जो नॉन बैंकिंग कारपोरेशन के और पर RBI में रजिस्टर्ड है। वैसे तो हमरे इस वेबसाइट में किसी भी ऐप के बारे में लिखने से पहले हमलोग पहले चेक करते है लेकिन आपको भी अपनी और से सब कुछ जाँच करने के बाद ही लोन लेना चाहिए।
तो दोस्तों आज आपने Tata capital instant personal loan कैसे लें, ब्याज क्या है, कितने दिन में चूका सकते है, सर्विस चार्ज क्या है और भी बहुत कुछ जाना, फिर भी इस को लेकर अगर आप के मन में और भी कोई सवाल हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है, मै खुद सरे सवालो का जवाब देने की कोशिश करता हूँ। आप की किसी परिचित या मित्रो को भी अगर लोन की जरुरत हो तो मेरे इस ब्लॉग को अवश्य शेयर करें।
FAQ:
Q: क्या टाटा कैपिटल पर्सनल लोन अच्छा है? (Is Tata Capital goods for personal loans?)
Ans: हाँ, टाटा एक प्रितिष्ठित ब्रांड होने के साथ इसमें सस्ते ब्याज पर पर्सनल लोन मिलता है।
Q: टाटा कैपिटल पर्सनल लोन के लिए नुन्य्तम सैलरी कितनी होनी चाहिये? (What is the minimum salary for Tata Capital personal loan?)
Ans: आपकी नुन्य्तम सैलरी 15,000 होनी चाहिए।
Q: टाटा कैपिटल से कितने समय में लोन मिलता है? (How long does Tata Capital personal loan take?)
Ans: 10 मिनट के अन्दर आपको यहाँ से पर्सनल लोन मिल सकता है।
Q: टाटा कैपिटल लोन का ब्याज दर कितना है? (What is the interest rate of Tata Capital?)
Ans: 10.99% से ब्याज दर शुरू होता है।
Q: क्या टाटा कैपिटल लोन सुरक्षित है? (Tata Capital loan is safe or not?)
Ans: हाँ, भारत ही नहीं विदेश में भी टाटा एक प्रितिष्ठित नाम और ब्रांड है साथ ही यहाँ से लिया गया लोन बिलकुल सेफ है।
Q: आधार कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?
Ans: आपके प्रति माह इनकम का 8 से दस गुणा अमाउंट तक का लोन मिलता है।
Q: टाटा लोन कैसे लिया जाता है?
Ans: मोबाइल एप, आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी ब्रांच ऑफिस में जाकर अप्लाई करना होता है।
Q: गरीबों को लोन कैसे मिल सकता है?
Ans: गरीबो के लिए कई सरकारी योजना है जिसके तहत लोन मिलता है। इसके लिए एसबीआई, पीएनबी जैसे सरकारी बैंक में अप्लाई करें।
Q: 5 मिनट में लोन कैसे मिलेगा?
Ans: जरुरी डॉक्यूमेंट के साथ ऑनलाइन अप्लाई करें।