एसबीआई होम लोन, एलिजिबिलिटी, डॉक्यूमेंट, ईएमआई कैलकुलेटर, इंटरेस्ट रेट, कस्टमर केयर, क्रेडिट स्कोर, लॉग इन, इंटरेस्ट सर्टिफिकेट, टॉप उप, ऑनलाइन, महिलाओं के लिए, ग्रामीण (SBI Home Loan, Eligibility, Documents, Calculator, Interest Rate, Customer Care, CIBIL, Loan Login, Interest Certificate, Top Up, Apply, For Women, Rural)
Table of Contents
इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एप | Download Now |
भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई अभी तक 30 लाख से ज्यादा होम लोन दे चूका है और यह किसी भी बैंक द्वारा दिया गया सबसे ज्यादा होम लोन है। आप भी अगर अपना मकान बनाने के लिए या बने बनाए मकान खरीदने या मकान को बड़ा करने के लिए होम लोन लेना चाहते है तो SBI Home Loan एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आइये जानते है एसबीआई होम लोन के बारे में डिटेल में साथ ही कैसे होम लोन को आसानी से चुकाए और पैसो की बचत करें।
एसबीआई होम लोन (SBI Home Loan)
एसबीआई होम लोन एक सिक्योर्ड लोन है जो मकान बनाने, बने बनाए मकान खरीदने, मकान की मरम्मत करने या उसे बढ़ाने के लिए मिलता है। यह लोन नौकरी या बिज़नस करने वालों को मिलता है। इसके साथ ही अगर आपका पहले से कोई होम लोन है जिसका ब्याज दर ज्यादा है उसे ट्रान्सफर भी कर सकते है सस्ते ब्याज पर एसबीआई होम लोन में।
एसबीआई होम लोन एलिजिबिलिटी (SBI Home Loan Eligibility)
एसबीआई होम लोन लेने के लिए कुछ शर्ते है जैसे
- आपका भारतीय नागरिक होना,
- उम्र 18 से 70 साल
- अधिकतम 30 साल के लिए लोन लेना शामिल है।
एसबीआई होम लोन डॉक्यूमेंट (SBI Home Loan Documents)
एसबीआई होम लोन क्यों की एक सिक्योर्ड लोन है इसलिए इसके लिए यह सब डॉक्यूमेंट की जरुरत होती है जैसे
- आवेदक के डाक्यूमेंट्स
- नियोग्कर्ता द्वारा दिए गए आइडेंटिटी कार्ड,
- लोन एप्लीकेशन और फोटो,
- आइडेंटिटी प्रूफ जैसे पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार, या ड्राइविंग लाइसेंस,
- एड्रेस प्रूफ जैसे टेलीफोन, इलेक्ट्रिसिटी, गैस, पानी का बिल या पासपोर्ट, आधार, ड्राइविंग लाइसेंस।
- प्रॉपर्टी डाक्यूमेंट्स
- निर्माण के लिए अनुमति,
- रजिस्टर्ड सेल अग्रीमेंट (यहाँ पर मकान कोलैटरल के रूप में जमा रहता है),
- बेनामा,
- मकान का एप्रूव्ड डिजाईन,
- खरीदते समय दिए गए पेमेंट्स की रिसीप्ट।
- आवेदक का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट,
- इनकम प्रूफ
- सैलरी स्लिप या सर्टिफिकेट,
- फॉर्म 16 या इनकम टैक्स रिटर्न
- बिज़नस करने वालो के लिए बैलेंस शीट, लाइसेंस आदि।
एसबीआई होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर (SBI Home Loan Calculator)
10 लाख का लोन 5 साल के लिए 6.65% ब्याज के साथ लेने पर आपका ईएमआई होगा 19,636 रूपए। अपनी जरुरत के हिसाब से ईएमचेक करने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
एसबीआई होम लोन इंटरेस्ट रेट 2023 (SBI Home Loan Interest Rate 2023)
2023 के सर्कुलर के हिसाब से एसबीआई होम लोन पर इंटरेस्ट रेट 6.65% से लेकर 7.55% है। यह कई चीजो पर निर्भर करता है जैसे प्रॉपर्टी टाइप, सिबिल स्कोर आदि। कन्फर्म होने के लिए नजदीकी ब्रांच या ऑनलाइन चेक करें। इसके साथ ही बिजनेस लोन में कई तरह की सब्सिडी भी मिलती है जिसका फायदा भी जरुर लें।
एसबीआई होम लोन परसेंटेज (SBI Home Loan Rate)
एसबीआई होम लोन 6 अलग अलग केटेगरी के है और इसमें परसेंटेज भी अलग अलग है साथ ही आपके सिबिल स्कोर के ऊपर भी यह निर्भर करता है। अपना सिबिल स्कोर और लोन केटेगरी के हिसाब से लोन परसेंटेज चेक करने के लिए इस बैंक के आधिकारिक वेबसाइट सर्कुलर देखे।
एसबीआई होम लोन कस्टमर केयर (SBI Home Loan Customer Care)
कांटेक्ट नंबर | 1800 1234, 1800 2100, 1800 11 2211, 1800 425 3800, 080-26599990 |
ईमेल आईडी | [email protected], [email protected] |
वेबसाइट | https://sbi.co.in/ |
एसबीआई होम लोन सिबिल स्कोर (SBI Home Loan CIBIL)
जिनका सिबिल स्कोर कुछ भी नहीं है या जिनका सिबिल स्कोर है या अच्छा है उन सभी को एसबीआई होम लोन मिलता है। सिबिल स्कोर कम होने पर आपको ब्याज थोड़ा ज्यादा लगता है और सिबिल स्कोर ज्यादा होने पर ब्याज थोड़ा सा कम लगता है।
एसबीआई होम लोन लॉग इन (SBI Home Loan Login)
एसबीआई होम लोन लॉग इन करने के लिए आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या योनो आप में जाएँ और अपने यूजर आईडी, पासवर्ड के इस्तेमाल से लॉग इन करें।
एसबीआई होम लोन इंटरेस्ट सर्टिफिकेट (SBI Home Loan Interest Certificate)
एसबीआई होम लोन इंटरेस्ट सर्टिफिकेट आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या योनो एप में जाकर अपना लोन अकाउंट लॉग इन करके डाउनलोड कर सकते है या नजदीकी ब्रांच से प्राप्त कर सकते है।
एसबीआई होम लोन टॉप उप (SBI Home Loan Top Up)
एसबीआई आपको होम लोन के ऊपर फिरसे लोन यानि टॉप उप की सुविधा देता है इसके लिए इंटरेस्ट रेट 7.05% से लेकर 7.95% है।
एसबीआई होम लोन ऑनलाइन (SBI Home Loan Apply)
इस इन्टरनेट के ज़माने में एसबीआई ने भी अपनी सर्विसेज को अपग्रेड किया है और ऑनलाइन होम लोन लेने की सुविधा दिया है। इसके लिए आपको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या योनो मोबाइल का इस्तेमाल करना होगा।
एसबीआई होम लोन महिलाओं के लिए (SBI Home Loan for Women)
एसबीआई होम लोन में महिलाओं के लिए 0.05% की छूट मिलती है। बाकि सारे टर्म्स और कंडीशन एक जैसा ही है।
एसबीआई होम लोन ग्रामीण (SBI Home Loan Rural)
ग्रामीण इलाको के लिए एसबीआई होम लोन ग्राम निवास के नाम से आता है जिसमे अधिकतम 5 लाख तक का लोन मिलता है।
FAQ:
Q: कौन सा एसबीआई होम लोन बेस्ट है (Which home loan is best in SBI?)
Ans: एसबीआई में सारे होम लोन ही बेस्ट है आपको देखना होगा आप कौनसे होम लोन के एलिजिबल है।
Q: एसबीआई होम लोन ब्याज दर क्या है? (What is SBI home loan interest rate?)
Ans: 6.65% से लेकर 8.60% तक।
Q: एसबीआई होम लोन कौन ले सकता है? (Who is eligible for SBI home loan?)
Ans: 18 से 70 साल उर्म के भारतीय नागरिक जिनकी नौकरी या बिज़नस से प्रतिमाह इनकम आती है।
Q: 50000 की सैलरी में कितना होम लोन मिलेगा (How much home loan can I get if my salary is 50000?)
Ans: इस सैलरी में आप 25000 तक का ईएम्आई दे सकते है इसके हिसाब से आपको लोन मिलेगा प्रॉपर्टी के वैल्यूएशन के हिसाब से।
Q: एसबीआई होम लोन कैसे लें?
Ans: ऑनलाइन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से या नजदीकी ब्रांच में जाकर फॉर्म और डॉक्यूमेंट के साथ अप्लाई करके एसबीआई होम लोन ले सकते है।
Q: एसबीआई होम लोन की राशि कितने समय में आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाती है?
Ans: अधिक से अधिक 10 दिन के अन्दर।
Q: क्या एसबीआई होम लोन की ब्याज दर पर महिला उधारकर्ताओं को कोई रियायत दी गई है?
Ans: हाँ 0.05%
Q: एसबीआई से होम लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?
Ans: डॉक्यूमेंट के साथ ऑनलाइन या ब्रांच में जाकर अप्लाई करना होगा।
Q: 20 लाख आवास ऋण के लिए ईएमआई क्या है?
Ans: 22,863 अगर यह लोन आप 10 साल के लिए 6.65% ब्याज पर।