पीएनबी एजुकेशन लोन, अप्लाई ऑनलाइन, बिना कोलैटरल, विदेशो में पड़ने के लिए, ईएमआई कैलकुलेटर, एप्लीकेशन फॉर्म, डॉक्यूमेंट, कॉलेज लिस्ट विदेशो में, कस्टमर केयर, आसानी से कैसे चुकार्यें, रिव्यु (PNB Education Loan, Apply Online, Without Collateral, for Study in Foreign, EMI Calculator, Application Form, Document, College List Abroad, Customer Care, Pay Easily, Review)
Table of Contents
इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एप | Download Now |
पीएनबी एजुकेशन लोन (PNB Education Loan)
₹5000 से ₹50,00,000 तक PNB Education Loan लें आसान किश्त और सस्ते ब्याज दर पर। पीएनबी एजुकेशन लोन लें ऑनलाइन कुछ साधारण डॉक्यूमेंट देकर और बहुत आसानी से लोन चुकाएं।
दोस्तों अगर को अगर बारवी के बाद किसी अच्छे कॉलेज में ग्रेजुएशन या उसके बाद और हायर स्टडीज के लिए एजुकेशन लोन लेना हो तो PNB Education Loan आपके मुश्किल का आसान कर सकता है। पंजाब नेशनल बैंक एक सरकारी बैंक है। इसमें आपके tuition फी से लेकर लाइब्रेरी फी और तो और हॉस्टल फी तक शामिल होता है। आज के इस ब्लॉग में आप को बताऊंगा कैसे पीएनबी एजुकेशन लोन लेना है, किसको मिलता है यह लोन, क्या इंटरेस्ट है, क्या सचमे आपको यह लोन लेना चाहिए और कैसे इस लोन को आसानी से चुकाएं।
पीएनबी एजुकेशन लोन अप्लाई ऑनलाइन (PNB Education Loan Apply Online)
दोस्तों इस स्टेप्स को फॉलो करके आप पीएनबी एजुकेशन लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
- वेबसाइट पर जाएँ : पीएनबी एजुकेशन लोन के लिए पीएनबी की ऑफिसियल वेबसाइट में जाएँ। यहाँ पर आपको एजुकेशन लोन से संवंधित कई स्कीम मिलेगे जैसे भारत के लिए, विदेश के लिए, स्किल डेवलपमेंट आदि के लिए।
- लोन चुने : इनमे से आपको अपने जरुरत के हिसाब से लोन चुनना होगा। लोन चुनते समय जिस शिक्षण संसथान से आप कोर्स करना चाहते है उनका एडमिशन लैटर होना जरुरी होगा।
- डॉक्यूमेंट दें : इसके बाद बैंक द्वारा मागी गई जरुरी डॉक्यूमेंट आपको देना होगा।
- प्रोसेस : डॉक्यूमेंट देने के बाद बैंक आपका लोन प्रोसेस करता है और शिक्षण संसथान को आप के लोन का पैसा मिल जाता है।
पीएनबी एजुकेशन लोन बिना कोलैटरल (PNB Education Loan Without Collateral)
आप अगर 7.5 लाख रूपए तक का एजुकेशन लोन लेते है पीएनबी से तो कोई कोलैटरल या गारेंटी की जरुरत नहीं होती है। इस स्थिति में आप के पेरेंट्स आपके लोन के सहभागी होते है आप अगर यह लोन नहीं चुकाते है तो आपके पेरेंट्स से बैंक इस लोन की रिकवरी करेगी। और आप का लोन अगर 7.5 लाख से ज्यादा है तो ऐसे में आपको कोलैटरल या गारेंटी की जरुरत पड़ेगी।
पीएनबी एजुकेशन लोन विदेशो में पड़ने के लिए (PNB Education Loan Study in Foreign)
विदेशो में डिग्री, डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएशन आदि कोर्सेज के लिए आपको 50,00,000 तक का एजुकेशन लोन मिल सकता है। जिसमे पढाई का सारा खर्च शामिल होता है। इन कोर्सेज के लिए आपका एडमिशन मेरिट के बेसिस पे होना जरुरी होता है।
पीएनबी एजुकेशन लोन ईएमआई कैलकुलेटर (PNB Education Loan EMI Calculator)
पीएनबी एजुकेशन लोन की ईएमआई कैलकुलेट करने के लिए इंडियन लोन ज्ञान द्वारा बनाए गए ईएमआई कैलकुलेटर का इन्स्तेमाल कर सकते है। इसे आप भविष्य के लिए सेव करके भी रख सकते है और अपनी जरुरत के हिसाब से कोई भी लोन का ईएमआई आसानी से कैलकुलेट कर सकते है।
पीएनबी एजुकेशन लोन एप्लीकेशन फॉर्म (PNB Education Loan Application Form)
एजुकेशन लोन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म बैंक के वेबसाइट पर अप्लाई नाउ में जाने के बाद मिलता है यहाँ से आप ऑनलाइन एप्लीकेशन भर सकते है।
पीएनबी एजुकेशन लोन डॉक्यूमेंट (PNB Education Loan Documents Required)
पीएनबी एजुकेशन लोन के लिए शिक्षण संसथान का एडमिशन लैटर, आपका आधार, पेरेंट्स का आधार पैन कार्ड, इनकम प्रूफ की जरुरत होती है और अगर आपका लोन अमाउंट 7.5 लाख से ज्यादा है तो कोलैटरल या गारेंटी के डॉक्यूमेंट भी लगेगा।
पीएनबी एजुकेशन लोन कॉलेज लिस्ट विदेशों में (PNB Education Loan College List Abroad)
विदेशी शिक्षण संसथान जो पीएनबी एजुकेशन लोन के लिए एप्रूव्ड है इनकी लिस्ट आपको बैंक के वेबसाइट से मिल जाएगी।
पीएनबी एजुकेशन लोन कस्टमर केयर (PNB Education Loan Customer Care)
कांटेक्ट नंबर | 1800 180 2222, 1800 103 2222, 0120-2490000, 011-28044907 |
ईमेल आईडी | [email protected] |
वेबसाइट | https://www.pnbindia.in/ |
पीएनबी एजुकेशन लोन कॉलेज लिस्ट भारत में (PNB Education Loan College List in India)
भारत के लगभग सारे सरकारी उच्छ शिक्षण संसथानो में और टियर 1 और टियर 2 प्राइवेट संसथान में भी पीएनबी एजुकेशन लोन मिलता है। लिस्ट चेक करने के लिए आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है।
पीएनबी एजुकेशन लोन आसानी से कैसे चुकाएं (PNB Education Loan Pay Easily)
पीएनबी एजुकेशन लोन चुकाने के लिए जल्दी से जल्दी आपको कुछ ऐसा करना है की जहाँ से आपको अच्छा रेतुर्न आये और लोन चुकाने में आपको कोई भी परिशानी न आएँ। जैसे आप जल्दी से जल्दी एसआईपी शुरू करें जो आपको दस साल के अन्दर इतना रेतुर्न दे सकता है जो आपके लोन के बराबर या उससे ज्यादा होगा। एक और काम आप कर सकते है पढाई करने के साथ साथ कुछ काम भी शुरू करें पार्ट टाइम जहा से आपका इनकम शुरू हो सके और उसे भी निवेश करें एसआईपी में। इन दो चीजो पर अगर आप काम करते है तो पीएनबी एजुकेशन लोन को आप बहुत आसानी से चूका पाएंगे। इसके साथ ही बिजनेस लोन में कई तरह की सब्सिडी भी मिलती है जिसका फायदा भी जरुर लें।
पीएनबी एजुकेशन लोन रिव्यु (PNB Education Loan Review)
दोस्तों लोन का मतलब एक लाइबिलिटी होता है। लोन लेते समय हम बहुत खुश होते है लेकिन लोन चुकाने के समय आप देखेंगे 7.5 लाख के लोन के लिए आपको 30 लाख तक चुकाना पड़ रहा है। इसी लिए लोन लेने से पहले 10 बार सोचिए की जिस डिग्री या डिप्लोमा के लिए आप लोन ले रहे है क्या उसे करने के बाद आपको तुरंत उतने की नौकरी मिलेगी जिससे आप ईएम्आई चूका पाएंगे। क्योंकी टाइम पे ईएम्आई नहीं चूका पानेमे आपका क्रेडिट स्कोर तो खराब होगा ही साथ में आपके पेरेंट्स या कोएप्लिकेंट का भी होगा और बैंक उनपर दबाव डालेगा लोन रिकवरी के लिए।
FAQ:
Q: पीएनबी एजुकेशन लोन कैसे मिलेगा? (What is the procedure of education loan in PNB bank?)
Ans: पीएनबी एजुकेशन लोन लेने के लिए इस ब्लॉग में दिए गए How to सेक्शन में दिय्ये गए स्टेप्स देखें।
Q: पीएनबी एजुकेशन लोन इंटरेस्ट रेट? (What is PNB education loan interest rate?)
Ans: पीएनबी एजुकेशन लोन 8% से लेकर 9.5% तक है यह आपके लोन का अमाउंट, मेल फीमेल, स्कीम और आरबीआई के रेपो रेट पर बदलता रहता है।
Q: एजुकेशन लोन के लिए बेस्ट सरकारी बैंक?
Ans: दोस्तों जिस शिक्षण संसथान से आप कोर्स करना चाहते है उनके लिस्टेड बैंक में से जहाँ से आपको सबसे सस्ते इंटरेस्ट रेट पर लोन मिले वोही बेस्ट होता है। हर बैंक का इंटरेस्ट रेट थोड़ा कम ज्यादा होगा। जहाँ से आपको सबसे सस्ते रेट पर लोन मिले व्होही से लेना चाहिए।
Q: क्या मुझे 50000 का एजुकेशन लोन मिलेगा?
Ans: जी हाँ दोस्तों 50000 तक का एजुकेशन लोन आपको बहुत आसानी से मिल जायेगा।
Q: भारत में बेस्ट एजुकेशन लोन
Ans: दोस्तों भारत में जितने भी बैंक एजुकेशन लोन देते है उनमे जो एक मात्र फर्क है वो है इंटरेस्ट रेट का। इसी लिए जिस संसथान के लिए आप लोन लेना चाहते है वोहा उपलव्ध सारे बांको से कांटेक्ट करें जो आपको सबसे सस्ते में लोन दें उसे ही बेस्ट मानिये।
तो दोस्तों कैसा लगा आज का ब्लॉग, उम्मीद है पीएनबी एजुकेशन लोन को लेकर आपके लिए जरुरी जानकारी आपको मिली होगी। इससे संवंधित अगर आपके मन कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में लिख सकते है मै कमेंट का जबाब जरुर दूंगा। आप के किसी परिचित या जानकार को भी अगर पीएनबी एजुकेशन लोन के बारे में जानना है तो यह ब्लॉग जरुर शेयर कीजिये।