आईसीआईसीआई टू व्हीलर लोन, पुराने बाइक के लिए, ब्याज दर 2023, एलिजिबिलिटी, जरुरी डॉक्यूमेंट, प्रोसेसिंग फी, फोरक्लोजर, एनओसी, कैलकुलेटर, एप, ऑनलाइन अप्लाई, पेमेंट स्टेटस, पेमेंट, स्टेटमेंट, लॉग इन, कस्टमर केयर, रिव्यु (ICICI Two Wheeler Loan, Used Bike Loan, Interest Rate 2023, Eligibility, Required Documents, Processing Fee, Foreclosure, NOC, Calculator, App, Apply Online, Payment Status, Payment, Statement, Login, Customer Care, Review)
Table of Contents
इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एप | Download Now |
आईसीआईसीआई टू व्हीलर लोन (ICICI Two Wheeler Loan)
आईसीआईसीआई प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर की प्रमुख प्राइवेट बैंक में से एक है। टू व्हीलर खरीदने के लिए यहाँ से आपको सस्ते ब्याज और आसन किश्तों पर लोन मिलता है। आप चाहे भारत के किसी भी जिले में रहते है वोहाँ आपको आईसीआईसीआई बैंक की शाखा जरुर मिलेगी।
आईसीआईसीआई पुराना टू व्हीलर लोन (ICICI Used Bike Loan)
लगभग सारे बैंक नई टू व्हीलर के लिए लोन देता है लेकिन कुछ ही बैंक या फाइनेंस संसथान है जो पुराना टू व्हीलर खरीदने के लिए लोन देता है। इनमे से आईसीआईसीआई बैंक एक है जहाँ से आपको पुराने टू व्हीलर खरीदने के लिए भी लोन मिलता है।
आईसीआईसीआई टू व्हीलर लोन ब्याज दर 2023 (ICICI Two Wheeler Loan Interest Rate 2023)
आईसीआईसीआई साधारण टू व्हीलर लोन या सुपर बाइक लोन के ब्याज दर इस प्रकार है
नुन्य्तम ब्याज दर | अधिकतम ब्याज दर | औसत ब्याज दर |
9.00% | 28.00% | 19.50% |
आईसीआईसीआई टू व्हीलर लोन एलिजिबिलिटी (ICICI Two Wheeler Loan Eligibility)
- उम्र: नुन्य्तम 21 साल।
- इनकम: नौकरी या बिजनेस से प्रतिमाह एक स्थायी इनकम होना जरुरी है।
- क्रेडिट स्कोर: नुन्य्तम 750 या उससे ज्यादा।
आईसीआईसीआई टू व्हीलर लोन जरुरी डॉक्यूमेंट (ICICI Two Wheeler Loan Required Documents)
डॉक्यूमेंट के प्रकार | नौकरी करने वालों के लिए | बिजनेस करने वालों के लिए |
एप्लीकेशन फॉर्म | हाँ | हाँ |
फोटो ग्राफ | हाँ | हाँ |
आइडेंटिटी प्रूफ (जैसे पैन कार्ड आदि) | हाँ | हाँ |
एड्रेस प्रूफ | हाँ | हाँ |
उम्र प्रमाण | हाँ | हाँ |
बैंक स्टेटमेंट | हाँ | हाँ |
हस्ताक्षर प्रमाण | हाँ | हाँ |
सैलरी स्लिप / फॉर्म 16 | हाँ | नहीं |
इनकम टैक्स रिटर्न | नहीं | हाँ |
स्थायी बिजनेस का प्रमाण | नहीं | हाँ |
स्थायी नौकरी का प्रमाण | हाँ | नहीं |
आईसीआईसीआई टू व्हीलर लोन प्रोसेसिंग फी (ICICI Two Wheeler Loan Processing Fee)
टू व्हीलर का प्रकार | प्रोसेसिंग फी |
साधारण टू व्हीलर | लोन अमाउंट का 4.75% |
सुपर बाइक | लोन अमाउंट का 2.5% |
आईसीआईसीआई टू व्हीलर लोन फोरक्लोजर (ICICI Two Wheeler Loan Foreclosure)
किसी भी लोन में प्रीपेमेंट या फोरक्लोजर अपने पैसे बचाने के एक अच्छा आप्शन है। आईसीआईसीआई बैंक टू व्हीलर लोन प्रीपेमेंट या फोरक्लोजर करने के लिए आपको बकाया लोन का 5% और GST देना होता है।
आईसीआईसीआई टू व्हीलर लोन एनओसी (ICICI Two Wheeler Loan NOC)
क्यों की टू व्हीलर लोन में टू व्हीलर कोलैटरल के रूप में रहता है ऐसे में लोन पूरा होने के बाद एनओसी जरुर लें। आईसीआईसीआई टू व्हीलर लोन पूरा होने के बाद बिना कोई अतिरिक्त चार्ज NOC प्राप्त कर सकते है। NOC नजदीकी आईसीआईसीआई ब्रांच से ले सकते है। डुप्लीकेट NOC के लिए 500 रूपए और GST देना होता है।
आईसीआईसीआई टू व्हीलर लोन कैलकुलेटर (ICICI Two Wheeler Loan Calculator)
आईसीआईसीआई टू व्हीलर लोन का ईएमआई कैलकुलेट करने के लिए इंडियन लोन ज्ञान द्वारा बनाए गए लोन कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते है साथ ही जरुरत के हिसाब सी इसमें बदलाव भी किया जासकता है।
आईसीआईसीआई टू व्हीलर लोन एप (ICICI Two Wheeler Loan App)
आईसीआईसीआई टू व्हीलर लोन के लिए जैसे आप बैंक की वेबसाइट में जाकर अप्लाई कर सकते है वैसे ही आप आईसीआईसीआई मोबाइल एप का भी इस्तेमाल कर सकते है जो एंड्राइड और आईओएस दोनों के के लिए उपलव्ध है। एप डाउनलोड करने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
आईसीआईसीआई टू व्हीलर लोन ऑनलाइन अप्लाई (ICICI Two Wheeler Loan Apply Online)
- यदि आप पहले से आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक है और आपके पास नेटबैंकिंग का लॉग इन आईडी और पासवर्ड है तो उसकी मदत से अपना अकाउंट लॉग इन करके टू व्हीलर लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। इसके लिए आपको बैंक के आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप का इस्तेमाल करना होगा।
- यदि आप पहले से आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक नहीं है तो आप बैंक के किसी भी नजदीकी ब्रांच में जाकर फॉर्म भरके लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
आईसीआईसीआई टू व्हीलर लोन पेमेंट स्टेटस (ICICI Two Wheeler Loan Payment Status)
- आईसीआईसीआई टू व्हीलर लोन का पेमेंट स्टेटस जानने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप के माध्यम से लॉग इन करके लोन अकाउंट में जाकर चेक कर सकते है। इसके लिए कोई चार्ज नहीं होता है।
- यदि आप ब्रांच से लोन पेमेंट का स्टेटमेंट लेना चाहते है तो आपको इसके लिए 200 रूपए और जीएसटी देना होता है।
आईसीआईसीआई टू व्हीलर लोन पेमेंट (ICICI Two Wheeler Loan Payment)
- जब आप लोन लेते है तभी आपसे पोस्ट डेटेड चेक,
- या ई मैनडेट के माध्यम से अपने आप तय तारिख में लोन के ईएमआई का पेमेंट होता रहता है,
- इसके अलावा भी आप बैंक के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर आपना लोन अकाउंट नंबर देकर ईएमआई का भुक्तान कर सकते है।
आईसीआईसीआई टू व्हीलर लोन स्टेटमेंट (ICICI Two Wheeler Loan Statement)
- ऑनलाइन अपना अकाउंट लॉग इन करके फ्री में स्टेटमेंट चेक किया जा सकता है या
- नजदीकी ब्रांच में जाकर स्टेटमेंट की कॉपी मिल सकती है जिसके लिए कुछ चार्ज देना होता है।
आईसीआईसीआई टू व्हीलर लोन लॉग इन (ICICI Two Wheeler Loan Login)
आईसीआईसीआई टू व्हीलर लोन लॉग इन करने के लिए अपने आईसीआईसीआई बैंक खाते को लॉग इन करना होता है जिससे आपका लोन अकाउंट जुड़ा होता है। यही से आप अपने लोन अकाउंट की डिटेल चेक कर सकते है।
आईसीआईसीआई टू व्हीलर लोन कस्टमर केयर (ICICI Two Wheeler Loan Customer Care)
कांटेक्ट नंबर | 1800 1080, 1800 103 8181, 1860 120 6699 |
ईमेल आईडी | – |
वेबसाइट | https://www.icicibank.com/ |
आईसीआईसीआई टू व्हीलर लोन रिव्यु (ICICI Two Wheeler Loan Review)
टू व्हीलर के लिए यदि आपको लोन की जरुरत होती है तो आईसीआईसीआई एक अच्छा विकल्प है। किसी और फाइनेंस कारपोरेशन के मुकाबले यहाँ आपको सस्ते ब्याज पर लोन मिल जाता है। क्यों की लोन पर टू व्हीलर लेने से आपको एक अच्छी खासी रकम ब्याज के रूप में देना होता है जिसे कम करने के लिए ज्यादा डाउन पेमेंट और कम दिनों के लिए लोन लेना अच्छा रहता है। यदि आपका लोन टेन्योर ज्यादा है तो समय समय पर प्रीपेमेंट करें।
FAQ:
Q: टू व्हीलर लोन के लिए सबसे अच्छा बैंक कौनसा है? (Which bank is best for 2 wheeler loan?)
Ans: ब्याज दर के हिसाब से सबसे अच्छा सरकारी बैंक उसके बाद प्राइवेट बैंक होते है।
Q: आईसीआईसीआई टू व्हीलर लोन का ब्याज दर क्या है? (What is the interest rate for two-wheeler loan in Icici?)
Ans: 9% से लेकर 28% तक।
Q: आईसीआईसीआई टू व्हीलर लोन चेक कैसे करू? (How can I check my Icici two-wheeler loan?)
Ans: अपने आईसीआईसीआई बैंक खाते को लॉग इन करके अपना लोन चेक किया जा सकता है।
Q: क्या मैं आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड से बाइक खरीद सकता हूँ? (Can I buy a bike with Icici credit card?)
Ans: जरुर खरीद सकते है लेकिन जब इसे आप ईएमआई बनवायेंगे तब आपको ज्यादा ब्याज देना पड़ सकता है।