Loanfront Instant Personal Loan App 2023 | लोनफ्रंट इंस्टेंट पर्सनल लोन एप 2023

Rate this post

लोनफ्रंट इंस्टेंट पर्सनल लोन एप, ब्याज दर, अप्लाई ऑनलाइन, जरुरी डॉक्यूमेंट, सुरक्षित या नहीं, अधिकतम लोन अमाउंट, प्रोसेसिंग फी, रीपेमेंट, कस्टमर केयर, पता, मेल आईडी, एलिजिबिलिटी, रिव्यु (Loanfront Instant Personal Loan App, Interest Rate, Apply Online, Documents Required, Safe or Not, Maximum Loan Amount, Processing Fee, Repayment, Customer Care, Address, Mail ID, Eligibility, Review)

Table of Contents

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now

लोनफ्रंट इंस्टेंट पर्सनल लोन एप (Loanfront Instant Personal Loan App)

दोस्तों personal loan एक ऐसा लोन है जिसमे आपको कोई भी चीज कोलैटरल के तौर पर गिरवी या जमा नहीं रखना पड़ता। इसके लिए आप का क्रेडिट रेटिंग और आप की कमाई क्या है यह देखा जाता है। इस लोन को आप किसी भी ऐसे काम के लिए ले सकते है जिसमे अचानक पैसो की जरुरत पड़ती हो। Loanfront instant personal loan app भी instant personal loan देती है जिसे आप तुरंत ऑनलाइन लोन ले सकते है। इस app को Vaibhav Vyapaar Private Limited नाम की एक बैंगलोर की कंपनी ने बनाया है। Google play स्टोर से इस app को दस लाख बार से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और अठत्तर हजार से ज्यादा लोगों ने इसको रेटिंग दिया है, इसकी रेटिंग 5 में से 4.1 है। इस से आप तो समझ ही चुके होंगे यह app कितना ज्यादा लोकप्रिय है। यदि आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो भी यहाँ से आसान ईएमआई पर लोन मिलता है।

लोनफ्रंट इंस्टेंट पर्सनल लोन एप ब्याज दर (Loanfront Instant Personal Loan App Interest Rate)

दोस्तों Loanfront app से आपको मासिक मात्र 1% से लेकर 3% तक ब्याज दर पर personal loan मिलता है। आप कही भी जाएँगे इससे सस्ता पर्सनल लोन आप को कही नहीं मिलेगा और मिलता भी हो तो उसमे आप देखेगे आपको इतना ज्यादा समय और चक्कर लगेगा की उतने दिन की आप कमाई को जोड़ेंगे तो वो Loanfront के कुल ब्याज के मुकाबले काफी ज्यादा बैठेगा।

लोनफ्रंट इंस्टेंट पर्सनल लोन एप अप्लाई ऑनलाइन (Loanfront Instant Personal Loan App Apply Online)

  1. मोबाइल में app डाउनलोड करें: Loanfront instant personal loan app को डाउनलोड करने के लिए आप अपने एंड्राइड फ़ोन जिसका एंड्राइड वर्शन 5.0 या उससे ज्यादा हो उसमे google play स्टोर को ओपन करके Loanfront app लिखकर सर्च करेंगे तो आपको app दिखाई दे जायेगा उसको डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड और इनस्टॉल करना है इसमें हो सकता है थोड़ा सा समय लगे यह आपके फ़ोन और इन्टरनेट की स्पीड पर निर्भर करता है।
  2. रजिस्टर करें: Loanfront instant personal loan एप को ओपन करके अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देकर आप रजिस्टर करें मोबाइल पर एक OTP आयेगा वेरिफिकेशन के लिए जिसे देने के बाद ही आपका रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा होगा, यह बहुत ही आसान है कोई राकेट साइंस नहीं।
  3. डॉक्यूमेंट अपलोड: रजिस्टर करने के बाद आपको अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करना है, इसके लिए पहले से आप पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता और अगर आप नौकरी करते है तो अपनी सैलरी स्लिप अपने पास रखे। app में डॉक्यूमेंट का आप्शन होगा जिसमे जाकर एक एक करके इन सब documents का फोटो खींचना है आप से ही और अपने आप ये सब अपलोड हो जायेगा। फोटो साफ आये इसके लिए किसी अच्छे रौशनी दार जगर पर ही जाकर फोटो लें।
  4. लोन चुने: Loanfront app में आपको दो तरह का लोन मिलता है एक नौकरी करने वालो के लिए और दूसरा उनके लिए जो नौकरी नहीं करते है। documents अपलोड करने के बाद यह दिखायेगा आपको ज्यादा से ज्यादा कितना लोन मिल सकता है, उसमे से आप अपनी जरुरत के हिसाब से लोन चुन सकते है।
  5. लोन approve: लोन चुनने के कुछ ही देर के अन्दर आप के पास लोन पास होने का SMS अलर्ट आजाता है और app पर एक अलर्ट भी आता है। और उसके 2 मिनट के अन्दर लोन का पैसा आपके द्वारा दिए गए बैंक खाते में ट्रान्सफर हो जाता है।

लोनफ्रंट इंस्टेंट पर्सनल लोन एप जरुरी डॉक्यूमेंट (Loanfront Instant Personal Loan App Document Required)

डाक्यूमेंट्स में आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, सैलरी स्लिप देना होता है।

लोनफ्रंट इंस्टेंट पर्सनल लोन एप सुरक्षित या नहीं (Loanfront Instant Personal Loan App is Safe or Not)

दोस्तों Loanfront app जिस कंपनी से लोन दिलवाती है उसका नाम है Vyapaar Private Ltd यह एक RBI रजिस्टर्ड NBFC है। RBI के मानक काफी सख्त होते है और यह कंपनी RBI से रजिस्टर्ड है इससे आप खुद ही समझ सकते है की यह app RBI के नियमो का पूरा पालन करता है जो इसे भरोसे के लायक बनाता है। साथ ही इस app को अठत्तर हजार से ज्यादा लोगों ने रेटिंग और रिव्यु दिया है और दस लाख बार से भी ज्यादा इस app के डाउनलोड है तो इसे काफी भरोसेमंद माना जा सकता है।

दोस्तों यह app इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की एक बहुत ही ज्यादा सिक्योर तकनीक का इस्तेमाल करती है जिसका नाम है SSL एन्क्रिप्शन, इससे आप की जानकारी और लेनदेन बिलकुल सेफ रहता है।

लोनफ्रंट इंस्टेंट पर्सनल लोन एप अधिकतम लोन अमाउंट (Loanfront Instant Personal Loan App Maximum Loan Amount)

इस app से नौकरी करने वालों को ₹5000 से लेकर ₹2,00,000 तक का और जो नौकरी नहीं करते उनको ₹2000 से लेकर ₹25,000 तक का personal loan मिलता है।

लोनफ्रंट इंस्टेंट पर्सनल लोन एप प्रोसेसिंग फी (Loanfront Instant Personal Loan App Processing Fee)

यहाँ से लोन लेने पर तकनिकी और संवंधित ₹200 से लेकर ₹2500 तक का अतिरिक्त चार्ज लगता है, यह चार्ज आपको पहले से नहीं देना पड़ता लोन पास होने के बाद यह पैसा आपके लोन के पैसे से ही काट लिया जाता है।

लोनफ्रंट इंस्टेंट पर्सनल लोन एप रीपेमेंट (Loanfront Instant Personal Loan App Repayment)

फ्लेक्सी personal loan दो से तिन महीने के अन्दर और सैलरी वालो के लिए personal लोन तिन से छह महीने के अन्दर चुकाना होता है।

लोनफ्रंट इंस्टेंट पर्सनल लोन एप कस्टमर केयर (Loanfront Instant Personal Loan App Customer Care)

08048126351 यह नंबर लोनफ्रंट इंस्टेंट पर्सनल लोन एप का कस्टमर केयर है।

लोनफ्रंट इंस्टेंट पर्सनल लोन एप का पता (Loanfront Instant Personal Loan App Address)

# 3/1, “Infants 28th Avenue, 1st Floor, Srinivagilu Main Road, Ejipura Junction, Indiranagar – Koramangala Inner Ring Road, Bangalore – 560047, www.loanfront.in

लोनफ्रंट इंस्टेंट पर्सनल लोन एप मेल आईडी (Loanfront Instant Personal Loan App Mail ID)

[email protected]

लोनफ्रंट इंस्टेंट पर्सनल लोन एप एलिजिबिलिटी (Loanfront Instant Personal Loan App Eligibility)

इसके लिए भारतीय नागरिकता और उम्र 21 साल या उससे ज्यादा होना जरुरी है। नौकरी करने वालों के लिए महीने का इनकम कम से कम ₹15000 प्रति माह होना भी जरुरी है।

लोनफ्रंट इंस्टेंट पर्सनल लोन एप रिव्यु (Loanfront Instant Personal Loan App Review)

दोस्तों आज कल लोन देने के नाम पर बहुत सारे स्कैम या फर्जीवाड़ा चल रहा है, इसमें आपको लोन देने के नाम पर रजिस्टर कर लिया जाता है और लोन देने के नाम पर पहले प्रोसेसिंग फी किसी के personal अकाउंट में जमा करने के लिए कहा जाता है, ऐसा अगर आप या आप के किसी परिचित के साथ हो रहा हो तो सावधान रहें। कोई भी बैंक या NBFC लोन देने से पहले आप से कोई भी किसी भी तरीके के चार्ज के लिए पैसे नहीं मांगती है।

तो दोस्तों आपने जाना Loanfront app से आसान लोन, instant personal loan, ऑनलाइन लोन, मोबाइल से लोन कैसे ले सकते है। इसको लेकर अगर आपके मन में और भी कोई सवाल है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर भेजें मै खुद आप के हर एक सवालों का जवाब अवश दूंगा। उम्मीद करता हूँ की आपको जरुरत की कुछ जानकारी मेरे इस ब्लॉग से मिली होगी, अगर आपके किसी परिचित को भी लोन की आवश्यकता हो तो इस ब्लॉग को जरुर शेयर करें।

Loanfront Instant Personal Loan App

FAQ:

Q: क्या लोनफ्रंट RBI से रजिस्टर्ड है? (Is Loanfront registered with RBI?)

Ans: Loanfront app जिस कंपनी से लोन दिलवाती है उसका नाम है Vyapaar Private Ltd यह एक RBI रजिस्टर्ड NBFC है।

Q: तुरंत लोन कैसे मिलेगा? (How can I get immediately loan?)

Ans: तुरंत लोन के लिए जहा से भी सस्ते ब्याज पर लोन मिले वोहा अप्लाई करें।

Q: कौन सा बैंक तुरंत लोन देता है? (Which bank give loan immediately?)

Ans: सारे बैंक तुरंत लोन देते है।

Q: ऑनलाइन तुरंत लोन कैसे लें? (How can I get a loan online immediately?)

Ans: बैंक या NBFC में आवेदन करें।

इन्हें भी जाने

  1. Loaney app से instant personal loan कैसे लें?
  2. Fullerton India mconnect app अप्प से पर्सनल लोन कैसे लें
  3. सैलरी दोस्त अप्प से पर्सनल लोन कैसे लें
  4. Buddy अप्प से पर्सनल लोन कैसे लें

Leave a Comment