IIFL होम फाइनेंस लिमिटेड ने SBI से एक नया समझौता किया है कोलेंडिंग मॉडल में होम लोन देने के लिए

Rate this post

IIFL होम फाइनेंस लिमिटेड ने SBI से एक नया समझौता किया है कोलेंडिंग मॉडल में होम लोन देने के लिए। IIFL एक ऑनलाइन होम लोन देने वाली संसथान है जो डिजिटल माध्यम से ग्राहकों को होम लोन उपलव्ध करवाती है। दूसरी और SBI भारत का सबसे बड़ा बैंक है।

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now

इस समझौते से SBI होम लोन के लिए 80% तक फाइनेंस देगी IIFL को और IIFL अपने चैनल के माध्यम से ऑनलाइन होम लोन उपलव्ध करवाएगा छोटे छोटे होम लोन के लिए। इस समझौते के बाद होम लोन के क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव आसकता है। बहुत जल्दी इंस्टेंट होम लोन NBFC ऑफर कर सकती है जैसे वर्तमान में इंस्टेंट ऑनलाइन पर्सनल लोन मिल रहा है।

अब होम लोन लेने वालो को कम इंटरेस्ट रेट में लोन मिलने की संभावना और बढ़ी। SBI के चेयरमैन दिनेश कुमार खाडा ने कहा “इस समझौते से 2024 तक SBI होम लोन आम आदमी तक आसानी से पहुंचेगा जो छोटे होम लोन लेना चाहते है”।

को-लेंडिंग का प्रावधान आरबीआई 2020 में लाई थी जिसके तहत बैंक और NBFC आपस में एक समझौते कर सकते है जिसमे NBFC 20% क्रेडिट रिस्क लेकर और बैंक 80% का योगदान देकर जरुरत मंदों के लिए लोन की सुविधा दे सकती है।

Leave a Comment