Phocket Personal Loan एप से ₹15000 तक की नौकरी करने वालों के लिए ₹2 लाख तक का लोन ऑनलाइन, आसान किश्त और सस्ते ब्याज पर सिर्फ पैन कार्ड, आधार और बैंक स्टेटमेंट से मात्र 10 मिनट में, 20 से ज्यादा उम्र वालों भारतियों के लिए।
Table of Contents
इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एप | Download Now |
दोस्तों क्या आप नौकरी करते है जिसमे आप की महीने की सैलरी कम से कम 15000 है? आप को जल्दी personal लोन की जरुरत है वो भी आसान तरीके से, तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है।
दोस्तों शादी, घरके लिए सामान खरीदना, कही घूमने जाना या इलाज के लिए हमें कभी कभी मोटी रकम की जरुरत पड़ती है। हर वक्त हमारे पास इतने पैसे इकठ्ठा नहीं होती की हमारी जरुरत पूरी हो सकें। ऐसे में हमें पैसे उधार लेने की जरुरत पड़ती है। अपने किसी जानकार से मांगने पर पुरे पैसे नहीं मिलते या तो टाइम पर नहीं मिलते। बैंक से लोन लेने के लिए कई तरह की कागजी कार्यवाही होत्ती है और इसमें समय काफी लगता है साथ है गारेंटर की भी जरुरत पड़ती है।
ऐसे में आप को निराश होने की जरुरत नहीं है दोस्तों, आप को आज मै एक app के बारे में बताऊंगा जहाँ से आप घर बैठे 2 lakh तक का लोन ले सकते है वो भी काफी सस्ते ब्याज दर पर। इस का प्रोसेस पूरा ऑनलाइन है इसीलिए इसमें टाइम काफी कम लगता है और कही चक्कर काटने की भी जरुरत नहीं पड़ती।
तो दोस्तों इस app के बारे में पूरी जानकारी के लिए मेरे इस ब्लॉग को आखिर तक पढ़िए और साथ है जैसे की मेरे हर ब्लॉग में एक स्पेशल बोनस tips होता है उसे भी देखिये क्या पता आप के कुछ काम ही आजाये।
Phocket Personal Loan app क्या है?
दोस्तों Phocket, Phocket Infotech Pvt Ltd कंपनी ने बनाया है यह एक इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाली मोबाइल अप्प है जो नौकरी करने वालो को personal लोन देती है जिनकी नुय्नतम मासिक इनकम 15000 रूपए है। यदि आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो भी यहाँ से आसान ईएमआई, बिना कोलैटरल लोन मिलता है। लोन देने का प्रोसेस पूरा ऑनलाइन है और कुछ डॉक्यूमेंट आप को मोबाइल से ही अपलोड करना होता है और लोन बहुत जल्दी पास हो जाता है।
क्या Phocket Personal Loan app पर भरोसा किया जा सकता है?
जी हाँ दोस्त्तो, Phocket खुद लोन नहीं देता है इनका टाई उप है DRP Financial Services Pvt Ltd. कंपनी से जो एक NBFC (non banking finance corporation) है और RBI द्वारा पंजीकृत है। ऐसे NBFC कम्पनीज RBI के गाइड लाइन्स पर चलते है तो इस app पर भरोसा किया जा सकता है।
क्या Phocket Personal Loan app सेफ है?
जी हाँ दोस्त्तो यह इस app से जो भी लेन देन होता है उस में 256-bit SSL encryption का इस्तेमाल होता है साथ ही यह SSL का भी इस्तेमाल होता है, साथ ही इस app में कई लेवल तक आइडेंटिटी वेरिफिकेशन होता है, इससे आप समझ सकते है की यह app काफी सेफ है।
Phocket Personal Loan app को कितने लोगों ने इस्तेमाल किया है?
दोस्तों google play स्टोर से इस app को दस लाख (10 lakh) बार से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और इसे 10 हजार से ज्यादा लोगों ने रिव्यु दिया है साथ ही इस app की रेटिंग 5 में से 4.8 है।
Phocket Personal Loan app से लोन कैसे लें?
आइये जानते है Phocket Personal Loan से personal लोन कैसे लें
Total time: 10 minutes
डाउनलोड करें

Phocket को google play स्टोर या apple स्टोर से डाउनलोड करें।
लोन चुने

लोन amount चुने और साथ है कितना किश्त कटवाएँगे वो भी चुने
जानकारी दें

नाम, इनकम कितना है, लोन किस लिए लेना चाहते है उसकी जानकारी और PAN कार्ड नंबर दें
kyc दें

KYC प्रोसेस पूरा करें
खाते की जानकारी दें

बैंक डिटेल्स की जानकारी दें
लोन approve

इसके साथ ही तुरंत आपका लोन approve हो जाता है
अग्रीमेंट करें

इसके बाद किश्त कटवाने के लिए e-mandate और अग्रीमेंट डिजिटली sign करें
लोन मिला

इसके साथ ही आप के लोन का पैसा आपके बैंक खाते में आजायेगा
FAQ: Phocket Personal Loan एप से जुडी कुछ ज़रूरी जानकारी
Q: Phocket Personal Loan app से कितना लोन मिलेगा?
इस app से आप को 5 हजार से लेकर 2 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन मिलेगा।
Q: Phocket Personal Loan app से लोन लेने पर ब्याज कितना देना होगा?
इस app से लोन लेने पर साल का ब्याज 0% से 30% तक हो सकता है।
Q: Phocket Personal Loan app से लोन लेने पर ब्याज के अलाबा और कोई चार्ज है?
प्रोसेसिंग चार्ज लोन amount का 2% से लेकर 3% तक और GST है।
Q: Phocket Personal Loan app से कौन लोन ले सकता है?
1. भारतीय नागरिक होना जरुरी है,
2. आपकी उम्र 20 साल या उससे ज्यादा होना चाहिए,
3. आप की प्रतिमाह की सैलरी 15000 रूपए होना चाहिए और
4. यह सैलरी पिछले दो महीने से आप के बैंक खाते में आने के जानकारी होनी चाहिए
Q: लोन लेने के लिए documents क्या देना होगा?
1. आधार या ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर कार्ड कार्ड की फोटो
2. पैन कार्ड की फोटो
3. पिछले दो महीने का बैंक खाते की जानकारी
4. और पिछले महीने की सैलरी स्लिप
Q: Phocket Personal Loan app का लोन कितने दिनों में चुकाना होगा?
यह लोन को आप 62 दिन से लेकर 365 दिनों के अन्दर चूका सकते है।
Q: लोन पास होने में कितना समय लगेगा?
Phocket Personal Loan app से 10 मिनट के अन्दर लोन मिलता है इसके लिए कोई ज्यादा समय बिलकुल इन्तेजार नहीं करना पड़ता।
Q: लोन पास होने के बाद पैसा कहाँ से मिलेगा?
लोन का पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में आएगा, इसके लिए आपका एक बैंक खाता होना चाहिए।
Q: पहली बार में अगर मेरा लोन पास ना हो तो क्या में दुबारा अप्लाई कर सकता हूँ?
वैसे तो पहली बार ही आप का लोन approve हो जाता है, अगर किन्ही कारणों से आप का लोन रिजेक्ट जो जाए तो आप इसके कुछ दिनों के बाद दुबारा पहले बार की ही तरह अप्लाई कर सकते है।
Q: क्या लोन को टर्म पूरा होने से पहले चुकाया जा सकता है?
जी हां दोस्तों इसका भी आप्शन है और इसके लिए आप को कोई अतिरित पैसा नहीं चुकाना पड़ेगा।
Q: क्या Phocket Personal Loan app मेरे एंड्राइड फ़ोन में चलेगा?
जी हाँ यह app एंड्राइड 5.0 या उसके ऊपर के सारे फ़ोन पर चलेगा।
Q: क्या Phocket Personal Loan app एप्पल i-phone में भी चलेगा?
जी हाँ यह आपके apple फ़ोन में भी चलेगा।
Q: Phocket Personal Loan app कंपनी का स्थायी पता क्या है?
Flat No 1401 & 1403, Building No 43, Chiranjiv Tower, Nehru Place, New Delhi – 110019
Q: कोई भी समस्या के लिए Phocket Personal Loan app कंपनी से कैसे संपर्क करू?
किसी भी समस्या के लिए आप Phocket कंपनी के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते है। इसके लिए आप इनको आप अपने app पर जाकर चैट बॉक्स के माध्यम से, ईमेल या कॉल करके संपर्क कर सकते है। +918010700600, +918130612349, [email protected]
बोनस टिप्स
दोस्तों कई लोन देने वाली app है जो आपनी जानकारी छुपाते है इस app में ऐसा है, इनसे आपनी सारी जानकारी वेबसाइट या app में दिया हुआ है ऐसे app पर बिलकुल भरोसा किया जा सकता है। जो app ऐसी जानकारी छुपाते है उनसे लोन लेने से पहले जो भी जानकारी मिले उसे देख कर लोन लेने का निर्णय लें।
तो दोस्तों आज आपने जाना Phocket loan app से कैसे लोन मिलेगा, कितना मिलेगा, कौन से सकता है, ब्याज क्या लगेगा, प्रोसेसिंग फी क्या है और यह सेफ है या नहीं। अगर आप को यह ब्लॉग अच्छा लगा और आपके किसी जानने वाले या मित्र को लोन की जरूत हो तो इसे शेयर जरुर करें। इस app को लेकर आपका अगर कुछ सवाल हो तो हमें निचे दिए गए comment section में पूछ सकते है।