आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन, ब्याज दर 2023, एलिजिबिलिटी, डॉक्यूमेंट, स्टेटमेंट, अप्लाई ऑनलाइन, स्टार्टअप के लिए, लॉग इन, ब्याज दर कैलकुलेटर, एप्लीकेशन फॉर्म, कस्टमर केयर, रिव्यु (ICICI Bank Business Loan, Interest Rate 2023, Eligibility, Documents, Statement, Online Apply, For Startup, Login, Interest Rate Calculator, Application Form, Customer Care)
Table of Contents
इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़े | Join Now |
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एप | Download Now |
आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन (ICICI Bank Business Loan)
आईसीआईसीआई बैंक एक बिजनेस में जरुरत होने वाले सभी तरह के जरूरतों के लिए लोन ऑफर करता है
- टर्म लोन: बिजनेस को बड़ा करने के लिए यह लोन मिलता है,
- वोर्किंग कैपिटल फाइनेंस: अगर आपका बिजनेस प्लान तैयार है तब यह लोन आपको मिलता है,
- जीएसटी रिटर्न्स: आपके जीएसटी रिटर्न के आधार पर इसमें 2 करोड़ तक का लोन मिलता है,
- लोन विथआउट फाइनेंसियल: यह लोन आपके पिछले लेन देन को देखकर दिया जाता है,
- कोलैटरल फ्री लोन: यह छोटे और माध्यम आकर के बिजनेस करने वालों को सरकारी योजना के तहत मिलता है,
- नए बिजनेस के लिए लोन: आपका बिजनेस अगर एक साल से ज्यादा समय से चल रहा है और आपको पैसो की जरुरत होती है चाहे कैपिटल के रूप में या कैश एवं क्रेडिट के रूप में तो यह लोन आपको दिया जाता है,
- इम्पोर्ट एक्सपोर्ट फाइनेंस: यदि आप इम्पोर्ट एक्सपोर्ट करते है तब यह लोन आपको मिलता है।
आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन ब्याज दर 2023 (ICICI Bank Business Loan Interest Rate 2023)
सिक्योर्ड लोन | 13.00% |
सरकारी योजना के तहत लोन | 13.60% |
आनसिक्योर्ड लोन | 17.00% |
यह ब्याज दर आप के प्रोफाइल, बिजनेस टाइप पर थोड़ा कम या ज्यादा हो सकता है।
आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन एलिजिबिलिटी (ICICI Bank Business Loan Eligibility)
- उम्र: 28 साल से लेकर 65 साल,
- मिनिमम टर्नओवर: साल का 40 लाख रूपए, डॉक्टर आदि प्रोफेशनल के लिए 15 लाख रूपए साल का,
- मिनिमम बिजनेस प्रॉफिट टैक्स के बाद: प्रोपराइटर कंपनी के लिए साल का 2 लाख और पार्टनरशिप कंपनी के लिए साल का 1 लाख,
- बिजनेस की स्थितिशीलता: 5 साल, डॉक्टर आदि प्रोफेशनल के लिए 3 साल,
- बैंक के साथ लेन देन: कम से कम 3 साल से आपका कोई लोन चल रहा हो या पूरा हुआ हो या कम से कम पिछले एक साल से बैंक में आप का सेविंग या करंट अकाउंट हो,
- साथ ही आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए,
इन शर्तो पर आपको बिजनेस लोन के लिए पात्र माना जाता है।
आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन डॉक्यूमेंट (ICICI Bank Business Loan Documents)
- एंटिटी प्रूफ: पार्टनरशिप डीड, सर्टिफिकेट ऑफ़ इन कारपोरेशन, शॉप एस्टाब्लिश्मेंट सर्टिफिकेट,
- पैन कार्ड संचालक और गारेंटर का,
- एड्रेस प्रूफ: कंपनी, संचालक और गारेंटर का,
- बिजनेस प्रूफ: 3 साल का बैलेंस शीट, प्रॉफिट लोस स्टेटमेंट, इनकम टैक्स रिटर्न
- कंपनी के लैटर हेड पर इस साल का परफॉरमेंस रिपोर्ट और कितना बिजनेस होने की संभावना है उसकी एक डिटेल रिपोर्ट,
- ईएमआई के लिए मैंडेट फॉर्म,
इन सब डॉक्यूमेंट की जरुरत होती है आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन के लिए।
आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन स्टेटमेंट (ICICI Bank Business Loan Statement)
आईसीआईसीआई बैंक से जब आप बिजनेस लोन लेते है तभी आपका एक अकाउंट भी खोलना पड़ता है जिससे बैंक से साथ आपका लेन देन होता है। इस अकाउंट को आप बैंक के आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप से लॉग इन करके बिजनेस लोन का स्टेटमेंट चेक कर सकते है या डाउनलोड कर सकते है या नजदीकी ब्रांच से भी लोन का स्टेटमेंट निकलवा सकते है।
आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन अप्लाई ऑनलाइन (ICICI Bank Business Loan Online Apply)
बिजनेस लोन एक लम्बी प्रक्रिया है जिसमे बैंक को आपके बिजनेस के ऊपर भरोसा होना चाहिए इसके लिए ऑनलाइन एक रिक्वेस्ट जेनरेट कर सकते है बैंक की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर। आपका रिक्वेस्ट नजदीकी ब्रांच में भेजा जाता है जहाँ पर जाकर आपको जरुरी डॉक्यूमेंट जमा करना होता है। इसके बाद बैंक सभी चीजो की जाँच करके आपको लोन देता है।
आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन स्टार्टअप के लिए (ICICI Bank Business Loan for Startup)
आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन स्टार्टअप को भी मिलता है। इसके लिए आपका बिजनेस का अनुभव और आपके बिजनेस पर बैंक को भरोसा होना चाहिए। अगर आप स्टार्टअप है और बिजनेस के लिए लोन लेना चाहते है तो आपको अच्छे से मार्केट सर्वे, प्रोजेक्ट प्लान करके डिटेल बैंक को देना होता है जिससे बैंक को आपके बिजनेस पर भरोसा हो।
आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन लॉग इन (ICICI Bank Business Loan Login)
आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन लॉग इन करने के लिए आपका लोन अकाउंट जिस बैंक अकाउंट के साथ जुड़ा है उसे लॉग इन करना होता है। यह आप बैंक के आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप दोनों के माध्यम से कर सकते है।
आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन ब्याज दर कैलकुलेटर (ICICI Bank Business Loan Interest Rate Calculator)
आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन का ब्याज दर कैलकुलेट करने के लिए बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन एप्लीकेशन फॉर्म (ICICI Bank Business Loan Application Form)
आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन एप्लीकेशन फॉर्म आपको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी ब्रांच से मिलेगा।
आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन कस्टमर केयर (ICICI Bank Business Loan Customer Care)
कांटेक्ट नंबर | 1800 1080, 1800 103 8181, 1860 120 6699 |
ईमेल आईडी | – |
वेबसाइट | https://www.icicibank.com/ |
आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन रिव्यु
बिजनेस के लिए किसी भी तरह की जरुरत के लिए आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन उपलव्ध करवाता है। आईसीआईसीआई बैंक एक प्राइवेट बैंक है। एक मोटी बात जो समझने की है वो यह है की बैंक तभी किसी भी बिजनेस के लिए लोन देता है जब बैंक को भरोसा होता है की यह बिजनेस चलेगा और लोन आप टाइम पर चूका पाएंगे। इसी लिए बिजनेस का अच्छे से अनुभव लेकर तब लोन के लिए अप्लाई करें। इसके साथ ही बिजनेस लोन में कई तरह की सब्सिडी भी मिलती है जिसका फायदा भी जरुर लें।
FAQ:
Q: बिजनेस लोन के लिए कौन सा बैंक अच्छा है? (Which bank is best for business loans?)
Ans: कोई भी सरकारी या प्राइवेट बैंक जो आपको सस्ते ब्याज पर लोन दें।
Q: बिजनेस के लिए मुझे कितना लोन मिलेगा? (How much loan can I get on business?)
Ans: आईसीआईसीआई बैंक में 2 करोड़ तक का।
Q: बिजनेस लोन कौन ले सकता है? (Who is eligible for business loan?)
Ans: जिसका बिजनेस मनुफक्टुतिंग या सर्विस केटेगरी में आता है।
Q: आईसीआईसीआई बिजनेस लोन ग्रुप क्या है? (What is business loan group ICICI Bank?)
Ans: एक एक खास लोन है जिसमे 20 करोड़ तक का लोन मिलता है MSME के अंतर्गत आने वाली कंपनियों को।
Q: आईसीआई बैंक लोन कैसे देती है?
Ans: ग्राहक का प्रोफाइल बिजनेस प्लान और बैंक के पैसो के रिस्क को देख कर।
Q: व्यापार के लिए कौन कौन सी बैंक लोन देती है?
Ans: सारे सरकारी या प्राइवेट बैंक।
Q: बिजनेस करने के लिए लोन कैसे लिया जाता है?
Ans: डॉक्यूमेंट और बिजनेस प्लान के साथ अप्लाई करना होता है बिजनेस लोन के लिए।
Q: बिजनेस लोन कितने प्रकार का होता है?
Ans: कुल 8 प्रकार के और मोटे तौर पर दो प्रकार के पहला फण्ड बेस्ड लोन जिसमे पुरे प्रोजेक्ट के लिए पैसे मिलते है और दूसरा नॉन फण्ड बेस्ड लोन जिसमे बिजनेस के तुरंत खर्चे के लिए लोन मिलता है।