Indian Bank Personal Loan 2023 | इंडियन बैंक पर्सनल लोन 2023

3.2/5 - (6 votes)

इंडियन बैंक पर्सनल लोन, ब्याज दर 2023, अप्लाइ अनलाइन, लॉगिन, ऐप्लकैशन फॉर्म पीडीएफ़, ईएमआई  कैलक्यूलेटर, जरूरी दस्ताबेज, एलीजिबीलीती, न्यूनतम सैलरी, प्रोसेसिंग फी, स्टैट्मन्ट, फोरकलोजर, एनओसी, कस्टमर केयर, रिव्यू (Indian Bank Personal Loan, Interest Rate 2023, Apply Online, Log In, Application Form PDF, EMI Calculator, Documents, Eligibility, Minimum Salary, Processing Fee, Statement, Foreclosure, NOC, Customer Care, Review.)

Table of Contents

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now

इंडियन बैंक पर्सनल लोन (Indian Bank Personal Loan)

इंडियन बैंक की शुरुआत सन् 1907 में चेन्नई से हुई थी। वर्तमान में इस बैंक के 5770 से ज्यादा ब्रांच है और 40,000 से ज्यादा कर्मचारी यहाँ पर काम करते हैं।यह एक सरकारी बैंक है। किसी भी तरह के खर्चों को पूरा करने के लिए यदि आप सिक्योर्ड लोन लेने में असमर्थ हैं तो पर्सनल लोन एक अच्छा विकल्प हो सकता है। बैंक ऑफ इंडिया से आपको 6,00,000 तक का पर्सनल लोन आसानी से मिल जाता है जिसमें ब्याज दर प्राइवेट बैंक काफी सस्ता है।और डॉक्यूमेंटेशन भी काफी कम है।

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन

इंडियन बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर 2023 (Indian Bank Personal Loan Interest Rates 2023)

पर्सनल लोन अनसिक्योर्ड लोन होता है जिसके लिए कोई भी कलैटरल की जरूरत नहीं होती है। पर्सनल लोन के ब्याज दर ग्राहक के क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है।

क्रेडिट स्कोरब्याज दर
800 और उससे ऊपर8.40%
772-7998.45%
751-7718.45%
नौकरी करने वाले जिनका सालाना इंकम 18 लाख रुपए से ज्यादा है8.60%

इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन

इंडियन बैंक पर्सनल लोन अप्लाइ अनलाइन (Indian Bank Personal Loan Apply Online)

इंडियन बैंक पर्सनल लोन के लिए अप्लाइ करने है तो।नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Total time: 15 minutes

स्टेप 1:

पर्सनल लोन के लिए सबसे पहले आपको रिक्वेस्ट जेनेरेट करना होता है। रिक्वेस्ट जेनेरेट आप दो तरीके से कर सकते हैं बैंक के अधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाकर या नजदीकी ब्रांच में जाकर फॉर्म भरके। फॉर्म भरने के साथ ही आपको जरूरी दस्तावेज भी संलग्न करना होता है। अगर आप ऑनलाइन अप्लाई कर रहे हैं तो यहाँ पर आपको फॉर्म अपलोड करना होता है।

स्टेप 2:

इसके बाद बैंक आपके इन्कम और डॉक्यूमेंट्स को देखकर जितना अधिक से अधिक आपको लोन मिल सकता है उतना और जो भी आपका क्रेडिट स्कोर है उसके हिसाब से एक निश्चित ब्याज पर लोन ऑफर करता है।

स्टेप 3:

लोन ऑफर मिलने के बाद अग्रीमन्ट साइन करना होता है। और साथ ही प्रोसेसिंग फी का पेमेंट चेक के माध्यम से करना होता है। यहीं पर ईएमआई पेमेंट करने के लिए ईसीएस फॉर्म भी आपको भरना होता है।

स्टेप 4:

पर्सनल लोन का अमाउंट आपके द्वारा दिए गए बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाता है।

आईडीऍफ़सी बैंक पर्सनल लोन

इंडियन बैंक पर्सनल लोन लॉगिन (Indian Bank Personal Loan Login)

इंडियन बैंक पर्सनल लोन आप दो तरह से लॉग इन कर सकते हैं।

पहला – अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने नेट बैंकिंगआईडी पासवर्ड से लॉगिन करके जैसे आप अपना अकाउंट का स्टेटमेंट देखते है, वैसे ही इसके बराबर में ही आपका लोन अकाउंट भी दिखने लगता है यहाँ पर आप लोन से जुड़ी सभी जानकारियां देख सकते हैं।

दूसरा – बैंक के मोबाइल ऐप पर अपने आईडी पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करके जैसे आप अपना अकाउंट का डिटेल देखते है, वैसे ही अपने लोन अकाउंट की डिटेल यहीं पर आपको देखा जाता है।

आईसीआईसीआई पर्सनल लोन

इंडियन बैंक पर्सनल लोन ऐप्लकैशन फर्म पीडीएफ़ (Indian Bank Personal Loan Application Form PDF)

इंडियन बैंक पर्सनल लोन का एप्लीकेशन फॉर्म और एग्रीमेंट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

लोन ऐप्लकैशन फॉर्मडाउनलोड करें

पीएनबी पर्सनल लोन

इंडियन बैंक पर्सनल लोन ईएमआई कैलक्यूलेटर (Indian Bank Personal Loan EMI Calculator)

इंडियन बैंक पर्सनल लोन का ईएमआई कैलक्यूलेट करने के लिए तीन चीजों की जरूरत होती है। लोन अमाउन्ट, लोन की अवधि और ब्याज दर। यह तीन चीजे कन्फर्म करने के बाद हमारे द्वारा बनाए गए ईएमआई कैलक्यूलेटर की मदत से पूरे लोन अवधि के लिए डीटेल ईएमआई कैलक्यूलेट कर सकते है। यह बिल्कुल फ्री है जिसमे आप अपने जरूरत के हिसाब से बदलाव कर सकते है। यह कैलक्यूलेटर कंप्युटर और मोबाईल दोनों पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

एसबीआई पर्सनल लोन

इंडियन बैंक पर्सनल लोन जरूरी दस्ताबेज (Indian Bank Personal Loan Documents)

पहचान प्रमाणवोटर आई कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड में से कोई एक। 
निवास प्रमाणपानी का बिल, पासपोर्ट, रेंट एग्रीमेंट इनमें से कोई भी एक।
इनकम प्रूफफॉर्म 16, इनकम टैक्स रिटर्न। 
बैंक स्टेटमेंटपिछले छह महीने का। 

एचडीएफसी पर्सनल लोन

इंडियन बैंक पर्सनल लोन एलीजिबीलीती (Indian Bank Personal Loan Eligibility)

पर्सनल लोन अनसिक्योर्ड लोन हैं इसीलिए लोन देने से पहले बैंक यह जांच करता है कि आपकी प्रतिमाह एक निश्चित इनकम हो। यदि आप किसी सरकारी या प्राइवेट संस्थान के कर्मचारी हैं या आपका बिज़नेस है जहा से आपकी एक निश्चिंत मंथ्ली इन्कम बैंक अकाउंट में आती है तो आप पर्सनल लोन के लिए एलिजिबल है। आपका ये इनकम कम से कम पिछले 2 साल से ज्यादा समय से निरंतर आना भी जरूरी है।

सिटी बैंक पर्सनल लोन

इंडियन बैंक पर्सनल लोन न्यूनतम सैलरी (Indian Bank Personal Loan Minimum Salary)

इंडियन बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी महीने की सैलरी कम से कम ₹15,000 होना जरूरी है। ये आपके शहर पर भी निर्भर करता है। शहर आपका जीस कैटेगरी का होगा उस कैटेगरी के हिसाब से न्यूनतम सैलरी तय की जाती है। यदि आपकी सैलरी 15,000 से कम है फिर भी आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आप अपने साथ एक को बॉरोअर ले सकते हैं। ऐसे मैं आपकी और को बॉरोअर की मिलाकर सैलरी यदि 15,000 से ज्यादा होती है तो भी आपको पर्सनल लोन मिल सकता है।

बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन

इंडियन बैंक पर्सनल लोन प्रोसेसिंग फी (Indian Bank Personal Loan Processing Fee)

  1. यदि आप प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन ले रहे हैं तो ₹500 लोन का प्रोसेसिंग फी हैं।
  2. यदि आपका लोन प्री अप्रूव्ड नहीं है तो लोन अमाउंट का 1% प्रोसेसिंग फी के तौर पर बैंक आपसे चार्ज करता है।

बैंक ऑफ़ बरोदा पर्सनल लोन

इंडियन बैंक पर्सनल लोन स्टैट्मन्ट (Indian Bank Personal Loan Statement)

  1. इंडियन बैंक पर्सनल लोन का स्टेटमेंट ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए या देखने के लिए अपने नेट बैंकिंग के आईडी पासवर्ड की मदद से बैंक के अधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर लॉग इन करके चेक किया जा सकता है।
  2. ऑफलाइन पर्सनल लोन का स्टेटमेंट लेने के लिए नजदीकी ब्रांच से आप कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। स्टैट्मन्ट देने के लिए हो सकता है बैंक आप से थोड़ा बहुत फी लें।

बंधन बैंक पर्सनल लोन

इंडियन बैंक पर्सनल लोन फोरकलोजर (Indian Bank Personal Loan Foreclosure)

यदि आप लोन अवधि पूरा होने से पहले ही अपना पर्सनल लोन क्लोज़ करना चाहें तो इंडियन बैंक आपको फोरकलोजर की सुविधा देता है। इसके लिए बैंक आपसे कोई भी चार्ज नहीं लेता है। फोरकलोजर के साथ साथ यदि आप प्रीपेमेंट करना चाहें तो भी आप कर सकते हैं। इसके लिए भी बैंक के कोई भी चार्जेस नहीं है। फोरकलोजर करने से पहले बैंक के कस्टमर केयर या नजदीकी ब्रांच से संपर्क करके अपना बकाया कुल अमाउंट की सही जानकारी लें एवं उतना ही अमाउंट का पेमेंट करें। फोरकलोजर या प्री पेमेंट करने से।आप कम अवधि के लिए इंट्रेस्ट पेमेंट करते है, जिससे आपकी काफी पैसों की बचत होती है।

एक्सिस पर्सनल लोन

इंडियन बैंक पर्सनल लोन एनओसी (Indian Bank Personal Loan NOC)

लोन पूरा होने के बाद इंडियन बैंक आपको नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट या एनओसी इश्यू करता है। ओरिजिनल कॉपी हमेशा अपने पास रखना जरूरी है क्योंकि भविष्य में यदि इस लोन को लेकर बैंक आपसे कोई भी चार्ज करें तो तब आपको एनओसी सी सर्टिफिकेट दिखाना होगा।

बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन

इंडियन बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर (Indian Bank Personal Loan Customer Care)

लोन से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए बैंक के कस्टमर केयर पर ईमेल या कॉल के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है। इंडियन बैंक के कस्टमर केयर नंबर और ईमेल आईडी की डिटेल इस प्रकार है।

कान्टैक्ट नंबर 1800 425 00 000
ईमेल आइडी[email protected]

आदित्य बिरला पर्सनल लोन

इंडियन बैंक पर्सनल लोन रिव्यू (Indian Bank Personal Loan Review)

सरकारी बैंक होने के चलते इंडियन बैंक पर्सनल लोन का ब्याज दर बाकी प्राइवेट बैंक के मुकाबले काफी सस्ता है। क्योंकि पर्सनल लोन का ब्याज दर बाकी सारे सिक्योर्ड लोन जैसे गोल्ड लोन वगैरह से ज्यादा होता है। ऐसे में जब आपके पास सिक्युर्ड लोन लेने का ऑप्शन ना हो तभी पर्सनल लोन लेना चाहिए। पर्सनल लोन हमेशा कम अवधि और कम अमाउंट का ही लेना चाहिए क्योंकि जब आप ब्याज के साथ लोन को रिटर्न करेंगे तब लोन अवधि और लोन अमाउंट जितना ज़्यादा होगा उतना ही ज्यादा अमाउंट आपको अतिरिक्त री पेमेंट करना होगा।

टाटा कैपिटल इंस्टेंट पर्सनल लोन

FAQ:

Q: क्या इंडियन बैंक पर्सनल लोन देता है? (Is Indian Bank provide personal loans?)

Ans: जी हाँ, इंडियन बैंक तरह के पर्सनल लोन।देता है।

Q: इंडियन बैंक पर्सनल लोन के लिए इलिजिबिलिटी क्या है? (What is the eligibility for an Indian Bank personal loan?)

Ans: नौकरी या बिज़नेस से एक निश्चित इनकम।जो प्रतिमा आपके बैंक खाते में आती है।यह सबसे पहला एलिजिबिलिटी का कंडीशन है।इसके साथ ही।नौकरी या बिज़नेस करते हुए इसका अनुभव?कम से कम 2 साल या उससे ज्यादा।होना चाहिए।

Q: पर्सनल लोन के लिए सबसे अच्छा बैंक कौन सा है? (Which Indian Bank is best for a Personal loan?)

पर्सनल लोन के लिए सबसे अच्छा सरकारी बैंक होता है।जहाँ से आपको सबसे सस्ते ब्याज पर लोन मिलता है।

Q: ₹3,00,000 के पर्सनल लोन के लिए ईएमआई कितना होगा? (What is the EMI for a 3 lakhs personal loan?)

Ans: 8.4% के ब्याज दर पर 2 साल के लिए यदि आप 3,00,000 का लोन लेते हैं तो आपकी ईएमआई लगभग ₹13,000 के आसपास होगी।

Q: क्या बिना फॉर्म 16 के बैंक ऑफ इंडिया से मुझे 1,00,000 का लोन मिल सकता है यदि प्रॉपराइटर गैरन्टी लें? (Shall I get personal loan of 1 lakh from Indian bank without form 16 but company proprietor stand guarantee?)

Ans: पर्सनल लोन के लिए कोई भी गारंटी की जरूरत नहीं होती है।अभी आपके पास फॉर्म 16 नहीं है।तो आप 1 साल का बैंक स्टेटमेंट दे सकते हैं, जिसमे।यह स्पष्ट होना चाहिए कि लगातार प्रतिमा एक निश्चित सैलरी आपके बैंक अकाउंट में आ रही है।

और पढ़े:

  1. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन
  2. बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर्सनल लोन
  3. केनरा बैंक पर्सनल लोन
  4. येस बैंक पर्सनल लोन

दोस्तों यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरुर शेयर करें। इससे संवंधित यदि आपका और कोई सवाल है तो निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Leave a Comment