RBL Bank Home Loan 2023 Quick Approval | आरबीएल बैंक होम लोन 2023

3/5 - (6 votes)

आरबीएल बैंक होम लोन, ब्याज दर 2023, एलिजिबिलिटी, प्रोसेसिंग फी, सब्सिडी, जरुरी डॉक्यूमेंट, फोरक्लोजर, ईएमआई कैलकुलेटर, इंटरेस्ट सर्टिफिकेट, स्टेटस, कस्टमर केयर, रिव्यु (RBL Bank Home Loan, Interest Rate 2023, Eligibility, Processing Fee, Subsidy, Documents Required, Foreclosure, EMI Calculator, Interest Certificate, Status, Customer Care, Review)

सिटीबैंक होम लोन

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now

श्रीराम फाइनेंस टू व्हीलर लोन

आरबीएल बैंक होम लोन (RBL Bank Home Loan)

अधिकतम लोन10 करोड़ तक
लोन अवधिअधिकतम 25 साल
अप्रूवल टाइमजल्दी

केनरा बैंक टू व्हीलर लोन

आरबीएल बैंक होम लोन ब्याज दर 2023 (RBL Bank Home Loan Interest Rate 2023)

ब्याज दर8.7% से शुरू

नोट: ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है।

टाटा कैपिटल टू व्हीलर लोन

आरबीएल बैंक होम लोन एलिजिबिलिटी (RBL Bank Home Loan Eligibility)

एलिजिबिलिटीनौकरी करने वालों के लिएबिजनेस करने वालों के लिए
नागरिकताभारतीयभारतीय
मासिक इनकम10,000 रूपए12,600 रूपए
अनुभववर्त्तमान नौकरी में 1 साल और कुल 2 सालतिन साल
उम्रनुन्य्तम 24 अधिकतम 60 सालनुन्य्तम 24 अधिकतम 65 साल

इंडसइंड बैंक टू व्हीलर लोन

आरबीएल बैंक होम लोन प्रोसेसिंग फी (RBL Bank Home Loan Processing Fee)

प्रोसेसिंग फीलोन अमाउंट का 1.5% (नुन्य्तम 7,000 रूपए)
एप्लीकेशन फी6,500 रूपए

एलएंडटी टू व्हीलर लोन

आरबीएल बैंक होम लोन सब्सिडी (RBL Bank Home Loan Subsidy)

आरबीएल बैंक होम लोन में आपको प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सब्सिडी मिलता है जो इस प्रकार है

पारिवारिक सालाना इनकमब्याज पर सब्सिडी
6 लाख तक2.67 लाख
6 से 12 लाख2.53 लाख
12 से 18 लाख2.30 लाख

आईडीऍफ़सी फर्स्ट बैंक टू व्हीलर लोन

आरबीएल बैंक होम लोन जरुरी डॉक्यूमेंट (RBL Bank Home Loan Documents Required)

डॉक्यूमेंटनौकरी करने वालों के लिएबिजनेस करने वालों के लिए
पैन कार्डखुदकाकंपनी का
आइडेंटिटी प्रूफवोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंसवोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस
एड्रेस प्रूफवोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली या पानी का बिलवोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्टर्ड सेल या लीज अग्रीमेंट
फोटोपासपोर्ट साइज़पासपोर्ट साइज़
बिजनेस प्रूफ सर्टिफिकेट ऑफ़ इनकारपोरेशन, इनकम टैक्स रिटर्न, सेल टैक्स रिसीप्ट, बैंक स्टेटमेंट में से कोई भी एक (5 साल पुराना)
इनकम प्रूफसैलरी स्लिप 3 महीने और फॉर्म 16, इनकम टैक्स रिटर्न 2 साल काइनकम टैक्स रिटर्न 2 साल का
बैंक स्टेटमेंट6 महीने का6 महीने का

एक्सिस बैंक टू व्हीलर लोन

आरबीएल बैंक होम लोन फोरक्लोजर (RBL Bank Home Loan Foreclosure)

आरबीएल बैंक ने फोरक्लोजर चार्ज अपने वेबसाइट या डॉक्यूमेंट में उल्लेख नहीं किया है। जैसा की बाकि सभी बैंक में आप लोन अवधि से पहले लोन चूका सकते है वैसे ही यहाँ पर भी फोरक्लोजर का आप्शन जरुर होगा। फोरक्लोजर चार्ज के बारे में जानने के लिए बैंक के कस्टमर केयर से संपर्क करें।

आईसीआईसीआई टू व्हीलर लोन

आरबीएल बैंक होम लोन कैलकुलेटर (RBL Bank Home Loan EMI Calculator)

आरबीएल बैंक होम लोन की ईएमआई कैलकुलेट करने के लिए इंडियन लोन ज्ञान द्वारा बनाए गए ईएमआई कैलकुलेटर का इन्स्तेमाल कर सकते है। इसे आप भविष्य के लिए सेव करके भी रख सकते है और अपनी जरुरत के हिसाब से कोई भी लोन का ईएमआई आसानी से कैलकुलेट कर सकते है।

एचडीएफसी टू व्हीलर लोन

आरबीएल बैंक होम लोन इंटरेस्ट सर्टिफिकेट (RBL Bank Home Loan Interest Certificate)

  1. ऑनलाइन : अपने लोन अकाउंट को लॉग इन करके आप होम लोन का इंटरेस्ट सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है या
  2. ऑफलाइन : नजदीकी आरबीएल बैंक में ब्रांच से इंटरेस्ट सर्टिफिकेट ले सकते है।

एसबीआई टू व्हीलर लोन

आरबीएल बैंक होम लोन स्टेटस (RBL Bank Home Loan Status)

आरबीएल बैंक के होम लोन के लिए यदि आपने अप्लाई किया है और अपने लोन का स्टेटस जानना चाहते है तो आप बैंक के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते है।

कोटक महिंद्रा बैंक कार लोन

आरबीएल बैंक होम लोन कस्टमर केयर (RBL Bank Home Loan Customer Care)

कांटेक्ट नंबर+91 22 6115 6300
ईमेल आईडी[email protected]
वेबसाइटhttps://www.rblbank.com/

बैंक ऑफ महाराष्ट्र कार लोन

आरबीएल बैंक होम लोन रिव्यु (RBL Bank Home Loan Review)

होम लोन के लिए आरबीएल बैंक एक अच्छा आप्शन है। आरबीएल बैंक एक प्राइवेट बैंक है। क्यों की होम लोन लम्बे अवधि के लिए होता है इसी लिए ब्याज दर कम होने के बावजूद एक अच्छा खासा पैसा ब्याज के तौर पर आपको देना पड़ता है। कुछ पैसो की बचत करने के लिए इन चीजो का अवश्य ध्यान रखे जैसे

  1. फ्लोटिंग इंटरेस्ट पर लोन लें,
  2. लोन लेने से पहले एक से ज्यादा बैंक में आवेदन करें और जहाँ से सस्ते ब्याज पर लोन मिले वोही से लें,
  3. ज्यादा डाउनपेमेंट करें,
  4. कम अवधि के लिए लोन लें,
  5. प्रीपेमेंट जरुर करें।

होम लोन में मकान कोलैटरल के रूप में रहता है और लोन पूरा होने के बाद मालिकाना हक पूरी तरह से आपका होता है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक कार लोन

RBL Bank Home Loan

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कार लोन

FAQ:

Q: What is interest rate for home loan in RBL Bank? (आरबीएल बैंक होम लोन के ब्याज दर क्या है?)

Ans: 8.7% से शुरू।

Q: What is the EMI for 20 lakhs home loan? (20 लाख के लोन के लिए ईएमआई कितना होगा?)

Ans: 17,000 रूपए यदि आप 20 साल के लिए लोन लेते है।

Q: How can I get loan from RBL Bank? (आरबीएल बैंक से लोन कैसे मिलेगा?)

Ans: ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करें।

Q: Which bank is better Bandhan or RBL? (बंधन और आरबीएल में से अच्छा कौन सा बैंक है?)

Ans: दोनों ही बैंक अच्छा है, आप को जहाँ से सस्ते ब्याज पर लोन मिले वो आपके लिए अच्छा रहेगा।

और पढ़े:

  1. बंधन बैंक होम लोन
  2. एक्सिस बैंक होम लोन
  3. बजाज फिनसर्व होम लोन
  4. आदित्य बिरला होम लोन

दोस्तों यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरुर शेयर करें। इससे संवंधित यदि आपका और कोई सवाल है तो निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Leave a Comment