ICICI Bank Car Loan 2023 Quick Approval | आईसीआईसीआई बैंक कार लोन 2023

Rate this post

आईसीआईसीआई बैंक कार लोन, इंटरेस्ट रेट 2023, एलिजिबिलिटी, डाक्यूमेंट्स, ईएमआई कैलकुलेटर, अप्लाई, कस्टमर केयर, स्टेटमेंट डाउनलोड, पेमेंट, स्टेटस, लॉग इन, फोरक्लोजर, एनओसी, पेमेंट न करना, लोन लेने वाले की मृत्यु होने पर, रिव्यु (ICICI Bank Car Loan, Interest Rate 2023, Eligibility, Documents, EMI Calculator, Apply, Customer Care, Statement Download, Payment, Status, Login, Foreclosure, NOC, Non-payment, Borrower’s Death, Review)

Table of Contents

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now

एसबीआई इलेक्ट्रिक कार लोन

आईसीआईसीआई बैंक कार लोन (ICICI Bank Car Loan)

आईसीआईसीआई बैंक नई और पुरानी दोनों तरह के कार खरीदने के लिए लोन उपलव्ध करवाती है। आईसीआईसीआई कार लोन की विशेषताए निम्न है

नई कार के लिए लोनपुरानी कार के लिए लोन
कार के ओन रोड कीमत के 100% तक लोन मिलता हैकार के वर्तमान कीमत का 80% तक लोन मिलता है
7 साल तक लम्वी अवधि में लोन चुकाने का मौका7 साल तक लम्वी अवधि में लोन चुकाने का मौका
आकर्षक ब्याज दरआकर्षक ब्याज दर
आसान प्रोसेसआसान प्रोसेस

एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन

आईसीआईसीआई बैंक कार लोन इंटरेस्ट रेट 2023 (ICICI Bank Car Loan Interest Rate 2023)

आईसीआईसीआई बैंक कार लोन के इंटरेस्ट रेट फिक्स्ड होते है।

लोन का प्रकारलोन की अवधि 12 से 35 माहलोन की अवधि 36 से 84 माह
नई कार के लिए9.00%7.50% से 8.50%
पुरानी कार के लिए12.00% से 14.50%12.00% से 14.50%

नई और पुरानी कार के लिए लोन लेने पर इंटरेस्ट रेट कुछ अलग अलग चीजो पर निर्भर करता है जैसे

नई कार के लिए लोनपुरानी कार के लिए लोन
कार का प्रकारकार का प्रकार
क्रेडिट स्कोर 
लोन की अवधि 
 उम्र
बैंक के साथ लेन देनबैंक के साथ लेन देन

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बिजनेस लोन

आईसीआईसीआई बैंक कार लोन एलिजिबिलिटी (ICICI Bank Car Loan Eligibility)

आईसीआईसीआई बैंक कार लोन की एलिजिबिलिटी नौकरी और बिजनेस करने वालों के लिए अलग अलग है जैसे

पात्रतानौकरी करने वालों के लिएबिजनेस करने वालों के लिए
नागरिकताभारतीय या प्रवासी भारतीयभारतीय
उम्र21 से 54 साल23 से 60 साल
कार्य का अनुभवकम से कम 2 सालकम से कम 4 साल
सालाना इनकमकम से कम 2,00,000 रूपएकम से कम 1,75,000 रूपए

कार लोन में कार कोलैटरल के रूप में रहता है इसीलिए अलग से कोलैटरल की जरुरत नहीं होती है।

बैंक ऑफ बड़ौदा बिजनेस लोन

आईसीआईसीआई बैंक कार लोन डाक्यूमेंट्स (ICICI Bank Car Loan Documents)

आईसीआईसीआई बैंक कार लोन लेने के लिए नौकरी और बिजनेस करने वालों के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट में से कुछ तो सामान है और कुछ अलग है जैसे

डॉक्यूमेंट का प्रकारनौकरी करने वालों के लिएबिजनेस करने वालों के लिए
एप्लीकेशन फॉर्मचाहिएचाहिए

KYC डॉक्यूमेंट

डॉक्यूमेंट का प्रकारनौकरी करने वालों के लिएबिजनेस करने वालों के लिए
फोटोचाहिए 
आइडेंटिटी प्रूफ (जैसे पैन कार्ड आदि)चाहिएचाहिए
एड्रेस प्रूफचाहिएचाहिए
उम्र प्रमाणचाहिएचाहिए
हस्ताक्षर का प्रमाणचाहिएचाहिए

इनकम प्रूफ

डॉक्यूमेंट का प्रकारनौकरी करने वालों के लिएबिजनेस करने वालों के लिए
बैंक स्टेटमेंटचाहिएचाहिए
सैलरी स्लिप, फॉर्म 16चाहिए 
2 साल का इनकम टैक्स रिटर्न, बैलेंस शीट ऑडिट किया हुआ, प्रॉफिट लोस स्टेटमेंट चाहिए

अन्य जरुरी डॉक्यूमेंट

डॉक्यूमेंट का प्रकारनौकरी करने वालों के लिएबिजनेस करने वालों के लिए
बिजनेस प्रूफ चाहिए
अपॉइंटमेंट लैटरचाहिए 
पार्टनरशिप डीड चाहिए
बोर्ड रेसोलुतिओं चाहिए
एमओए और एओए चाहिए

पीएनबी बिजनेस लोन

आईसीआईसीआई बैंक कार लोन ईएमआई कैलकुलेटर (ICICI Bank Car Loan EMI Calculator)

आईसीआईसीआई बैंक कार लोन का ईएमआई कैलकुलेट करने के लिए इंडियन लोन ज्ञान द्वारा बनाए गए ईएमआई कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते है। यह फ्री है और इसमें आप अपने जरुरत के हिसाब से बदलाव भी कर सकते है।

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन

आईसीआईसीआई बैंक कार लोन अप्लाई (ICICI Bank Car Loan Apply)

आईसीआईसीआई कार लोन दो तरह से अप्लाई किया जासकता है

  1. ऑनलाइन: अप्लाई करके के लिए बैंक के आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप के माध्यम से फॉर्म भरके अप्लाई किया जा सकता है।
  2. ऑफलाइन: अप्लाई करने के लिए नजदीकी ब्रांच में जाकर फॉर्म भरने के साथ साथ जरुरी डॉक्यूमेंट देना होता है।

आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन

आईसीआईसीआई बैंक कार लोन कस्टमर केयर (ICICI Bank Car Loan Customer Care)

कांटेक्ट नंबर1800 1080, 1800 103 8181, 1860 120 6699
ईमेल आईडी
वेबसाइटhttps://www.icicibank.com/

एसबीआई बिजनेस लोन

आईसीआईसीआई बैंक कार लोन स्टेटमेंट डाउनलोड (ICICI Bank Car Loan Statement Download)

आईसीआईसीआई बैंक कार लोन स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट लॉग इन करके लोन अकाउंट सेलेक्ट करें,
  2. मोबाइल एप से अपना अकाउंट लॉग इन करके भी लोन अकाउंट आप्शन में जा सकते है

इन दो तरीके से आप लोन स्टेटमेंट आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

एचडीएफसी बिजनेस लोन

आईसीआईसीआई बैंक कार लोन पेमेंट (ICICI Bank Car Loan Payment)

  1. ईएमआई पेमेंट: करने के लिए जब आप लोन अग्रीमेंट करते है उसी समय NACH या ECS का फॉर्म भरते है जिससे आपके बैंक खाते से अपने आप तय तारिख में ईएमआई का पेमेंट हो जाता है।
  2. बकाया पेमेंट: लोन के बकाया अमाउंट का पेमेंट करने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर अपना 16 अंक का लोन अकाउंट नंबर देकर पेमेंट कर सकते है। यह सुविधा आपको आईसीआईसीआई के मोबाइल एप पर भी मिलती है।

बैंक ऑफ़ इंडिया होम लोन

आईसीआईसीआई बैंक कार लोन स्टेटस (ICICI Bank Car Loan Status)

आईसीआईसीआई बैंक कार लोन के लिए यदि आपने अप्लाई किया है और उसका स्टेटस जानना चाहते है

  1. एप्लीकेशन नंबर के साथ: यदि आपके पास एप्लीकेशन नंबर है तो बैंक की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर मोबाइल नंबर, एप्लीकेशन नंबर और जन्म तारीख देकर स्टेटस जान सकते है या
  2. बिना एप्लीकेशन नंबर के: यदि आपके पास एप्लीकेशन नंबर नहीं है तो भी बैंक के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर मोबाइल नंबर और जन्म तारीख देकर लोन का स्टेटस जान जकते है।

इंडसइंड बैंक होम लोन

आईसीआईसीआई बैंक कार लोन लॉग इन (ICICI Bank Car Loan Login)

आईसीआईसीआई बैंक कार लोन लॉग इन करने के लिए

  1. आधिकारिक वेबसाइट में जाकर अपना अकाउंट लॉग इन करके लोन अकाउंट पर जा सकते है या
  2. मोबाइल एप पर जाकर भी अपना अकाउंट लॉग इन करके लोन अकाउंट सेलेक्ट कर सकते है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक होम लोन

आईसीआईसीआई बैंक कार लोन फोरक्लोजर (ICICI Bank Car Loan Foreclosure)

यदि आप आईसीआईसीआई बैंक कार लोन साले से पहले चुकाना चाहते है तो बकाया मूल राशी पर कुछ चार्जे देना होता है जो नई और पुरानी कार लोन के लिए एक जैसा है।

जिस दिन लोन लिया था उस दिन से प्रीपेमेंट करने के अवधिबकाया मिल राशी पर चार्ज
6 महीने से ज्यादा6%
13 से 24 महिना5%
24 महीने से ज्यादा3%

कार लोन फोरक्लोज करने के लिए कितना अमाउंट पेमेंट करना है उसे बैंक के कस्टमर केयर से जाने और बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अमाउंट पे करें। पेमेंट करने की जानकारी आप कस्टमर केयर या ईमेल के माध्यम से बैंक को बता सकते है।

आईसीआईसीआई होम लोन

आईसीआईसीआई बैंक कार लोन एनओसी (ICICI Bank Car Loan NOC)

जबतक आपका कार लोन चलता है तब तक आपके कार के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के ऊपर आपके नाम के साथ बैंक का नाम भी होता है। लोन चुकाने के बाद अकाउंट लॉग इन करके आप NOC डाउनलोड कर सकते है। कुछ स्थितियों में इसके लिए चार्ज देना होता है जैसे

NOC का प्रकारचार्ज
डुप्लीकेट कॉपी लेने के लिए500 रूपए
पेट्रोल से एलपीजी या CNG में बदलने के लिए500 रूपए
प्राइवेट से कमर्शियल या कमर्शियल से प्राइवेट में बदलने के लिए2,000 रूपए

एचडीएफसी होम लोन

आईसीआईसीआई बैंक कार लोन पेमेंट न करना (ICICI Bank Car Loan Non-payment)

यदि आईसीआईसीआई कार लोन चुकाने में आप असमर्थ होते है तब बैंक आपके कार की नीलामी कर देता है। इससे बैंक अपने लोन के पैसो की भरपाई करता है। ऐसे में बैंक आपसे पैसे नहीं मांगता लेकिन आपकी सिबिल स्कोर काफी कम हो जाता है और आपको आगे आसानी से लोन नहीं मिलता। मिलता भी हो तो ब्याज दर काफी ज्यादा होता है।

एलआईसी होम लोन

आईसीआईसीआई बैंक कार लोन लेने वाले की मृत्यु होने पर (ICICI Bank Car Loan Borrower’s Death)

आईसीआईसीआई कार लोन लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु होने पर बैंक अपना पैसा लोन के समय लिए गए insaurance से लेता है। यदि कोई को एप्लिकेंट होता है तब कार लोन चुकाने की जिम्मेदारी को एप्लिकेंट की होती है। को एप्लिकेंट न होने पर परिवार वालों की कोई जिम्मेदारी नहीं होती है।

पीएनबी होम लोन

आईसीआईसीआई बैंक कार लोन रिव्यु (ICICI Bank Car Loan Review)

नई या पुरानी कार खरीदने के लिए आईसीआईसीआई बैंक कार लोन आपके लिए एक अच्छा आप्शन हो सकता है। आईसीआईसीआई बैंक एक प्राइवेट बैंक है। आज के समय पर कार लोन लेना कोई बड़ी बात नहीं है क्यों की बैंक आसानी से कार लोन देते है। कार क्यों की एक ऐसा असेट है जिसकी समय के साथ कीमत घटती रहती है ऐसे में कुछ चीजो का ध्यान रखना आवश्यक है। इससे आपके पैसो की बचत भी होगी और इस पैसे को आप कई और लगा सकेंगे जहाँ से आपको एक अच्छी कमाई होगी।

  1. ज्यादा डाउन पेमेंट देने की कोशिस करें,
  2. लोन कम अवधि के लिए लें,
  3. समय से पहले लोन चुकाएं।

उम्मीद है यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा। अगर हाँ तो अपने परिचितों से इसे अवश्य शेयर करें। आईसीआईसीआई कार लोन से संवंधित यदि कोई सवाल आपने मन में है तो निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

एसबीआई होम लोन

येस बैंक होम लोन

FAQ:

Q: सबसे सस्ता कार लोन कौन देता है?

Ans: सरकारी या प्राइवेट बैंक में सबसे सस्ता कार लोन मिलता है।

Q: कार लोन लेने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

Ans: एप्लीकेशन फॉर्म, KYC डॉक्यूमेंट, इनकम प्रूफ यह तिन तरह के डॉक्यूमेंट की जरुरत होती है।

Q: कार लोन इंटरेस्ट रेट क्या चल रहा है?

Ans: आईसीआईसीआई बैंक कार लोन के लिए 9% से लेकर 14.5%

Q: बैंक से कार लोन कैसे लेते हैं?

Ans: ऑनलाइन या ऑफलाइन जरुरी डॉक्यूमेंट के साथ अप्लाई करें।

Q: आईसीआईसीआई बैंक कार लोन पर ब्याज दर क्या है? (What is the current Icici car loan interest rate?)

Ans: 9% से लेकर 14.5%

Q: आईसीआईसीआई बैंक कार लोन के फायदे क्या है? (What is the benefits of car loan in Icici Bank?)

Ans: 100% तक फाइनेंस, 7 साल के लम्बे अवधि के लिए लोन और आकर्षक ब्याज।

Q: 3 लाख के कार के लिए ईएमआई क्या है? (What is the EMI for 3 lakh car?)

Ans: 9,540 रूपए यदि आप 9% ब्याज पर 3 साल के लिए लोन लेते है।

Q: 10 लाख के कार के लिए ईएमआई क्या है? (What is the EMI for 10 lakhs car loan?)

Ans: 31,800 रूपए यदि आप 9% ब्याज पर 3 साल के लिए लोन लेते है।

और पढ़े:

  1. बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन
  2. एक्सिस बैंक कार लोन
  3. पीएनबी कार लोन
  4. एसबीआई कार लोन

Leave a Comment