Instamoney Instant Personal Loan App 2023 | इन्स्टामनी इंस्टेंट पर्सनल लोन एप 2023

Rate this post

इन्स्टामनी इंस्टेंट पर्सनल लोन एप, इंटरेस्ट रेट, एलिजिबिलिटी, अधिकतम लोन, अप्लाई, मोबाइल से लोन, लॉग इन, कस्टमर केयर नंबर, शिकायतें, एनएसीएच, ऑफिस, चेक, रिव्यु (Instamoney Instant Personal Loan App, Interest Rate, Eligibility, Maximum Loan, Apply, Using Mobile, Login, Customer Care Number, Complaint, NACH, Office, Check, Review)

Table of Contents

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now

इन्स्टामनी इंस्टेंट पर्सनल लोन एप (Instamoney Instant Personal Loan App)

पर्सनल ऑनलाइन लोन एक ऐसा लोन है जिसे घर के लिए कोई सामान खरीदना, शादी, इलाज जैसे पर्सनल काम के लिए दिया जाता है। और इसके लिए कोलैटरल की जरुरत नहीं होती है, इसमें सिर्फ यह देखा जाता है आपकी महीने की इनकम है या नहीं और आपकी महीने की इनकम रेगुलर आती है कि नहीं  साथ ही आप की क्रेडिट रेटिंग अच्छी है या नहीं बस इतना देख कर ही पर्सनल लोन दिया जाता है। ऐसा ही पर्सनल लोन इंस्टा मनी ऐप देती है इस ऐप को लेनदेनक्लब नाम की मुंबई की एक कंपनी ने बनाया है जो गूगल प्ले स्टोर में लिस्टेड है। इस  ऐप को 10 लाख बार से भी ज्यादा बार गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया गया है साथ ही 50,000 से ज्यादा लोगों ने इस ऐप को रेटिंग दिया है, इस ऐप की औसत रेटिंग पांच में से चार है। तो दोस्तों आप देख ही रहे हैं यह  ऐप काफी लोकप्रिय है और इस ऐप से अभी तक 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का लोन अभी तक दिया गया है।

इन्स्टामनी इंस्टेंट पर्सनल लोन एप इंटरेस्ट रेट (Instamoney Instant Personal Loan App Interest Rate)

दोस्तों इंस्टा मनी ऐप से आपको 2% मासिक ब्याज पर पर्सनल लोन मिलता है। इस से सस्ता ब्याज दर और कहां पर होगा। कई लोग आपको कहेंगे कि यह तो ज्यादा ब्याज है लेकिन वह यह नहीं देखते यह लोन आपको 10 मिनट में मिलता है, इसे सस्ता जहां भी लोन आपको मिल रहा होगा वहां से आपको लोन लेने के लिए कम से कम 10 दिन का टाइम चाहिए होता है। अब आप सोचिए इस 10 दिन में आपके महीने की कमाई का कितना नुकसान होता  इसकी अगर आप तुलना करेंगे तो महीने का 2 परसेंट सस्ता ही नहीं  काफी सस्ता है।

इन्स्टामनी इंस्टेंट पर्सनल लोन एप एलिजिबिलिटी (Instamoney Instant Personal Loan App Eligibility)

इस ऐप से लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 से 45 साल के अंदर होना चाहिए साथ ही भारत के नागरिक होने चाहिए और महीने की आपकी सैलरी ₹12000 होना चाहिए यह सैलरी पुरे आपके बैंक खाते में आनी चाहिए। यह सारी शर्ते अगर आप पूरी करते हैं तो आपको यहां से लोन मिल सकता है।

इन्स्टामनी इंस्टेंट पर्सनल लोन एप अधिकतम लोन (Instamoney Instant Personal Loan App Maximum Loan)

दोस्तों इंस्टा मनी ऐप से ₹5000 से लेकर ₹25000 तक का instant personal loan मिल सकता है। आपकी क्रेडिट स्कोर जितनी अच्छी होगी उतना ज्यादा लोन आपको मिलता है क्रेडिट स्कोर उनका अच्छा होता है जिन्होंने इससे पहले कभी लोन लिया है और समय पर लोन की किस्त चुकाई है साथ ही समय पर पूरे लोन को भी चुकाया है या कभी आपने क्रेडिट कार्ड लिया है और क्रेडिट कार्ड का बिल आपने समय पर जमा किया है। इंस्टा मनी ऐप में आपको और ज्यादा लोन मिल सकता है अगर आप ग्रेजुएट है।

इन्स्टामनी इंस्टेंट पर्सनल लोन एप अप्लाई (Instamoney Instant Personal Loan App Apply)

दोस्तों ऑनलाइन लोन लेने के लिए आपको अपने एंड्राइड मोबाइल फोन में इंटरनेट चालू करके गूगल प्ले स्टोर ओपन करना है और वहां से इंस्टा मनी ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है। इसके बाद पैन कार्ड, आधार और बैंक स्टेटमेंट अपलोड करके लोन के लिए अप्लाई करना होता है। इसमें ना तो आपको कहीं जाना पड़ता है और ना ही कोई कागजी कार्यवाही है हंड्रेड परसेंट ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से बड़ी जल्दी और आसानी से पर्सनल लोन मिल जाता है इससे एक तो आपका समय बचता है दूसरा बिना कहीं चक्कर काटे लोन मिल जाता है।

इन्स्टामनी इंस्टेंट पर्सनल लोन एप से लोन मोबाइल से (Instamoney Instant Personal Loan App Get Loan Using Mobile)

  1. मोबाइल में एप डाउनलोड करें: Instamoney instant personal loan लेने के लिए आपके मोबाइल का एंड्राइड वर्जन 5.0 या उससे ज्यादा होना चाहिए। अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाकर इंस्टा मनी नाम से सर्च करें और उसको डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें। अगर आपके मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड कम हो डाउनलोडिंग में कुछ ज्यादा समय लग सकता है नहीं तो आधे मिनट के अंदर डाउनलोड हो जाता है और उसके बाद इसे इंस्टॉल करें। इंस्टॉल करने से पहले आपके मोबाइल में अगर और भी कुछ ऐप चल रहे हैं तो उन्हें एक बार के लिए बंद कर दें जिससे यह जल्द से जल्द इंस्टॉल हो जाए।
  2. रजिस्टर करें: इंस्टॉल होने के बाद ऐप को ओपन करके अपने मोबाइल नंबर देखकर रजिस्टर करें। आपके मोबाइल में एक ओटीपी आएगा जिससे आपका नंबर वेरीफाई होगा इसके बाद अपना नाम, पता आदि देखकर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें। प्रोसेस बहुत आसान है इसे करने में किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या नहीं आती। कोई भी साधारण व्यक्ति इसे आसानी से कर सकें इसके लिए ऐप में  प्रोसेस बहुत सरल रखा गया है।
  3. डॉक्यूमेंट अपलोड: रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस जैसे ही पूरा होता है उसके बाद लोन के लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स अपलोड करना होता है जैसे कि आप का पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट। इसके लिए एप पर जाकर डॉक्यूमेंट अपलोड वाले आप्शन मैं जाकर एक-एक करके इन सब डाक्यूमेंट्स की फोटो लेकर सेव करना पड़ता है। फोटो लेते समय अच्छी रोशनी वाले जगह पर रखकर फोटो ले जिससे फोटो साफ आ सके। कई बार ऐसा होता है फोटो साफ ना होने की वजह से आपका लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाता है  इसके लिए सावधानी जरूर रखें।
  4. लोन चुने: डॉक्युमेंट्स अपलोड होने के बाद इंस्टा मनी ऐप मैं आपको कितने तक का लोन मिलेगा यह दिखने लगता है। आपको अपने जरूरत के हिसाब से लोन का अमाउंट सिलेक्ट करना है और कितने दिन के लिए लेना चाहते हैं यह भी सिलेक्ट करना है। इसके साथ ही आपको कितना किस्त देना पड़ेगा इसका हिसाब आ जाता है। उनका चुनाव करते समय यह जरूर ध्यान में रखें यह लोन  समय पर  चुकाना है लोन अगर आप समय पर नहीं चुकाएंगे तो आपकी क्रेडिट रेटिंग खराब होती है और भविष्य में आपको लोन मिलने की संभावना कम हो जाती है।
  5. लोन अप्प्रोव: लोन चुनने के 10 मिनट के अंदर आपके द्वारा दिए गए डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन होती है और आपका लोन अप्रूव हो जाता है। इसकी जानकारी आपको एस एम एस के माध्यम से मोबाइल पर मिलती है और एप्प मैं नोटिफिकेशन भी आ जाता है। लोन अप्रूव होने के 2 मिनट के अंदर लोन का पैसा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाता है।

इन्स्टामनी इंस्टेंट पर्सनल लोन एप लॉग इन (Instamoney Instant Personal Loan App Login)

इन्स्टामनी इंस्टेंट पर्सनल लोन एप लॉग इन करने के लिए मोबाइल एप में जाकर अपना मोबाइल नंबर देकर लॉग इन कर सकते है।

इन्स्टामनी इंस्टेंट पर्सनल लोन एप कस्टमर केयर नंबर (Instamoney Instant Personal Loan App Customer Care Number)

इन्स्टामनी का कोई कस्टमर केयर नंबर नहीं है। कस्टमर केयर से संपर्क करने के लिए एप के सपोर्ट सेक्शन में जाकर चैट बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते है।

इन्स्टामनी इंस्टेंट पर्सनल लोन एप कंप्लेंट (Instamoney Instant Personal Loan App Complaint)

इस ऐप से लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 से 45 साल के अंदर होना चाहिए साथ ही भारत के नागरिक होने चाहिए और महीने की आपकी सैलरी ₹12000 होना चाहिए यह सैलरी पुरे आपके बैंक खाते में आनी चाहिए। यह सारी शर्ते अगर आप पूरी करते हैं तो आपको यहां से लोन मिल सकता है।

इन्स्टामनी इंस्टेंट पर्सनल लोन एप एनएसीएच (Instamoney Instant Personal Loan App NACH)

इन्स्टामनी इंस्टेंट पर्सनल लोन एप से लोन लेते समय आप से NACH का फॉर्म ऑनलाइन भरना होता है जिससे लोन का ईएमआई अपने आप तय तारिख आपके अकाउंट से कटकर इन्स्टामनी के पास पहुँच जाता है।

इन्स्टामनी इंस्टेंट पर्सनल लोन एप ऑफिस (Instamoney Instant Personal Loan App Office)

Unit No. 5, Mezzanine Floor, DLH Park, S.V. Road, Goregaon West, Mumbai – 400062

इन्स्टामनी इंस्टेंट पर्सनल लोन एप चेक (Instamoney Instant Personal Loan App Check)

इन्स्टामनी पर्सनल लोन का स्टेटस चेक करने के लिए मोबाइल एप लॉग इन करें।

इन्स्टामनी इंस्टेंट पर्सनल लोन एप रिव्यु (Instamoney Instant Personal Loan App Review)

दोस्तों आप कहीं से भी लोन लेने जाए तो आपकी सैलरी देखी जाती है इसके लिए आप जहां पर भी काम करते हैं या जो भी आपका इनकम सोर्स है वहां से पैसे आपके बैंक खाते में जरूर ले जिससे लोन लेते समय आप अपनी इनकम ज्यादा दिखा पाएंगे साथ ही इनकम टैक्स रिटर्न जमा करना भी जरूरी है। अगर आप इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आते हो तो नील का इनकम टैक्स रिटर्न जरूर जमा करें, इनकम टैक्स रिटर्न आप अपने आप जमा कर सकते हैं। या मार्केट में इनकम टैक्स जमा करने वाले कई लोग हैं जो आपसे थोड़ी पैसे लेकर आपका इनकम टैक्स फाइल कर सकते हैं। इसके साथ ही अच्छा क्रेडिट स्कोर भी जरुरी होता है।

दोस्तों आज आपने Instamoney instant personal loan ऐप से कैसे लोन ले, कितना लोन मिलेगा, कितने दिन में झुका सकते हैं, ब्याज क्या लगेगा यह सारी चीजें जानी। अगर आपको इस विषय में और भी कुछ जानना हो तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में सवाल पूछ सकते हैं। मैं खुद सवालों का जवाब देता हूं, और आपके परिचितों में अगर कोई ऐसा है जिसे लोन की जरूरत है तो इस ब्लॉग को शेयर जरूर करें।

Instamoney Instant Personal Loan App

FAQ:

Q: इन्स्टामनी क्या है (What is Instamoney?)

Ans: इन्स्टामनी एक मोबाइल एप है जिससे तुरंत पर्सनल लोन ले सकते है।

Q: लेन देन क्लब से उधार कैसे लें? (How do I borrow from LenDenClub?)

Ans: इन्स्टामनी एप के माध्यम से।

Q: इन्स्टामनी असली है या फर्जी? (Instamoney is real or fake?)

Ans: इन्स्टामनी असली है यहाँ पर कोई फर्जीवाड़ा नहीं है।

और पढ़े:

  1. Cashbus app से instant personal loan कैसे लें?
  2. Loanfront app से instant personal loan कैसे लें?
  3. Loaney app से instant personal loan कैसे लें?
  4. Fullerton India mconnect app अप्प से पर्सनल लोन कैसे लें

Leave a Comment