Rapidrupee Personal Loan एप से नौकरी या बिज़नस करने वालों के लिए ₹60000 तक का लोन ऑनलाइन, आसान किश्त और सस्ते ब्याज पर सिर्फ पैन कार्ड, आधार और सेल्फी से मात्र 10 मिनट में, 20 से ज्यादा उम्र भारतियों के लिए।
Table of Contents
इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एप | Download Now |
दोस्तों क्या आप नौकरी या अपना ही कोई काम करते है जिसमे आप की महीने की कमाई कम से कम 10000 है? आप को जल्दी personal लोन की जरुरत है वो भी आसान तरीके से, तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है।
दोस्तों हर वक्त हमारे पास इतने पैसे इकठ्ठा नहीं होते की शादी, घरके लिए सामान खरीदना, कही घूमने जाना या इलाज के लिए मोटी रकम खर्च कर सके और हमारी जरुरत पूरी हो सकें। ऐसे में हमें पैसे उधार लेने की जरुरत पड़ती है। अपने किसी जानकार से मांगने पर पुरे पैसे नहीं मिलते या तो टाइम पर नहीं मिलते। बैंक से लोन लेने के लिए कई तरह की कागजी कार्यवाही होत्ती है और इसमें समय काफी लगता है साथ है गारेंटर की भी जरुरत पड़ती है।
ऐसे में आप को निराश होने की जरुरत नहीं है दोस्तों, आप को आज मै एक app के बारे में बताऊंगा जहाँ से आप घर बैठे 60 हजार तक का लोन ले सकते है वो भी काफी सस्ते ब्याज दर पर। इस का प्रोसेस पूरा ऑनलाइन है इसीलिए इसमें टाइम काफी कम लगता है और कही चक्कर काटने की भी जरुरत नहीं पड़ती।
तो दोस्तों इस app के बारे में पूरी जानकारी के लिए मेरे इस ब्लॉग को आखिर तक पढ़िए और साथ है जैसे की मेरे हर ब्लॉग में एक स्पेशल बोनस tips होता है उसे भी देखिये क्या पता आप के कुछ काम ही आजाये।
Rapidrupee Personal Loan app क्या है?
दोस्तों RapidRupee, AFG Business Solutions (India) Private Limited कंपनी ने बनाया है यह एक इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाली मोबाइल अप्प है जो नौकरी या खुद का कोई बिज़नस करने वालो को personal लोन देती है जिनकी नुय्नतम मासिक इनकम 10000 रूपए है। यदि आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो भी यहाँ से आसान ईएमआई, बिना कोलैटरल लोन मिलता है। लोन देने का प्रोसेस पूरा ऑनलाइन है और कुछ डॉक्यूमेंट आप को मोबाइल से ही अपलोड करना होता है और लोन बहुत जल्दी पास हो जाता है।
क्या Rapidrupee Personal Loan पर भरोसा किया जा सकता है?
जी हाँ दोस्त्तो, RapidRupee खुद लोन नहीं देता है इनका टाई उप है कई कंपनी से जो एक NBFC (non banking finance corporation) है और RBI द्वारा पंजीकृत है। ऐसे NBFC कम्पनीज RBI के गाइड लाइन्स पर चलते है तो इस app पर भरोसा किया जा सकता है।
क्या Rapidrupee Personal Loan app सेफ है?
जी हाँ दोस्त्तो यह इस app से जो भी लेन देन होता है उस में 256-bit SSL encryption का इस्तेमाल होता है साथ ही यह SSL का भी इस्तेमाल होता है, साथ ही इस app में कई लेवल तक आइडेंटिटी वेरिफिकेशन होता है, इससे आप समझ सकते है की यह app काफी सेफ है।
Rapidrupee Personal Loan app को कितने लोगों ने इस्तेमाल किया है?
दोस्तों google play स्टोर से इस app को दस लाख (10 lakh) बार से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और इसे 2 लाख 61 हजार से ज्यादा लोगों ने रिव्यु दिया है साथ ही इस app की रेटिंग 5 में से 4.1 है।
Rapidrupee Personal Loan app से पर्सनल लोन कैसे लें?
आइये जानते है RapidRupee app से पर्सनल लोन कैसे लें
Total time: 10 minutes
डाउनलोड

RapidRupee को google play स्टोर या apple स्टोर से डाउनलोड करें।
जानकारी दें

नाम, इनकम कितना है, लोन किस लिए लेना चाहते है उसकी जानकारी देकर फॉर्म भरे
KYC दें

KYC प्रोसेस पूरा करें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें
अग्ग्रीमेंट करें

इसके बाद किश्त कटवाने के लिए e-mandate और अग्रीमेंट डिजिटली sign करें
लोन मिला

इसके साथ ही आप के लोन का पैसा 30 मिनट आपके बैंक खाते में आजायेगा
FAQ: Rapidrupee Personal Loan से जुडी कुछ ज़रूरी जानकारी
Q: Rapidrupee Personal Loan app से कितना लोन मिलेगा?
इस app से आप को 1 हजार से लेकर 60 हजार रूपए तक का पर्सनल लोन मिलेगा।
Q: Rapidrupee Personal Loan app से लोन लेने पर ब्याज कितना देना होगा?
इस app से लोन लेने पर साल का ब्याज 12% से 35.9% तक हो सकता है।
Q: Rapidrupee Personal Loan app से लोन लेने पर ब्याज के अलाबा और कोई चार्ज है?
प्रोसेसिंग चार्ज 349 रूपए या उससे ज्यादा और GST है।
Q: Rapidrupee Personal Loan app से कौन लोन ले सकता है?
1. भारतीय नागरिक होना जरुरी है,
2. आपकी उम्र 20 से लेकर 59 साल के अन्दर होना चाहिए,
3. आप की प्रतिमाह की सैलरी या कमाई 10000 रूपए होना चाहिए और
Q: लोन लेने के लिए documents क्या देना होगा?
1. आधार कार्ड की फोटो
2. पैन कार्ड की फोटो
3. और सेल्फी
Q: Rapidrupee Personal Loan app का लोन कितने दिनों में चुकाना होगा?
यह लोन को आप 61 दिन से लेकर 365 दिनों के अन्दर चूका सकते है।
Q: लोन पास होने में कितना समय लगेगा?
Rapidrupee Personal Loan app से 30 मिनट के अन्दर लोन मिलता है इसके लिए कोई ज्यादा समय बिलकुल इन्तेजार नहीं करना पड़ता।
Q: लोन पास होने के बाद पैसा कहाँ से मिलेगा?
लोन का पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में आएगा, इसके लिए आपका एक बैंक खाता होना चाहिए।
Q: पहली बार में अगर मेरा लोन पास ना हो तो क्या में दुबारा अप्लाई कर सकता हूँ?
वैसे तो पहली बार ही आप का लोन approve हो जाता है, अगर किन्ही कारणों से आप का लोन रिजेक्ट जो जाए तो आप इसके कुछ दिनों के बाद दुबारा पहले बार की ही तरह अप्लाई कर सकते है।
Q: क्या लोन को टर्म पूरा होने से पहले चुकाया जा सकता है?
जी हां दोस्तों इसका भी आप्शन है और इसके लिए आप को कोई अतिरित पैसा नहीं चुकाना पड़ेगा।
Q: क्या Rapidrupee Personal Loan app मेरे एंड्राइड फ़ोन में चलेगा?
जी हाँ यह app एंड्राइड 5.0 या उसके ऊपर के सारे फ़ोन पर चलेगा।
Q: क्या Rapidrupee Personal Loan app एप्पल i-phone में भी चलेगा?
नहीं अभीतक RapidRupee app apple स्टोर में नहीं है, आगे जब भी यह apple स्टोर पर आएगा इसकी जानकारी आप को RapidRupee के ऑफिसियल वेबसाइट rapidrupee.in से मिलेगी।
Q: Rapidrupee Personal Loan app कंपनी का स्थायी पता क्या है?
Unit no 611 Reliables Pride Anand Nagar Opp Heera Panna, Jogeshwari West, Mumbai, Maharashtra 400102, India
Q: कोई भी समस्या के लिए Rapidrupee Personal Loan app कंपनी से कैसे संपर्क करू?
किसी भी समस्या के लिए आप RapidRupee कंपनी के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते है। इसके लिए आप इनको आप अपने app पर जाकर चैट बॉक्स के माध्यम से, ईमेल [email protected] करके संपर्क कर सकते है।
बोनस टिप्स
दोस्तों कई लोन देने वाली app है जो नौकरी या अपना खुद का काम करने वालो को लोन देता है। इसके लिए यह app देखते है आपकी कमाई आप के बैंक खाते में आती है या नहीं। आप अगर खुदका काम करते है और लोन लेना चाहते है तो आप की कमाई अपने बैंक खाते में डलवाना जरुरी है।
तो दोस्तों आज आपने जाना RapidRupee loan app से कैसे लोन मिलेगा, कितना मिलेगा, कौन से सकता है, ब्याज क्या लगेगा, प्रोसेसिंग फी क्या है और यह सेफ है या नहीं। अगर आप को यह ब्लॉग अच्छा लगा और आपके किसी जानने वाले या मित्र को लोन की जरूत हो तो इसे शेयर जरुर करें। इस app को लेकर आपका अगर कुछ सवाल हो तो हमें निचे दिए गए comment section में पूछ सकते है।
Mujhe ya bata kitan
Time mil. Ga
5000 ka kitan dan pada ga
संदीप जी यहाँ पर तुरंत लोन पास हो जाता है