SBI Business Loan 2023 Quick Approval | एसबीआई बिजनेस लोन 2023

Rate this post

एसबीआई बिजनेस लोन, इंटरेस्ट रेट 2023, इंटरेस्ट रेट कैलकुलेटर, ऑनलाइन अप्लाई, एप्लीकेशन फॉर्म, कस्टमर केयर, नया बिजनेस लोन, आवश्यक दस्ताबेज, बिना सिक्यूरिटी, रिव्यु (SBI Business Loan, Interest Rate 2023, Interest Rate Calculator, Online Apply, Eligibility, Application Form, Customer Care, New Business Loan, Documents Required, Without Collateral, Review)

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now

आईसीआईसीआई होम लोन

एसबीआई बिजनेस लोन (SBI Business Loan)

अगर आप कोई भी बिजनेस करते है और उसे बड़ा करना चाहते है या बिजनेस के लिए कोई सामान खरीदना चाहते है जिससे बिजनेस बढे इसमें आपकी मदत करता है एसबीआई बिजनेस लोन। एसबीआई भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक होने के नाते सबसे ज्यादा ब्रांच है और लोन देने के मामले में भी एसबीआई सबसे आगे है। आज हम बात करेंगे एसबीआई सिम्पलीफायेड बिजनेस लोन।

  1. एसबीआई बिजनेस लोन छोटे और माध्यम दर्जे के बिजनेस करने वाले जो मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस केटेगरी का बिजनेस करते है उनके लिए है।
  2. 10 लाख से लेकर 25 लाख रूपए तक का लोन मिलता है।
  3. 40% का कोलेटरल सिक्यूरिटी देना होता है।
  4. लोन चुकाने के लिए 60 महीने यानि 5 साल का समय मिलता है।
  5. पिछले एक साल का आपके अकाउंट का जो मंथली एवरेज बैलेंस है उसका 10 गुणा तक लोन मिलता है।
  6. लोन वैल्यू के 10% वैल्यू का स्टॉक आपके बिजनेस में होना चाहिए।

एचडीएफसी होम लोन

एसबीआई बिजनेस लोन इंटरेस्ट रेट 2023 (SBI Business Loan Interest Rate 2023)

10.10% का ब्याज एसबीआई बिजनेस लोन में देना होता है। यह MCLR से जुड़ा होता है ऐसे में आरबीआई के रेपो रेट ज्यादा या कम होने पर ब्याज दर घटता या बड़ता रहता है।

एलआईसी होम लोन

एसबीआई बिजनेस लोन इंटरेस्ट रेट कैलकुलेटर (SBI Business Loan Interest Rate Calculator)

एसबीआई सिम्पलीफायेड बिजनेस लोन एक ओवर ड्राफ्ट की तरह काम करता है। इसमें आपको जो लोन पास किया जाता है उसमे से जितने भी पैसो का इस्तेमाल करते है उसपर आपको लोन देना होता है। पैसो का इस्तेमाल करने पर आपकी एक ईएमआई सेट हो जाती है। जिसे आप बैंक के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर चेक कर सकते है।

पीएनबी होम लोन

एसबीआई बिजनेस लोन ऑनलाइन अप्लाई (SBI Business Loan Online Apply)

एसबीआई बिजनेस लोन को ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए बैंक के अधिकारिक वेबसाइट में जाकर निम्न जानकारी देना होता है

  1. बिजनेस का डिटेल,
  2. राज्य और उसके अंतर्गत जिले में जो बैंक का ब्रांच है उसे सेलेक्ट करना होता है,
  3. किस करण से आप लोन लेना चाहते है वो आपको देना होता है।

इसके बाद आपका आवेदन संवंधित ब्रांच को बेजा जाता है और ब्रांच से बैंक के एग्जीक्यूटिव आप से संपर्क करते है या आप खुद भी ब्रांच में जाकर आगे की कर्य्व्वाही पूरी कर सकते है।

एसबीआई होम लोन

एसबीआई बिजनेस लोन एलिजिबिलिटी (SBI Business Loan Eligibility)

  1. वर्तमान में आप जो बिजनेस कर रहे है उसे उसी जगह करते हुए 5 साल का अनुभव होना चाहिए,
  2. जिस जगह आप बिजनेस कर रहे है वो या तो आपका खुदका होना चाहिए या 3 साल का अग्रीमेंट होना चाहिए यदि वो किराये का है,
  3. आबका किसी भी बैंक में कम से कम 2 साल का पुराना करंट अकाउंट होना चाहिए,
  4. आपके बिजनेस के बैंक खाते का पिछले एक साल में महीने का एवरेज बैलेंस कम से कम 1 लाख होना चाहिए जिसमे कभी भी 10,000 से कम का बैलेंस नहीं होना चाहिए,
  5. लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए,
  6. इसके साथ ही आपका बिजनेस रजिस्ट्रेशन, और जरुरी लाइसेंस होना चाहिए।

येस बैंक होम लोन

एसबीआई बिजनेस लोन एप्लीकेशन फॉर्म (SBI Business Loan Application Form)

एसबीआई बिजनेस लोन एप्लीकेशन फॉर्म आप ऑनलाइन भर सकते है बैंक की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर या नजदीकी ब्रांच में जाकर भी आवेदन कर सकते है। इसमें फॉर्म से ज्यादा जरुरी होता है बैंक का आपके और आपके बिजनेस पर भरोसा होना इसके लिए जरुरी दस्ताबेज के साथ ब्रांच में जाकर आवेदन करें और कोई भी समस्या हो तो उसे बातचीत से सुलझाएं।

बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन

एसबीआई बिजनेस लोन कस्टमर केयर (SBI Business Loan Customer Care)

कांटेक्ट नंबर1800 1234, 1800 2100, 1800 11 2211, 1800 425 3800, 080-26599990
ईमेल आईडी[email protected][email protected]
वेबसाइटhttps://sbi.co.in/

एसबीआई पर्सनल लोन

एसबीआई बिजनेस लोन नये बिजनेस के लिए (SBI Business Loan for New Business)

अगर आपका बिजनेस बिलकुल नया है तो आपको लोन मिलने में थोड़ी बहुत मुश्किलें आसक्ति है लेकिन लोन मिलने के संभावना भी काफी है। बैंक को आपके बिजनेस पर भरोसा होना चाहिए और यह तभी होगा जब आपको इसका अनुभव हो।

आईसीआईसीआई बैंक एजुकेशन लोन

एसबीआई बिजनेस लोन आवश्यक दस्ताबेज (SBI Business Loan Documents Required)

  1. बिजनेस रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट,
  2. बिजनेस जिस जगह कर रहे है उसके ओनरशिप या रेंट के डॉक्यूमेंट,
  3. बैलेंस शीट,
  4. बैंक स्टेटमेंट
  5. बिजनेस ओनर का पैन कार्ड, आइडेंटिटी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ।

बैंक ऑफ़ इंडिया एजुकेशन लोन

एसबीआई बिजनेस लोन बिना कोई सिक्यूरिटी (SBI Business Loan Without Collateral)

एसबीआई बिजनेस लोन बिना कोलैटरल के भी मिलता है लेकिन उसमे आपको लोन अमाउंट और लोन चुकाने का समय काफी कम मिलता है और ब्याज भी काफी ज्यादा होता है।

यूको बैंक एजुकेशन लोन

एसबीआई बिजनेस लोन रिव्यु

एसबीआई बिजनेस लोन एक बहुत ही अच्छा अवसर है जो अपने बिजनेस को बड़ा करना चाहते है। कोई भी लोन लेने वाले के लिए एक जिम्मेदारी है और बैंक के लिए एक रिस्क। जिस भी बिजनेस के लिए आप लोन लेना चाहते है उसका अच्छा खासा अनुभव सबसे पहले आपको होना चाहिए। ऐसा भी हो सकता है यह अनुभव किसी और के लिए यही काम करके आपने कमाया हो।

अग्गर आप यह सोच रहे है लोन मिलेगा तभी आप जगह रेंट पे लेंगे इसके लिए आपको बैंक से बात करनी होगी और उनको यह बिश्वास दिलाना होगा की आप यह काम कर सकते है भले ही वो आपने किसी और के लिए करके अनुभव लिया हो। इसके साथ ही बिजनेस लोन में कई तरह की सब्सिडी भी मिलती है जिसका फायदा भी जरुर लें।

SBI Business Loan

कानारा बैंक एजुकेशन लोन

FAQ:

Q: क्या मुझे एसबीआई से बिजनेस लोन मिलेगा? (Can I get business loan from SBI?)

Ans: हाँ, शर्त सिर्फ यह है की आपका अनुभव और बैंक को आप के बिजनेस पर भरोसा।

Q: एसबीआई बिजनेस लोन के लिए एलिजिबिलिटी क्या है? (What is the eligibility for SBI business loan?)

Ans: 5 साल का अनुभव, 2 साल पुराना करंट अकाउंट और आपके बिजनेस पर बैंक का भरोसा।

Q: क्या मुझे एसबीआई से 5 लाख का लोन मिलेगा? (Can I get 5 lakh loan from SBI?)

Ans: 25 लाख रूपए तक का बिजनेस लोन आपको मिल सकता है।

Q: बिजनेस के लिए कौन सा लोन अच्छा है? (Which loan is best for business?)

Ans: जिस बैंक को आपके बिजनेस पर भरोसा हो और जो आपको सबसे सस्ते ब्याज पर लोन दें।

Q: दुकान पर लोन कैसे लिया जाता है?

Ans: बिजनेस अगर पहले से रजिस्टर्ड है और आप टैक्स जमा करते है तो जरुरी डॉक्यूमेंट के साथ ऑनलाइन अप्लाई करें या नजदीकी ब्रांच में जाएँ।

Q: 50000 का लोन चाहिए कैसे मिलेगा?

Ans: ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई करें।

Q: एसबीआई से लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?

Ans: जरुरी डॉक्यूमेंट के साथ ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई करना होता है।

Q: क्या मै किसी और बैंक से सिक्योर्ड बिजनेस लोन ले सकता हूँ जबकि मेरा आनसिक्योर्ड सीसी अकाउंट है एसबीआई में? (Can we take a secured business loan from other banks if we have an unsecured CC account in SBI?)

Ans: हाँ, सिक्यूरिटी के तौर पर आप अपने बिजनेस का कोई भी सामान नहीं दिखा पाएंगे।

और पढ़े:

  1. एचडीएफसी बिजनेस लोन
  2. बैंक ऑफ़ इंडिया होम लोन
  3. इंडसइंड बैंक होम लोन
  4. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक होम लोन

Leave a Comment