‍SBI Student Loan 2023 Quick Approval | एसबीआई स्टूडेंट लोन 2023

Rate this post

एसबीआई स्टूडेंट लोन, अप्लाई ऑनलाइन, स्कीम, एलिजिबिलिटी, जरुरी डॉक्यूमेंट, कैलकुलेटर, भारत में, विदेश में, प्रोसेसिंग टाइम, लैपटॉप के लिए, स्टेटस, फॉर्म, योजना, मेडिकल के लिए, कस्टमर केयर, रिव्यु (SBI Student Loan, Apply Online, Scheme, Eligibility, Required Documents, Calculator, for India, for Abroad, Processing Time, for Laptop, Status, Form, Yojna, for Medical, Customer Care, Review)

Table of Contents

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now

एसबीआई स्टूडेंट लोन (SBI Student Loan)

₹5000 से ₹1.5Cr तक SBI student loan लें आसान किश्त और सस्ते ब्याज दर पर। एसबीआई स्टूडेंट लोन लें ऑनलाइन कुछ साधारण डॉक्यूमेंट देकर और बहुत आसानी से लोन चुकाएं।

दोस्तों अगर आप के स्टूडेंट है और ऐसे किसी कोर्स या ट्रेनिंग को करना चाहते है जिसके लिए इन्ते पैसो की जरुरत हो जो आप के पास या आपके पेरेंट्स के पास न हो तो ऐसे में SBI student loan आप के काम आसकता है। आज के ब्लॉग में मै आपको बताऊंगा कैसे एसबीआई स्टूडेंट लोन लें, कब यह लोन लेना चाहिए और आसानी से कैसे इस लोन को चुकाया जा सकता है।

एसबीआई स्टूडेंट लोन अप्लाई ऑनलाइन (SBI Student Loan Apply Online)

दोस्तों इन स्टेप्स को फॉलो करके आप एसबीआई एजुकेशन लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

Total time: 30 minutes

ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ

एसबीआई स्टूडेंट लोन के लिए आप बैंक के वेबसाइट पर जाना होगा।

जानकारी दें

इसके बाद आपको कई तरह के स्टूडेंट लोन देखने को मिलेगा। छोटे से लेकर बड़ा हर तरह का स्टूडेंट लोन यहाँ पर मिलता है। इसमें से जिस लोन को आप लेना चाहते है वो आपको चुनना होगा।

एलीजीबिलिटी चेक

जानकारी देने के बाद आपका एलीजीबिलिटी चेक होता है, अगर आपका लोन 7.5 लाख रूपए से कम है तो इसके लिए कोई गारेंटी की जरुरत नहीं होती है सिर्फ आपके पेरेंट्स को को-एप्लिकेंट बनना होता है। यहाँ पर आपके पेरेंट्स का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना होता है। 7.5 लाख से ज्यादा के लोन के लिए कोलेटरल यानि कोई एसेट, गोल्ड या एफडी गिरवी रखना होता है।

प्रोसेस

यह करने के बाद बैंक आपका लोन प्रोसेस करता है और जहाँ से आप कोर्स करेंगे उस संसथान को पैसा दिया जाता है।

एसबीआई स्टूडेंट लोन स्कीम (SBI Student Loan Scheme)

एसबीआई स्टूडेंट लोन के मोटे मोटे चार स्कीम है

  • स्टूडेंट लोन
  • आईआईटी, आईआईएम्, एनआईटी जैसे शिक्षण संसथान में पढाई के लिए स्कॉलर लोन
  • विदेशो में जाकर अगर आप पढाई करना चाहते है तो अब्रॉड स्टूडेंट लोन
  • और अगर आप भारत सरकार के किसी स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम जैसे आईटीआई वगरह करना चाहते है तो स्किल लोन।

एसबीआई स्टूडेंट लोन एलिजिबिलिटी (SBI Student Loan Eligibility)

अगर आप का एडमिशन लैटर मिल जाता है यानि शिक्षण संसथान आपको एडमिशन देने के लिए तैयार है तो आप लोन के लिए एक कदम eligible है। इसके बाद अगर आपके पेरेंट्स या gurdien का क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आप 100% लोन के लिए eligible है। और अगर आप 7.5 लाख रूपए से ज्यादा लोन लेना चाहते है और कुछ गिरवी रख सकते है तो भी आप 100% लोन के लिए eligible है।

एसबीआई स्टूडेंट लोन जरुरी डॉक्यूमेंट (SBI Student Loan Required Document)

एसबीआई स्टूडेंट लोन के लिए आपका एडमिशन लैटर,आधार कार्ड, पेरेंट्स का पैन कार्ड, आधार, इनकम प्रूफ और अगर कोलैटरल देना है तो उसके डॉक्यूमेंट इन सब चीजो की जरुरत होती है।

एसबीआई स्टूडेंट लोन कैलकुलेटर (SBI Student Loan Calculator)

एसबीआई के वेबसाइट पर आपको स्टूडेंट लोन कैलकुलेटर मिल जायेगा जहा पर आप डिटेल चेक कर पाएंगे।

एसबीआई स्टूडेंट लोन इंडिया (SBI Student Loan India)

भारत में पढाई के लिए आपको एसबीआई से 5000 से लेकर 1.5 करोड़ तक का स्टूडेंट लोन मिल जायेगा।

एसबीआई स्टूडेंट लोन विदेश (SBI Student Loan Abroad)

विदेशो में पढाई के लिए भी आपको एसबीआई स्टूडेंट लोन मिलता है। इसके लिए शिक्षण संसथान का एडमिशन लैटर की जरुरत होती है।

एसबीआई स्टूडेंट लोन प्रोसेसिंग टाइम (SBI Student Loan Processing Time)

दोस्तों एसबीआई स्टूडेंट लोन 48 घंटे से लेकर एक हफ्ते के अन्दर प्रोसेस हो जाता है।

एसबीआई स्टूडेंट लोन लैपटॉप के लिए (SBI Student Loan for Laptop)

एसबीआई स्टूडेंट लोन लैपटॉप के लिए भी मिलता है, क्यों की इस लोन का पैसा शिक्षण संसथान के अकाउंट में जाता है इसी लिए अगर आप के शिक्षण संसथान ने कोर्स फी के अन्दर लैपटॉप भी शामिल किया हुआ है।

एसबीआई स्टूडेंट लोन स्टेटस (SBI Student Loan Status)

आपके स्टूडेंट लोन का स्टेटस जानने के लिए बैंक के वेबसाइट में जाकर एप्लीकेशन नंबर देकर जानकारी ले सकते है या कस्टमर केयर या फिर ब्रांच में जाकर भी आप स्टेटस की जानकारी ले सकते है।

एसबीआई स्टूडेंट लोन फॉर्म (SBI Student Loan Form)

दोस्तों जब आप बैंक की वेबसाइट या ब्रांच में जाकर स्टूडेंट लोन अप्लाई सेक्शन में जाएँगे तो आपको फॉर्म मिल जायेगा।

एसबीआई स्टूडेंट लोन योजना (SBI Student Loan Yojna)

एसबीआई में दो स्टूडेंट लोन योजना है एक आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए विदेशो में पढाई के लिए डॉ आंबेडकर इंटरेस्ट सब्सिडी और पढ़ो प्रदेश इंटरेस्ट सब्सिडी

एसबीआई मेडिकल एजुकेशन लोन (SBI Medical Education Loan)

दोस्तों मेडिकल एजुकेशन के लिए भी आप एसबीआई स्टूडेंट लोन ले सकते है।

एसबीआई स्टूडेंट लोन कस्टमर केयर (SBI Student Loan Customer Care)

कांटेक्ट नंबर1800 1234, 1800 2100, 1800 11 2211, 1800 425 3800, 080-26599990
ईमेल आईडी[email protected][email protected]
वेबसाइटhttps://sbi.co.in/

रिव्यु (Review)

दोस्तों लोन मिल रहा है इसीलिए लोन ले लें यह सही डिसिशन नहीं होगा। जिस पढाई के लिए आप यह लोन ले रहे है पहले तो यह देखे पढाई ख़त्म होने के बाद क्या आपको उतनी सैलरी का जॉब मिलेगा जिससे आप आराम से ईएमआई दे पाएंगे। क्यों की अगर आप ईएम्आई किसी भी करण से टाइम पर नहीं दे पायें तो आप के और आपके पेरेंट्स का सिबिल स्कोर खराब होगा। इतना ही नहीं अगर आपने को कोलेटरल दिया है लोन के लिए तो उसकी भी नीलामी हो सकती है। इन सारी बातों को धन में रख कर ही आपको एसबीआई स्टूडेंट लोन लेना चाहिए।

दोस्तों स्टूडेंट लोन अगर आप 7.5 लाख का लेते है 4 साल के लिए तो आपको लोन और इंटरेस्ट मिलकर कुल 30 लाख रूपए लौटाना होगा इसके लिए शुरुआत से ही एक एसआईपी शुरू करें महीने के 5000 रूपए का 14 साल के लिए जो आपको 30 लाख रूपए कमा के देगा। साथ ही कुछ ऐसे काम पढाई के साथ साथ ही शुरू करें जिससे आपकी कमाई होती रहे।

FAQ:

क्या एसबीआई स्टूडेंट लोन देती है?

जी हाँ एसबीआई कई तरह का स्टूडेंट लोन ऑफर करती है।

क्या 100% एसबीआई स्टूडेंट लोन मिलता है?

अगर आप का लोन 4 लाख से कम है तो 100% मिलता है। अगर आपका लोन 4 लाख से ज्यादा है और आप भारत में ही पढाई करना चाहते है तो 95% तक और विदेशो के लिए 85% तक लोन आपको मिलता है।

एसबीआई स्टूडेंट लोन का इंटरेस्ट रेट क्या है?

8.65% के ब्याज पर आपको एसबीआई स्टूडेंट लोन मिलता है। अगर आप एक महिला है या एससी एसटी ओबीसी किसी केटेगरी से आते है तो आपको कुछ छुट मिल सकता है।

क्या एसबीआई स्टूडेंट लोन अच्छा है?

जी हाँ दोस्तों सरकारी बैंक होने के साथ साथ यह भारत का सबसे बड़ा बैंक है और भारत सरकार की सारी योजना यहाँ पर मिलती है ऐसे में एसबीआई स्टूडेंट लोन अच्छा है।

स्टूडेंट लोन कैसे मिलेगा?

स्टूडेंट लोन के लिए इस ब्लॉग में दिए गए how to सेक्शन में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

एसबीआई बैंक से एजुकेशन लोन कैसे लें?

दोस्तों आप आसानी से यह लोन ले सकते है, इसके लिए लिए इस ब्लॉग में दिए गए how to सेक्शन में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

एजुकेशन लोन कितना मिल सकता है?

एसबीआई बैंक से आपको 5000 से लेकर 1.5Cr तक का लोन मिल सकता है।

एजुकेशन लोन के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

एसबीआई एजुकेशन लोन के लिए आपका एडमिशन लैटर,आधार कार्ड, पेरेंट्स का पैन आधार, इनकम प्रूफ और अगर कोलेटरल देना है तो उसके डॉक्यूमेंट इन सब चीजो की जरुरत होती है।

तो दोस्तों कैसा लगा यह ब्लॉग अगर अच्छा लगा हो तो अपने किसी परिचित या मित्रो से शेयर जरुर करें।

इन्हें भी जाने

Leave a Comment