दोस्तों क्या आप का अपना कोई काम है या आप नौकरी करते है और आप को लोन की तुरंत जरुरत है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है।
दोस्तों कोई गैजेट खरीदना, कही घूमने जाना, शादी का खर्चा, घर के लिए कोई फर्नीचर खरीदना या कोई और जरुरी खर्चे के लिए अक्सर हमारे पास इकठ्ठा पैसे नहीं होते। ऐसे समय आप किसी जानकार से या बैंक से लोन लेने की सोचते होंगे। इसमें कभी कभी न कामयावी भी मिलती है या तो पैसे मिलने में देरी भी होती है। इसके लिए आप को निराश होने की बिलकुल जरुरत नहीं है।
मै आप को आज एक ऐसे app के बारे में बताऊंगा जहा से आप 1.5 लाख तक का लोन ले सकते है वो ही घर बैठे। कोई पेपर वर्क नहीं है, ब्याज भी बहुत कम है। तो दोस्तों app का नाम है simply cash जहाँ से आप instant personal loan ले सकते है। इस app से लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा, किसको यह लोन मिल सकता है, क्या डॉक्यूमेंट चाहिए यह सब की जानकारी डिटेल्स में पढ़ने के लिए इस ब्लॉग को आखिर तक पड़े।
दोस्तों इस ब्लॉग में आप के लिए एक स्पेशल बोनस tips होता है तो इस ब्लॉग में आखिर तक बने रहिये।
Table of Contents
इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एप | Download Now |
Simply cash instant personal loan app क्या है?
दोस्तों Simply cash, Hero FinCorp कंपनी का एक इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाली मोबाइल अप्प प्लेटफॉर्म है जो ऐसे लोगों को लोन देता है जो या तो नौकरी करते है या जिनका अपना खुदका कोई काम है। यदि आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो भी यहाँ से आसान ईएमआई, बिना कोलैटरल लोन मिलता है। यहाँ से आप घर बैठे बहुत आसानी से और बहुत सस्ते ब्याज दर पर पर्सनल लोन ले सकते हैं इस अप्प से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए इस ब्लॉग को आखिर तक पड़े।
क्या Simply cash app पर भरोसा किया जा सकता है?
जी हाँ दोस्त्तो, Simply cash खुद लोन नहीं देता है यह लोन Hero FinCorp कंपनी देता है जो एक NBFC (non banking finance corporation) है जो RBI द्वारा पंजीकृत है। ऐसे NBFC कम्पनीज RBI के गाइड लाइन्स पर चलते है तो इस app पर भरोसा किया जा सकता है।
क्या Simply cash app सेफ है?
जी हाँ दोस्त्तो यह इस app से जो भी लेन देन होता है उस में 256-bit SSL encryption का इस्तेमाल होता है साथ ही यह SSL का भी इस्तेमाल होता है, एन्क्रिप्शन काफी सिक्योर होता है जिससे आप समझ सकते है की यह app काफी सेफ है।
Simply cash loan app को कितने लोगों ने इस्तेमाल किया है?
दोस्तों google play स्टोर से इस app को दस लाख (10 lakh) बार से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और इसे 10 हजार से ज्यादा लोगों ने रिव्यु दिया है साथ ही इस app की रेटिंग 5 में से 3 है।
Simply cash app से personal loan kaise milta hai?

आइये जानते है simply cash app से पर्सनल लोन कैसे लें
Total time: 10 minutes
डाउनलोड करें

Simply cash को google play स्टोर से डाउनलोड करें।
लोन चुने

लोन amount चुने और साथ है कितना किश्त कटवाएँगे वो भी चुने
जानकारी दें

नाम, इनकम कितना है, लोन किस लिए लेना चाहते है उसकी जानकारी और PAN कार्ड नंबर दें
KYC पूरा करें

KYC प्रोसेस पूरा करें
खाते की जानकारी दें

बैंक डिटेल्स की जानकारी दें
अप्रूवल

इसके साथ ही तुरंत आपका लोन approve हो जाता है
अग्रीमेंट

इसके बाद किश्त कटवाने के लिए e-mandate और अग्रीमेंट डिजिटली sign करें
लोन मिला

इसके साथ ही आप के लोन का पैसा आपके बैंक खाते में आजायेगा
कुछ ज़रूरी सूचनाएं Simply cash app से loan लेने के लिए (FAQs)
Simply cash loan app से कितना लोन मिलेगा?
इस app से आप को 50 हजार से लेकर 1.5 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन मिलेगा।
Simply cash loan app से लोन लेने पर ब्याज कितना देना होगा?
इस app से लोन लेने पर साल का ब्याज 25% तक हो सकता है।
Simply cash loan app से लोन लेने पर ब्याज के अलाबा और कोई चार्ज है?
प्रोसेसिंग चार्ज लोन amount का 2.5% तक और GST है।
Simply cash loan app से कौन लोन ले सकता है?
1. भारतीय नागरिक होना जरुरी है,
2. आपकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा होना चाहिए,
3. आप की प्रतिमाह सैलरी या कमाई होना चाहिए, और यह सैलरी आप के बैंक खाते में ट्रान्सफर होने का रिकॉर्ड होना चाहिए
लोन लेने के लिए documents क्या देना होगा?
1. पैन कार्ड की फोटो
2. आधार कार्ड की फोटो
3. सेल्फी
4. जिस बैंक खाते में सैलरी आती है उस खाते का तिन महीने का स्टेटमेंट
Simply cash loan app का लोन कितने दिनों में चुकाना होगा?
यह लोन को आप 6 से लेकर 24 महीनों के अन्दर चूका सकते है।
लोन पास होने में कितना समय लगेगा?
Simply cash loan app से 10 मिनट के अन्दर लोन मिलता है इसके लिए कोई ज्यादा समय बिलकुल इन्तेजार नहीं करना पड़ता।
लोन पास होने के बाद पैसा कहाँ से मिलेगा?
लोन का पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में आएगा, इसके लिए आपका एक बैंक खाता होना चाहिए।
पहली बार में अगर मेरा लोन पास ना हो तो क्या में दुबारा अप्लाई कर सकता हूँ?
वैसे तो पहली बार ही आप का लोन approve हो जाता है, अगर किन्ही कारणों से आप का लोन रिजेक्ट जो जाए तो आप इसके कुछ दिनों के बाद दुबारा पहले बार की ही तरह अप्लाई कर सकते है।
क्या लोन को टर्म पूरा होने से पहले चुकाया जा सकता है?
जी हां दोस्तों इसका भी आप्शन है और इसके लिए आप को कोई अतिरित पैसा नहीं चुकाना पड़ेगा।
क्या Simply cash loan app मेरे एंड्राइड फ़ोन में चलेगा?
जी हाँ यह app एंड्राइड 5 या उसके ऊपर के सारे फ़ोन पर चलेगा।
क्या Cash loan app एप्पल i-phone में भी चलेगा?
नहीं यह app एप्पल स्टोर में अभी उपलव्ध नहीं है। यह app जब भी एप्पल स्टोर में आएगा इसकी जानकारी आप इनके ऑफिसियल वेबसाइट simplycash.in से मिलेगी।
Simply cash loan app कंपनी का स्थायी पता क्या है?
Hero FinCorp ltd, Basant Lok, New Delhi, Near Priya Cinema, Vasant Vihar, 110057, Delhi, India
कोई भी समस्या के लिए Simply cash loan app कंपनी से कैसे संपर्क करू?
किसी भी समस्या के लिए आप Simply cash कंपनी के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते है। इसके लिए आप इनको आप अपने app पर जाकर चैट बॉक्स के माध्यम से या ईमेल कर के संपर्क कर सकते है। Email id है [email protected] cash.com
बोनस टिप्स | bonus tips
दोस्तों लोन लेने से पहले आप को जहा से लोन मिल रहा है उन सबका ऑफर compare जरुर करें और देखे आपको कहा से कम ब्याज पे लोन मिल रहा है और कहाँ से कम प्रोसेसिंग फी पर मिल रही है। साथ ही आप को यह भी देखना चाहिए की कहा पर tenure पूरा होने से पहले भी आप लोन को वापिस कर सकते है और उनमे से भी कहाँ आप को पैसा कम देना पड़ रहा है। यह सब कुछ देखने के बाद ही लोन लेने का निर्णय लें।
तो दोस्तों आज आपने जाना Simply cash loan app से कैसे लोन मिलेगा, कितना मिलेगा, कौन से सकता है, ब्याज क्या लगेगा, प्रोसेसिंग फी क्या है और यह सेफ है या नहीं। अगर आप को यह ब्लॉग अच्छा लगा और आपके किसी जानने वाले या मित्र को लोन की जरूत हो तो इसे शेयर जरुर करें। इस app को लेकर आपका अगर कुछ सवाल हो तो हमें निचे दिए गए comment section में पूछ सकते है।