RBI Removes Margin Cap On Interest For NBFC-MFI Payment Banks | एनबीऍफ़सी से लिए गए लोन का इंटरेस्ट कैसे कैलकुलेट हुआ है यह जानना अब और भी आसान हुआ

Rate this post

आरबीआई ने हटाया ब्याज पर मार्जिन कैप जो एनबीऍफ़सि यानि बैंक छोड़ कर जो भी संसथान लोन देते थे उनके लिए। इससे बनेगी पार दर्शिता। यह गाइड लाइन मार्च 14 2022 को जारी हुआ है।
अभी तक जो भी एनबीऍफ़सि, पर्सनल लोन देने वाले एप थे वो बड़े बैंक से पैसे कम इंटरेस्ट पर उठाते थे और अपना मार्जिन जोड़ कर आगे लोन देते थे। यह जो बिच का मार्जिन है इंटरेस्ट में उसे मार्जिन कैप कहते है। अब आरबी आई के सर्कुलर के बार लोन देनेवाले एप या पमेंट बैंक को ग्राहक को मिलने वाले इंटरेस्ट को दिखाना होगा।
अब लोन लेनेवालों को इंटरेस्ट रेट बैंक से कैसे ज्यादा पड़ रहा है उसकी जानकारी मिलेगी। ग्राहक अब अलग अलग NBFC के लोन इंटरेस्ट की तुलना करके देख सकते है।
आरबीआई का यह नया गाइड लाइन Instamoney, Cashbus, Loaney, Salary dost, Buddy app जैसे लोन देनेवाले एप और पेमेंट बैंक पर लागु होगा।

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now


इसके साथ ही एनबीऍफ़सि जो भारत के लोन सेगमेंट में नए है उनको ग्राहकों की और ज्यादा क्रेडिट हिस्ट्री देख पाएंगे जैसे लोन लेने वाले ने पहले लोन लिया है या नहीं, सही समय पर लोन चुकाया या नहीं। इसका फायदा ग्राहकों भी लोन लेने में मिलेगा क्योकि लोन देने वालो को ग्राहक की प्रोफाइल की ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment