Pay Me India App Personal Loan 2023 Quick Approval | पे मी इंडिया एप पर्सनल लोन 2023

Rate this post

दोस्तों क्या आप को 2 लाख तक का personal लोन तुरंत चाहिए वो भी घर बैठे तो आप बिलकुल है जगह पर आये है।

दोस्तों कभी कभी शादी, इलाज, माकन बनाना, कुछ खरीदना आदि  कुछ जरुरी खर्चे अचानक आजाते है और ऐसे समय हमारे पास उतने पैसे नहीं होते। ऐसे में किसी परिचित से उधर लेकर या बैंक से लोन लेकर खर्चे पुरे किये जा सकते है लेकिन परिचित से या बैंक से या तो पुरे पैसे नहीं मिलते या तो काफी देरी हो जाती है। लेकिन दोस्तों, आपको इसके लिए निराश होने की जरूरत नहीं है।

आज मैं आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताऊँगा जहाँ से आप घर बैठे बहुत आसानी से 2 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। और इसमें ब्याज भी बहुत ज्यादा नहीं लगता। तो दोस्तों इस एप का नाम है pay me india, इस एप से कैसे लोन लेना है? कितना ब्याज लगेगा, कौन इसके लिए एलिजिबल है, क्या डॉक्यूमेंट लगेगा इन सब की जानकारी डिटेल्स में पढ़ने के लिए इस ब्लॉग को आखिर तक पड़े। साथ ही दोस्तों जैसे की हमारे और भी ब्लॉग में आप के लिए एक बोनस टिप्स रहता है इस ब्लॉग में भी आपके लिए एक बोनस टिप्स रहेगा तो इस ब्लॉग को आखिर तक पढ़िए।

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now

Pay me India instant personal loan app क्या है?

दोस्तों Pay me india, इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाली मोबाइल अप्प प्लेटफॉर्म है जो नौकरी करने वालो को लोन देता है। यदि आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो भी यहाँ से आसान ईएमआई पर लोन मिलता है। यहाँ से आप घर बैठे बहुत आसानी से और बहुत सस्ते ब्याज दर पर पर्सनल लोन ले सकते हैं। यह आप भारत के ज्यादातर शहरों में लोन देता है। यहाँ बिना कोलैटरल के भी लोन मिलता है। इस एप से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए इस ब्लॉग को आखिर तक पड़े।

क्या Pay me India app पर भरोसा किया जा सकता है?

जी हाँ दोस्त्तो, Pay me india  खुद लोन नहीं देता है यह सिर्फ एक प्लेटफार्म है यह कई भारतीय NBFC कंपनीज की पार्टनर है। यह कंपनीज NBFC (non banking finance corporation) है जो RBI द्वारा पंजीकृत है। तो लोन वो NBFC कंपनीज दे रहे है Pay me india  के माध्यम से, ऐसे में Pay me india  loan app पर जरुर भरोसा किया जा सकता है।

क्या Pay me India app सेफ है?

जी हाँ दोस्त्तो यह इस app के सारे transaction में 256-bit SSL encryption का इस्तेमाल होता है इसका मतलब यह app काफी सेफ है।

Pay me India loan app को कितने लोगों ने इस्तेमाल किया है?

दोस्तों google play स्टोर से  इस app को दस लाख (10 lakh) बार से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और इसे 34 हजार से ज्यादा लोगों ने रिव्यु दिया है साथ ही इस आप की 5 में से रेटिंग 4 है।

Pay me India app से personal loan kaise milta hai?

pay-me-india-loan-app-how-to-main

आइये जानते है pay me india से personal लोन के लिए कैसे अप्लाई करते है

Total time 10 minutes

डाउनलोड करें

how-to-download-the-app

Pay me india  को google play स्टोर से डाउनलोड करें।

रजिस्टर करें

how-to-register

अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देकर रजिस्टर करें

KYC दें

how-to-kyc-the-app

अपना नाम, पता बैंक डिटेल्स आदि जानकारी दें

डॉक्यूमेंट अपलोड

how-to-information

पैन कार्ड, आईडी प्रूफ और बैंक स्टेटमेंट अपलोड करें

क्रेडिट चेक

how-to-check-credit

अपना क्रेडिट लिमिट चेक करें

अग्रीमेंट

how-to-agreement-the-app

अग्रीमेंट e-sign करें इसके लिए आप के आधार कार्ड की जरुरत पड़ेगी

ऑटो डेबिट

how-to-approve-loan

बैंक खाते से emi ऑटो डेबिट के लिए ENach या EMandate के लिए जरुरी जानकारी दें

लोन मिला

how-to-loan-the-app

यह प्रोसेस पूरा करते ही आपके लोन का पैसा आप के बैंक अकाउंट में आजायेगा

कुछ ज़रूरी सूचनाएं Pay me India app से loan लेने के लिए (FAQs)

Q: Pay me India loan app से कितना लोन मिलेगा?

इस app से आप को 2 हजार से लेकर 2 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन मिलेगा।

Q: Pay me India loan app से लोन लेने पर ब्याज कितना देना होगा?

इस app से लोन लेने पर ब्याज 18% से लेकर 35% तक साल का हो सकता है।

Q: Pay me India loan app से लोन लेने पर ब्याज के अलाबा और कोई चार्ज है?

प्रोसेसिंग चार्ज लोन amount का 5% और GST है।

Q: Pay me India loan app से कौन लोन ले सकता है?

1. भारतीय नागरिक होना जरुरी है,
2. आपकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होना चाहिए,
3. आप की मिनिमम सैलरी या कमाई 15000 रूपए प्रतिमाह होना चाहिए,
4. आप के बैंक खाते में कम से कम 6 महीने तक सैलरी आने के जानकारी होनी चाहिए
5. आप को Delhi/NCR, Mumbai, Pune, Hyderabad, Bengaluru and Chennai में से 6. किसी एक शहर के निवासी होने चाहिए

Q: लोन लेने के लिए documents क्या देना होगा?

1. पैन कार्ड की फोटो
2. आधार कार्ड की फोटो
3. सेल्फी
4. जिस बैंक खाते में सैलरी आती है उस खाते का स्टेटमेंट

Q: Pay me India loan app का लोन कितने दिनों में चुकाना होगा?

यह लोन को आप 3 से लेकर 24 महीनों के अन्दर चूका सकते है।

Q: लोन पास होने में कितना समय लगेगा?

Pay me india  loan app से 10 मिनट के अन्दर लोन मिलता है इसके लिए कोई ज्यादा समय बिलकुल इन्तेजार नहीं करना पड़ता।

Q: लोन पास होने के बाद पैसा कहाँ से मिलेगा?

लोन का पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में आएगा, इसके लिए आपका एक बैंक खाता होना चाहिए।

Q: पहली बार में अगर मेरा लोन पास ना हो तो क्या में दुबारा अप्लाई कर सकता हूँ?

वैसे तो पहली बार ही आप का लोन approve हो जाता है, अगर किन्ही कारणों से आप का लोन रिजेक्ट जो जाए तो आप इसके कुछ दिनों के बाद दुबारा पहले बार की ही तरह अप्लाई कर सकते है।

Q: क्या लोन को टर्म पूरा होने से पहले चुकाया जा सकता है?

जी हां दोस्तों इसका भी आप्शन है इसके लिए आप को Pay me india के कस्टमर केयर से संपर्क करना होगा।

Q: क्या Pay me India loan app मेरे एंड्राइड फ़ोन में चलेगा?

जी हाँ यह app एंड्राइड 6.0 या उसके ऊपर के सारे फ़ोन पर चलेगा।

Q: क्या Pay me India loan app एप्पल i-phone में भी चलेगा?

नहीं यह app अभी एप्पल स्टोर में भी उपलब्ध नहीं है। जब भी यह एप्पल स्टोर पर उपलव्ध होगा इसकी जानकारी आप को इनके ऑफिसियल वेबसाइट paymeindia.in से मिलेगी।

Q: Pay me India loan app कंपनी का स्थायी पता क्या है?

5th Floor, Devasthali Corporate Tower, A- 42/5, Vishwakarma Rd, Block A, Industrial Area, Sector 62, Noida, Uttar Pradesh 201309

Q: कोई भी समस्या के लिए Pay me India loan app कंपनी से कैसे संपर्क करू?

किसी भी समस्या के लिए आप Pay me india loan app कंपनी के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते है। इसके लिए आप इनको आप अपने app पर जाकर चैट बॉक्स के माध्यम से या ईमेल अथवा कॉल कर के संपर्क कर सकते है। Email id है [email protected] और Tel: 0120-690 5690

बोनस टिप्स | bonus tips

दोस्तों आप फ्री में अपना CIBIL रेटिंग भी यहाँ से चेक कर सकते है। इसके लिए Pay me india में आप को एक अकाउंट बनाना होगा और कुछ साधारण जानकारी देना होगा। फ्री में CIBIL रेटिंग चेक करने के लिए आप इनके वेबसाइट paymeindia.in में जा सकते है।

तो दोस्तों आज आपने जाना Pay me india loan app से कैसे लोन मिलेगा, कितना मिलेगा, कौन से सकता है, ब्याज क्या लगेगा, प्रोसेसिंग फी क्या है और यह सेफ है या नहीं। अगर आप को यह ब्लॉग अच्छा लगा और आपके किसी जानने वाले या मित्र को लोन की जरूत हो तो इसे शेयर जरुर करें। इस app को लेकर आपका अगर कुछ सवाल हो तो हमें निचे दिए गए comment section में पूछ सकते है।

इन्हें भी जाने

Leave a Comment