KreditBee Instant Personal Loan App 2023 | क्रेडिट बी इन्स्टेन्ट पर्सनल लोन एप 2023

Rate this post

दोस्तों आज के समय हमारी जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसो को जरुरत पड़ती है जो कभी कभी हमारे इनकम से पूरा नहीं जो पता है। हमें पता होता है की अगर हमें कही से personal loan मिल जाए तो हम थोड़े टाइम में उसे चूका सकते है। अक्सर हम ऐसी स्थिति में नहीं होते है की किसी अपने परिचित से उधार लेकर काम चला लें तब हमारे इसी जरुरत को पूरा कर सकते है instant personal loan और इसके लिए आपको बैंक के चक्कर भी नहीं काटने पड़ते क्यों की ऑनलाइन का जमाना है और online loan भी आसानी से मिल जाता है।

दोस्तों आप अगर बैंक से personal loan लेने जाते है तो आप को income proof, salary slip की जरुरत पड़ती है। बिना इन सब documents के आपको loan नहीं मिलता है। इसके लिए आप निराश ना हो इसका भी आसन उपाय है जिस से आप without income proof loan और without salary slip, बिना कोलैटरल loan ले सकते है। जी हाँ दोस्तों ऐसे ही एक online loan app का नाम है KreditBee यह आपको without income proof loan और without salary slip loan आप को instant personal loan देता है। तो दोस्तों आज मै आप को बताऊंगा KreditBee instant personal loan app के बारे में। वैसे तो इस app से आप को कई तरह का loan मिल जाता है लेकिन जो इसकी खासियत है वो है Flexi Personal Loan जिसे आप घर बैठे ले सकते है। दोस्तों आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़े आखिर में आप के लिए एक स्पेशल बोनस टिप रहेगा।

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now

KreditBee instant personal loan app क्या है?

दोस्तों KreditBee instant personal loan app एक लोन देने वाली app है जहाँ से आप घर बैठे लोन ले सकते है। यह KrazyBee Services Private Limited कंपनी का है जिसका वेबसाइट है www.kreditbee.in । यह कंपनी अपने पार्टनर कम्पनीज के साथ मिलाकर यह लोन देने का काम करती है। यदि आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो भी यहाँ से आसान ईएमआई पर लोन मिलता है।

क्या KreditBee app पर भरोसा किया जा सकता है?

जी हाँ दोस्त्तो यह app और इनके पार्टनर्स Reserve Bank of India (RBI) से अनुमोदित है लोन देने के लिए । अगर किसी संसथान को RBI से NBFC का लाइसेंस मिलता है तो उसपर आप भरोसा कर सकते है ।

KreditBee app को कितने लोगों ने इस्तेमाल किया है?

दोस्तों इस app को google play स्टोर से एक करोड़ बार से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है । और इसे छेह लाख से ज्यादा लोगों ने रिव्यु दिया है साथ ही इस आप की 5 में से औसत रेटिंग है 4.3 जिससे आप समझ ही सकते है यह app काफी पोपुलर है और लोगों ने इसे पसंद भी किया है।

KreditBee से loan kaise milta hai?

kreditbee-loan-app-how-to-main-1

आइये जानते है KreditBee से loan kaise le

Total time: 10 minutes

KreditBee app को इनस्टॉल करें

how-to-download-the-app

1. पहले आप अपने एंड्राइड फ़ोन में google play store में जाकर KreditBee app को इनस्टॉल करना है ।
2. या आप इनके ऑफिसियल वेबसाइट www.kreditbee.in से भी सही आप को डाउनलोड कर सकते है ।

अकाउंट बनाए

how-to-register

इस app को इनस्टॉल करने के बाद अपना एक अकाउंट बनाएँ।

basic details दें

how-to-information

app को इनस्टॉल करने के बाद आप को अपनी कुछ साधारण जानकारी देने होंगे ।

KYC documents अपलोड करें

how-to-kyc-the-app

इसके बाद आप को KYC documents में अपनी एक आईडी, एड्रेस प्रूफ और पैन कार्ड की फोटो अपलोड करना है।

लोन

how-to-loan-the-app

और आप को लोन मिल जायेगा।

कुछ ज़रूरी सूचनाएं KreditBee से instant personal loan लेने के लिए (FAQs)

Q: KreditBee से लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा?

साल का 0%-29.95% या महीने का 0%-2.49%

Q: क्या ब्याज के अलाबा और कोई चार्ज है?

सर्विस चार्ज ₹20-₹350 है यह आप के लोन के ऊपर होगा ।

Q: पात्रता क्या है लोन लेने के लिए?

1. भारतीय नागरिक होना आवश्यक है ।
2. आप की उम्र 21 या उससे अधिक और 45 या उस से निचे होना चाहिए ।

Q: लोन लेने के लिए documents क्या देना होगा?

1. आपका पैन कार्ड और
2. आप का एड्रेस प्रूफ

Q: Flexi Personal Loan में कितना लोन मिलेगा?

आप को इसमें ₹1,000 to ₹2,00,000 तक का लोन मिलेगा ।

Q: Flexi Personal Loan कितने दिनों में चुकाना होगा?

आप यह लोन 62 दिन से 6 महीने के अन्दर चूका सकते है ।

Q: लोन पास होने में कितना समय लगेगा?

KreditBee से instant personal loan 15 मिनट के अन्दर approve होता है ।

Q: लोन पास होने पैसा कहाँ से मिलेगा?

लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट में आएगा ।

Q: पहली बार में अगर मेरा लोन पास ना हो तो क्या में दुबारा अप्लाई कर सकता हूँ?

वैसे तो पहली बार ही आप का लोन approve हो जाता है, अगर किन्ही कारणों से आप का लोन रिजेक्ट जो जाए तो आप इसके तिन महीने बाद दुबारा पहले बार की ही तरह अप्लाई कर सकते है ।

Q: क्या KreditBee app मेरे एंड्राइड फ़ोन में चलेगा?

जी हाँ यह app एंड्राइड फ़ोन पर चलेगा ।

Q: क्या KreditBee app एप्पल i-phone में भी चलेगा?

नहीं आज यह app एप्पल i-phone के लिए नहीं है अगर आगे ये app एप्पल i-phone के लिए आता है तो इसकी जानकारी आप को KreditBee के ऑफिसियल वेबसाइट से मिलेगी ।

Q: KreditBee कंपनी का स्थायी पता क्या है?

16/3, Adarsh Yelavarthy Centre, opp to Frank Anthony School, Cambridge Layout, Jogupalya Bangalore Karnataka 560008 India

बोनस टिप्स | bonus tips

दोस्तों हमें वैसे तो कोशिस यही करनी चाहिए की हम जितना इनकम करते है खर्च भी उसी हिसाब से करें लेकिन कभी कभी परिस्थितिया ऐसी होती है की हमें पैसो की तुरंत जरुरत पड़ ही जाती है ऐसी में लोन सबसे आखरी रास्ता होता है। ऐसे समय पर instant personal loan क्रेडिट कार्ड से ज्यादा अच्छा आप्शन है। पर्सनल लोन के लिए एक अच्छा क्रेडिट स्कोर भी जरुरी होता है।

तो दोस्तों आज आपने जाना KreditBee से लोन कैसे मिलेगा, कितना मिलेगा, कौन से सकता है, ब्याज दर क्या लगेगा। अगर आप को यह ब्लॉग अच्छा लगा और आपके किसी जानने वाले या मित्र को लोन की जरूत हो तो इसे शेयर जरुर करें और आपका अगर कुछ सवाल हो तो हमें निचे दिए गए comment section में पूछ सकते है।

इन्हें भी जाने

Leave a Comment