PNB Home Loan 2023 Quick Approval | पीएनबी होम लोन 2023

Rate this post

पीएनबी होम लोन,  दस्तावेज, प्रक्रिया, ब्याज दर, प्रोसेसिंग फी, एलिजिबिलिटी कैलकुलेटर, ईएमआई कैलकुलेटर, वयस्कों के लिए, सरकारी कर्मचारियों के लिए, कस्टमर केयर, लॉग इन, आसानी से चुकाएं (PNB Home Loan, Documents, Apply, Interest, Processing Fee, Eligibility Calculator, EMI Calculator, for Senior Citizens, for Government Employees, Customer Care, Login, Quick Repay)

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now

सन 1894 स्थापित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) आज एसबीआई के बाद भारत का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। आज पीएनबी होम लोन (PNB Home Loan) से कई लाख लोगों का मकान का सपना पूरा हुआ है। पीएनबी छेह आलग अलग तरह के होम लोन ऑफर करता है, नौकरी करने वाले से लेकर बिज़नस करने वालो के लिए और कम इनकम करने वालों से लेकर अच्छा खासा इनकम करने वालो के लिए भी।

पीएनबी होम लोन (PNB Home Loan)

यदि आप मकान खरीदने या बनाने के प्लान कर रहे है और आसान किश्त और सस्ते ब्याज पर लोन लेना चाहते है तो पीएनबी द्वारा ऑफर किये गए छेह होम लोन स्कीम में से किसी एक को चुन सकते है।

  1. भारत में जो भी बिल्डर अपना स्कीम पीएनबी से एप्रूव्ड करवाते है उनसे मकान खरीदने के लिए,
  2. आम लोगों के लिए होम लोन जो अपने द्वारा पहले से ख़रीदे गए जमीन पर मकान बनाना चाहते है,
  3. सरकारी कर्मचारियों के लिए सस्ते ब्याज पर होम लोन,
  4. आम लोग जो बने बनाएँ मकान खरीदना चाहते है,
  5. जिनका इनकम कम है उनके लिए प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत होम लोन,
  6. प्रोफेशनल जो बहुत अच्छा मकान लेना चाहते है उनके लिए।

पंजाब नेशनल बैंक होम लोन दस्तावेजों की आवश्यकता (PNB Home Loan Documents)

क्यों की होम लोन एक सिक्योर्ड लोन है इसीलिए इस लोन के लिए अन्य लोन के मुकाबले थोड़े ज्यादा डॉक्यूमेंट की जरुरत होती है लेकिन इसमें ब्याज बाकि लोन में मुकाबले कम होता है।

  1. एप्लीकेशन फॉर्म और फोटो,
  2. उम्र प्रमाण जैसे पैन कार्ड, पासपोर्ट,
  3. निवास प्रमाण जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, बिल, वोटर आइडेंटिटी कार्ड,
  4. इनकम प्रूफ जैसे सलरी स्लिप, या बिज़नस रजिस्ट्रेशन लाइसेंस,
  5. फॉर्म 16 या इनकम टैक्स रिटर्न,
  6. बैंक की जो भी प्रोसेसिंग फी होगी उतने अमाउंट का चेक,

पीएनबी होम लोन प्रक्रिया (PNB Home Loan Apply)

पीएनबी होम लोन को आप दो तरीके से ले सकते है

  1. ऑनलाइन: इसके लिए आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने डिटेल देकर अप्लाई कर सकते है। इसके बाद बैंक के एग्जीक्यूटिव आप को कॉल करके डॉक्यूमेंट आपसे लेंगे और आपको लोन दिया जाता है।
  2. ऑफलाइन: इसके लिए आपको नजदीकी पीएनबी के ब्रांच में जाना होता है जहापर आप अपने डॉक्यूमेंट जमा करते है और उसके बाद बैंक आपका द्वारा दिए गए एप्लीकेशन की जाँच करके आपको लोन देता है।

पीएनबी होम लोन ब्याज दर 2023 (PNB Home Loan Interest Rate 2023)

पीएनबी होम लोन का ब्याज दर 6.5% से लेकर 7.95% है। सिक्योर्ड लोन होने के चलते ब्याज दर बाकि लोन के मुकाबले कम होता है। जबतक आप लोन का पूरा पेमेंट नहीं करते तबतक मकान कोलैटरल के रूप में रहता है। यह कई चीजो पर निर्भर करता है जैसे आपका इनकम सोर्स, सिबिल स्कोर, लोन का प्रकार, लोन अमाउंट आदि। ऐसे में अपने डॉक्यूमेंट के साथ अप्लाई करने के बाद बैंक आपको बताएगा की आपको कितने ब्याज पर लोन मिल सकता है।

पीएनबी होम लोन प्रोसेसिंग फी (PNB Home Loan Processing Fee)

पीएनबी होम लोन में ब्याज के अतिरिक्त और दो तरह के चार्ज देना होता है

  1. प्रोसेसिंग फी: 0% से लेकर 0.35%, यह भी निर्भर करता है किस तरह का होम लोन है उसके ऊपर।
  2. डॉक्यूमेंट चार्ज: 0 से लेकर 2500 रूपए तक यह भी अलग अलग होम लोन के लिए अलग अलग है।

पीएनबी होम लोन एलिजिबिलिटी कैलकुलेटर (PNB Home Loan Eligibility Calculator)

आमतौर पर कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 21 साल है और जिनका प्रतिमाह एक सोर्स ऑफ़ इनकम है चाहे वो नौकरी, बिज़नस या खेती है हो वो इस लोन को ले सकते है। यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको सस्ते ब्याज पर लोन मिलता है। एलिजिबिलिटी चेक करने के लिए बैंक की आधिकारक वेबसाइट पर जाए और कैलकुलेटर में अपना डिटेल देकर एलिजिबिलिटी चेक करें।

पीएनबी होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर (PNB Home Loan Calculator)

10 लाख रूपए का होम लोन 5 साल के लिए लेने पर 8% ब्याज के साथ आपका ईएमआई होगा 20,000 रूपए के आस पास। अपनी जरुरत के हिसाब से इसे चेक करने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

पीएनबी होम लोन वयस्कों के लिए (PNB Home Loan for Senior Citizens)

सीनियर सिटिजन जिनकी उम्र 70 से कम है उनको पीएनबी होम लोन 6.75% से लेकर 7.25% ब्याज पर मिलता है।

सरकारी कर्मचारियों के लिए पीएनबी होम लोन की ब्याज दर (PNB Home Loan Interest Rate for Government Employees)

सरकारी कर्मचारियों के लिए पीएनबी प्राइड होम लोन मिलता है जिसमे कई तरह की छूट जैसे प्रोसेसिंग फी, डॉक्यूमेंट चार्ज और ब्याज दरो में भी सब्सिडी मिलती है और साथ ही ऐसे व्यक्तिओं को तुरंत होम लोन मिल जाता है।

पीएनबी होम लोन कस्टमर केयर (PNB Home Loan Customer Care)

कांटेक्ट नंबर1800 180 2222, 1800 103 2222, 0120-2490000, 011-28044907
ईमेल आईडी[email protected]
वेबसाइटhttps://www.pnbindia.in/

पीएनबी होम लोन लॉग इन (PNB Home Loan Login)

पीएनबी होम लोन आप दो तरह से लॉग इन कर सकते है

  1. वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट लॉग इन कर सकते है,
  2. पीएनबी मोबाइल एप पर जाकर अपना लोन अकाउंट लॉग इन कर सकते है।

आपके पीएनबी अकाउंट के साथ लोन अकाउंट जुड़ा होता है जहाँ से आपको लोन अकाउंट की सारी जानकारी ले सकते है।

FAQ:

Q: पीएनबी होम लोन की ब्याज दर क्या है? (What is the interest of PNB home loan?)

Ans: 6.5% से लेकर 7.95%

Q: पंजाब नेशनल बैंक होम लोन कैसे ले? (How can I apply for PNB Housing loan?)

Ans: ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से आप ले सकते है, अधिक जानकारी के लिए इस ब्लॉग को पूरा देखे।

Q: 25,000 की सैलरी में कितना होम लोन मिलेगा? (How much home loan can I get if my salary is 25000?)

Ans: 14,00,000 रूपए तक का लोन आप ले सकते है।

Q: होम लोन के लिए कौन सा बैंक अच्छा है? (Which bank is best for getting home loan?)

Ans: होम लोन के लिए सरकारी बैंक अच्छे होते है, इसके लिए आप को कई बैंकों में अप्लाई करना चाहिए और जहाँ से सबसे कम ब्याज पर लोन मिले वोही आपके लिए अच्छा है।

Q: पंजाब नेशनल बैंक से लोन लेने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

Ans: ऐज, इनकम, एड्रेस, प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट की जरुरत होती है डिटेल के लिए इस ब्लॉग को पूरा देखे।

Q: होम लोन लेने के लिए क्या करे?

Ans: अपने डॉक्यूमेंट के साथ ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करें।

पीएनबी होम लोन आसानी से कैसे चुकाएं? (How to repay PNB Home Loan Quickly)

इंडियन लोन ज्ञान आपको लायबिलिटी न बढ़ाकर एसेट बढ़ाने के लिए लोन लेने की सलाह देता है। यानि ऐसे प्रॉपर्टी के लिए लोन ले जो लोन पूरा होने तक या भविष्य में आपको इतने पैसे बनाके दें जो आपके लोन को चुकाने के लिए दिए गए पुरे पैसो से ज्यादा हो। पीएनबी होम लोन को आसानी से चुकाने के लिए होम लोन के साथ साथ पीएनबी का एक एसआईपी में भी निवेश करें लम्बे समय के लिए जो आपको लोन के ब्याज से ज्यादा का रिटर्न देगा। इसके साथ समय समय पर आपके पास जो थोक पैसे की सेविंग होती है उससे लोन को कमसे कम साल में एक बार चुकाए जिससे लोन का tenure तो कम होगा ही साथ में आपको ब्याज भी कम देना पड़ेगा।

और पढ़े:

  1. एसबीआई होम लोन
  2. बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन
  3. एसबीआई पर्सनल लोन
  4. आईसीआईसीआई बैंक एजुकेशन लोन

Leave a Comment