Mpokket Student Loan App 2023 Quick Approval | एमपोक्केट स्टूडेंट लोन एप 2023

Rate this post

दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट है और आपको कुछ सिखने के लिए या कोई भी जरुरी खर्चे के लिए लोन की जरुरत है तो यह ब्लॉग आपके लिए ही है। दोस्तों आज मै आपको एक student loan देने वाली मोबाइल app के बारे में बताऊंगा जहाँ से आप घर बैठे लोन ले सकते है।

दोस्तों जब आप एक स्टूडेंट होते है तब आप की आमदनी उतनी नहीं होती है जितनी की काम करने वालो की होती है। बहुत बार ऐसा होता है की हमें तुरंत पैसो की जरूत पड़ जाती है और हम किसी अपने परिचित से मांग भी नहीं पाते। ऐसे समय में अगर हम बैंक जाते है तो उसमे को income proof, salary slip, कोलैटरल की जरुरत पड़ती है और कई बार चक्कर भी काटने बड़ते है।

दोस्तों ऐसे समय में आपको Mpokket student loan app से student loan मिल सकता है वो भी घर बैठे। आपको कही चक्कर काटने के जरुरत नहीं है और लोन दो मिनट के अन्दर पास हो जाता है। अगर आपका बैंक खाता नहीं है तो भी आप इस app से स्टूडेंट लोन ले सकते है अपने paytm wallet में। तो दोस्तों आज मै आप को पूरी जानकारी दूंगा Mpokket student loan app के बारे में। दोस्तों आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़े इसमें आप के लिए एक स्पेशल बोनस टिप्स है।

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now

Mpokket student loan app क्या है?

दोस्तों Mpokket student loan app एक छात्रों को instant personal लोन देने वाली mobile app है जहाँ से आप घर बैठे आसानी से लोन ले सकते है। यह app बहुत कम ब्याज दर पर आप को लोन देती है। यदि आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो भी यहाँ से आसान ईएमआई पर लोन मिलता है। इस app से संवंधित और अधिक जानकारी के लिए इस ब्लॉग को आखरी तक पढ़े।

क्या Mpokket student loan app पर भरोसा किया जा सकता है?

जी हाँ दोस्त्तो यह एक NBFC (non banking finance corporation) जो RBI द्वारा पंजीकृत है।

क्या Mpokket student loan app सेफ है?

जी हाँ दोस्त्तो यह इस app के सारे transaction में 256-bit SSL encryption का इस्तेमाल होता है इसका मतलब यह app काफी सेफ है।

Mpokket student loan app को अभीतक कितने लोगों ने इस्तेमाल किया है?

दोस्तों google play स्टोर से  इस app को सत्तर लाख (70 lakh) बार से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। और इसे चार लाख (4 lakh) से ज्यादा लोगों ने रिव्यु दिया है साथ ही इस आप की 5 में से रेटिंग 4 है।

Mpokket student loan app से personal loan kaise milta hai?

mpokket-loan-app-how-to-main

आइये जानते है Mpokket student loan app से घर बैठे लोन कैसे लें

Total time: 8 minutes

डाउनलोड करें

how-to-download-the-app

Mpokket student loan app को google play या apple app store स्टोर से डाउनलोड करें

रजिस्टर करें

how-to-register

app पर अपना एक अकाउंट रजिस्टर करें

KYC दें

how-to-kyc-the-app

KYC documents दें और क्रेडिट चेक करें

अग्रीमेंट करें

how-to-agreement-the-app

ऑनलाइन अग्रीमेंट sign करें

लोन मिला

how-to-loan-the-app

और लोन आप के बैंक खाते में आजायेगा या आप इसे अपने paytm wallet पर भी ले सकते है

कुछ ज़रूरी सूचनाएं Mpokket student loan app से instant personal loan लेने के लिए (FAQs)

Q: Mpokket student loan app से कितना लोन मिलेगा?

इस app से आप को ₹20,000 तक का लोन मिलेगा।

Q: Mpokket student loan app से लोन लेने पर ब्याज कितना देना होगा?

इस app से लोन लेने पर महीने का ब्याज 1% से 6% तक का हो सकता है।

Q: Mpokket student loan app से लोन लेने पर ब्याज के अलाबा और कोई चार्ज है?

प्रोसेसिंग चार्ज 34 रूपए से 203 रूपए के अन्दर है।

Q: कौन इस Mpokket student loan app से loan ले सकता है?

1. भारतीय नागरिक होना जरुरी है,
2. आप की उम्र 18 से ज्यादा होना चाहिए,
3. और आप को स्टूडेंट होना चाहिए

Q: लोन लेने के लिए documents क्या देना होगा?

1. आपकी कॉलेज आईडी
2. वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट या आधार कार्ड में से कोई एक
3. पैन कार्ड तब लगेगा यदि आप ऊपर दिए गए दस्ताबेजो में से आधार कार्ड दे रहे है नहीं तो 4. बिना pan कार्ड के भी लोन मिलेगा

Q: Mpokket student loan app में लोन कितने दिनों में चुकाना होगा?

आप यह लोन चार महीने के अन्दर लोन चूका सकते है।

Q: लोन पास होने में कितना समय लगेगा?

Mpokket student loan app से दो मिनट के अन्दर लोन मिलता है इसके लिए कोई ज्यादा समय बिलकुल नहीं लगता है।

Q: Mpokket student loan app से लोन पास होने के बाद पैसा कहाँ से मिलेगा?

लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट में या आप के paytm wallet में आएगा जहाँ आप लेना चाहे, इसके लिए आपका एक बैंक खाता या paytm wallet होना चाहिए।

Q: पहली बार में अगर मेरा लोन पास ना हो तो क्या में दुबारा अप्लाई कर सकता हूँ?

वैसे तो पहली बार ही आप का लोन approve हो जाता है, अगर किन्ही कारणों से आप का लोन रिजेक्ट जो जाए तो आप इसके कुछ दिनों के बाद दुबारा पहले बार की ही तरह अप्लाई कर सकते है।

Q: क्या Mpokket student loan app मेरे एंड्राइड फ़ोन में चलेगा?

जी हाँ यह app एंड्राइड 5.0 या उसके ऊपर के सारे फ़ोन पर चलेगा।

Q: क्या Mpokket student loan app एप्पल i-phone में भी चलेगा?

नहीं यह app अभी केवल एंड्राइड फ़ोन के लिए है अगर आगे यह एप्पल i-phone के लिए आता है तो इसकी जानकारी Mpokket student loan app के ऑफिसियल वेबसाइट mpokket.in से मिलेगी।

Q: Mpokket student loan app कंपनी का स्थायी पता क्या है?

PS Srijan Corporate Park, Tower 1, 12th Floor, Unit No. – 1204, 2, EP & GP, Sector V, Bidhannagar, Kolkata, West Bengal 70009

Q: कोई भी समस्या के लिए Mpokket कंपनी से कैसे संपर्क करू?

किसी भी समस्या के लिए आप Mpokket कंपनी के कस्टमर केयर से संपर्क करें। इसके लिए आप इनको आप अपने app पर जाकर चैट बॉक्स के माध्यम से या ईमेल कर सकते है email id है [email protected]

बोनस टिप्स | bonus tips

दोस्तों क्यों की इस app से स्टूडेंट लोन केवल तभी मिलता है अगर आप एक छात्र है। आपके आगे आपका एक उज्जवल भविष है और आगे आपको और भी लोन की जरुरत पड़ सकती है इसी लिए लोन को समय पर चुकाए जिस से की आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा बना रहे।

तो दोस्तों आज आपने जाना Mpokket student loan app से कैसे लोन मिलेगा, कितना मिलेगा, कौन से सकता है, ब्याज क्या लगेगा, प्रोसेसिंग फी क्या है और यह सेफ है या नहीं। अगर आप को यह ब्लॉग अच्छा लगा और आपके किसी जानने वाले या मित्र को लोन की जरूत हो तो इसे शेयर जरुर करें। इस app को लेकर आपका अगर कुछ सवाल हो तो हमें निचे दिए गए comment section में पूछ सकते है।

इन्हें भी जाने

2 thoughts on “Mpokket Student Loan App 2023 Quick Approval | एमपोक्केट स्टूडेंट लोन एप 2023”

    • हेत सिंह जी, लोन के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े इसमें app का लिंक है जिसे आप अपने मोबाइल पर डाउनलोड करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते है

      Reply

Leave a Comment