PNB Car Loan 2023 Quick Approval | पीएनबी कार लोन 2023

Rate this post

पीएनबी कार लोन, शर्तें, मिनिमम इनकम, अमाउंट, डाउन पेमेंट, दस्ताबेज, इंटरेस्ट रेट 2023, ब्याज दर सरकारी कर्मचारियों के लिए, ईएमआई कैलकुलेटर, एप्लीकेशन फॉर्म, स्टेटमेंट, अप्लाई ऑनलाइन, पेमेंट ऑनलाइन, कस्टमर केयर, रिव्यु (PNB Car Loan, Requirements, Income Criteria, Quantam of Finance, Down Payment, Required Documents, Interest Rate 2023, Interest Rate for Govt. Employees, EMI Calculator, Application Form, Statement, Apply Online, Payment Online, Customer Care, Review)

Table of Contents

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now

बैंक ऑफ बड़ौदा बिजनेस लोन

पीएनबी कार लोन (PNB Car Loan)

क्या आप नई या पुरानी कार खरीदने का प्लान कर रहे है और इसके लिए लोन लेना चाहते है? ऐसे में पीएनबी कार लोन आपकी मदत कर सकता है। पीएनबी भारत का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है और इसमें सस्ते ब्याज और आसान किश्तों में कार लोन मिलता है। अगर आपने कार खरीद लिया है और उसके बाद इस कार के ऊपर लोन लेना चाहते तो भी पीएनबी कार लोन आपकी मदत कर सकता है।

पीएनबी बिजनेस लोन

पीएनबी कार लोन शर्ते (PNB Car Loan Requirements)

  1. यह कार केवल खुद के इस्तेमाल के लिए होगा,
  2. यह लोन आप अकेले या माता पिता, पति या पत्नी, बच्चे जो कमा रहे है उनको साथ में लेकर भी ले सकते है,
  3. अगर आप बिजनेस करते है और कार लोन लेना चाहते है तो आप के बिजनेस में पिछले 2 साल से लाभ होना चाहिए,
  4. इस लोन में कार कोलैटरल के रूप में रहता है इसीलिए अलग से कोलैटरल की जरुरत नहीं होती है,
  5. यदि आपने कार खरीद लिया है और उसके बाद कार के लिए लोन लेना चाहते है ऐसे में
    1. आपका लोन रीपेमेंट हिस्ट्री अच्छा होना चाहिए,
    2. आपको अकाउंट स्टेटमेंट देना होगा जिस अकाउंट से आपने कार खरीदने के लिए पेमेंट किया है,
    3. जिस कार डीलर से आपने कार ख़रीदा है उनका इनवॉइस भी यहाँ जरुरी होगा।

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन

पीएनबी कार लोन मिनिमम इनकम (PNB Car Loan Income Criteria)

इनकम के प्रकारनुन्यतम इनकम
नौकरी करने वाले या पेंशन भोगी (एलिजिबिलिटी को बढ़ाने के लिए माता, पिता, पति, पत्नी, बच्चे जो इनकम कर रहे है इनमे से एक को साथ ले सकते है लोन के लिए)प्रतिमाह 25,000
लोन के अमाउंट का 110% यदि सिक्यूरिटी के तौर पर डिपाजिट करते हैशून्य
खेती या संवंधित कार्य से यदि आप इनकम करते हैखेती या कार्य के प्रकार के अनुसार संवंधित विभाग से इनकम सर्टिफिकेट की जरुरत होगी

आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन

पीएनबी कार लोन अमाउंट (PNB Car Loan Quantum of Finance)

प्रकारलोन अमाउंट
नौकरी, पेंशन या सेल्फ एम्प्लोयेड प्रोफेशनल, प्रोपराइटरशिप फर्ममासिक सैलरी या इनकम का 25 गुना तक लोन मिलता है और अधिकतम लोन अमाउंट 1 करोड़
कॉर्पोरेटलोन अमाउंट की कोई लिमिट नहीं है

एसबीआई बिजनेस लोन

पीएनबी कार लोन डाउन पेमेंट (PNB Car Loan Down Payment)

लोन का प्रकारडाउन पेमेंट (मार्जिन)
नए कार के लिएओन रोड कीमत जिसमे रोड टैक्स और इन्सौरंस शामिल है उसका 15%
पीएनबी के साथ जिन कार निर्माता या डीलर के टाई उप है उनसे ख़रीदे गए कार पर लोन के लिएओन रोड कीमत का 10% या एक्स शोरूम प्राइस का 0%
पुराने कार खरीदने के लिए कार लोन लेने परकार के वर्तमान कीमत का 25%
अगर आपने कार अपने पैसो से ख़रीदा है और उसपर लोन लेना चाहते हैओन रोड कीमत का 25%

एचडीएफसी बिजनेस लोन

पीएनबी कार लोन जरुरी दस्ताबेज (PNB Car Loan Required Documents)

प्रकारजरुरी डॉक्यूमेंट
नौकरी करने वालेएप्लीकेशन फॉर्म, फोटो, उम्र प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, सैलरी सर्टिफिकेट, इनकम टैक्स रिटर्न/  फॉर्म 16, बैंक स्टेटमेंट, पैन कार्ड
बिजनेस करने वालेएप्लीकेशन फॉर्म, फोटो, उम्र प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, इनकम टैक्स रिटर्न/  बैलेंस शीट, प्रॉफिट लोस स्टेटमेंट, बैंक स्टेटमेंट, पैन कार्ड
कृषि या संवंधित कार्य करने वालेएप्लीकेशन फॉर्म, फोटो, उम्र प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, जिस जमीन पर खेती करने है उसके मालिकाना हक का प्रूफ, इनकम प्रूफ
कार का प्रकारजरुरी दस्ताबेज
नया कारडीलर से प्राप्त कोटेसन
पुराना कारपरचेस अग्रीमेंट, रोड टैक्स की रिसीप्ट

बैंक ऑफ़ इंडिया होम लोन

पीएनबी कार लोन इंटरेस्ट रेट 2023 (PNB Car Loan Interest Rate 2023)

MCLR:7.25%, RLLR: 6.9%, BSP: 0.25% यह वर्तमान रेट है।

नए कार के लिए

लोन का प्रकारऑनलाइन अप्लाई करने परऑफलाइन अप्लाई करने पर
महिला, पीएनबी प्राइड, कॉर्पोरेट के लिए फ्लोटिंग रेटRLLR+BSPRLLR+BSP+ 0.10%
जिनका क्रेडिट स्कोर 750 से ज्यादा हैRLLR+BSPRLLR+BSP+ 0.10%
क्रेडिट स्कोर 700 से 750 हैRLLR+BSP+ 0.30%RLLR+BSP+ 0.40%
क्रेडिट स्कोर 650 से 700 हैRLLR+BSP+ 0.65%RLLR+BSP+ 0.75%
फिक्स्ड रेट में लोन लेने परMCLR+0.95%MCLR+0.95%

पुराने कार के लिए

लोन का प्रकारऑनलाइन अप्लाई करने परऑफलाइन अप्लाई करने पर
महिला, पीएनबी प्राइड, कॉर्पोरेट के लिए फ्लोटिंग रेटRLLR+BSP+1.00RLLR+BSP+1.10
जिनका क्रेडिट स्कोर 750 से ज्यादा हैRLLR+BSP+1.00RLLR+BSP+1.10
क्रेडिट स्कोर 700 से 750 हैRLLR+BSP+1.30%RLLR+BSP+1.40%
क्रेडिट स्कोर 650 से 700 हैRLLR+BSP+1.65%RLLR+BSP+1.75%
फिक्स्ड रेट में लोन लेने परMCLR+1.95%MCLR+1.95%

इंडसइंड बैंक होम लोन

पीएनबी कार लोन ब्याज दर सरकारी कर्मचारियों के लिए (PNB Car Loan Interest Rate for Govt. Employees)

MCLR:7.25%, RLLR: 6.9%, BSP: 0.25% यह वर्तमान रेट है।

लोन का प्रकारऑनलाइन अप्लाई करने परऑफलाइन अप्लाई करने पर
नए कार के लिए फ्लोटिंग इंटरेस्ट रेटRLLR+BSPRLLR+BSP+ 0.10%
नए कार के लिए फिक्स्ड इंटरेस्ट रेटMCLR+0.95%MCLR+0.95%
पुराने कार के लिए फ्लोटिंग इंटरेस्ट रेटRLLR+BSP+1.00RLLR+BSP+ 1.10%
पुराने कार के लिए फिक्स्ड इंटरेस्ट रेटMCLR+1.95%MCLR+1.95%

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक होम लोन

पीएनबी कार लोन ईएमआई कैलकुलेटर (PNB Car Loan EMI Calculator)

ईएमआई कैलकुलेट करने के लिए अपने प्रोफाइल के हिसाब से कितना ब्याज आपको देना होगा यह देखे। साथ ही कार की ओन रोड कीमत भी देखे जिससे आपको यह पता लगेगा कितने का लोन आपको अप्रोव होगा। यह दोनों चीजे तय करने के बाद इंडियन लोन ज्ञान द्वारा बनाए गए ईएमआई कैलकुलेटर फ्री में डाउनलोड करके डिटेल ईएमआई चेक कर सकते है।

आईसीआईसीआई होम लोन

पीएनबी कार लोन एप्लीकेशन फॉर्म (PNB Car Loan Application Form)

पीएनबी कार लोन एप्लीकेशन फॉर्म आपको ऑफलाइन अप्लाई करते वक़्त नजदीकी ब्रांच से मिलता है। पीएनबी कार लोन ऑनलाइन अप्लाई करने पर 0.1% कम ब्याज लगता है। इसमें ऑनलाइन अपनी पूरी जानकारी देकर आप कार लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

एचडीएफसी होम लोन

पीएनबी कार लोन स्टेटमेंट (PNB Car Loan Statement)

पीएनबी कार लोन स्टेटमेंट आप ऑनलाइन अपने लोन अकाउंट को लॉग इन करके डाउनलोड कर सकते है या नजदीकी ब्रांच से प्राप्त कर सकते है। लोन स्टेटमेंट में आपने कितने का लोन पेमेंट करदिया है और कितना बाकि है कब पेमेंट हुआ है यह जानकारी होती है।

एलआईसी होम लोन

पीएनबी कार लोन अप्लाई ऑनलाइन (PNB Car Loan Apply Online)

पीएनबी कार लोन अप्लाई ऑनलाइन करने के लिए बैंक के आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप का इस्तेमाल करके अप्लाई कर सकते है। पीएनबी कार लोन के लिए अप्लाई ऑनलाइन अप्लाई करने पर 0.01% कम ब्याज लगता है।

पीएनबी होम लोन

पीएनबी कार लोन पेमेंट ऑनलाइन (PNB Car Loan Payment Online)

जब आप कार लोन के लिए फाइनल अग्रीमेंट करते है तभी पीएनबी द्वारा आपको ई-मैंडेट का फॉर्म ऑनलाइन या ऑफलाइन भरवाया जाता है। इससे हर महीने लोन का पेमेंट सीधा आपके अकाउंट से कट जाता है। फिर भी अगर किसी करण आपको कार लोन का पेमेंट करना हो तो अपने अकाउंट से लोन पेमेंट आप्शन में जाकर पेमेंट कर सकते है।

एसबीआई होम लोन

पीएनबी कार लोन कस्टमर केयर (PNB Car Loan Customer Care)

कांटेक्ट नंबर1800 180 2222, 1800 103 2222, 0120-2490000, 011-28044907
ईमेल आईडी[email protected]
वेबसाइटhttps://www.pnbindia.in/
PNB Car Loan

येस बैंक होम लोन

पीएनबी कार लोन रिव्यु (PNB Car Loan Review)

कार लोन लेने के लिए पीएनबी एक अच्छा आप्शन है। सरकारी बैंक होने के नाते इसमें ब्याज दर कम है। साथ ही ऑनलाइन अप्लाई करने पर 0.1% कम ब्याज भी लगता है।

फिरभी कुछ चीजे ध्यान में रखने की आवश्यकता है। कार एक ऐसा एसेट है जिसकी कीमत समय के साथ घटती रहती है। ऐसे में जितना हो सकें उतना ज्यादा डाउन पेमेंट देने की कोशिश करें।

पुराना कार लोन पे लेना भी एक अच्छा आप्शन है क्यों की पहले के एक या दो साल में नए कार की कीमत सब से ज्यादा घट जाती है।

उम्मीद है यह आर्टिकल से आपको जरुरी जानकारी मिली है। अगर हाँ तो अपने परिचित या जानकार को शेयर करना मत भूलना। पीएनबी कार लोन से लेकर और भी कोई सवाल हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन

FAQ:

Q: पीएनबी कार लोन का ब्याज दर क्या है? (What is the interest rate for car loan in PNB?)

Ans: 7.15% से 9.15%, डिटेल जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Q: कार लोन के लिए सबसे अच्छा कंपनी कौन सा है? (Which company is best for car loan?)

Ans: एसबीआई या पीएनबी जैसे सरकारी बैंक जहाँ से आपको सस्ते ब्याज पर लोन मिलेग।

Q: 3 लाख के कार के लिए ईएमआई कितना है? (What is the EMI for 3 lakh car?)

Ans: 7205 रूपए 7.15% ब्याज और 4 साल के लिए लोन लेने पर।

Q: 5 लाख के कार के लिए ईएमआई क्या है? (What is EMI of 5 lakh car?)

Ans: 12,008 रूपए 7.15% ब्याज और 4 साल के लिए लोन लेने पर।

Q: सबसे सस्ता कार लोन कौन देता है?

Ans: एसबीआई या पीएनबी जैसे सरकारी बैंक।

Q: कार लोन कैसे मिलता है?

Ans: ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म भरके अप्लाई कर सकते है।

और पढ़े:

  1. एसबीआई कार लोन
  2. एसबीआई इलेक्ट्रिक कार लोन
  3. एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन
  4. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बिजनेस लोन

Leave a Comment