LIC Home Loan 2023 Quick Approval | एलआईसी होम लोन 2023

Rate this post

एलआईसी होम लोन, एलिजिबिलिटी, नियम और शर्तों, दस्ताबेज, प्रोसेसिंग फी, लाभ, ब्याज दर, स्टेटमेंट, महिलाओं के लिए, स्टेटस, कैलकुलेटर, ईएमआई कैलकुलेटर, ईएमआई कैलकुलेटर, कस्टमर पोर्टल, कस्टमर केयर (LIC Home Loan, Eligibility, Terms and Conditions, Documents, Processing Fee, Benefits, Interest Rate, Statement, for Women, Status, Calculator, EMI Calculator, Login, Customer Care)

Table of Contents

एलआईसी यानि लाइफ इन्सौरेंस कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया को अपने जीवन बिमा के लिए हर कोई जानता है चाहे कोई गाँव से है या शहर से। एलआईसी की एक सहयोगी कंपनी भी है एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC Housing Finance Limited – LIC HFL) जो सन 1989 से भारत में हाउसिंग लोन देने का कार्य कर रही है

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now

एलआईसी होम लोन (LIC Home Loan)

एलआईसी कई तरह के होम लोन उपलव्ध करवाती है जैसे

  1. होम लोन  – मकान खरीदने के लिए,
  2. प्लाट लोन – प्लाट खरीदने के लिए,
  3. गृह सुविधा लोन – प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत मकान खरीदने के लिए,
  4. एनआरआई होम लोन – प्रवासी भारतीयों के लिए मकान खरीदने के लिए,
  5. पेंशनर होम लोन – रिटायर्ड व्यक्तियों के लिए होम लोन,
  6. होम इम्प्रूवमेंट लोन – मकान को बड़ा करने के लिए लोन,
  7. होम कंस्ट्रक्शन लोन – मकान बनाने के लिए लोन,
  8. टॉप उप लोन – होम लोन के ऊपर फिरसे होम लोन,
  9. होम लोन बैलेंस ट्रान्सफर – पहले से चल रहे लोन को एलआईसी में ट्रान्सफर करने के लिए।

लोन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

एलआईसी होम लोन एलिजिबिलिटी (LIC Home Loan Eligibility)

जो भी भारतीय या प्रवासी भारतीय की उम्र 21 साल या उससे ज्यादा है और जिनका एक महीने का इनकम है चाहे वो नौकरी, व्यवसाय या खेती से हो उनको एलआईसी होम लोन के लिए एलिजिबल माना जाता है।

एलआईसी होम लोन के नियम और शर्तों 2022 (LIC Home Loan Terms and Conditions)

एलआईसी होम लोन की कई सारी नियम और शर्ते है उनमे से मुख्य है

  1. लोन चुकाने के लिए आपको 25 से 30 साल का टाइम मिलता है,
  2. प्रॉपर्टी के कीमत का 75% से लेकर 90% तक का आपको लोन मिलता है,
  3. प्री पेमेंट यानि लोन को समय से पहले आप चूका सकते है।

लोन लेने से पहले आप एलआईसी के ब्रांच में जाकर एक अग्रीमेंट की कॉपी जरुर लें जो 8 से 10 पन्नो का होता है उसमे डिटेल में नियम एवं शर्ते लिखी होती है जिन्हें आप पड़ सकते है अपनी जानकारी के लिए।

एलआईसी होम लोन दस्ताबेजों के आवश्यकता (LIC Home Loan Documents)

एलआईसी होम लोन के लिए तिन तरह के डॉक्यूमेंट या दस्तावेजों के जरुरत होती है

  1. केवाईसी डॉक्यूमेंट
    1. पैन कार्ड,
    2. आधार
    3. एनआरआई के लिए पासपोर्ट,
    4. निवास प्रमाण पत्र।
  2. इनकम डॉक्यूमेंट
    1. सैलरी स्लिप, फॉर्म 16,
    2. बैंक स्टेटमेंट 6 महीने से लेकर एक साल का,
    3. पिछले 3 साल का इनकम टैक्स रिटर्न।
  3. प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट
    1. कोलैटरल के रूप में मालिकाना हक़ से संवंधित दस्तावेज,
    2. फ्लैट के लिए अलोटमेंट लैटर,
    3. दिए गए टैक्स की रिसीप्ट।

एलआईसी होम लोन प्रोसेसिंग फी (LIC Home Loan Processing Fee)

एलआईसी होम लोन के लिए प्रोसेसिंग फी 0% से लेकर 0.5% तक है। यह आपके लोन का अमाउंट और लोन के प्रकार पर निर्भर करता है।

एलआईसी होम लोन के लाभ (LIC Home Loan Benefits)

  1. कम इंटरेस्ट रेट या ब्याज दर,
  2. कम प्रोसेसिंग फी,
  3. कम पेपर वर्क,
  4. कोई प्रीपेमेंट पेनल्टी नहीं,
  5. कोई एक्स्ट्रा चार्ज या एडमिन चार्ज नहीं,
  6. बैलेंस होम लोन ट्रान्सफर की सुविधा

यह कुछ लाभ है एलआईसी होम लोन के।

एलआईसी होम लोन ब्याज दर (LIC Home Loan Interest Rate)

सालाना 7.25 से लेकर 10.15% तक का ब्याज दर है एलआईसी होम लोन का यह आपके क्रेडिट स्कोर, सोर्स ऑफ़ इनकम, लोन का प्रकार, और लोन अमाउंट पर निर्भर करता है। इसके साथ ही बिजनेस लोन में कई तरह की सब्सिडी भी मिलती है जिसका फायदा भी जरुर लें।

एलआईसी होम लोन स्टेटमेंट (LIC Home Loan Statement)

एलआईसी होम लोन स्टेटमेंट लेने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप के माध्यम से लॉग इन करके डाउनलोड कर सकते है या ब्रांच में जाकर भी कॉपी निकलवा सकते है।

महिलाओं के लिए होम लोन LIC (LIC Home Loan for Women)

एलआईसी होम लोन में महिलाओं के लिए विशेष छुट है ब्याज दर में, लग भाग 0.05% का।

एलआईसी होम लोन स्टेटस (LIC Home Loan Status)

होम लोन का स्टेटस पता करने के लिए आप कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते है या अगर आप ने किसी एलआईसी एजेंट के माध्यम से अप्लाई किया है तो उनसे भी यह जानकारी आप ले सकते है।

एलआईसी होम लोन कैलकुलेटर (LIC Home Loan Calculator)

अगर आपका ग्रोस इनकम 20 हजार है तो आप 5 साल के लिए 10 लाख तक का लोन ले सकते है जिस प्रॉपर्टी की कीमत 12 लाख तक हो सकती है। अपनी जरुरत के हिसाब से आप आधिकारिक वेबसाइट में जाकर चेक कर सकते है।

एलआईसी होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर  (LIC Home Loan EMI Calculator)

10 लाख का लोन अगर आप 5 साल के लिए लेते है तो 7.5% के ब्याज पर तो आपका ईएमआई 20,000 रूपए का होगा।

एलआईसी होम लोन कस्टमर पोर्टल (LIC Home Loan Login)

एलआईसी होम लोन कस्टमर पोर्टल में लॉग इन करके के लिए आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप का इस्तेमाल कर सकते है जहा से आपके लोन से संवंधित सारी जानकारी आपको मिल जाएगी।

एलआईसी होम लोन कस्टमर केयर (LIC Home Loan Customer Care)

एलआईसी के भारत में हर राज्य में हर एक जिले में एक से ज्यादा रीजनल ऑफिस है इनका कस्टमर केयर नंबर आप आधिकारिक वेबसाइट में जाकर अपना राज्य और जिले का नाम सेलेक्ट करके ले सकते है।

कांटेक्ट नंबर+91-8369998182
ईमेल आईडी[email protected]
वेबसाइटhttps://www.lichousing.com/

एलआईसी होम लोन  कस्टमर केयर नंबर दिल्ली (LIC Home Loan Customer Care Number Delhi)

दिल्ली में एलआईसी के छेह अलग अलग ब्रांच ऑफिस है जिनका अलग अलग कस्टमर केयर नंबर है, अपने जन्दिकी ऑफिस का नंबर जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

FAQ:

Q: क्या मै एलआईसी से होम लोन ले सकता हूँ? (Can I take home loan from LIC?)

Ans: बिलकुल ले सकते है, आपकी प्रतिमाह आमदनी होनी चाहिए चाहे वो किसी भी काम से हो।

Q: एलआईसी हाउसिंग लोन किन्हें मिलता है (Who is eligible for LIC housing loan?)

Ans: 21 से अधिक उम्र वाले लोगों को जिनकी महीने के एक आमदनी है।

Q: 20 लाख आवास ऋण के लिए ईएमआई क्या है? (What is the EMI for 20 lakhs home loan?)

Ans: 24,000 रूपए 7.5% के ब्याज और 10 साल के टेन्योर के लिए।

Q: 20000 की सैलरी में कितना होम लोन मिलेगा (How much home loan can I get on 20000 salary?)

Ans: 10 लाख 5 साल के लिए टेन्योर ज्यादा होने पर और ज्यादा लोन भी मिल सकता है।

Q: एलआईसी होम लोन कैसे देती है?

Ans: आपके प्रॉपर्टी के मार्केट वैल्यू का 90% अमाउंट तक का लोन आपको सस्ते ब्याज पर मिलता है।

Q: सबसे सस्ता होम लोन कौन सा बैंक देता है?

Ans: एसबीआई, पीएनबी जैसे सरकारी बैंक।

Q: होम लोन कितनी बार ले सकते हैं?

Ans: एक से ज्यादा बार, इसे टॉप उप कहते है, लेकिन लोन प्रॉपर्टी के वैल्यू से कम का मिलता है।

एलआईसी होम लोन आसानी से चुकाएं

लोन लेने से टाइम पर चुकाने की एक जिम्मेवारी होती है, आसानी से लोन चुकाने के लिए लोन के साथ साथ एसआईपी में निवेश करे जो लम्बे समय में आपको एक अच्छा रिटर्न देगा और हर साल कुछ पैसे बचाकर प्रीपेमेंट करते रहे जिससे लोन समय से पहले चूका पाएंगे और टोटल इंटरेस्ट कम लगेगा।

और पढ़े:

  1. पीएनबी होम लोन
  2. एसबीआई होम लोन
  3. येस बैंक होम लोन
  4. बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन

Leave a Comment