इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन, ब्याज दर 2023, एलिजिबिलिटी, स्टेटस, रीपेमेंट, स्टेटमेंट, ईएमआई कैलकुलेटर, लॉग इन, कस्टमर केयर, ऑनलाइन पेमेंट, रीपेमेंट सीडुल, अप्लाई, रिव्यु (Indusind Bank Personal Loan, Interest Rate 2023, Eligibility, Status, Repayment, Statement, EMI Calculator, Log In, Customer Care, Online Payment, Schedule, Apply, Review)
Table of Contents
इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एप | Download Now |
इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन (Indusind Bank Personal Loan)
अधिकतम लोन | 25,00,000 रूपए |
नुन्य्तम लोन | 30,000 रूपए |
लोन अवधि | 1 से 5 साल |
कोलैटरल | नहीं |
बैलेंस ट्रान्सफर | सुविधा है |
इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 2023 (Indusind Bank Personal Loan Interest Rate 2023)
ब्याज दर नुन्य्तम | 10.49% |
ब्याज दर अधिकतम | 29.50% |
इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन एलिजिबिलिटी (Indusind Bank Personal Loan Eligibility)
नौकरी करने वालों के लिए | बिजनेस करने वालों के लिए |
नुन्य्तम उम्र 21 साल | नुन्य्तम उम्र 25 साल |
अधिकतम उम्र 60 साल | अधिकतम उम्र 65 साल |
लगातार नौकरी का अनुभव 2 साल का | लगातार बिजने का अनुभव 5 साल का |
मासिक आमदनी 25,000 रूपए | मासिक आमदनी 40,000 रूपए |
क्रेडिट स्कोर | 750 या उससे ज्यादा |
इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन स्टेटस (Indusind Bank Personal Loan Status)
- किसी भी नजदीकी ब्रांच में जाकर आप अपने लोन का स्टेटस पता कर सकते है या
- कस्टमर केयर को कॉल करके आप अपने पर्सनल लोन का स्टेटस पता करसकते है।
इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन रीपेमेंट (Indusind Bank Personal Loan Repayment)
- पोस्ट डेटेड चेक,
- स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन,
- बैंक के आधिकरिक वेबसाइट में जाकर भी आप ऑनलाइन अपने लोन का ईएमआई पेमेंट कर सकते है।
नोट: स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन या पोस्ट डेटेड चेक ज्यादा अच्छा रहता है क्यों की इसमें आपकी जिम्मेदारी ख़तम हो जाती है और बैंक आप से लेट पेमेंट फी नहीं वसूल सकता।
इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन स्टेटमेंट (Indusind Bank Personal Loan Statement)
- यदि आप इंडसइंड बैंक के ग्राहक है तो अपना netbanking लॉग इन करके आप अपने पर्सनल लोन का स्टेटमेंट देख सकते है,
- यदि आप ग्राहक नहीं है तो हर महीने आपके ईमेल पर स्टेटमेंट आएगा या नजदीकी ब्रांच से भी ले सकते है।
इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर (Indusind Bank Personal Loan EMI Calculator)
इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन की ईएमआई कैलकुलेट करने के लिए इंडियन लोन ज्ञान द्वारा बनाए गए ईएमआई कैलकुलेटर का इन्स्तेमाल कर सकते है। इसे आप भविष्य के लिए सेव करके भी रख सकते है और अपनी जरुरत के हिसाब से कोई भी लोन का ईएमआई आसानी से कैलकुलेट कर सकते है।
इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन लॉग इन (Indusind Bank Personal Loan Login)
- यदि आप इंडसइंड बैंक के ग्राहक है और आपके पास नेट बैंकिंग है तो इसकी मदत से आप पर्सनल लोन अकाउंट लॉग इन कर सकते है,
- और अगर आप ग्राहक नहीं है तो आप पर्सनल लोन लॉग इन नहीं कर पाएंगे। ऐसे में इस लोन से संवंधित जानकारी के लिए आप कस्टमर केयर या नजदीकी ब्रांच से संपर्क करना होगा।
इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर (Indusind Bank Personal Loan Customer Care)
कांटेक्ट नंबर | 18602677777 |
ईमेल आईडी | [email protected] |
वेबसाइट | https://www.indusind.com/ |
इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन फोरक्लोजर चार्ज (Indusind Bank Personal Loan Foreclosure Charges)
- यदि आपको ईएमआई देते हुए 12 महीने हो गए है तो आप अपना पर्सनल लोन फोरक्लोज कर सकते है इसके लिए बकाया लोन का 4% चार्ज के तौर पर देना होता है।
- और यदि ईएमआई देते हुए अभी 12 महीने नहीं हुए है तो आप इंडसइंड पर्सनल लोन को फोरक्लोज नहीं कर सकते।
इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन ईएमआई ऑनलाइन पमेंट (Indusind Bank Personal Loan EMI Online Payment)
बैंक के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर अपना लोन अकाउंट नंबर और उससे जुड़े मोबाइल नंबर की मदत से आप ऑनलाइन ईएमआई का पेमेंट कर सकते है।
इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन रीपेमेंट सीडुल (Indusind Bank Personal Loan Repayment Schedule)
लोन लेते समय आप अपने लोन का रीपेमेंट सीडुल तय कर सकते है। एक बार तय होने के बाद आप इसे नहीं बदल सक्ते। यदि आप अपना रीपेमेंट सीडुल भूल गए है तो कस्टमर केयर से संपर्क करके जान सकते है।
इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन अप्लाई (Indusind Bank Personal Loan Apply)
- आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप पर जाएँ,
- डिटेल्स भरें और एलिजिबिलिटी चेक करें,
- पैन कार्ड आदि जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें,
- इनफार्मेशन वेरीफाई होने के बाद लोन का पैसा आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दिया जाता है।
इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन रिव्यु (Indusind Bank Personal Loan Review)
पर्सनल लोन के लिए एक अच्छा विकल्प है इंडसइंड बैंक, यहाँ आपको सस्ते ब्याज और आसन किश्तों पर लोन मिल जाता है। क्यों की पर्सनल लोन का ब्याज दर बाकि लोन के मुकाबले ज्यादा होता है ऐसे में जरुरत होने पर ही पर्सनल लोन लें, कम अवधि के लिए और कम राशी का लोन लें।
FAQ:
Q: What is the rate of interest of personal loan in IndusInd Bank? (इंडसइंड बैंक की ब्याज दर क्या है?)
Ans: 10.49% से 29.50% तक।
Q: How can I get personal loan from IndusInd Bank? (इंडस्लैंड बैंक से लोन कैसे लें?)
Ans: ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करें।
Q: What is the EMI of 1 lakh loan?
Ans: 8,862 रूपए यदि आप 11.5% ब्याज पर एक साल के लिए लोन लेते है।
Q: How much personal loan can I get if my salary is 30000?
Ans: अधिकतम 5,00,000 रूपए तक का लोन आपको मिल सकता है।
Q: इंडसइंड बैंक क्या सरकारी है?
Ans: नहीं यह एक प्राइवेट बैंक है।
और पढ़े:
दोस्तों यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरुर शेयर करें। इससे संवंधित यदि आपका और कोई सवाल है तो निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।