आईसीआईसीआई पर्सनल लोन, ब्याज दर 2023, कैलकुलेटर, स्टेटस, एलिजिबिलिटी, जरुरी डॉक्यूमेंट, लॉग इन, स्टेटमेंट, अप्लाई, प्रीक्लोजर, पार्ट पेमेंट, डिस्बर्समेंट, विडियो केव्हाईसी, क्रेडिट कार्ड पर लोन, कस्टमर केयर, रिव्यु (ICICI Personal Loan Interest Rate 2023, Calculator, Status, Eligibility, Documents Requirement, Login, Statement, Apply, Preclosure, Part Repayment, Disbursement, Video KYC, on Credit Card, Customer Care, Review)
Table of Contents
इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एप | Download Now |
आईसीआईसीआई पर्सनल लोन (ICICI Personal Loan)
नुन्यतम लोन | 50,000 |
अधिकतम लोन | 50,00,000 |
नुन्यतम लोन अवधि | 1 साल |
अधिकतम लोन अवधि | 6 साल |
कोलैटरल | नहीं |
आईसीआईसीआई पर्सनल लोन ब्याज दर 2023 (ICICI Personal Loan Interest Rate 2023)
नुन्य्तम ब्याज दर | 10.75% |
अधिकतम ब्याज दर | 19.50% |
आईसीआईसीआई पर्सनल लोन कैलकुलेटर (ICICI Personal Loan Calculator)
आईसीआईसीआई पर्सनल लोन की ईएमआई कैलकुलेट करने के लिए इंडियन लोन ज्ञान द्वारा बनाए गए ईएमआई कैलकुलेटर का इन्स्तेमाल कर सकते है। इसे आप भविष्य के लिए सेव करके भी रख सकते है और अपनी जरुरत के हिसाब से कोई भी लोन का ईएमआई आसानी से कैलकुलेट कर सकते है
आईसीआईसीआई पर्सनल लोन स्टेटस (ICICI Personal Loan Status)
आईसीआईसीआई पर्सनल लोन का स्टेटस जानने के लिए बैंक के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर चेक कर सकते है।
आईसीआईसीआई पर्सनल लोन एलिजिबिलिटी (ICICI Personal Loan Eligibility)
एलिजिबिलिटी | नौकरी करने वालों के लिए | बिजनेस करने वालों के लिए |
उम्र | 23 – 58 | 28 – 65 |
मासिक इनकम | 30,000 | |
वर्क अनुभव | 2 साल | |
स्थायी निवास | 1 साल | |
बिजनेस टर्नओवर | कम से कम 15 लाख | |
बिजनेस प्रॉफिट | कम से कम 1 लाख | |
स्थाई बिजनेस | 5 साल पुराना | |
आईसीआईसीआई में बैंक खाता | 1 साल पुराना |
आईसीआईसीआई पर्सनल लोन जरुरी डॉक्यूमेंट (ICICI Personal Loan Required Documents)
नौकरी करने वालों के लिए | बिजनेस करने वालों के लिए |
आइडेंटिटी प्रूफ (पैन कार्ड आदि) | आइडेंटिटी प्रूफ (पैन कार्ड आदि) |
निवास प्रमाण | निवास प्रमाण |
3 महीने का बैंक स्टेटमेंट | 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट |
3 महीने का सैलरी स्लिप | |
2 पासपोर्ट साइज़ फोटो | |
2 साल का बैलेंस शीट |
आईसीआईसीआई पर्सनल लोन लॉग इन (ICICI Personal Loan Login)
आईसीआईसीआई पर्सनल लोन लॉग इन की सुविधा आपको तब मिलती है जब आप आईसीआईसीआई के ग्राहक हो और आपको नेटबैंकिंग की सुविधा मिले।
आईसीआईसीआई पर्सनल लोन स्टेटमेंट (ICICI Personal Loan Statement)
- यदि आप आईसीआईसीआई के ग्राहक है और आपका नेटबैंकिंग है तो इसकी मदत से आप अपना लोन अकाउंट देख सकते है और पर्सनल लोन का स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते है।
- यदि आप आईसीआईसीआई के ग्राहक नहीं है तो नजदीकी ब्रांच में जाकर अपना स्टेटमेंट ले सकते है।
आईसीआईसीआई पर्सनल लोन अप्लाई (ICICI Personal Loan Apply)
- ऑनलाइन: आईसीआईसीआई के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
- ऑफलाइन: किसी भी नजदीकी आईसीआईसीआई के ब्रांच में जानकर भी फॉर्म भरके आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
आईसीआईसीआई पर्सनल लोन प्रीक्लोजर (ICICI Personal Loan Preclosure)
12 ईएमआई के बाद प्रीक्लोजर | चार्ज शून्य |
12 ईएमआई से पहले प्रीक्लोजर | बकाया लोन राशी का 3% चार्ज के तौर पर देना होता है |
आईसीआईसीआई पर्सनल लोन पार्ट रीपेमेंट (ICICI Personal Loan Part Repayment)
आईसीआईसीआई पर्सनल लोन को आप पार्ट पेमेंट नहीं कर सकते यह सुविधा नहीं है।
आईसीआईसीआई पर्सनल लोन डिस्बर्समेंट (ICICI Personal Loan Disbursement)
आईसीआईसीआई पर्सनल लोन का प्रोसेस बहुत फास्ट है और कोई भी परिशानी नहीं आती है। लोन अप्रूव होने के 3 सेकंड के अन्दर लोन का पैसा आपके बैंक खाते में आजाता है।
आईसीआईसीआई पर्सनल लोन विडियो केव्हाईसी (ICICI Personal Loan Video KYC)
आईसीआईसीआई पर्सनल लोन के लिए विडियो केव्हाईसी शुरू किया गया है। यह कोविद के समय से शुरु हुआ है। इसमें आपके सभी डॉक्यूमेंट की जाँच ऑनलाइन विडियो कालिंग के माध्यम से की जाती है। इस प्रोसेस को पूरा करने में 2 मिनट का समय लगता है।
आईसीआईसीआई पर्सनल लोन क्रेडिट कार्ड पर (ICICI Personal Loan On Credit Card)
यदि आपके पास आईसीआईसीआई का क्रेडिट कार्ड है तो आप तुरंत पर्सनल लोन ले सकते है जिसकी खासियते इस प्रकार है
ब्याज दर | 14.99% से 15.99% |
अधिकतम लोन अवधि | 5 साल |
अधिकतम लोन | 20 लाख |
आईसीआईसीआई पर्सनल लोन कस्टमर केयर (ICICI Personal Loan Customer Care)
कांटेक्ट नंबर | 1800 1080, 1800 103 8181, 1860 120 6699 |
ईमेल आईडी | – |
वेबसाइट | https://www.icicibank.com/ |
आईसीआईसीआई पर्सनल लोन रिव्यु (ICICI Personal Loan Review)
आईसीआईसीआई भारत का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है और पुरे भारत में इसकी बहुत ज्यादा ब्रांच भी है। यहाँ से आपको आसानी से पर्सनल लोन मिल जाता है। क्यों की पर्सनल लोन का ब्याज दर काफी ज्यादा होता है ऐसे में जब सचमे जरुरत हो तभी ले और कम से कम अमाउंट के लिए लें।
FAQ:
Q: What is the maximum tenure of personal loan in ICICI Bank? (आईसीआईसीआई पर्सनल लोन की अधिकतम लोन अवधि क्या है?)
Ans: 6 साल।
Q: What is the minimum CIBIL score for Icici personal loan? (आईसीआईसीआई पर्सनल लोन के लिए नुन्य्तम सिबिल स्कोर क्या है?)
Ans: कम से कम 700 क्रेडिट स्कोर होने पर ही आपको पर्सनल लोन मिलेगा।
Q: What is the minimum salary for Personal loan in ICICI Bank? (आईसीआईसीआई पर्सनल लोन के लिए नुन्य्तम सैलरी कितना है?)
Ans: नुन्य्तम सैलरी 30,000 रूपए है।
Q: How much loan I can get if my salary is 20000? (20,000 की सैलरी में कितना लोन मिलेगा?)
Ans: नुन्य्तम सैलरी 30,000 की जरुरत होती है, इसे पूरा करने के लिए आप किसी को को-एप्लिकेंट बना सकते है।
Q: ICICI Bank personal loan closure letter format? (आईसीआईसीआई पर्सनल लोन क्लोजर लैटर फॉर्मेट क्या है?)
Ans: इसे आप नजदीकी आईसीआईसीआई के ब्रांच से ले सकते है।
Q: I want to restructure my personal loan from ICICI bank? (क्या मै आईसीआईसीआई पर्सनल लोन को रीस्ट्रक्चर करवा सकता हूँ?)
Ans: जी हाँ।
Q: What is the ICICI Bank policy for personal loan for guest teacher? (गेस्ट टीचर के लिए आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन की क्या पालिसी है?)
Ans: जैसे बाकि सबके लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है वैसे ही आपको भी बेसिक क्राइटेरिया पूरा करना होगा।
Q: If ICICI Bank personal loan holder have jobless he is not able to pay EMI what condition for him? (आईसीआईसीआई पर्सनल लोन ग्राहक की यदि नौकरी चली जाए और ईएमआई नहीं दे पाए तो क्या होगा?)
Ans: ऐसी स्थिति से बचने के लिए कम से कम 3 महीने की प्लानिंग करके तभी लोन लें। ऐसी स्थिति में आपकी सिबिल स्कोर खराब हो जाएगी और भविष्य में आपको लोन मिलने की संभावना कम हो जाएगी।
Q: How to close ICICI personal loan within 2 months? (आईसीआईसीआई पर्सनल लोन 2 महीने में कैसे चुकाएं?)
Ans: इसके लिए आपको बकाया लोन राशी का 5% प्रीक्लोजर चार्जे के तौर पर देना होगा।
Q: I am ICICI personal loan defaulter last 12 yr loan amount 10000 How can I withdraw my defaulter? (मैंने 12 साल पहले आईसीआईसीआई पर्सनल लोन डिफ़ॉल्ट किया था इसके कैसे ठीक करें?)
Ans: यह पूरी तरह से तो ठीक नहीं होगा लेकिन इसे कुछ सुधारा जा सकता है जिसके लिए जहा से भी लोन मिले वोहाँ से छोटे छोटे लोन लेकर टाइम पे पूरा करें। कुछ सालो में आपका सिबिल स्कोर ठीक हो जायेगा। साथ ही पुराने लोन का सेटलमेंट करें।
और पढ़े:
दोस्तों यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरुर शेयर करें। इससे संवंधित यदि आपका और कोई सवाल है तो निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।