Kotak Mahindra Bank Car Loan 2023 Quick Approval | कोटक महिंद्रा बैंक कार लोन 2023

Rate this post

कोटक महिंद्रा बैंक कार लोन, ब्याज दर 2023, दस्ताबेज, एलिजिबिलिटी, एनओसी ऑनलाइन, स्टेटमेंट, कैलकुलेटर, पेमेंट, आंशिक पेमेंट, रीपेमेंट स्केडुल, फोरक्लोजर लैटर, कस्टमर केयर, रिव्यु (Kotak Mahindra Bank Car Loan, Interest Rate 2023, Documents, Eligibility, NOC Online, Statement, Calculator, Payment, Partial Payment, Repayment Schedule, Foreclosure Letter, Customer Care, Review)

Table of Contents

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन

कोटक महिंद्रा बैंक कार लोन (Kotak Mahindra Bank Car Loan)

यदि आप कार खरीदने के लिए लोन लेने की सोच रहे है तो कोटक महिंद्रा बैंक कार लोन आपके लिए एक अच्छा आप्शन हो सकता है। यहाँ पर आपको सस्ते ब्याज और आसन किश्तों में तुरंत लोन मिलता है।

एक्सिस बैंक कार लोन

कोटक महिंद्रा बैंक कार लोन ब्याज दर 2023 (Kotak Mahindra Bank Car Loan Interest Rate 2023)

कोटक महिंद्रा बैंक कार लोन का ब्याज दर 6.50% से लेकर 20.00% तक हो सकता है। यह आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। जब आप कार लोन के लिए अप्लाई करेंगे उसके बाद आपका सिबिल स्कोर चेक किया जाता है और आपको कितने ब्याज पर कार लोन मिलेगा यह बताया जाता है।

पीएनबी कार लोन

कोटक महिंद्रा बैंक कार लोन दस्ताबेज (Kotak Mahindra Bank Car Loan Documents)

जरुरी दस्ताबेजनौकरी करने वालों के लिएबिजनेस करने वालों के लिए
एप्लीकेशन फॉर्मचाहिएचाहिए
सैलरी स्लिपचाहिए
फॉर्म 16 या इनकम टैक्स रिटर्नचाहिए
निवास प्रमाण पत्रचाहिएचाहिए
सिग्नेचर वेरिफिकेशनचाहिएचाहिए
बैलेंसशीटचाहिये
2 साल का इनकम टैक्स रिटर्नचाहिये
पार्टनरशिप डीडचाहिए
फोटोग्राफचाहिएचाहिए
पैन कार्डचाहिएचाहिए

एसबीआई कार लोन

कोटक महिंद्रा बैंक कार लोन एलिजिबिलिटी (Kotak Mahindra Bank Car Loan Eligibility)

शर्तों के प्रकारशर्तें
नुन्य्तम उम्र21 साल
नुन्य्तम मासिक इनकम15,000 रूपए
निवास स्थाईत्वकम से कम 1 साल
इनकम की स्थितिशिलताकम से कम 1 साल
नागरिकताभारतीय

एसबीआई इलेक्ट्रिक कार लोन

कोटक महिंद्रा बैंक कार लोन एनओसी ऑनलाइन (Kotak Mahindra Bank Car Loan NOC Online)

कार लोन में आपको कई तरह के NOC की जरुरत हो सकती है जिनमे से कुछ तो निशुल्क है कुछ के लिए चार्ज देना होता है

NOC का प्रकारचार्ज
लोन पूरा होने के बाद NOC
डुप्लीकेट NOC750 रूपए
एलपीजी/सीएनजी NOC2,000 रूपए
इंटरस्टेट ट्रान्सफर NOC1,000 रूपए
कमर्शियल से प्राइवेट में ट्रान्सफर के लिए NOC2,000 रूपए
प्राइवेट से कमर्शियल में ट्रान्सफर के लिए NOC5,000 रूपए

कार लोन में कार कोलैटरल होता है। NOC प्राप्त करने के लिए आप अपने अकाउंट को लॉग इन करके लोन अकाउंट में जाकर अप्लाई कर सकते है और approve होने एके बाद उसे डाउनलोड भी कर सकते है। यही काम आप नजदीकी ब्रांच से भी करवा सकते है।

एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन

कोटक महिंद्रा बैंक कार लोन स्टेटमेंट (Kotak Mahindra Bank Car Loan Statement)

  1. ऑनलाइन: अपने कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट को लॉग इन करके आप इसे डाउनलोड कर सकते है या
  2. ऑफलाइन: नजदीकी ब्रांच में जाकर लोन स्टेटमेंट की कॉपी प्राप्त कर सकते है। इसके लिए 250 रूपए का चार्ज देना होता है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बिजनेस लोन

कोटक महिंद्रा बैंक कार लोन कैलकुलेटर (Kotak Mahindra Bank Car Loan Calculator)

कोटक महिंद्रा बैंक कार लोन का ईएमआई कैलकुलेट करने के लिए इंडियन लोन ज्ञान द्वारा बनाए ईएमआई कैलकुलेटर शीट का इस्तेमाल कर सकते है। इसमें आप अपने जरुरत के हिसाब से बदलाव कर पाएंगे।

बैंक ऑफ बड़ौदा बिजनेस लोन

कोटक महिंद्रा बैंक कार लोन पेमेंट (Kotak Mahindra Bank Car Loan Payment)

अपने कोटक महिंद्रा कार लोन का पेमेंट करने के लिए बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। यहाँ पर अपना लोन अकाउंट नंबर देकर लोन पेमेंट कर पाएंगे।

पीएनबी बिजनेस लोन

कोटक महिंद्रा बैंक कार लोन आंशिक पेमेंट (Kotak Mahindra Bank Car Loan Partial Payment)

कोटक महिंद्रा बैंक कार लोन को आंशिक पेमेंट करने के लिए बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। कार लोन का आंशिक पेमेंट करने के लिए कुछ चार्ज देना होता है। प्रीपेमेंट चार्ज बकाया मूल लोन अमाउंट का 5.21% और टैक्स है।

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन

कोटक महिंद्रा बैंक कार लोन रीपेमेंट स्केडुल (Kotak Mahindra Bank Car Loan Repayment Schedule)

कोटक महिंद्रा बैंक कार लोन का रीपेमेंट स्केडुल देखने के लिए

  1. ऑनलाइन: अपने अकाउंट को लॉग इन करके डाउनलोड कर सकते है या
  2. ऑफलाइन: नजदीकी ब्रांच में जाकर इसकी कॉपी प्राप्त कर सकते है जिसका चार्ज 250 रूपए है।

आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन

कोटक महिंद्रा बैंक कार लोन फोरक्लोजर लैटर (Kotak Mahindra Bank Car Loan Foreclosure Letter)

कोटक महिंद्रा बैंक कार लोन फोरक्लोज करने लिए आप बैंक को ईमेल कर सकते है या नजदीकी ब्रांच में जाकर भी यह कर सकते है। कार लोन में एक लॉक इन पीरियड होता है उसके बाद ही आप कार लोन को फोरक्लोज कर पाएंगे।

यदि कार लोन का टेन्योर 18 महिना या उससे कम हैऐसे में लॉक इन पीरियड टेन्योर का 50% होगा
यदि कार लोन का टेन्योर 18 महीने से ज्यादा हैऐसे में लॉक इन पीरियड 12 महीने का होगा

एसबीआई बिजनेस लोन

कोटक महिंद्रा बैंक कार लोन कस्टमर केयर (Kotak Mahindra Bank Car Loan Customer Care)

कांटेक्ट नंबर1860 266 0811
ईमेल आईडी
वेबसाइटhttps://www.kotak.com/

एचडीएफसी बिजनेस लोन

कोटक महिंद्रा बैंक कार लोन रिव्यु (Kotak Mahindra Bank Car Loan Review)

कार लोन के लिए कोटक महिंद्रा बैंक एक अच्छा आप्शन है। कोटक महिंद्रा बैंक एक प्राइवेट बैंक है। इसमें आपको NBFCs के मुकाबले काफी सस्ते ब्याज पर कार लोन मिलता है। कार एक ऐसा एसेट है जिसकी कीमत समय के साथ घटती रहती है। ऐसे में यदि आप कुछ चीजो का ध्यान रखेंगे तो अपने पैसे की बचत होगी जिसे आप किसी अच्छे रिटर्न देने वाली जगह पप्र निवेश कर पाएंगे।

  1. डाउन पेमेंट ज्यादा से ज्यादा दें,
  2. प्रीपेमेंट जरुर करें,
  3. कम अवधि के लिए लोन लें,
  4. संभव हो तो पुरानी कार ले। कार की कीमत पहले साल में ज्यादा घटती है।

बैंक ऑफ़ इंडिया होम लोन

Kotak Mahindra Bank Car Loan

इंडसइंड बैंक होम लोन

FAQ:

Q: कोटक महिंद्रा बैंक कार लोन पर ब्याज कितना है? (What is the rate of interest on car loan in Kotak Mahindra Bank?)

Ans: 6.50% से लेकर 20.00%

Q: क्या कोटक बैंक कार लोन अच्छा है? (Is Kotak bank good for car loan?)

Ans: हाँ, लोन लेने से पहले एक से ज्यादा बैंक में अप्लाई करें और जहाँ से सस्ते ब्याज पर मिले वोहीं से लें।

Q: पुराना कार लोन के लिए कौन सा बैंक अच्छा है? (Which bank is best for used car loan?)

Ans: सब से फेले एसबीआई या पीएनबी जैसे बैंक में कोशिस करें। न मिले तो कोटक महिंद्रा में अप्लाई करें।

Q: 3 लाख के कार लोन के लिए ईएमआई कितना होगा? (What is the EMI for 3 lakh car?)

Ans: 9,291 रूपए यदि आप 7.20% ब्याज पर 3 साल के लिए लोन लेते है।

Q: कार लोन कैसे लिया जाता है?

Ans: ऑनलाइन या ऑफलाइन रिक्वेस्ट generate करें और साथ में जरुरी डॉक्यूमेंट दें।

Q: कार लोन के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

Ans: आइडेंटिटी, एड्रेस, इनकम प्रूफ, फॉर्म और फोटोग्राफ।

Q: फाइनेंस पर कितना ब्याज लगता है?

Ans: 6.50% से लेकर 20.00%

Q: कार ऋण क्या है?

Ans: कार खरीदने के लिए बैंक से पैसे उधार लेने को कार ऋण कहा जाता है।

Q: कोटक महिंद्रा बैंक से मेरा कार लोन नहीं है लेकिन आरसी में बैंक का नाम है, बैंक से क्लीयरेंस कैसे मिलेगा? (I don’t have car loan in Kotak Mahindra Prime Ltd but there is hypo at my RC What should I do to get clearance from bank)

Ans: इसके लिए आपको बैंक से NOC लेना होगा और इसके साथ RTO में नई RC के लिए अप्लाई करना होगा।

और पढ़े:

  1. बैंक ऑफ महाराष्ट्र कार लोन
  2. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक कार लोन
  3. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कार लोन
  4. आईसीआईसीआई बैंक कार लोन

Leave a Comment