एसबीआई कार लोन, एलिजिबिलिटी, जरुरी डॉक्यूमेंट, ब्याज दर 2023, सरकारी कर्मचारियों के लिए, लॉग इन, ईएमआई कैलकुलेटर, स्टेटमेंट, ऑनलाइन प्रीपेमेंट, प्रीपेमेंट चार्ज, ऑनलाइन पेमेंट, स्टेटस, कस्टमर केयर, एनओसी, ईएमआई अकाउंट बदलना, रिव्यु, (SBI Car Loan, Eligibility, Documents, Interest Rate 2023, For Govt Employees, Login, Emi Calculator, Statement, Prepayment Online, Prepayment Charges, Payment Online, Status, Customer Care, NOC, Change EMI Account Review)
Table of Contents
इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एप | Download Now |
एसबीआई कार लोन (SBI Car Loan)
भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है एसबीआई। अगर आप कार खरीदने के लिए लोन लेने की शोच रहे है तो एसबीआई कार लोन एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
एसबीआई कार लोन की विशेषताएं:
- यहाँ आपको सस्ते ब्याज और कम ईएमआई पर कार लोन मिलता है,
- 7 साल तक के लम्वे अवधि के लिए कार लोन मिलता है,
- कार के ओन-रोड कीमत के ऊपर आपको लोन मिलता है,
- प्रतिदिन के हिसाब से जैसे जैसे आप लोन चुकाते जाते है वैसे वैसे कम मूलधन पर आपको ब्याज देना होता है,
- बड़ी कार जैसे एसयुवि, एमयुवि के लिए आपको लोन मिलता है,
- कार के ओन-रोड कीमत के 90% तक आपको लोन मिलता है,
- अलग से कोई कोलैटरल की जरुरत नहीं होती है,
- कोई अग्रिम ईएमआई नहीं देना होता है।
एसबीआई कार लोन एलिजिबिलिटी (SBI Car Loan Eligibility)
एसबीआई कार लोन लेने के लिए जब आपकी एलिजिबिलिटी देखा जाता है तब आपकी उम्र एक महत्व पूर्ण शर्त होती है। इस लोन को लेने के लिए आपकी उम्र 21 साल से 67 साल के अन्दर होना जरुरी है साथ ही क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए
प्रकार | इनकम | अधिकतम लोन राशी |
सरकारी या प्राइवेट कर्मचारी | आपका और आपके कोएप्लिकेंट यदि है तो उनका मिलकर सालाना कम से कम इनकम 3,00,000 रूपए | महीने के इनकम का 48 गुना अमाउंट तक का लोन मिलता है |
बिजनेस करने वाले | आपका और आपके कोएप्लिकेंट यदि है तो उनका मिलकर सालाना कम से कम इनकम 3,00,000 रूपए, जिस पर आप टैक्स दे रहे है | सालाना इनकम का 4 गुना अमाउंट जिसमे पहले से चल रहे लोन के ईएमआई घटा कर जो अमाउंट होगा उतने तक का लोन मिलता है |
खेती या संवंधित कार्य करने वाले (यहाँ इनकम टैक्स रिटर्न की जरुरत नहीं है) | आपका और आपके कोएप्लिकेंट यदि है तो उनका मिलकर सालाना कम से कम इनकम 4,00,000 रूपए | सालाना इनकम के 3 गुना अमाउंट तक का लोन मिलता है |
एसबीआई कार लोन के लिए डॉक्यूमेंट (SBI Car Loan Documents)
अलग अलग तरह से इनकम करने वालो जो एसबीआई कार लोन लेना चाहते है उनके लिए एप्लीकेशन फॉर्म के साथ जरुरी डॉक्यूमेंट
डॉक्यूमेंट | नौकरी करने वाले | बिजनेस करने वाले | खेती या संवंधित कार्य करने वाले |
बैंक स्टेटमेंट | पिछले 6 महीने का (जिनका सैलरी अकाउंट एसबीआई में है उनके लिए जरुरी नहीं है) | पिछले 6 महीने का | पिछले 6 महीने का |
फोटो | 2 पासपोर्ट साइज़ | 2 पासपोर्ट साइज़ | 2 पासपोर्ट साइज़ |
आइडेंटिटी प्रूफ | पासपोर्ट, सब्सिडी, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई भी एक | पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक | पासपोर्ट, पैन, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक |
एड्रेस प्रूफ | राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, टेलीफोन बिल, बिजली का बिल, जीवन बिमा सर्टिफिकेट में से कोई भी एक | राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, टेलीफोन बिल, बिजली का बिल, जीवन बिमा सर्टिफिकेट में से कोई भी एक | राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, टेलीफोन बिल, बिजली का बिल, जीवन बिमा सर्टिफिकेट में से कोई भी एक |
इनकम प्रूफ | सैलरी स्लिप, फॉर्म 16 | पिछले 2 साल का इनकम टैक्स रिटर्न | जिस जमीन पर खेती करते है या संवंधित कार्य करते है उस जमीन का मालिक होने का प्रूफ |
इनकम टैक्स रिटर्न | फॉर्म 16, पिछले 2 साल का इनकम टैक्स रिटर्न (जिनका सैलरी अकाउंट एसबीआई में है उनके लिए जरुरी नहीं है) | फॉर्म 16, पिछले 2 साल का इनकम टैक्स रिटर्न | |
बिजनेस प्रूफ | – | बैलेंस शीट, प्रॉफिट लोस स्टेटमेंट, दुकान का सर्टिफिकेट, सेल टैक्स सर्टिफिकेट, पार्टनरशिप डीड | खेती या संवंधित कार्य का प्रूफ |
एसबीआई कार लोन ब्याज दर 2023 (SBI Car Loan Interest Rate 2023)
प्रकार | ब्याज दर |
एसबीआई कार लोन | सालाना 7.35% से लेकर 8.05% |
एसबीआई ग्रीन कार लोन | सालाना 7.15% से लेकर 8.00% |
एसबीआई कार लोन सरकारी कर्मचारियों के लिए (SBI Car Loan Interest Rate for Govt Employees)
अगर आप एक सरकारी कर्मचारी है और एसबीआई से कार लोन लेना चाहते है तो आपके लिए यह विशेष सुविधाए उपलव्ध है
- सैलरी अकाउंट एसबीआई बैंक में है तो आपको बैंक स्टेटमेंट, इनकम टैक्स रिटर्न, फॉर्म 16 आदि डॉक्यूमेंट आपको अप्लाई करते समय देने की जरुरत नहीं होती है,
- क्यों की सरकारी कर्मचारी की नौकरी को प्राइवेट के मुकाबले ज्यादा स्थायी माना जाता है इसीलिए प्राइवेट कर्मचारियों के मुकाबले आपको ज्यादा आसानी से कार लोन मिलता है।
एसबीआई कार लोन लॉग इन (SBI Car Loan Login)
एसबीआई कार लोन आपके बैंक खाते से जुड़ा होता है। ऐसे में लोन अकाउंट को लॉग इन करने के लिए बैंक खाते को लॉग इन करना होता है। यह करने के लिए आपको दो विकल्प मिलता है
- बैंक के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर लॉग इन कर सकते है या,
- बैंक का मोबाइल एप डाउनलोड करके उसे लॉग इन कर सकते है।
एसबीआई कार लोन ईएमआई कैलकुलेटर (SBI Car Loan Emi Calculator)
एसबीआई कार लोन ईएमआई कैलकुलेट करने के लिए
- जो कार खरीदने का प्लान बना रहे है उसका आपके राज्य में ओन रोड कीमत पता करें। इसका 90% तक आपको लोन मिलेगा।
- आपके इनकम के प्रकार और सालाना इनकम के हिसाब से ऊपर दिए गए चार्ट से अधिकतम कितना लोन मिलेगा उसे चेक करें।
यह करने के बाद हमारे (इंडियन लोन ज्ञान) द्वारा बनाए गए ईएमआई कैलकुलेटर शीट को डाउनलोड करके चेक करें। इसमें आपको पहले महीने से लेकर आखरी महीने तक की डिटेल मिलेगी।
एसबीआई कार लोन स्टेटमेंट (SBI Car Loan Statement)
एसबीआई कार लोन का स्टेटमेंट देखने या डाउनलोड करने के लिए
- बैंक की आधिकारी वेबसाइट या मोबाइल एप से लॉग इन करें या
- नजदीकी ब्रांच में जाकर प्रिंट ले सकते है।
इसमें आपके द्वारा ईएमआई, प्रीपेमेंट, बकाया लोन अमाउंट आदि की जानकारी मिलती है।
एसबीआई कार लोन ऑनलाइन प्रीपेमेंट (SBI Car Loan Prepayment Online)
एसबीआई कार लोन ऑनलाइन प्रीपेमेंट करने के लिए
- बैंक खाते को लॉग इन करके पेमेंट कर सकते है,
- फ़ोन बैंकिंग की मदत से प्रीपेमेंट कर सकते है।
एसबीआई कार लोन प्रीपेमेंट चार्ज (SBI Car Loan Prepayment Charges)
एसबीआई कार लोन को अगर आप पहले ही चुकाना चाहे तो कोई भी प्रीपेमेंट चार्ज नहीं देना होता है।
एसबीआई कार लोन ऑनलाइन पेमेंट (SBI Car Loan Payment Online)
एसबीआई कार लोन जब आप लेते है तब आप को एक ईसीएस का फॉर्म भरवाया या ऑनलाइन वेरीफाई करवाया जाता है। इससे बैंक एक तय तारिख में ईएमआई का पेमेंट आपके बैंक खाते से ले लेती है। इसे आपको अलग से पेमेंट करने की जरुरत नहीं होती है।
एसबीआई कार लोन स्टेटस (SBI Car Loan Status)
ऑनलाइन या ऑफलाइन जैसे जिस भी तरीके से आप एसबीआई कार लोन के लिए अप्लाई करते है उसके साथ ही आप को एक एप्लीकेशन नंबर मिलता है। इस नंबर और आपके मोबाइल नंबर की मदत से आप कस्टमर केयर में कॉल करके या नजदीकी ब्रांच में जाकर लोन का स्टेटस पता कर सकते है।
एसबीआई कार लोन कस्टमर केयर (SBI Car Loan Customer Care)
कांटेक्ट नंबर | 1800 1234, 1800 2100, 1800 11 2211, 1800 425 3800, 080-26599990 |
ईमेल आईडी | [email protected], [email protected] |
वेबसाइट | https://sbi.co.in/ |
एसबीआई कार लोन एनओसी (SBI Car Loan NOC)
जब आप एसबीआई से लोन लेकर कार खरीदते है तब आपके कार पर मालिकाना हक एसबीआई का होता है और कार के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में भी एसबीआई का नाम लिखा होता है। लोन पूरा होने के बाद आप बैंक से एक एनओसी ले सकते है जिसमे बैंक यह सुनिश्चित करता है की आपने लोन चूकादिया है। इस एनओसी की मदत से आप रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट से बैंक का नाम हटा सकते है। यह एनओसी आप ऑनलाइन या ऑफलाइन ब्रांच से प्राप्त कर सकते है।
एसबीआई कार लोन ईएमआई अकाउंट बदलना (SBI Car Loan EMI Account Change)
एसबीआई से कार लोन लेते समय आपसे ईसीएस या एनएसीअच का एक फॉर्म भरवाया जाता है जिसमे आप अपना बैंक डिटेल देते है जहाँ से आप ईएमआई देंगे। इस अकाउंट को बदलने के लिए नजदीकी ब्रांच में जानकर आपको दुबारा ECS या NACH का फॉर्म भरना होता है। इसके बाद ईएमआई का अमाउंट आपने नए अकाउंट से काटने लगेगा।
एसबीआई कार लोन रिव्यु (SBI Car Loan Review)
कार लोन अगर लेना ही है तो एसबीआई से अच्छा और कोई बैंक नहीं है क्यों की इसमें आपको सबसे सस्ते ब्याज पर लोन मिलता है। लेकिन कार लोन लेने से पहले कुछ चीजे देखने की जरुरत होती है। क्या आप को सचमे कार खरीने की जरुरत है। अगर आपको ज्यादा ट्रेवल करना होता है तो यह आपके लिए सही है। क्यों की कार लोन का ब्याज बाकि लोन के मुकाबले ज्यादा होता है इसीलिए ज्यादा से ज्यादा डाउन पेमेंट करें जिससे ब्याज कम देना पड़ें।
कुछ एक साल में नई कार न लेकर कार के पुरे लाइफ टाइम तक इसे इस्तेमाल करें। तेल से चलने वाले कार को चलाने का खर्चा ज्यादा होता है ऐसे में इलेक्ट्रिक कार के बारे में सोच सकते है।
उम्मीद है यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है। अगर हाँ तो अपने परिचितों को इसे अवश्य शेयर करें। इससे संवंधित अगर आपके मन में और भी कोई सवाल है तो निचे दिए गए कमेंट बाक्स में सवाल पूछ सकते है।
FAQ:
Q: एसबीआई कार लोन का ब्याज दर क्या है? (What is the SBI car loan interest rate?)
Ans: सालाना 7.35% से लेकर 8.05%
Q: 8 लाख के कार के लिए ईएमआई कितना है? (What is the EMI for 8 lakh car?)
Ans: 12,271 रूपए, अगर आप 7 साल के लिए 7.5% ब्याज पर लोन लेते है।
Q: क्या एसबीआई कार लोन सबसे अच्छा है? (Is SBI car loan best?)
Ans: हाँ, क्यों की इसके सबसे ज्यादा ब्रांच है और सरकारी बैंक होने के नाते इसमें सबसे सस्ते ब्याज पर कार लोन मिलता है।
Q: 10 लाख के कार के लिए ईएमआई कितना है? What is the EMI for 10 lakhs car loan?
Ans: 15,338 रूपए, अगर आप 7 साल के लिए 7.5% ब्याज पर लोन लेते है।
Q: एसबीआई में कार लोन कितना है?
Ans: कार के कीमत का 90% और आपके सालाना इनकम का 3 से 4 गुना।
Q: सबसे सस्ता कार लोन कौन सी बैंक देती है?
Ans: एसबीआई बैंक।
Q: बैंक से कार लोन कैसे लेते हैं?
Ans: ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म भरें और जरुरी डॉक्यूमेंट दें।
Q: कार लोन कितना मिल सकता है?
Ans: कार के कीमत का 90% और आपके सालाना इनकम का 3 से 4 गुना।
Jila Pratapgarh post sagra sunderpur. Pure roop