Government Loan Subsidy 2023 | सरकारी लोन सब्सिडी 2023

Rate this post

लोन सब्सिडी, स्कीम, प्रधान मंत्री आवास योजना, अप्लाई ऑनलाइन, महिलाओं के लिए, कैलकुलेटर, ट्रैकिंग, एससी एसटी के लिए, होम लोन सब्सिडी, एजुकेशन लोन सब्सिडी, बिज़नस लोन सब्सिडी (Loan Subsidy, Pradhan Mantri Awas Yojna, Apply Online, For Female, Calculator, Tracking, For SC ST, Home Loan Subsidy, Education Loan Subsidy, Business Loan Subsidy)

Table of Contents

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now

लोन सब्सिडी (Loan Subsidy)

तिन तरह के लोन में आपको सब्सिडी मिलता है

  1. होम लोन
  2. एजुकेशन लोन
  3. बिजनेस लोन

पर्सनल लोन में आपको किसी भी तरह का सब्सिडी नहीं मिलता है।

होम लोन सब्सिडी (Home Loan Subsidy)

  1. मकान बनाने के लिए,
  2. खरीदने के लिए,
  3. मरम्मत या बड़ा करने के लिए

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सब्सिडी मिलता है।

होम लोन सब्सिडी स्कीम (Home Loan Subsidy Scheme)

भारत सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम के तहत होम लोन में सब्सिडी मिलता है। यह एक क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम है। इसमें लोन के ब्याज पर आपको सब्सिडी मिलता है।

प्रधान मंत्री आवास योजना होम लोन सब्सिडी (Pradhan Mantri Awas Yojana Home Loan Subsidy)

प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत तिन तरह के इनकम वर्ग के लोगों को सब्सिडी मिलता है।

  1. EWS (आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए) ब्याज दर में सब्सिडी 6.5%,
  2. LIG (निम्न आय के लोगों के लिए) ब्याज दर में सब्सिडी 4%,
  3. MIG (माध्यम आय के लोगों के लिए) ब्याज दर में सब्सिडी 3%

प्रधान मंत्री आवास योजना होम लोन सब्सिडी  एलिजिबिलिटी (Pradhan Mantri Awas Yojana Home Loan Subsidy Eligibility)

केटेगरीसब्सिडी के लिए एलिजिबिलिटी
EWSसालाना पारिवारिक इनकम 3 से 6 लाख, मकान का साइज़ 60 स्क्वायर मीटर
LIGसालाना पारिवारिक इनकम 6 से 12 लाख, मकान का साइज़ 160 स्क्वायर मीटर
MIGसालाना पारिवारिक इनकम 12 से 18 लाख, मकान का साइज़ 200 स्क्वायर मीटर

प्रधान मंत्री आवास योजना होम लोन सब्सिडी अप्लाई ऑनलाइन (Pradhan Mantri Awas Yojana Home Loan Subsidy Apply Online)

प्रधान मंत्री आवास योजना होम लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए

  1. प्रधान मंत्री आवास योजना वेबसाइट पर लॉग इन करें,
  2. अपनी केटेगरी सेलेक्ट करें,
  3. आधार नंबर वेरीफाई करें,
  4. फॉर्मेट बी में डिटेल भरें,
  5. कैप्चा भरें और फॉर्म सबमिट करें

इस तरह से आप प्रधान मंत्री आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

होम लोन सब्सिडी महिलाओं के लिए (Home Loan Subsidy For Female)

लोन रीपेमेंट के मामले में महिलाओं पर बैंक ज्यादा भरोसा करते है। इसीलिए महिलाओं को होम लोन के लिए और ज्यादा प्रोत्साहित करने के लिए ब्याज दर में 0.5% से लेकर 1% की सब्सिडी मिलती है। यह सब्सिडी बैंक की और से मिलता है। इसके आलावा भी महिलाओं को यह फायदा भी मिलता है

  1. प्रधान मंत्री आवास योजना में महिलाओं को प्राथमिकता मिलती है,
  2. ज्यादा अमाउंट का लोन मिलता है,
  3. ज्यादा अवधि के लिए लोन मिलता है,
  4. स्टाम्प ड्यूटी में छूट मिलता है,

होम लोन सब्सिडी कैलकुलेटर (Home Loan Subsidy Calculator)

होम लोन सब्सिडी कैलकुलेट करने के लिए प्रधान मंत्री आवास योजना के आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ। यहाँ पारिवारिक इनकम, लोन अमाउंट, मकान का एरिया देकर आप सब्सिडी कैलकुलेट कर सकते है।

होम लोन सब्सिडी ट्रैकिंग (Home Loan Subsidy Tracking)

लोन सब्सिडी ट्रैक करने के लिए अब आपको बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ते है। सब्सिडी के लिए अप्लाई करने के साथ ही आपको एक यूनिक आईडी मिलती है। इस आईडी की मदते आप आधिकारिक वेबसाइट में जाकर अपने एप्लीकेशन का स्टेटस ट्रैक कर सकते है।

एजुकेशन लोन सब्सिडी (Education Loan Subsidy)

भारतीय संविधान में शिक्षा का आधिकार एक मौलिक आधिकार माना गया है। ऐसे में कोई भी यदि पिछड़े या निम्न इनकम वर्ग से आते है तो उन्हें एजुकेशन लोन में सब्सिडी मिलती है।

एजुकेशन लोन सब्सिडी स्कीम (Education Loan Subsidy Scheme)

एजुकेशन लोन में तिन तरह की सब्सिडी स्कीम चलती है

  1. पढ़ो प्रदेश स्कीम,
  2. सेंट्रल सेक्टर इंटरेस्ट सब्सिडी स्कीम,
  3. डॉ आंबेडकर सेंट्रल सेक्टर स्कीम।

एजुकेशन लोन सब्सिडी स्कीम नरेंद्र मोदी (Education Loan Subsidy Scheme by Narendra Modi)

15 अगस्त 2015 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने विद्या लक्ष्मी पोर्टल की शुरुआत किया था। इस पोर्टल में एजुकेशन लोन से जुड़े सभी स्कीम और लोन देने वाले सभी बैंक है। किसी को भी एजुकेशन लोन के लिए या आवेदन करना होता है।

एजुकेशन लोन सब्सिडी स्टेटस (Education Loan Subsidy Status)

एजुकेशन लोन सब्सिडी का स्टेटस चेक करने के लिए विद्या लक्ष्मी पोर्टल में लॉग इन करना होता है। इसमें लॉग इन करने के बाद आप अपने एजुकेशन लोन का स्टेटस पता कर पाएंगे।

एजुकेशन लोन सब्सिडी एससी एसटी के लिए (Education Loan Subsidy For SC ST)

सेंट्रल सेक्टर इंटरेस्ट सब्सिडी स्कीम एससी एसटी के लिए एजुकेशन लोन सब्सिडी स्कीम है। इसके ताहत एससी एसटी छात्रों को एजुकेशन लोन के इंटरेस्ट पर सब्सिडी मिलती है।

एजुकेशन लोन सब्सिडी परसेंटेज (Education Loan Subsidy Percentage)

अलग अलग तरह के स्कीम के तहत इंटरेस्ट रेट में अलग अलग परसेंटेज की सब्सिडी मिलती है। सब्सिडी 3% से लेकर 8% तक हो सकती है।

बिज़नस लोन सब्सिडी (Business Loan Subsidy)

भारत सरकार सभी तरह के बिजनेस के लिए लोन सब्सिडी स्कीम उपलव्ध करवाती है। माइक्रो, स्माल, मध्यम, स्टार्टअप सभी तरह के बिजनेस के लिए लोन सब्सिडी मिलता है।

बिज़नस लोन सब्सिडी स्कीम (Business Loan Subsidy Scheme)

बिजनेस लोन में कई तरह की स्कीम चलती है जिसके तहत सब्सिडी मिलती है जैसे

  1. सिडबी मेक इन इंडिया लोन फॉर इंटरप्राइजेज,
  2. प्रधान मंत्री मुद्रा योजना,
  3. क्रेडिट गारेंटी स्कीम फॉर माइक्रो एंड स्माल इंटरप्राइजेज,
  4. बैंक क्रेडिट फैसिलिटेशन स्कीम,
  5. स्टैंड उप इंडिया स्कीम,
  6. एमएसएमई लोन स्कीम

स्माल बिज़नस लोन सब्सिडी (Small Business Loan Subsidy)

स्माल बिजनेस लोन के लिए कैपिटल और टर्म लोन दोनों ही मिलता है। इस लोन में लोन राशी के 85% अमाउंट तक की गारेंटी सरकार लेती है। इस स्कीम के तहत 5 लाख तक का लोन मिलता है।

प्रधान मंत्री बिज़नस लोन सब्सिडी (Pradhan Mantri Business Loan Subsidy)

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के तहत छोटे छोटे बिजनेस करने वालों को बिना किसी गारेंटी के सरकारी बैंक से लोन मिलता है।

FAQ:

Q: How does home loan subsidy work? (होम लोन सब्सिडी कैसे काम करता है?)

Ans: इस सब्सिडी के तहत आपके कुल लोन का अमाउंट कम हो जाता है।

Q: How do I check the status of my subsidy loan? (होम लोन सब्सिडी का स्टेटस कैसे चेक करें?)

Ans: प्रधान मंत्री आवास योजना के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर लॉग इन करके स्टेटस चेक कर सकते है।

Q: Is loan a subsidy? (क्या लोन एक सब्सिडी है?)

Ans: लोन पर अलग अलग तरह की सब्सिडी मिलती है। डिटेल चेक करने के लिए इस आर्टिकल को देखे।

Q: What is PMAY subsidy amount? (प्रधान मंत्री आवास योजना सब्सिडी का अमाउंट कितना है?)

Ans: यह लोन अमाउंट और आपके इनकम पर निर्भर करता है। अमाउंट चेक करने के लिए प्रधान मंत्री आवास योजना के आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।

और पढ़े:

  1. येस बैंक होम लोन
  2. येस बैंक पर्सनल लोन
  3. इंडसइंड बैंक एजुकेशन लोन
  4. पंजाब एंड सिंध बैंक एजुकेशन लोन

दोस्तों यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरुर शेयर करें। इससे संवंधित यदि आपका और कोई सवाल है तो निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Leave a Comment