HDFC Xpress Car Loan 2023 Quick Approval | एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन 2023

Rate this post

एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन, ब्याज दर 2023, एलिजिबिलिटी, अप्लाई, लॉग इन, स्टेटमेंट, डाउन पेमेंट, ईएमआई कैलकुलेटर, स्टेटस चेक, मिनिमम सिबिल स्कोर, पेमेंट, कस्टमर केयर, रिव्यु (HDFC Xpress Car Loan, Interest Rate 2023, Eligibility, Apply, Login, Statement, Down Payment, EMI Calculator, Status Check, Minimum CIBIL Score, Payment, Customer Care, Review)

Table of Contents

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now

आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन

एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन (HDFC Xpress Car Loan)

5 मिनट में मैगी यह तो हम में से हर किसीने सुना होगा लेकिन 30 मिनट में कार लोन? जी हाँ इसका नाम है एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन जिसे 9 मई 2022 में इसे शुरू किया गया। इसे डिटेल में जानने के लिए इस ब्लॉग को आखिर तक पढ़े

भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक के रिटेल एसेट कंट्री हेड अरविन्द कपिल ने शुभारम्भ किया है एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन। इसके तहत कार लोन लेने का पूरा प्रोसेस ऑनलाइन किया गया है और लग भाग सभी कार शोरूम को इसमें जोड़ा गया है। अब कार लेने के लिए कोई कागजी कार्यवाही नहीं रहेगी और न ही आपको बैंक जाने की जरुरत होगी। एचडीएफसी मोबाइल एप की मदत से आप शोरूम में ही 30 मिनट के अन्दर अपनी पसंद की कार ले पाएंगे।

एसबीआई बिजनेस लोन

एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन ब्याज दर 2023 (HDFC Xpress Car Loan Interest Rate 2023)

एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन का सालाना ब्याज दर 6.9% से सेकर 7.94% है। आरबीआई के रेपो रेट बढ़ने के चलते यह थोड़ा बढ़ा है। इसके ईलावा भी कुछ चार्ज इस प्रकार है

  1. डॉक्यूमेंट चार्ज 750 रूपए,
  2. फोरक्लोज़र चार्ज शून्य है अगर आप 6 महीने के अन्दर लोन चुकाते है। 7 से लेकर 12 महीने के अन्दर चुकाने पर बकाया मूल पर 6% है। 13 से 24 महीने के अन्दर चुकाने पर यह मूल पर 5% और 24 महीने के बाद चुकाने पर मूल 3% चार्ज लगता है।
  3. क्रेडिट स्कोर चेक करने का चार्ज 50 रूपए है।
  4. एनओसी सर्टिफिकेट के लिए 500 रूपए का चार्ज है।
  5. ईसीएस स्वैप चार्ज 500 रूपए है।

एचडीएफसी बिजनेस लोन

एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन एलिजिबिलिटी (HDFC Used Xpress Car Loan Eligibility)

  1. नौकरी करने वालों के लिए:
    1. किसी भी सरकारी या प्राइवेट संसथान में नौकरी,
    2. उम्र 21 से 60 साल,
    3. कम से कम 2 साल नौकरी का अनुभव और पिछले एक साल से एक ही जगह पर नौकरी,
    4. खुदका और को एप्लिकेंट का मिलकर सालाना कमाई 3,00,000 रूपए होना चाहिए,
    5. एड्रेस प्रूफ के रूप में बिजली या पोस्टपेड बिल,
  2. बिजनेस करने वालों के लिए:
    1. आपका बिजनेस मैन्युफैक्चरिंग, ट्रेडिंग या सर्विस केटेगरी का होना चाहिए और आप अपने बिजनेस के अकेले मालिक होने चाहिए,
    2. उम्र 21 से 65 साल,
    3. कम से कम 2 साल बिजनेस का अनुभव,
    4. सालाना कमाई 3,00,000 रूपए होना चाहिए,
  3. पार्टनरशिप बिजनेस करने वालों के लिए
    1. आपका पार्टनरशिप बिजनेस मैन्युफैक्चरिंग, ट्रेडिंग या सर्विस केटेगरी का होना चाहिए,
    2. सालाना कमाई 3,00,000 रूपए होना चाहिए।

बैंक ऑफ़ इंडिया होम लोन

एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन अप्लाई (HDFC Xpress Car Loan Apply)

  1. एचडीएफसी बैंक के आधिकारिक वेबसाइट में कार लोन आप्शन में जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होता है। पहले आपका एलिजिबिलिटी चेक होता है उसके बाद आपको बैंक लोन ऑफर करती है। इसके बाद KYC होता है जिसमे पैन कार्ड आदि की जरुरी होता है यह भी ऑनलाइन है।
  2. एचडीएफसी के मोबाइल एप से भी आप इसी तरीके से एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

इंडसइंड बैंक होम लोन

एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन लॉग इन (HDFC Xpress Car Loan Login)

एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन अकाउंट को लॉग इन करने के लिए आप बैंक के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर या मोबाइल एप को डाउनलोड करके लॉग इन कर सकते है। इसमें किसी तरह की कोई समस्या होने पर आप बैंक के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक होम लोन

एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन स्टेटमेंट (HDFC Xpress Car Loan Statement)

एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन का स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए बैंक के आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप में जाकर लोन अकाउंट लॉग इन करके डाउनलोड कर सकते है। यह फ्री है और यदि आप ब्रांच से लोन स्टेटमेंट का प्रिंट लेना चाहे तो थोड़े से चार्ज देकर इसे प्राप्त कर सकते है।

आईसीआईसीआई होम लोन

एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन डाउन पेमेंट (Down Payment for Xpress Car Loan HDFC)

कुछ केस में एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन के लिए कोई डाउन पेमेंट की जरुरत नहीं होती है कार के एक्स शोरूम प्राइस का 100% फाइनेंस हो जाता है। लेकिन अधिकतर केस में आपको 10% से लेकर 25% तक डाउन पेमेंट करना होता है। जितना ज्यादा आप डाउन पेमेंट करते है उतना ही आपको कम ब्याज देना होता है। क्यों की डाउन पेमेंट देने की स्थिति में बैंक यह समझता है की आप ज्यादा अच्छे से लोन का पेमेंट कर पाएंगे यानि आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी है।

एचडीएफसी होम लोन

एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन ईएमआई कैलकुलेटर (HDFC Xpress Car Loan EMI Calculator)

एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन ईएमआई कैलकुलेटर पर ईएमआई चेक करने के लिए बैंक के आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ। ईएमआई चेक करने से पहले अपनी एलिजिबिलिटी चेक करें और देखे आपके प्रोफाइल के हिसाब से आपको कितना ब्याज देना होगा और कितना डाउन पेमेंट आप दे पाएंगे इनको देखते हुए ईएमआई कैलकुलेटर का इस्तेमाल करें।

एलआईसी होम लोन

एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन स्टेटस चेक (HDFC Xpress Car Loan Status Check)

एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन के लिए अप्लाई करते समय आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिलता है जो आपके मोबाइल नंबर से जुड़ा होता है। इस एप्लीकेशन नंबर की मदत से आप अपने कार लोन का स्टेटस जान सकते है बैंक की वेबसाइट या कस्टमर केयर के माध्यम से।

पीएनबी होम लोन

एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन मिनिमम सिबिल स्कोर (Minimum CIBIL Score for Xpress Car Loan in HDFC Bank)

कितना भी कम सिबिल स्कोर हो तो भी आपको एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन मिलता है। सिबिल कम होने पर एक तो आपको ज्यादा ब्याज देना पड़ता है और डाउन पेमेंट भी ज्यादा देना होता है। और सिबिल स्कोर ज्यादा होने पर कम ब्याज और कम डाउन पेमेंट पर कार लोन मिल जाता है।

एसबीआई होम लोन

एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन पेमेंट (HDFC Xpress Car Loan Payment)

एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन पेमेंट आप ईसीएस या चेक के माध्यम से कर सकते है। बैंक की और से फाइनल ऑफर लेटर आने के बाद और लोन मिलते से पहले आपको ईसीएस या अग्रीमेंट के समय चेक देना होता है। इससे आप के लोन ईएमआई का पैसा हर महीने तय तारिख पर आपके अकाउंट से कट जाता है।

येस बैंक होम लोन

एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन कस्टमर केयर (HDFC Xpress Car Loan Customer Care)

कांटेक्ट नंबर1800 202 6161, 1860 267 6161
ईमेल आईडी
वेबसाइटhttps://www.hdfcbank.com/
HDFC Xpress Car Loan

बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन

एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन रिव्यु (HDFC Xpress Car Loan Review)

एचडीएफसी एक्सप्रेस कार लोन एक बहुत ही अच्छा कदम है डिजिटल भारत की तरफ इससे एक ओर जहाँ पूरा प्रोसेस ऑनलाइन है तो दूसरी ओर ग्राहक का समय बचता है। क्यों की कार एक असेट न होकर एक लायबिलिटी है ऐसे मिल कार लोन लेने से पहले कुछ चीजो का ध्यान रखना जरुरी है। अगर आप अक्सर दूर की यात्रा करते है तो यह आप के लिए फायदेमंद होगा, डाउन पेमेंट ज्यादा करें और कार को उसके पूरी लाइफ तक इस्तेमाल करें। जब तक कार लोन पूरा नहीं हो जाता तबतक कार कोलैटरल के रूप में रहता है। ऐसे में कार लोन पूरा होने के बाद एनओसी जरुर लें।

यह लेख अगर आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और इससे सम्वन्धी यदि कोई सवाल आपके मन में है तो निचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है।

एसबीआई पर्सनल लोन

FAQ:

Q: एचडीएफसी कार लोन ब्याज दर क्या है? (What is the HDFC car loan interest rate?)

Ans: सालाना ब्याज दर 6.9% से सेकर 7.94% है।

Q: 10 लाख के कार का ईएमआई क्या होगा? (What is the EMI for 10 lakh car?)

Ans: ₹15,093 यदि आप 7 साल के लिए 7% ब्याज पर लोन लेते है।

Q: 3 लाख के कार लोन का ईएमआई क्या होगा? (What is the EMI for 3 lakh car loan?)

Ans: ₹9,263 यदि आप 3 साल के लिए 7% ब्याज पर लोन लेते है।

Q: 8 लाख के कार का ईएमआई क्या होगा? (What is the EMI for 8 lakhs car loan?)

Ans: ₹12,074 यदि आप 7 साल के लिए 7% ब्याज पर लोन लेते है।

और पढ़े:

  1. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बिजनेस लोन
  2. बैंक ऑफ बड़ौदा बिजनेस लोन
  3. पीएनबी बिजनेस लोन
  4. एक्सिस बैंक बिजनेस लोन

Leave a Comment