Indusind Bank Home Loan 2023 Quick Approval | इंडसइंड बैंक होम लोन 2023

Rate this post

इंडसइंड बैंक होम लोन, डॉक्यूमेंट, एलिजिबिलिटी, ब्याज दर, ईएमआई कैलकुलेटर, स्टेटमेंट, कस्टमर केयर, कांटेक्ट नंबर, पेमेंट, ब्यंच, जॉब्स, लॉग इन, ऑनलाइन अप्लाई रिव्यु (IndusInd Bank Home Loan, Documents, Eligibility, Interest Rate, EMI Calculator, Statement, Customer Care Number, Contact Number, Payment, Branch, Jobs, Login, Apply Online, Review)

Table of Contents

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now

पीएनबी होम लोन

इंडसइंड बैंक होम लोन (IndusInd Bank Home Loan)

सन 1994 में तत्कालीन फाइनेंस मिनिस्टर डॉक्टर मोंमोहन सिंह जी के द्वारा इंडसइंड बैंक का उद्घाटन किया गया और तब चेयरमैन थे एस पी हिंदुजा। इंडसइंड बैंक भारत का एक नए ज़माने का प्राइवेट बैंक है जिसके 2000 से ज्यादा ब्रांच भारत में है। यह बैंक कई तरह के लोन ऑफर करती है उनमे से एक प्रमुख है (IndusInd Bank Home Loan) इंडसइंड बैंक होम लोन।

इंडसइंड बैंक एचडीएफसी के साथ मिलकर होम लोन उपलव्ध करवाता है। यहाँ होम लोन की कुछ विशेषताए है जैसे

  1. आपके घर के दरवाजे पर सब कुछ सर्विस मिलता है,
  2. कोई भी छुपा हुआ चार्ज नहीं है, जो भी चार्ज है वो पारदर्शी है और आपको इसके पूरी जानकारी दिया जाता है,
  3. आसान डॉक्यूमेंटेशन,
  4. आकर्षक लोन ऑफर,
  5. बैलेंस ट्रान्सफर की सुविधा,
  6. 30 साल तक के लिए लोन यहाँ आपको मिलता है।

नौकरी करने वाले या जिनका व्यवसाय है या कोई अगर किसान भी है उनको इंडसइंड बैंक होम लोन मिलता है।

एसबीआई होम लोन

इंडसइंड बैंक होम लोन डॉक्यूमेंट (IndusInd Bank Home Loan Documents)

इंडसइंड बैंक होम लोन के लिए इन डॉक्यूमेंट की जरुरत होती है

  1. एप्लीकेशन फॉर्म के साथ फोटोग्राफ,
  2. आइडेंटिटी प्रूफ:
    1. ड्राइविंग लाइसेंस,
    2. पासपोर्ट,
    3. वोटर आइडेंटिटी कार्ड,
    4. आधार,
    5. पैन कार्ड
  3. केव्हाईसी:
    1. निवास प्रमाण,
    2. हस्ताक्षर का प्रमाण
  4. इनकम प्रूफ
    1. सैलरी स्लिप
    2. फॉर्म 16,
    3. इनकम टैक्स रिटर्न आदि।

येस बैंक होम लोन

इंडसइंड बैंक होम लोन एलिजिबिलिटी (IndusInd Bank Home Loan Eligility)

  1. आवेदन कर्ता की उम्र कम से कम 21 साल होना जरुरी है,
  2. लोन पूरा होने तक आपकी की उम्र 60 साल तक होनी चाहिए,
  3. आपका महीने का इनकम कम से कम 25,000 रूपए होना चाहिए,
  4. आपको नौकरी का 2 साल का अनुभव और पिछले एक साल से एक ही जगह आपकी नौकरी होनी चाहियें,
  5. आप अगर किराये के मकान में रहते है तो उसी जगह पिछले एक साल से आपका निवास होना चाहिए।

बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन

इंडसइंड बैंक होम लोन ब्याज दर 2023 (IndusInd Bank Home Loan Interest Rate 2023)

लोन पर ब्याज दर  6.7% से शुरू होता है। यह कई चीजो पर निर्भर करता है जैसे आपका क्रेडिट स्कोर, लोन का अमाउंट, लोन का प्रकार, आपका कहाँ पर जॉब करते है क्या वो ज्यादा सिक्योर्ड है या कम। ऐसे में अपना आवेदन जमा करने के बाद बैंक आपका प्रोफाइल चेक करते बताएगा की आपको कितने ब्याज दर पर होम लोन मिल सकता है।

एसबीआई पर्सनल लोन

इंडसइंड बैंक होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर (IndusInd Bank Home Loan EMI Calculator)

17,000 रूपए ईएमआई होगा अगर आप दो लाख रूपए का लोन लेते है 2 साल के लिए 8% ब्याज पर। अपनी जरुरत के हिसाब से ईएमआई चेक करने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

आईसीआईसीआई बैंक एजुकेशन लोन

इंडसइंड बैंक होम लोन स्टेटमेंट (IndusInd Bank Home Loan Statement)

इंडसइंड बैंक होम लोन स्टेटमेंट आप ऑनलाइन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करके डाउनलोड कर सकते है या नजदीकी ब्रांच से ले सकते है। अगर आप ऑनलाइन लेते है तो ये फ्री है और ब्रांच से लेने पर कुछ चार्ज आपको देना होता है जो बहुत ही कम है।

बैंक ऑफ़ इंडिया एजुकेशन लोन

इंडसइंड बैंक होम लोन कस्टमर केयर (IndusInd Bank Home Loan Customer Care Number)

कांटेक्ट नंबर18602677777
ईमेल आईडी[email protected]
वेबसाइटhttps://www.indusind.com/

यूको बैंक एजुकेशन लोन

इंडसइंड बैंक होम लोन कांटेक्ट नंबर (IndusInd Bank Home Loan Contact Number)

इंडसइंड बैंक होम लोन के लिए आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर या अपने नजदीकी ब्रांच से कांटेक्ट कर सकते है।

कानारा बैंक एजुकेशन लोन

इंडसइंड बैंक होम लोन पेमेंट (IndusInd Bank Home Loan Payment)

इंडसइंड बैंक होम लोन पेमेंट करने के लिए लोन अग्रीमेंट करते समय एक ईमैंडेट का फॉर्म आपको भरना होता है जिससे आप बैंक को यह परमिशन देते है की वो लोन के ईएमआई का पैसा आपके बैंक खाते से खुद ले सकें। आपको ईएमआई काटने से पहले उतना अमाउंट बैंक खाते में रखना होता है।

पीएनबी एजुकेशन लोन

इंडसइंड बैंक होम लोन ब्रांच (IndusInd Bank Home Loan Branch)

इंडसइंड बैंक होम लोन बैंक के समस्त ब्रांच में मिलता है। बैंक के 2,000 से ज्यादा ब्रांच है जिसका पता जानने के लिए आप बैंक के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर चेक कर सकते है।

एसबीआई स्टूडेंट लोन

इंडसइंड बैंक होम लोन जॉब्स (IndusInd Bank Home Loan Jobs)

इंडसइंड बैंक होम लोन में सेल्स के जॉब्स निकलते रहते है इसके लिए बैंक लोकल न्यूज़ पेपर में विज्ञापन देता है या अपने वेबसाइट पर इसकी जानकारी देता है। आधिकारिक वेबसाइट में करियर नाम से एक आप्शन है जिसपर जाकर आप जो भी जॉब्स है उसकी जानकारी ले सकते है।

एचडीएफसी पर्सनल लोन

इंडसइंड बैंक होम लोन लॉग इन (IndusInd Bank Home Loan Login)

इंडसइंड बैंक होम लोन लॉग इन करने के लिए बैंक की वेबसाइट में जाकर अपना लोन अकाउंट नंबर और पासवर्ड देकर लॉग इन कर सकते है। लोन लेते समय बैंक आपसे एक अकाउंट खुलवाता है यह वोही अकाउंट है जिसको आपको लॉग इन करना होता है।

सिटी बैंक पर्सनल लोन

इंडसइंड बैंक होम लोन ऑनलाइन अप्लाई (IndusInd Bank Home Loan Apply Online)

इंडसइंड बैंक होम लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए बैंक की वेबसाइट में जाकर एक आवेदन करना होता है जिसमे आपकी जानकारी देनी होती है उसके बाद बैंक के एग्जीक्यूटिव कॉल करके और भी कोई जानकारी की अगर जरुरत है तो वो ले सकते है।

बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन

इंडसइंड बैंक होम लोन रिव्यु (IndusInd Bank Home Loan Review)

क्यों की इंडसइंड बैंक एक प्राइवेट बैंक है इसीलिए यहाँ पर आपको काफी सस्ते ब्याज पर लोन मिलता है। लोन लेने का मतलब होता है एक जिम्मेदारी इसीलिए हमेशा होम लोन लेने से पहले कुछ हिसाब करना जरुरी होता है जैसे जिस प्रॉपर्टी के लिए आप लोन ले रहे है या वो लोन के पूरा होने तक उतने पैसे आपको दे सकता है जितना आप लोन और ब्याज के और पर बैंक को चुकायेंगे। अगर इसका जवाब हाँ है तो यह लोन आप को लेना चाहिए। इसके साथ ही एक दो एसआईपी में भी निवेश करें जो लम्बे समय में आपके लोन के बोझ को ख़त्म कर देगा। अपनी सेविंग करे और समय समय पर प्रीपेमेंट करते रहे जिससे लोन को आप जल्दी चूका पायें। बिजनेस लोन में कई तरह की सब्सिडी भी मिलती है जिसका फायदा भी जरुर लें। लोन का पूरा पेमेंट होने तक मकान कोलैटरल के रूप में रहता है।

IndusInd Bank Home Loan

FAQ:

Q: इंडसइंड बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट? (How much interest is on home loan in IndusInd Bank?)

Ans: 6.7% से शुरू होता है।

Q: इंडसइंड बैंक होम लोन स्टेटस कैसे चेक करें? (How can I check my IndusInd home loan status?)

Ans: इसके लिए आप बैंक के कस्टमर केयर या नजदीकी ब्रांच से संपर्क करे।

Q: इंडसइंड या आईडीएफसी अच्छा कौनसा है? (Which one is better IndusInd or IDFC?)

Ans: दोनों ही प्राइवेट बैंक है तो ब्याज लगभग एक जैसा रहने वाला है। दोनों में अप्लाई करें और जहा से कम ब्याज पर लोन मिले वोही से लें।

Q: क्या हम ऑनलाइन होम लोन ले सकते है (Can we get home loan online?)

Ans: ऑनलाइन इन्क्वारी जेनरेट किया जाता है और उसके बाद कई डॉक्यूमेंट आपको देने होते है इसके लिए या तो बैंक एग्जीक्यूटिव आपके पास आएँगे या आप ब्रांच में जा सकते है।

और पढ़े:

  1. आईडीएफसी होम लोन
  2. आईसीआईसीआई होम लोन
  3. एचडीएफसी होम लोन
  4. एलआईसी होम लोन

Leave a Comment