‍ICICI Bank Education Loan 2023 Quick Approval | आईसीआईसीआई बैंक एजुकेशन लोन 2023

Rate this post

आईसीआईसीआई बैंक एजुकेशन लोन, एलिजिबिलिटी, जरुरी डॉक्यूमेंट, बिना कोलैटरल, इंटरेस्ट रेट 2023, कॉलेज लिस्ट, कस्टमर केयर, ईएमआई कैलकुलेटर, लॉग इन, अप्लाई, प्रोसेसिंग टाइम, फॉर्म, कनाडा के लिए, लोन लेना चाहिए या नहीं, आसानी से कैसे चुकाएं, रिव्यु (ICICI Bank Education Loan, Eligibility, Required Documents, Without Collateral, Interest Rate 2023, College List, Customer Care, EMI Calculator, Login, Apply, Processing Time, Form, for Canada, Pros and Cons, Repay Easily, Review)

Table of Contents

आईसीआईसीआई बैंक एजुकेशन लोन (ICICI Bank Education Loan)

दोस्तों अगर आप को ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या किसी प्रोफेशन कोर्स के लिए किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिल रहा है और आपके पास इतने पैसे इकठ्ठा नहीं है तो आप ICICI bank education loan ले सकते है। आईसीआईसीआई बैंक एक प्राइवेट बैंक है। आज के ब्लॉग में मेल आपको बताऊंगा आईसीआईसीआई बैंक एजुकेशन लोन कैसे लें, किनको मिलता है, क्या आपको यह लोन लेना चाहिए, कैसे इस लोन को जल्दी चुकाएं।

आईसीआईसीआई बैंक ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या प्रोफेशनल कोर्स के लिए लोन देत्ती है जो भारत और विदेशो में किये जा सकते है। इस लोन में कोर्स फी, हॉस्टल फी, लाइब्रेरी फी, एग्जाम फी सब कुछ शामिल होता है। 10 लाख रूपए तक के लोन के लिए आपको 100% लोन मिलता है, 10 लाख से ज्यादा के लोन के लिए आपको 5% से लेकर 15% तक का मार्जिन मनी देना होता है यही इसमें आपको 100% लोन नहीं मिलता।

आईसीआईसीआई बैंक एजुकेशन लोन एलिजिबिलिटी (ICICI Bank Education Loan Eligibility)

18 से 35 साल के उम्र वाले भारतीय नागरिकों को यह लोन मिलता है जिनका अकादमिक स्कोर अच्छा है और जिनके परिवार का इनकम स्टेबल है। यह लोन भारत और भारत के बाहर संवंधित देश के सरकार द्वारा नौमोदित होना जरुरी होता है।

आईसीआईसीआई बैंक एजुकेशन लोन जरुरी डॉक्यूमेंट (ICICI Bank Education Loan Documents Required)

  1. एप्लीकेशन फॉर्म
  2. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  3. लास्ट एग्जाम के मार्कशीट
  4. कोर्स के टोटल खर्चे का डिटेल
  5. आप और आपके को एप्लिकेंट का आधार कार्ड और पैन कार्ड
  6. रेजिडेंट प्रूफ
  7. इनकम प्रूफ

आईसीआईसीआई बैंक एजुकेशन लोन बिना कोलैटरल (ICICI Bank Education Loan Without Collateral)

आप 20 लाख का लोन बिना कोलैटरल के ले सकते है। कुछ पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए यह 40 लाख तक है।

आईसीआईसीआई बैंक एजुकेशन लोन इंटरेस्ट रेट 2023 (ICICI Bank Education Loan Interest Rate 2023)

यह एजुकेशन लोन आपको एवरेज 11% में मिल सकता है। एजुकेशन लोन का ब्याज दर कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है जैसे कॉलेज, लोन अमाउंट, कोलैटरल, क्रेडिट स्कोर और भी कई चीजे है। सठिक इंटरेस्ट रेट के लिए अपने सभी जरुरी डॉक्यूमेंट के साथ आपको ब्रांच में जाना होता है जहा से बैंक के एग्जीक्यूटिव सभी फैक्टर्स को चेक करके आपको इंटरेस्ट रेट बताएँगे।

आईसीआईसीआई बैंक एजुकेशन लोन कॉलेज लिस्ट (ICICI Bank Education Loan College List)

UGC, AICTE, ICMR अनुमोदित सरकारी और प्राइवेट कॉलेज। विदेशो में भी जो जाने पहचाने कॉलेज है जैसे लन्दन स्कूल ऑफ़ बिज़नस, एम्आईटी और भी कई कॉलेज आईसीआईसीआई बैंक एजुकेशन लोन के लिए लिस्टेड है। आपका कॉलेज इस लिस्ट में है या नहीं कन्फर्म होने के लिए बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट देखे।

आईसीआईसीआई बैंक एजुकेशन लोन कस्टमर केयर (ICICI Bank Education Loan Customer)

कांटेक्ट नंबर1800 1080, 1800 103 8181, 1860 120 6699
ईमेल आईडी
वेबसाइटhttps://www.icicibank.com/

आईसीआईसीआई बैंक एजुकेशन लोन ईएमआई कैलकुलेटर (ICICI Bank Education Loan EMI Calculator)

ईएमआई कैलकुलेटर के लिए बैंक की वेबसाइट में जाएँ। क्यों की एजुकेशन लोन का इंटरेस्ट कई चीजो पर निर्भर करता है इसी लिए ईएमआई भी अलग अलग हो सकता है। सठिक जानकारी के लिए नजदीकी ब्रांच से कांटेक्ट करें।

आईसीआईसीआई बैंक एजुकेशन लोन लॉग इन (ICICI Bank Education Loan Login)

एजुकेशन लोन अकाउंट लॉग इन के लिए बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट देखें।

आईसीआईसीआई बैंक एजुकेशन लोन अप्लाई (ICICI Bank Education Loan Apply)

आईसीआईसीआई बैंक से एजुकेशन लोन लेने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. अप्लाई : बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर एजुकेशन लोन पोर्टल में जाकर या नजदीकी ब्रांच में जाकर सारे डॉक्यूमेंट के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरे और अप्लाई करें।
  2. वेरिफिकेशन : इसके बाद बैंक द्वारा आपके दिए गए डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन की जाती है जिसमे लगभग 15 दिन का समय लग सकता है।
  3. प्रोसेस : वेरिफिकेशन के बाद बैंक आपको ऑफर लैटर देता है और उसे एक्सेप्ट करने के बाद आपको लोन अग्रीमेंट पर sign करना होता है। इसके बाद बैंक आपका लोन अमाउंट संवंधित कॉलेज को भेज देता है।

आईसीआईसीआई बैंक एजुकेशन लोन प्रोसेसिंग टाइम (ICICI Bank Education Loan Processing Time)

दोस्तों एजुकेशन लोन 15 दिन के अन्दर आईसीआईसीआई बैंक प्रोसेस करता है।

आईसीआईसीआई बैंक एजुकेशन लोन फॉर्म (ICICI Bank Education Loan Form)

एजुकेशन लोन का फॉर्म बैंक की वेबसाइट और ऑनलाइन पोर्टल दोनों जगह आपको मिल जाता है।

आईसीआईसीआई बैंक एजुकेशन लोन कनाडा के लिए (ICICI Bank Education Loan for Canada)

कनाडा की लिए भी बैंक आपको एजुकेशन लोन देता है। आपके कॉलेज की लिस्टिंग एक बार बैंक के वेबसाइट में जाकर चेक करें।

आईसीआईसीआई बैंक एजुकेशन लोन लेना चाहिए या नहीं (ICICI Bank Education Loan Pros and Cons)

दोस्तों हमारे पास जब पैसा आता है तो हमें काफी खुशी होती है यह ह्यूमन साइकोलॉजी है। लेकिन लोन लेने का मतलब है एक जिम्मेदारी उसे समझे और सबसे पहले यह देखे जहा के लिए आप लोन ले रहे है वोहा से पढाई पूरी करने के बाद क्या उतने की नौकरी आपको मिलेगी जिससे आप लोन का ईएमआई आसानी से चूका पाएंगे। अगर इसका जवाब हाँ है तो ही आपको आईसीआईसीआई बैंक एजुकेशन लोन लेना चाहिए। और अगर इसका जवाब नहीं है तो दुसरे विकल्प तलाशे। कोई न कोई रस्ता आपको जरुर मिलेगा।

आईसीआईसीआई बैंक एजुकेशन लोन आसानी से कैसे चुकाएं (ICICI Bank Education Loan Repay Easily)

दोस्तों एजुकेशन लोन चुकाने के लिए अगर आप शुरुआत से एक एसआईपी में निवेश करते है और पढाई के दौरान आप सिर्फ लोन का इंटरेस्ट हर महीने बैंक को देते है तो आपको लोन चुकाने में काफी आसानी होगी। साथ ही पढाई के दौरान कुछ पार्ट टाइम काम भी करें जिससे आपके यह खर्चे कुछ हद तक पुरे हो जाएँ।

दोस्तों उम्मीद है इस ब्लॉग से आपको आईसीआईसीआई बैंक एजुकेशन बारे में जरुरी जानकारी मिली होगी अगर आपका इसको लेकर और भी कोई सवाल है तो निचे कमेंट करके पूछ सकते है। आपके किसी मित्र को भी अगर एजुकेशन लोन की जरुरत है तो इस ब्लॉग को जरुर शेयर कीजिये।

आईसीआईसीआई बैंक एजुकेशन लोन रिव्यु (ICICI Bank Education Loan Review)

दोस्तों आईसीआईसीआई बैंक एजुकेशन लोन UGC, AICTE, ICMR एप्रूव्ड प्राइवेट कॉलेज के लिए भी मिलता है। कुछ प्राइवेट कॉलेज ऐसे भी है जिनका टाई उप है आईसीआईसीआई बैंक के साथ। इसी लिए अच्छे प्राइवेट कॉलेज के लिए भी यहाँ से आपको एजुकेशन लोन मिल जाता है। रेट ऑफ़ इंटरेस्ट एसबीआई, पीएनबी जैसे सरकारी बांको से थोड़ा ज्यादा होता है। इसके साथ ही बिजनेस लोन में कई तरह की सब्सिडी भी मिलती है जिसका फायदा भी जरुर लें।

FAQ:

Q: आसानी से एजुकेशन लोन कौन सी बैंक देती है?

Ans: दोस्तों सारे बैंक आपको आसानी से एजुकेशन लोन देती है।

Q: क्या आईसीआईसीआई बैंक एजुकेशन लोन लेना आसान है?

Ans: जी हाँ दोस्तों आईसीआईसीआई प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक है और यहाँ से एजुकेशन लोन लेना काफी आसान है।

Q: आईसीआईसीआई बैंक से एजुकेशन लोन लेने में कितना टाइम लगता है?

Ans: दोस्तों इस बैंक से एजुकेशन लोन आपको 15 दिन के अन्दर पास हो जाता है।

Q: क्या मुझे 20 लाख का एजुकेशन लोन मिलेगा?

Ans: जी हां आईसीआईसीआई बैंक आपको 1 करोड़ रूपए तक का एजुकेशन लोन देता है।

और पढ़े:

  1. बैंक ऑफ़ इंडिया एजुकेशन लोन
  2. यूको बैंक एजुकेशन लोन
  3. कानारा बैंक स्टूडेंट लोन
  4. पीएनबी एजुकेशन लोन

Leave a Comment