SBI Two Wheeler Loan 2023 Quick Approval | एसबीआई टू व्हीलर लोन 2023

2.3/5 - (3 votes)

एसबीआई टू व्हीलर लोन, ब्याज दर 2023, अधिकतम अमाउंट, एलिजिबिलिटी, जरुरी दस्ताबेज, प्रोसेसिंग फी, ऑनलाइन अप्लाई, योनो, ईएमआई कैलकुलेटर, एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड, एनओसी, पेमेंट, ट्रान्सफर, ग्राहक की मृत्यु, ईएमआई नहीं दिया, कस्टमर केयर, रिव्यु (SBI Two Wheeler Loan, Rate of Interest 2023, Maximum Amount, Eligibility, Required Documents, Processing Fee, Online Apply, YONO, EMI Calculator, Application Form Download Pdf, NOC, Payment, Loan Transfer, Customer’s Death, EMI Not Paid, Customer Care, Review)

Table of Contents

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now

आईसीआईसीआई बैंक कार लोन

एसबीआई टू व्हीलर लोन (SBI Two Wheeler Loan)

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) बैंक एक सरकारी बैंक है। एसबीआई तिन तरह के टू व्हीलर लोन ऑफर करती है

  1. टू व्हीलर लोन लाइट: साधारण मोटर साइकिल, स्कूटर, मोपेड, इलेक्ट्रिक बाइक के लिए यह लोन मिलता है।
  2. इजी राइड प्रीएप्रूव्ड लोन: यदि आप एसबीआई के ग्राहक है और योनो मोबाइल एप का इस्तेमाल करते है और बैंक के और से आपको प्रीएप्रूव्ड लोन का ऑफर मिलता है तब यह लोन आप ले सकते है।
  3. सुपर बाइक लोन: यदि आप महँगी सुपर बाइक लेना चाहते है तो यह लोन आपको मिलता है।

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन

एसबीआई टू व्हीलर लोन ब्याज दर 2023 (SBI Two Wheeler Loan Rate of Interest 2023)

टू व्हीलर लोन लाइट और प्रीएप्रूव्ड लोन के लिए वर्तमान फिक्स्ड ब्याज दर 16.45% से लेकर 18.20% है। यहाँ पर ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है।

सुपर बाइक लोन के लिए ब्याज दर:

सिबिल स्कोरनौकरी, सेवा निवृत्त सेना कर्मिओं के लिए ब्याज दरबाकि लोगों के लिए ब्याज दर
741 या उससे ज्यादा10.70%11.70%
731-74012.20%13.20%
730 या उससे निचे17.95%18.95%

एक्सिस बैंक कार लोन

एसबीआई टू व्हीलर लोन अधिकतम अमाउंट (SBI Two Wheeler Loan Maximum Amount)

टू व्हीलर लोन लाइटइजी राइड प्रीएप्रूव्ड लोनसुपर बाइक लोन
20,000 से लेकर 3,00,000 रूपए20,000 से लेकर 3,00,000 रूपए1,50,000 से लेकर 25,00,000 रूपए
ओन रोड कीमत का 85%ओन रोड कीमत का 85%ओन रोड कीमत का 85%

पीएनबी कार लोन

एसबीआई टू व्हीलर लोन एलिजिबिलिटी (SBI Two Wheeler Loan Eligibility)

शर्तेंटू व्हीलर लोन लाइटइजी राइड प्रीएप्रूव्ड लोनसुपर बाइक लोन
उम्र21 से 57 साल21 से 57 साल21 से 57 साल
इनकम सोर्सनौकरी, बिजनेस, खेती या उससे जुड़े कार्यनौकरी, बिजनेस, खेती या उससे जुड़े कार्य

एसबीआई कार लोन

एसबीआई टू व्हीलर लोन जरुरी दस्ताबेज (SBI Two Wheeler Loan Required Documents)

दस्ताबेजटू व्हीलर लोन लाइटइजी राइड प्रीएप्रूव्ड लोनसुपर बाइक लोन
बैंक स्टेटमेंट6 महीने का6 महीने का
फोटोग्राफ2 पासपोर्ट साइज़2 पासपोर्ट साइज़
हस्ताक्षर वेरिफिकेशनबैंक रिकॉर्डबैंक रिकॉर्ड
आइडेंटिटी प्रूफपासपोर्ट, वोटर आईडी, पैन कार्ड में से कोई एकपासपोर्ट, वोटर आईडी, पैन में से कोई एक
निवास प्रमाणटैक्स रिसीप्ट, बिजली या पानी का बिलटैक्स रिसीप्ट, बिजली या पानी का बिल
इनकम प्रूफसैलरी स्लिप, आईटीआर (किसानो के लिए जरुरी नहीं है)सैलरी स्लिप, आईटीआर (किसानो के लिए जरुरी नहीं है)
बिजनेस प्रूफसिर्फ बिजनेस करने वालों के लिए जरुरी सिर्फ बिजनेस करने वालों के लिए जरुरी

एसबीआई इलेक्ट्रिक कार लोन

एसबीआई टू व्हीलर लोन प्रोसेसिंग फी (SBI Two Wheeler Loan Processing Fee)

प्रोसेसिंग फीटू व्हीलर लोन लाइटइजी राइड प्रीएप्रूव्ड लोनसुपर बाइक लोन
प्रोसेसिंग फीलोन अमाउंट का 2% और GSTशून्यलोन अमाउंट का 2% और GST
अधिकतम प्रोसेसिंग फीशून्य10,000 रूपए और GST
नुन्य्तम प्रोसेसिंग फी1,000 रूपए और GSTशून्य

एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन

एसबीआई टू व्हीलर लोन इलेक्ट्रिक बाइक के लिए (SBI Two Wheeler Loan For Electric Bike)

इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने के लिए एसबीआई टू व्हीलर लोन मिलता है। इसके लिए दो शर्ते है

  1. बाइक निर्माता कंपनी की पहचान एक अच्छे कंपनी के तौर पर होनी चाहिए,
  2. बाइक RTO से रजिस्टर्ड होनी चाहिए।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बिजनेस लोन

एसबीआई टू व्हीलर लोन ऑनलाइन अप्लाई (SBI Two Wheeler Loan Online Apply)

एसबीआई टू व्हीलर लोन को दो तरह से ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है

  1. आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से,
  2. बैंक के YONO मोबाइल एप के माध्यम से।

बैंक ऑफ बड़ौदा बिजनेस लोन

एसबीआई टू व्हीलर लोन योनो (SBI Two Wheeler Loan YONO)

एसबीआई टू व्हीलर लोन YONO एप से आप ले सकते है। यदि बैंक आपको प्रीएप्रूव्ड टू व्हीलर लोन ऑफर करता है तो यहाँ पर आपको अलर्ट मिलता है। प्रीएप्रूव्ड लोन में आपको कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं देना पड़ता। यदि आपको प्रीएप्रूव्ड लोन का ऑफर नहीं मिला है तो भी आप YONO एप की माध्यम से टू व्हीलर लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

पीएनबी बिजनेस लोन

एसबीआई टू व्हीलर लोन ईएमआई कैलकुलेटर (SBI Two Wheeler Loan EMI Calculator)

एसबीआई टू व्हीलर लोन ईएमआई कैलकुलेट करने के लिए आप इंडियन लोन ज्ञान द्वारा बनाए गए ईएमआई कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते है। इसमें आपको लोन अमाउंट, ब्याज दर और लोन की अवधि यह तिन चीजे देनी होती है।

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन

एसबीआई टू व्हीलर लोन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड (SBI Two Wheeler Loan Application Form Download Pdf)

एसबीआई टू व्हीलर लोन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर डाउनलोड कर सकते है।

आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन

एसबीआई टू व्हीलर लोन एनओसी (SBI Two Wheeler Loan NOC)

लोन के दौरान कार कोलैटरल के रूप में रहता है। जब टू व्हीलर लोन को आप पूरा कर देते है तब बैंक आपको नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट जारी करता है। यह आपको अपने नजदीकी ब्रांच से लेना होता है। इसे RTO ऑफिस में जमा करने पर बाइक के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट से बैंक का नाम हटाकर RTO आपको नई RC देता है जिसमे सिर्फ आपका नाम होता है।

एसबीआई बिजनेस लोन

एसबीआई टू व्हीलर लोन पेमेंट (SBI Two Wheeler Loan Payment)

जब आप टू व्हीलर लोन लेते है तब बैंक आपसे ECS या NACH का एक फॉर्म भरवाता है। इससे लोन की ईएमआई अपने आप कटकर आपके खाते से बैंक को मिल जाता है। वैसे तो यह एक तय तारिख में होता है लेकिन यदि उस दिन कोई सरकारी छुट्टी हो तो यह एक या दो दिन आगे बढ़ सकता है।

एचडीएफसी बिजनेस लोन

एसबीआई टू व्हीलर लोन ट्रान्सफर (SBI Two Wheeler Loan Transfer)

एसबीआई आपको अपना टू व्हीलर लोन ट्रान्सफर करने की सुविधा देता है। यह तभी करना चाहिए जब आपको पहले वाले लोन के मुकाबले सस्ते ब्याज पर लोन मिले।

बैंक ऑफ़ इंडिया होम लोन

एसबीआई टू व्हीलर लोन ग्राहक की मृत्यु (SBI Two Wheeler Loan on Customer’s Death)

लोन पूरा होने से पहले यदि लोन लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तब लोन चुकाने की जिम्मेदारी को एप्लिकेंट या गारेंटर की होती है। को-एप्लिकेंट या गारेंटर न होने की स्थिति में आपके नॉमिनी पर लोन चुकाने की जिम्मेदारी होती है।

इंडसइंड बैंक होम लोन

एसबीआई टू व्हीलर लोन ईएमआई नहीं दिया (SBI Two Wheeler Loan EMI Not Paid)

एसबीआई टू व्हीलर लोन की ईएमआई नहीं चुकाने के स्थिति में बैंक आपके बाइक जब्त कर सकती है। साथ ही आप और आपके गारेंटर दोनों का सिबिल स्कोर खराब हो जायेगा जिससे भविष्य में आपको आसानी से और सस्ते ब्याज पर लोन नहीं मिलेगा।

एसबीआई टू व्हीलर लोन कस्टमर केयर (SBI Two Wheeler Loan Customer Care)

कांटेक्ट नंबर1800 1234, 1800 2100, 1800 11 2211, 1800 425 3800, 080-26599990
ईमेल आईडी[email protected][email protected]
वेबसाइटhttps://sbi.co.in/

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक होम लोन

एसबीआई टू व्हीलर लोन रिव्यु (SBI Two Wheeler Loan Review)

एसबीआई भारत का सबसे बड़ा बैंक है जिसे ब्रांच हर गाँव या शहर में है जहाँ से आप आसानी से टू व्हीलर लोन ले सकते है। टू व्हीलर लोन का ब्याज बाकि लोन के मुकाबले काफी ज्यादा होता है ऐसे में कम से कम अमाउंट का ही लोन लें। उम्मीद है यह आर्टिकल से आपको जरुरी जानकारी मिली है। इसे अपने परिचितों से जरुर शेयर करें। इससे संवंधित यदि को सवाल हो तो निचे कमेंट बाक्स में पूछ सकते है।

आईसीआईसीआई होम लोन

SBI Two Wheeler Loan

एचडीएफसी होम लोन

FAQ:

Q: टू-व्हीलर के लिए कौनसा लोन सबसे अच्छा है? (Which loan is best for two-wheeler?)

Ans: एसबीआई प्रीएप्रूव्ड टू व्हीलर लोन।

Q: एसबीआई बाइक लोन का ब्याज दर कितना है? (What is the rate of interest for SBI bike loan?)

Ans: 16.45% से लेकर 18.95% तक।

Q: क्या मैं एसबीआई बाइक लोन ले सकता हूँ? (Can I get SBI bike loan?)

Ans: हाँ। (इस आर्टिकल में दिए गए पात्रता के शर्तों को देखे।)

Q: सबसे सस्ता टू-व्हीलर लोन कौन सा बैंक देता है? (Which bank has lowest interest rate for two-wheeler?)

Ans: एसबीआई।

Q: एसबीआई में अकाउंट नहीं है क्या मुझे लोन मिलेगा? (Can I take the loan for two wheeler if do not have any account in SBI?)

Ans: हाँ मिलेगा।

Q: 50,000 के बाइक के लिए ईएमआई कितना होगा? (EMI for 50,000 Bike?)

Ans: 4,547 रूपए यदि आप 16.45% ब्याज पर 1 साल के लिए लोन लेते है।

और पढ़े:

  1. कोटक महिंद्रा बैंक कार लोन
  2. बैंक ऑफ महाराष्ट्र कार लोन
  3. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक कार लोन
  4. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कार लोन

Leave a Comment