पीएनबी बिजनेस लोन, एलिजिबिलिटी, जरुरी दस्ताबेज, मुद्रा लोन, एमएसएमई लोन 59 मिनट में, बिना गारेंटी, ब्याज दर, अप्लाई ऑनलाइन, कैलकुलेटर, कस्टमर केयर (PNB Business Loan, Eligibility, Documents Required, Mudra Loan, MSME Loan in 59 Minutes, without Collateral, Interest Rate, Online Apply, Calculator, Customer Care)
Table of Contents
इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एप | Download Now |
पीएनबी बिजनेस लोन (PNB Business Loan)
भारत के सबसे पुराने सरकारी बैंक में से एक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) स्टार्टअप, खुद का बिजनेस करनेवाले प्रोफेशनल और उध्यमिओ को बिजनेस के हर तरह की जरूरतों के लिए लोन देता है। यह लोन आपको बिजनेस में पैसो की जरुरत या बिजनेस को बड़ा करने के लिए पूंजी की जरुरत के हिसाब से मिलता है।
पीएनबी माध्यम या छोटे बिजनेस के लिए कई तरह के बिजनेस लोन उपलव्ध करवाता है जैसे
- पीएनबी ई-मुद्रा शिशु स्कीम,
- पीएनबी जीएसटी एक्सप्रेस स्कीम,
- एमएसएमई प्राइम प्लस,
- लोन गारेंटी स्कीम टूरिज्म सेक्टर के लिए जिनको कोरोना काल में नुकसान हुआ है,
- पीएनबी कंप्रेस्ड बायोगैस स्कीम,
- लोन गारेंटी स्कीम हॉस्पिटल के लिए जिनको कोरोना काल में नुकसान हुआ है,
- पीएनबी शिखर स्कीम,
- पीएनबी इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस स्कीम,
- पीएनबी जीवन रक्षक स्कीम,
- प्रधानमंत्री स्वनिधि,
- गारंटीड इमरजेंसी क्रेडिट लाइन,
- पीएनबी स्टैंडबाई लाइन ऑफ़ क्रेडिट,
- पीएनबी महिला उद्यमी
- पीएनबी संजीवनी।
पीएनबी बिजनेस लोन एलिजिबिलिटी (PNB Business Loan Eligibility)
पीएनबी में कई तरह के बिजनेस लोन है जिनकी अलग अलग पात्रता है। मोटा मोटा एलिजिबिलिटी कुछ ऐसा है
- समय पर लोन रीपेमेंट की क्षमता: पीएनबी चेक करता है की बिजनेस ओनर समय पर लोन चूका सकता है या नहीं।
- कंपनी या संचालक का क्रेडिट स्कोर: एक अच्छा क्रेडिट स्कोर यह दिखता है की आप या आपका बिजनेस इससे पहले समय पर लोन का पेमेंट करते आये है या नहीं।
- बिजनेस का पिछला रिकॉर्ड: लोन देने से पहले पीएनबी चेक करता है इससे पहले आप का बिजनेस कैसे बढ़ा है और कोई समस्या तो नहीं है।
- बिजनेस का स्थाईत्व: आगे आप का बिजनेस कितना स्थायी होगा यह भी देखा जाता है लोन देने से पहले।
- कितना लाभ या टर्नओवर है: अब तक आपके बिजनेस में कितना लाभ हुआ है और कितना टर्नओवर हुआ है यह भी बैंक देखता है।
- इनकम टैक्स रिटर्न और बैंक से लेन देन: इनकम टैक्स रिटर्न आप के बिजनेस में हुए लाभ की पुष्टि करता है और बैंक से लेन दें आपके बिजनेस की टर्नओवर को प्रूफ करता है।
पीएनबी बिजनेस लोन जरुरी दस्ताबेज (PNB Business Loan Documents Required)
पीएनबी भारत का एक काफी बड़ा बैंक है और हर बिजनेस की जरुरत को पूरा करने के लिए कई तरह का बिजनेस लोन देता है। ऐसे में अलग अलग बिजनेस की जरुरत के हिसाब से कई अलग अलग दस्ताबे जी जरुरत होती है जिनमे मुख्य दस्ताबेज सभी के लिए जरुरी होता है जैसे
- एप्लीकेशन फॉर्म और आवेदक का फोटो,
- पैन कार्ड संचालक और बिजनेस का,
- आइडेंटिटी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, वोटर कार्ड, आधार आदि
- बिजनेस रजिस्ट्रेशन के डॉक्यूमेंट,
- पिछले एक साल का बैंक स्टेटमेंट,
- पिछले दो साल का बैलेंस शीट, प्रॉफिट लोस स्टेटमेंट, इनकम टैक्स रिटर्न,
- बिजनेस से जुडी कोई और भी लाइसेंस अगर है तो,
पीएनबी मुद्रा लोन (PNB Mudra Loan)
यह एक भारत सरकार की स्कीम है जिसकी विशेस्तायें निम्न है
- इसके अंतर्गत 10 लाख तक का लोन मिलता है
- बिना किसी गारेंटी या कोलैटरल के लोन मिलता है,
- कोई भी प्रोसेसिंग फी नहीं लिया जाता, समय से पहले लोन चुकाने पर भी कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होता,
- यह छोटे और माध्यम वर्ग के बिजनेस के लिए मिलता है जो मैन्युफैक्चरिंग या सर्विस के क्षेत्र में अपना बिजनेस कर रहे है,
- आवेदक कभी भी किसी भी बैंक में डिफाल्टर नहीं होना चाहिए, क्रेडिट रेटिंग में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होना चाहिए।
पीएनबी एमएसएमई लोन 59 मिनट में (PNB MSME Loan In 59 Minutes)
- यह एक तुरंत मिलने वाला बिजनेस लोन है जिसके लिए बैंक एक आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होता है,
- एमएसएमई में पहले से रजिस्टर्ड बिजनेस को इसके अंतर्गत लोन मिलता है,
- लेने के लिए जीएसटी नंबर होना जरुरी होता है।
पीएनबी बिजनेस लोन बिना कोई गारेंटी (PNB Business Loan Without Collateral)
मुद्रा लोन स्कीम के अंतर्गत अगर आप पीएनबी से बिजनेस लोन लेते तो आपको कोई भी गारेंटी या कोलैटरल देने की जरुरत नहीं होती है। इसमें क्यों की बैंक के पैसे का रिस्क बढ़ जाता है इसीलिए इस लोन का ब्याज बाकि बिजनेस लोन के मुकाबले थोड़ा ज्यादा होता है। इसके साथ ही बिजनेस लोन में कई तरह की सब्सिडी भी मिलती है जिसका फायदा भी जरुर लें।
पीएनबी बिजनेस लोन ब्याज दर (PNB Business Loan Interest Rate)
पीएनबी बिजनेस लोन ब्याज दर 10.30% से शुरू होता है और अलग अलग तरह के लोन के लिए अलग अलग है।
पीएनबी बिजनेस लोन अप्लाई ऑनलाइन (PNB Business Loan Online Apply)
पीएनबी बिजनेस लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। यहाँ से आप बिजनेस लोन के लिए एक रिक्वेस्ट जेनरेट करते है। इस रिक्वेस्ट को नजदीकी ब्रांच में भेज दिया जाता है जहा पर आपको जरुरी दस्ताबेज जमा करना होता है।
पीएनबी बिजनेस लोन कैलकुलेटर (PNB Business Loan Calculator)
कोई भी और लोन के तरह आप अपने बिजनेस लोन का ब्याज पता करके बैंक के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर ईएमआई कैलकुलेट कर सकते है।
पीएनबी बिजनेस लोन कस्टमर केयर (PNB Business Loan Customer Care)
कांटेक्ट नंबर | 1800 180 2222, 1800 103 2222, 0120-2490000, 011-28044907 |
ईमेल आईडी | [email protected] |
वेबसाइट | https://www.pnbindia.in/ |
FAQ:
Q: पीएनबी से कितना लोन मिलेगा? (How much loan can I get PNB?)
Ans: भारत का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक होने के नाते छोटे से लेकर बड़े अमाउंट तक का लोन यहाँ पर मिलता है।
Q: क्या मुझे पंजाब नेशनल बैंक से बिजनेस लोन मिलेगा (Can I get business loan from Punjab National Bank?)
Ans: हाँ, आपका क्रेडिट स्कोर और बैंक से लेन देन अच्छा होना चाहिए।
Q: पीएनबी बिजनेस लोन के ब्याज दर क्या है? (What is PNB business loan interest?)
Ans: 10.30% से शुरू होता है जो आपके बिजनेस टाइप और लोन टाइप पर निर्भर करता है।
Q: बिजनेस के लिए सबसे अच्छा लोन कौन सा है? (Which loan is best for business?)
Ans: जो भी बैंक आपके बिजनेस के लिए सस्ते ब्याज पर लोन दें।
Q: बिज़नेस लोन लेने के लिए क्या क्या चाहिए?
Ans: आइडेंटिटी, एड्रेस, बिजनेस, बैंक से लेन देन, इनकम टैक्स रिटर्न प्रूफ।
Q: पंजाब नेशनल बैंक कौन कौन से लोन देती है?
Ans: पर्सनल, होम, कार, एजुकेशन, टर्म लोन आदि सभी तरह के लोन पंजाब नेशनल बैंक में मिलता है।
Q: 50000 का लोन कैसे मिलता है?
Ans: डॉक्यूमेंट के साथ एप्लीकेशन फॉर्म नजदीकी ब्रांच में जमा करना होता है।
Q: पंजाब नेशनल बैंक में लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?
Ans: ऑनलाइन रिक्वेस्ट जेनरेट कर सकते है या नजदीकी ब्रांच में जाकर अप्लाई कर सकते है।
Q: क्या कोई एक ही बिजनेस के लिए पंजाब नेशनल बैंक से दो लोन ले सकता है? (Can a man avail two business loan on only one business in PNB?)
Ans: नहीं, क्यों की बिजनेस एक तरह से बैंक के लिए गारेंटी है जिसपर दो बार लोन देने से बैंक के पैसो पर ज्यादा रिस्क होता है।