SBI Electric Car Loan  2023 Quick Approval | एसबीआई इलेक्ट्रिक कार लोन 2023

Rate this post

एसबीआई इलेक्ट्रिक कार लोन, ग्रीन कार लोन, 2 व्हीलर इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रिक बाइक, स्कीम, ब्याज दर 2023, प्रोसेसिंग फी, लोन अमाउंट, जरुरी दस्ताबेज, ईएमआई कैलकुलेटर, छूट, 80eeb, अप्लाई, कस्टमर केयर, रिव्यु (SBI Electric Car Loan, Green Car Loan, 2 Wheeler Electric Vehicle Loan, Electric Bike Loan, Scheme, Interest Rate 2023, Processing Fee, Loan Amount, Required Documents, EMI Calculator, Concession, 80eeb, Apply, Customer Care, Review)

Table of Contents

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन

एसबीआई इलेक्ट्रिक कार लोन (SBI Electric Car Loan)

जैसा की आप खबरों में देखते होंगे भारत सरकार इलेक्ट्रिक कार को प्रमोट कर रही है और अगले 10 साल में इलेक्ट्रिक कार की संख्या तेल से चलने वाले गाड़ियों से ज्यादा होने वाली है। बहुत से गाड़ी निर्माता कंपनिया जो तेल से चलने वाले गाड़िया बनती है वो भी इलेक्ट्रिक कार मार्केट में उतार रहे है। आप भी अगर कोई इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते है लोन लेकर तो एसबीआई इलेक्ट्रिक कार लोन आपकी मदत कर सकता है। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) बैंक एक सरकारी बैंक है। एसबीआई ने इसे नाम दिया है ग्रीन कार लोन

आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन

एसबीआई इलेक्ट्रिक कार लोन स्कीम (SBI Electric Car Loan Scheme)

एसबीआई इलेक्ट्रिक कार लोन स्कीम की विशेषताएँ कुछ प्रकार है।

  1. उम्र:  21 से 67 साल तक मिलता है यह लोन।
  2. रीपेमेंट पीरियड: 3 से 8 साल के लिए यह लोन मिलता है।
  3. फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट:  आपके इनकम और क्रेडिट स्कोर के उपर सस्ते ब्याज पर मिलता है यह लोन साथ ही बाकि कार लोन के मुकाबले 0.2% की छूट भी मिलती है।
  4. डाउन पेमेंट: कुछ मॉडल को आप बिना कोई डाउन पेमेंट के ले सकते है और कुछ के लिए कार के कीमत का 10% डाउन पेमेंट देना होता है।

एसबीआई बिजनेस लोन

एसबीआई इलेक्ट्रिक कार लोन ब्याज दर 2023 (SBI Electric Car Loan Interest Rate 2023)

एसबीआई इलेक्ट्रिक कार लोन यानि एसबीआई ग्रीन कार लोन का ब्याज सालाना 7.15% से लेकर 7.50% है। यह आपके क्रेडिट स्कोर पर कुछ इस तरह से निर्भर करता है

क्रेडिट स्कोर3 से 5 साल के लिए5 साल से ज्यादा के लिए
757 या उससे ज्यादा7.35%7.45%
721 से 7567.60%7.45%
689 से 7207.85%7.45%
606 से 6887.95%7.45%
-17.35% to 7.70%

एचडीएफसी बिजनेस लोन

एसबीआई इलेक्ट्रिक कार लोन प्रोसेसिंग फी (SBI Electric Car Loan Processing Fee)

एसबीआई इलेक्ट्रिक कार लोन की प्रोसेसिंग फी शून्य है जबकि बाकि कार के लिए आपको 1,000 से लेकर 10,000 रूपए तक का प्रोसेसिंग फी देना होता है।

बैंक ऑफ़ इंडिया होम लोन

एसबीआई इलेक्ट्रिक कार लोन अमाउंट (SBI Electric Car Loan Amount)

क्यों की कार लोन आपको बिना कोलैटरल के मिलता है ऐसे में अधिकतम लोन अमाउंट जो बैंक आपको देता है वो आपके इनकम पर निर्भर करता है।

केटेगरीनुन्यतम वार्षिक आयअधिकतम लोन अमाउंट
सरकारी या प्राइवेट कर्मचारी3,00,000 रूपएमासिक आय का 48 गुना
बिजनेस करने वाले3,00,000 रूपएसालाना प्रॉफिट का 4 गुना
खेती या अन्य कार्य करने वाले4,00,000 रूपएसालाना आय का 3 गुना

इंडसइंड बैंक होम लोन

एसबीआई इलेक्ट्रिक कार लोन जरुरी दस्ताबेज (SBI Electric Car Loan Required Documents)

दस्ताबेजनौकरी करने वालों के लियेबिजनेस करने वालों के लिएखेती या अन्य कार्य करने वालों के लिए
बैंक स्टेटमेंट6 महीने का (एसबीआई में जिनका सैलरी अकाउंट है उनके लिए स्टेटमेंट की जरुरत नहीं है)6 महीने का6 महीने का
फोटो2 पासपोर्ट साइज़2 पासपोर्ट साइज़2 पासपोर्ट साइज़
आइडेंटिटी प्रूफपासपोर्ट/ पैन कार्ड/ वोटर कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंसपासपोर्ट/ पैन/ वोटर कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंसपासपोर्ट/ पैन/ वोटर कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस
एड्रेस प्रूफराशन कार्ड/ वोटर कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट/ टेलीफोन बिल/ बिजली का बिल/ इन्सौरेंस सर्टिफिकेटराशन कार्ड/ वोटर कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट/ टेलीफोन बिल/ बिजली का बिल/ इन्सौरेंस सर्टिफिकेटराशन कार्ड/ वोटर कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट/ टेलीफोन बिल/ बिजली का बिल/ इन्सौरेंस सर्टिफिकेट
इनकम प्रूफसैलरी स्लिप, फॉर्म 16इनकम टैक्स रिटर्न 2 साल काजमीन के मालिक होने का प्रूफ
इनकम टैक्स रिटर्नरिटर्न की कॉपी या फॉर्म 16 दो साल का (एसबीआई में जिनका सैलरी अकाउंट है उनके लिए जरुरत नहीं है)रिटर्न की कॉपी या फॉर्म 16 दो साल काजो भी कार्य करते है जिससे इनकम आती है उसका डॉक्यूमेंट प्रूफ
बिजनेस संवंधितबैलेंस शीट, प्रॉफिट लोस स्टेटमेंट, सेल टैक्स सर्टिफिकेट, डीड

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक होम लोन

एसबीआई 2 व्हीलर इलेक्ट्रिक कार लोन (SBI 2 Wheeler Electric Vehicle Loan)

एसबीआई 2 व्हीलर इलेक्ट्रिक कार लोन भी एसबीआई ग्रीन कार लोन के तरह ही प्रोसेस होता है। जरुरी डॉक्यूमेंट से लेकर बाकि सभी चीजे एक जैसे ही है।

आईसीआईसीआई होम लोन

एसबीआई इलेक्ट्रिक बाइक लोन (SBI Electric Bike Loan)

अगर आप इलेक्ट्रिक बाइक लेना चाहते है तो एसबीआई इलेक्ट्रिक बाइक लोन आपकी मदत कर सकता है। यह भी बाकि एसबीआई कार लोन की तरह ही है इसमें बस आपको ब्याज में कुछ छुट और इनकम टैक्स में छुट मिलती है।

आईसीआईसीआई होम लोन

एसबीआई इलेक्ट्रिक कार लोन ईएमआई कैलकुलेटर (SBI Green Car Loan EMI Calculator)

एसबीआई इलेक्ट्रिक कार लोन का ईएमआई कैलकुलेट करने के लिए इंडियन लोन ज्ञान (Indian Loan Gyan) द्वारा बनाए गए कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते है। ईएमआई कैलकुलेटर को डाउनलोड करके ओपन करें और ब्याज दर, कितने महीने के लिए यह लोन लेना चाहते है और कितना लोन लेना चाहते है यह तिन चीजो की जरुरत होगी। यह डालते ही कैलकुलेटर आपको ईएमआई कैलकुलेट करके बताएगा।

एचडीएफसी होम लोन

एसबीआई ग्रीन कार लोन छुट (SBI Green Car Loan Concession)

  1. एसबीआई ग्रीन कार लोन एसबीआई के दुसरे मौजूद कार लोन के मुकबले 0.2% सस्ते ब्याज पर मिलता है।
  2. इलेक्ट्रिक कार लेने पर रजिस्ट्रेशन फीस में भी कुछ छूट मिलता है जो अलग अलग राज्य में अलग अलग है।

एलआईसी होम लोन

एसबीआई इलेक्ट्रिक कार लोन 80EEB (Loan on Electric Vehicles 80eeb)

इनकम टैक्स का एक सेक्शन है 80EEB जिसके अंतर्गत इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर आपको 1,50,000 रूपए तक की छूट मिलती है इनकम टैक्स में। यह निजी या बिजनेस दोनों के लिए मिलता है। जिसे यह छूट मिलता है वो निजी टैक्स देने वाला होना चाहिए।

पीएनबी होम लोन

एसबीआई इलेक्ट्रिक कार लोन अप्लाई (SBI Electric Car Loan Apply)

  1. बैंक के आधिकरिक वेबसाइट से
  2. एसबीआई YONO एप से,
  3. या नजदीकी एसबीआई के ब्रांच से

एसबीआई इलेक्ट्रिक कार लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है।

SBI Electric Car Loan

एसबीआई होम लोन

एसबीआई इलेक्ट्रिक कार लोन कस्टमर केयर (SBI Electric Car Loan Customer Care)

कांटेक्ट नंबर1800 1234, 1800 2100, 1800 11 2211, 1800 425 3800, 080-26599990
ईमेल आईडी[email protected][email protected]
वेबसाइटhttps://sbi.co.in/

एसबीआई इलेक्ट्रिक कार लोन रिव्यु (SBI Electric Car Loan Review)

एसबीआई इलेक्ट्रिक कार लोन एक बहुत ही अच्छा लोन है अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीद रहे है। सस्ते ब्याज के साथ इनकम टैक्स में छूट, रोड टैक्स में छूट इसमें मिलता है। क्यों की कार लोन एक आनसिक्योर्ड लोन है और कार खरीदने के बाद इसकी वैल्यू घटती रहती है इसीलिए ज्यादा से ज्यादा डाउन पेमेंट देने की कोशिस करनी चाहिए। इससे आप को कुल लोन पर ब्याज कम देना पड़ेगा। लोन पे कार तभी ख़रीदे जब रोज आप ज्यादा दुरी तय तकते हो। कार कोई असेट नहीं यह एक लायबिलिटी है, किसी को दिखाने के लिए कार खरीने में कोई बुद्धिमानी नहीं है।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ इसे अवश्य शेयर करें। एसबीआई इलेक्ट्रिक कार लोन से संवंधित यदि कोई सवाल हो तो निचे कमेंट बाक्स में पूछ सकते है।

FAQ:

Q: क्या मै इलेक्ट्रिक कार के लिए लोन ले सकता हूँ? (Can I get a loan for electric vehicle?)

Ans: हाँ, जरुर ले सकते है, इसमें आपको ब्याज में छूट के साथ और भी कई छुट मिलती है।

Q: इलेक्ट्रिक कार लोन क्या है? (What is electric vehicle loan? )

Ans: यह एक कार लोन ही है जिसमे बाकि कार लोन के मुकाबले सस्ते ब्याज पर लोन मिलता है।

Q: ग्रीन कार लोन क्या है? (What is green car loan? )

Ans: ग्रीन कार लोन एसबीआई बैंक देती है जिसमे बाकि कार लोन के मुकाबले ब्याज सस्ता होता है।

Q: एसबीआई कार लोन का ब्याज दर क्या है? (What is the interest rate for car loan in SBI? )

Ans: सालाना 7.15% से लेकर 7.50%

Q: क्या भारत में इलेक्ट्रिक कार में कोई सब्सिडी है? (Is there any subsidy on electric car in India?)

Ans: हाँ, इनकम टैक्स, ब्याज और रोड टैक्स में आपको छुट मिलता है।

और पढ़े:

  1. एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन
  2. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बिजनेस लोन
  3. बैंक ऑफ बड़ौदा बिजनेस लोन
  4. पीएनबी बिजनेस लोन

Leave a Comment