SBI Personal loan 2023 Quick Approval | एसबीआई पर्सनल लोन 2023

Rate this post

एसबीआई पर्सनल लोन, ब्याज दर 2023, कैसे ले, ईएमआई कैलकुलेटर, एलिजिबिलिटी, इंटरेस्ट रेट सैलरी अकाउंट के लिए, क्लोज़र चार्ज, महिला पर्सनल लोन, कस्टमर केयर, रिव्यु, आसानी से कैसे चुकाएं (SBI Personal loan, Interest Rate 2023, Apply, EMI Calculator, Eligibility, for Salary Account, Foreclosure Charge, for Women, Customer Care, Review, How to Pay Easily)

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now

एसबीआई पर्सनल लोन (SBI Personal loan)

दोस्तों शादी, बिज़नस, घर के लिए कोई सामान खरीदना, परिवार में किसीका इलाज या कोई ज्यादा ब्याज का लोन चुकाना ऐसे किसी भी खर्चे के लिए आप SBI Personal loan ले सकते है। आपको अगर एसबीआई पर्सनल लोन चाहिए तो आप ऑनलाइन योनो एप या नजदीकी ब्रांच से ले सकते है। आज के ब्लॉग में मै आपको बताऊंगा कैसे एसबीआई पर्सनल लोन लें मिनटों में और क्या आपको यह लोन लेना चाहिए और लोन को आसानी से कैसे चुकाएं।

एसबीआई पर्सनल लोन ब्याज दर 2023 (SBI Personal Loan Interest Rate 2023)

दोस्तों आज पर्सनल एप से ज्यादा लोग लोन ले रहे है इनके विज्ञापन के चलते। यह आपको दिखाते है महीने का 1% चार्ज लेकिन इसे अगर आप सही से देखेंगे तो यह साल का 12% तक हो जाता है। भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई है और जितने भी लोन देने वाले एप है जैसे निरा, अवेल वो NBFC है जो इन सरकारी बैंक से पैसे लेकर अपना मार्जिन जोड़कर तब आपको लोन देते है इसी लिए बैंक का ब्याज हमेशा कम होता है।

एसबीआई पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 9.6% है साल का। यह ब्याज काफी सस्ता है साथ ही कोई हिडन चार्जेज भी नहीं है।

एसबीआई पर्सनल लोन कैसे ले (SBI Personal Loan Apply)

एसबीआई पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें या नजदीकी ब्रांच में अप्लाई करे। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप मिनटों में एसबीआई पर्सनल लोन ले सकते है।

  1. डॉक्यूमेंट: दोस्तों पर्सनल लोन जल्दी लेने के लिए सबसे पहले अपने डॉक्यूमेंट तैयार रक्खे। डॉक्यूमेंट में पैन कार्ड, आधार, इनकम प्रूफ, रेजिडेंस प्रूफ और अगर आप बिज़नस करते है तो बैलेंस शीट, प्रॉफिट लोस स्टेटमेंट और फोटो की जरुरत होती है। पर्सनल लोन के लिए कोलैटरल की जरुरत नहीं होती है।
  2. अप्लाई: इन डॉक्यूमेंट के साथ ऑनलाइन या ऑफलाइन आप फॉर्म भर के अप्लाई कर सकते है। आपका क्रेडिट स्कोर जितना अच्छा होता लोन मिलने की संभावना उतनी ज्यादा होगी।
  3. प्रोसेस: अप्लाई करने के बाद आपके डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन बैंक की और से की जाती है जिसमे आपका क्रेडिट स्कोर, रेगुलर इनकम है की नहीं यह सब चेक किया जाता है और आपका लोन पास हो जाता है। इसके साथ ही जिस भी माध्यम से आप लोन रीपेमेंट करेंगे वो चुनना होता है और लोन का पैसा आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दिया जाता है।

एसबीआई पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर (SBI Personal Loan EMI Calculator)

दोस्तों एसबीआई पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर के लिए बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।

एसबीआई पर्सनल लोन एलिजिबिलिटी (SBI Personal Loan Eligibility)

दोस्तों अगर आप के उम्र 21-58 साल के अन्दर है और आपकी मिनिमम रेगुलर मंथली इनकम 15,000 है तो आप यह लोन ले सकते है। अपना eligibility चेक करने के लिए बैंक की वेबसाइट पर जाएँ।

एसबीआई पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट सैलरी अकाउंट के लिए (SBI Personal Loan for Salary Account)

अगर आपका सैलरी अकाउंट एसबीआई बैंक में है तो आपको एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन ले सकते है। यह लोन दुसरे लोन के मुकाबले जल्दी पास हो जाता है।

एसबीआई पर्सनल लोन क्लोज़र चार्ज (SBI Personal Loan Foreclosure Charge)

दोस्तों अगर आप एसबीआई पर्सनल लोन 6 महीने या उससे ज्यादा समय के बाद पूरा पेमेंट करना चाहें तो कोई क्लोज़र चार्ज नहीं देना पड़ता और अगर आप 6 महीने से पहले ही पुरे लोन का पेमेंट करना चाहें तो 3% चार्ज देना होता है।

एसबीआई महिला पर्सनल लोन (SBI Personal Loan for Women)

दोस्तों महिलाओं के लिए एसबीआई पर्सनल लोन में अलग से कोई छुट नहीं है। इंटरेस्ट रेट, eligibility सब कुछ एक जैसा ही है।

एसबीआई पर्सनल लोन कस्टमर केयर (SBI Personal Loan Customer Care)

कांटेक्ट नंबर1800 1234, 1800 2100, 1800 11 2211, 1800 425 3800, 080-26599990
ईमेल आईडी[email protected][email protected]
वेबसाइटhttps://sbi.co.in/

एसबीआई पर्सनल लोन रिव्यु (SBI Personal Loan Review)

दोस्तों लोन लेने सीधा मतलब होता है एक लायबिलिटी। ऐसे में अगर आप एक ज्यादा ब्याज के लोन को चुकाने के लिए कम ब्याज का एसबीआई पर्सनल लोन ले रहे है तो बिलकुल सही कर रहे है। या अगर आप कोई एसेट बनाने के लिए इस लोन का इस्तेमाल करेंगे जो आपको लोन के कुल ब्याज से ज्यादा का कामके दें तो भी ये एक सही कदम होगा। लेकिन अगर आप इस लोन को ऐसे किसी काम के लिए लेना चाहते है जो आपके पैसो को घटाएगा तो पर्सनल लोन बिलकुल न लें।

एसबीआई पर्सनल लोन आसानी से कैसे चुकाएं (SBI Personal Loan Pay Easily)

दोस्तों पर्सनल लोन आसानी से चुकाने के लिए लोन का कुछ हिस्सा निवेश करें। इसे एक उदाहरण से आसानी से समझ सकते है जैसे आप 3 लाख का लोन अगर लेते है जिसका ब्याज 9.6% है तो आपको 2 साल में कुल 30,000 रूपए का ब्याज देना होगा लोन के प्रिंसिपल अमाउंट से अलग। इसमें से अगर आप 1,20,000 रूपए एसआईपी में निवेश करते है जिसका 12% return है वो 2 साल में आपको 30,000 रूपए कम कर देगा। जैसे आपके ब्याज का खर्चा पूरा हो सकता है।

तो दोस्तों आज आपने जाना एसबीआई बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें और ब्याज को कैसे लोन से कमायें। इसको लेकर अगर आपके मन में और भी कोई सवाल है तो निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। अगर आपके किसी परिचित या मित्र को पर्सनल लोन की जरुरत है तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर कीजिये।

FAQ:

Q: क्या एसबीआई पर्सनल लोन देता है?

Ans: जी हां एसबीआई भारत का सब से बड़ा बैंक है और सबसे ज्यादा पर्सनल लोन भी देता है।

Q: एसबीआई बैंक से 50000 का लोन कैसे लें?

Ans: एसबीआई बैंक 24,000 से लेकर 20,00,000 रूपए तक का पर्सनल लोन यहाँ से मिल जाता है।

Q: भारतीय स्टेट बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?

Ans: दोस्तों भारतीय स्टेट बैंक से लोन लेने के लिए इनके मोबाइल एप योनो, ब्रांच, या ऑनलाइन वेबसाइट में जाकर अप्लाई कर सकते है।

Q: SBI पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?

Ans: मैक्सिमम 20,00,000 लाख तक का पर्सनल लोन आपको यहाँ से मिल सकता है।

Q: 10000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है?

Ans: दोस्तों 10,000 की सैलरी में आपको एसबीआई से पर्सनल लोन नहीं मिल सकता। आपकी कमसे कम सैलरी 15,000 हो तभी आपको पर्सनल लोन मिलता है इसके लिए आप एक और किसी को कोएप्लिकेंट ले सकते है दोनों की कुल सैलरी 15,000 रूपए होनी चाहिए।

Q: एसबीआई पर्सनल लोन के लिए eligibility क्या है?

Ans: 21-58 साल मी उम्र और मिनिमम सैलरी 15,000 अगर है तो आप एसबीआई पर्सनल लोन के लिए eligible है

Q: एसबीआई पर्सनल लोन का ईएमआई कितना है?

Ans: दोस्तों ईएमआइ लोन अमाउंट और कितने दिन के लिए ले रहे है उस पर निर्भर करता है। मोटा मोटा यह मानके चलिए आप की सैलरी बैंक में जितनी आती है आप उसका 50% मैक्सिमम ईएमआई दे सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए ईएम्आई कैलकुलेटर देखें।

Q: 3 लाख पर्सनल लोन के लिए ईएमआई कितना है?

Ans: 2 साल का टेन्योर और 9.6% ब्याज के हिसाब से 3 लाख पर्सनल का ईएमआई 13,788 रूपए होगा।

और पढ़े:

  1. आईसीआईसीआई बैंक एजुकेशन लोन
  2. बैंक ऑफ़ इंडिया एजुकेशन लोन 2022
  3. यूको बैंक एजुकेशन लोन 2022
  4. कानारा बैंक स्टूडेंट लोन 2022

2 thoughts on “SBI Personal loan 2023 Quick Approval | एसबीआई पर्सनल लोन 2023”

Leave a Comment