PAN (Permanent Account Number) | पैन (परमानेंट अकाउंट नंबर)

Rate this post

पैन कार्ड, स्टेटस, डाउनलोड, ऑनलाइन, फॉर्म, अप्लाई, चेक, लॉग इन, ई पैन, फुल फॉर्म, डिटेल  (PAN Card, Status, Download, Online, Form, Apply, Check, Login, E PAN, Full Form, Details)

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now

पैन कार्ड (PAN Card)

पैन कार्ड एक 10 डिजिट वाला कार्ड होता है जो प्रत्येक व्यक्ति या संसथान को दिया जाता है जिनका भी टैक्स से लेना देना है। यह एक यूनिक नंबर वाला कार्ड होता है। जब भी किसी को पैन कार्ड दिया जाता है तब उस कार्ड का नंबर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पास भी होता है। जब भी वो व्यक्ति कोई भी लेन देन करते है तब इसकी जानकारी पैन नंबर के साथ रिकॉर्ड किया जाता है।

पैन कार्ड में व्यक्ति का नाम, माता/ पिता/ पति या पत्नी का नाम, फोटो, उम्र, और हस्ताक्षर होता है। इस कार्ड को जन्म तारिख की पुष्टि के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। जब भी आप कोई लोन लेने के लिए या कोई महंगा सामान खरीदने के लिए या एक तय सीमा से ज्यादा पैसा जमाकरने के लिए जाते है तब इसकी जरुरत होती है। बैंक खाता खोलने के लिए भी इसकी जरुरत होती है।

पैन कार्ड फॉर्म (PAN Card Form)

पैन कार्ड के लिए यदि आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तब आपको पैन कार्ड फॉर्म की जरुरत होती है। इस फॉर्म को डाउनलोड करके जरुरी डॉक्यूमेंट जैसे फोटो, एड्रेस प्रूफ, जन्म तारिख प्रमाण पत्र के साथ उल्लिखित विभाग में भेजना होता है। फॉर्म भरने से पहले फॉर्म दे दिए गए जरुरी निदेश अवश्य देखे।

पैन कार्ड अप्लाई (PAN Card Apply)

दो तरह से आप पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है

  1. ऑनलाइन: अप्लाई करने के लिए NSDL की या UTITSL की वेबसाइट में जाकर आवेदन करना होता है। यदि आपके आधार नंबर का OTP आपके मोबाइल में आता है तो आवेदन का प्रोसेस बहुत जल्दी और आसानी से हो जाता है। इसके बिना आपको डॉक्यूमेंट भेजना होता है।
  2. ऑफलाइन: ऑफलाइन आवेदन करने के लिए फॉर्म भरके डॉक्यूमेंट के साथ इनकम टैक्स विभाग को भेजना होता है।

पैन कार्ड ऑनलाइन (PAN Card Online)

ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए दो आधिकारिक वेबसाइट है। इनमे से किसी भी वेबसाइट में जाकर आप पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के 24 घंटे के अन्दर पैन नंबर आपके ईमेल पर आता है। और 15 दिन के अन्दर कार्ड आपके द्वारा दिए गए पते पर पहुँच जाता है।

पैन कार्ड स्टेटस (PAN Card Status)

पैन कार्ड बनाते समय आपको एक अकाउंट बनाना होता है। इस अकाउंट को लॉग इन करके आप पैन कार्ड का स्टेटस पता कर सकते है। पैन कार्ड का स्टेटस आपके ईमेल पर भी नियमित अन्तराल पर मिलता रहता है।

पैन कार्ड डाउनलोड (PAN Card Download)

पैन कार्ड डाउनलोड करके के लिए पैन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। पैन कार्ड डाउनलोड करके के लिए आवेदन करते वक़्त जो एकनॉलेजमेंट नंबर मिलता है उसकी या पैन नंबर की मदत से डाउनलोड कर सकते है।

पैन कार्ड चेक (PAN Card Check)

पैन कार्ड चेक करने के लिए इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर पैन नंबर, धारक का नाम, डेट ऑफ़ बिर्थ और मोबाइल नंबर देकर पैन कार्ड चेक कर सकते है।

पैन कार्ड लॉग इन (PAN Card Login)

पैन कार्ड आप लॉग इन नहीं कर सकते। इसे आप डाउनलोड कर सकते है और इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर वेरीफाई कर सकते है।

ई पैन कार्ड कार्ड (E PAN Card)

जब आप पैन कार्ड के लिए अप्लाई करते है तब आपको दो आप्शन मिलता है। फिजिकल पैन कार्ड और ई पैन कार्ड का। यदि आप फिजिकल कार्ड नहीं चाहते तो आप ई पैन का आप्शन चुन सकते है। इसमें आपके पैन की एक पीडीऍफ़ फाइल ईमेल पर प्राप्त होता है। पैन से संवंधित सभी काम इससे हो जाते है।

पैन कार्ड फुल फॉर्म (PAN Card Full Form)

पैन का फुल फॉर्म है परमानेंट अकाउंट नंबर।

पैन कार्ड डिटेल्स (PAN Card Details)

आवेदन करके के लिए आधिकारिक वेबसाइट

  1. NSDL
  2. UTITSL

FAQ:

Q: Can I check my PAN card? (पैन कार्ड चेक कैसे करें?)

Ans: पैन कार्ड चेक करके के लिए इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

Q: Can I get PAN card online? (ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे मिलेगा?)

Ans: ऑनलाइन पैन लेने के लिए NSDL या UTITSL में से किसी भी एक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।

Q: What is my PAN number? (मेरा पैन नंबर क्या है?)

Ans: पैन कार्ड नंबर यदि आपको नहीं पता है तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के टोल फ्री नंबर 18001801961 पर या प्रोटान ईगोव टेक्नोलॉजी के कस्टमर केयर नंबर 1800 222 990 पर कॉल कर सकते है।

और पढ़े:

  1. कोलैटरल क्विक गाइड
  2. ब्याज दर क्विक गाइड
  3. क्रेडिट स्कोर क्विक गाइड
  4. समान मासिक किश्त

दोस्तों यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरुर शेयर करें। इससे संवंधित यदि आपका और कोई सवाल है तो निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Leave a Comment