IDFC First Bank Home Loan 2023 Quick Approval | आईडीएफसी फर्स्ट बैंक होम लोन 2023

Rate this post

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक होम लोन, एलिजिबिलिटी, डॉक्यूमेंट, इंटरेस्ट रेट, कैलकुलेटर, एप्लीकेशन स्टेटस, प्रोसेसिंग फी, बैलेंस ट्रान्सफर, लॉग इन, कस्टमर केयर, स्टेटमेंट, रिव्यु (IDFC First Bank Home Loan, Eligibility, Documents, Interest Rate, Calculator, Application Status, Processing Fee, Balance Transfer, Login, Customer Care, Statement, Review)

Table of Contents

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की शुरुआत 1 अक्टूबर 2015 से हुई जब इसे आरबीआई द्वारा ग्लोबल बैंकिंग लाइसेंस मिला। यह एक भारतीय प्राइवेट बैंक है जिसका 600 से ज्यादा ब्रांच है अलग अलग जिलो में। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक कई तरह के लोन ऑफर करता है जिसमे होम लोन एक है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक होम लोन (IDFC First Bank Home Loan)

मकान खरीदना, बनाना, प्लाट खरीदना, मकान को बड़ा करना जैसे कामो के लिए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक होम लोन उपलव्ध करवाता है। इस लोन का ब्याज दर बाकि लोन के मुकाबले कम होता है tenure ज्यादा मिलता है 1 से 30 साल का। प्रोसेसिंग फास्ट है साथ ही प्रीपेमेंट चार्जेज शून्य है और लोन का अमाउंट एक लाख से 5 करोड़ रूपए तक का होता है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक होम लोन एलिजिबिलिटी (IDFC First Bank Home Loan Eligibility)

नौकरी करने वालों के लिए:

  1. भारतीय नागरिक या प्रवासी भारतीय,
  2. उम्र 21 से 60 साल,
  3. 3 साल का नौकरी का अनुभव,
  4. सालाना इनकम कमसे कम 1 लाख रूपए,
  5. एक से 30 साल के लिए लोन मिलता है।

बिज़नस करने वालों के लिए:

  1. भारतीय नागरिक
  2. उम्र 23 से 70 साल,
  3. कम से कम 4 साल बिज़नस का चलना,
  4. सालाना इनकम कम से कम 1.5 लाख रूपए,
  5. एक से 25 साल के लिए लोन मिलता है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक होम लोन डॉक्यूमेंट (IDFC First Bank Home Loan Documents)

  1. आइडेंटिटी प्रूफ: पैन कार्ड, आधार, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,
  2. एड्रेस प्रूफ: आधार, वोटर कार्ड, कोई भी बिल आदि,
  3. इनकम प्रूफ: सैलरी स्लिप, फॉर्म 16, इनकम टैक्स रिटर्न आदि,
  4. प्रॉपर्टी प्रूफ: अग्रीमेंट, अलोटमेंट लैटर आदि,
  5. बिज़नस प्रूफ: रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, बैलेंस शीट आदि।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट (IDFC First Bank Home Loan Interest Rate)

  1. नौकरी करने वालों के लिए 6.7% से शुरू होता है और
  2. बिज़नस करने वालों के लिए 7.25% से शुरू होता है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट कई चीजो पर निर्भर करता है जैसे लोन का अमाउंट, क्रेडिट स्कोर, उम्र आदि।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक होम लोन कैलकुलेटर (IDFC First Bank Home Loan Calculator)

1,00,000 रूपए का होम लोन अगर आप आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से 12 महीने के लिए लेते है 6.7% ब्याज पर तो आपका ईएमआई 8,639 रूपए होगा। अपनी जरुरत के हिसाब से ईएमआई चेक करने के लिए बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक होम लोन एप्लीकेशन स्टेटस (IDFC First Bank Home Loan Application Status)

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक होम लोन एप्लीकेशन का स्टेटस जानने के लिए आप बैंक के कस्टमर केयर को कॉल कर सकते है या नजदीकी ब्रांच में जाकर भी पता कर सकते है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक होम लोन प्रोसेसिंग फी (IDFC First Bank Home Loan Processing Fee)

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक होम लोन प्रोसेसिंग फी लोन amount का 3% तक हो सकता है। इसे आप निगोशिएट कर सकते है और बैंक इसको कम भी करते है। प्रोसेसिंग फी अग्रीमेंट के समय देना होता है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक होम लोन बैलेंस ट्रान्सफर (IDFC First Bank Home Loan Balance Transfer)

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 100% होम लोन बैलेंस ट्रान्सफर की सुविधा देता है और इसके लिए आपको कोई प्रोसेसिंग फी देने की जरुरत नहीं होती है। बैलेंस ट्रान्सफर आपको तभी करवाना चाहिए जब आपको कम ब्याज पर लोन मिल रहा हो।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक होम लोन लॉग इन (IDFC First Bank Home Loan Login)

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक होम लोन को लॉग इन करने के लिए आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या एप का इस्तेमाल कर सकते है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक होम लोन कस्टमर केयर (IDFC First Bank Home Loan Customer Care)

कांटेक्ट नंबर1800 10 888
ईमेल आईडी[email protected]
वेबसाइटhttps://www.idfcfirstbank.com/

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक होम लोन स्टेटमेंट (IDFC First Bank Home Loan Statement)

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक होम लोन स्टेटमें आप ऑनलाइन वेबसाइट या मोबाइल एप में लॉग इन करके फ्री में डाउनलोड कर सकते है या ब्रांच से भी निकलवा सकते है। ब्रांच से लेने पर आपको कुछ चार्जेज देना पड़ सकता है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक होम लोन रिव्यु (IDFC First Bank Home Loan Review)

एक प्राइवेट बैंक होने के नाते आईडीएफसी फर्स्ट बैंक होम लोन का ब्याज दर काफी आकर्षक है। होम लोन लेने से पहले एक से ज्यादा बैंक में अप्लाई करें इसके लिए कोई चार्ज नहीं होता है। इनमे से जहा आपको सबसे कम ब्याज पर लोन मिले वोही से लें। होम लोन के साथ ही एसआईपी में निवेश भी काफी जरुरी है जो आपको बैंक के ब्याज से ज्यादा रिटर्न देगा और कही न कही ब्याज के और पर हुए पैसो के नुकसान की भरपाई हो जाएगी। इसके साथ हर साल कुछ पैसो की सेविंग अलग से करें और होम लोन का प्रीपेमेंट करें। इससे होम लोन जल्दी चूका पाएंगे और ब्याज भी कम लगेगा। इसके साथ ही बिजनेस लोन में कई तरह की सब्सिडी भी मिलती है जिसका फायदा भी जरुर लें। जबतक लोन का पूरा पेमेंट नहीं करते है तबतक मकान कोलैटरल के रूप में रहता है।

IDFC First Bank Home Loan

FAQ:

Q: सबसे सस्ता लोन कौन से बैंक से मिलता है? (Which bank gives cheapest home loan?)

Ans: आपके प्रोफाइल और कई चीजो पर होम लोन का ब्याज निर्भर करता है। एक से ज्यादा सरकारी और प्राइवेट बैंक में अप्लाई करें और ब्याज की तुलना करें।

Q: आईडीएफसी इंटरेस्ट रेट क्या है? (What is IDFC interest rate?)

Ans: 6.7% से शुरू होता है।

Q: 20 लाख के होम लोन का ईएमआई कितना होगा? (What is the EMI for 20 lakhs home loan?)

Ans: 22,914 रूपए अगर 10 साल के लिए 6.7% ब्याज पर लेते है।

Q: आईडीएफसी ईएमआई चेक कैसे करें (How can I check my IDFC EMI?)

Ans: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

Q: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से लोन कैसे लें?

Ans: ऑनलाइन या ऑफलाइन डॉक्यूमेंट के साथ अप्लाई करें।

Q: होम लोन के लिए सबसे अच्छा बैंक कौन सा है?

Ans: जहा से आपको सस्ते ब्याज पर लोन मिले, ब्याज कई चीजो पर निर्भर करता है।

Q: सबसे सस्ता लोन कहाँ मिलेगा?

Ans: सरकारी या प्राइवेट बैंक से।

Q: होम लोन कितना मिलता है?

Ans: प्रॉपर्टी के वैल्यू का 75% से 90%

और पढ़े:

  1. आईसीआईसीआई होम लोन
  2. एचडीएफसी होम लोन
  3. एलआईसी होम लोन
  4. पीएनबी होम लोन

Leave a Comment