HDFC Business Loan 2023 Quick Approval | एचडीएफसी बिजनेस लोन 2023

Rate this post

एचडीएफसी बिजनेस लोन, ब्याज दर 2023, ईएमआई कैलकुलेटर, एलिजिबिलिटी, स्टेटस, दस्ताबेज, लॉग इन, कस्टमर केयर, अप्लाई, स्टेटमेंट, रिव्यु (HDFC Business Loan, Interest Rate 2023, EMI Calculator, Eligibility, Status, Documents, Login, Customer Care, Apply, Statement, Review)

इंडियन लोन ज्ञान के Facebook से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के YouTube से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Twitter से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के LinkedIn से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Tumblr से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान के Telegram Group से जुड़ेJoin Now
इंडियन लोन ज्ञान एंड्राइड मोबाइल एपDownload Now

एचडीएफसी होम लोन

एचडीएफसी बिजनेस लोन (HDFC Business Loan)

बिजनेस करने वालो के लिए एक बहुत ही अच्छा लोन है एचडीएफसी बिजनेस लोन। अगर आपको अपना बिजनेस बड़ा करने के लिए पैसो की जरुरत है तो एचडीएफसी आपको बिना किसी कोलैटरल या गारेंटी सस्ते ब्याज पर 50 लाख रूपए तक का बिजनेस लोन देता है। यहाँ लोन पास करने का टाइम भी काफी कम है।

एचडीएफसी बिजनेस लोन एक कोलेटरल फ्री लोन है जो आपकी बिजनेस की ग्रोथ रिकॉर्ड को देख कर दिया जाता है। आज भारत एक औद्योगिक क्रांति की और बढ़ रहा है और आप भी एक बिजनेस ओनर के रूप में अपने बिजनेस में जरुरी बदलाव बड़ा करना आदि के लिए एचडीएफसी बिजनेस लोन ले सकते है जिसमे आपको ओवरड्राफ्ट की भी सुविधा मिलती है। इसके साथ ही अगर आपके बिजनेस के ऊपर पहले से कोई लोन चल रहा है जिसका ब्याज ज्यादा है उसे भी आप सस्ते ब्याज पर यहाँ पर ट्रान्सफर करवा सकते है।

एलआईसी होम लोन

एचडीएफसी बिजनेस लोन ब्याज दर 2023 (HDFC Business Loan Interest Rate 2023)

एचडीएफसी बिजनेस लोन ब्याज दर 11.90% से लेकर 21.35% तक होता है। यह कई चीजो पर निर्भर करता है जैसे आपका क्रेडिट स्कोर। क्रेडिट स्कोर अगर आपका कम है तो आपको ब्याज ज्यादा देना पड़ता है और क्रेडिट स्कोर ज्यादा होने पर ब्याज कम लगता है।

पीएनबी होम लोन

एचडीएफसी बिजनेस लोन ईएमआई कैलकुलेटर (HDFC Business Loan EMI Calculator)

क्यों की बिजनेस लोन में हर किसी की जरुरत अलग होती है और ब्याज दर आपके प्रोफाइल पर निर्भर करता है जो हर किसी का अलग अलग होगा ऐसे में जरुरत के हिसाब से ईएमआई कैलकुलेट करने के लिए बैंक के आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।

एसबीआई होम लोन

एचडीएफसी बिजनेस लोन एलिजिबिलिटी (HDFC Business Loan Eligibility)

  1. कोई भी व्यक्ति जो बिजनेस कर रहे है, प्रोपराइटर, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, पार्टनरशिप कंपनी जो मैन्युफैक्चरिंग, ट्रेडिंग या सर्विस से जुडी बिजनेस कर रहे है वो इस लोन को ले सकते है।
  2. बिजनेस का टर्नओवर कम से कम 40 लाख होना जरुरी है।
  3. बिजनेस ओनर का कुल बिजनेस का अनुभव 5 साल होना चाहिए साथ ही कम से कम 3 साल वर्तमान बिजनेस का अनुभव होना जरुरी है।
  4. पिछले दो साल में आपके बिजनेस में प्रॉफिट होना जरुरी है।
  5. बिजनेस का सालाना लाभ कम से कम 1.5 लाख होना जरुरी है हो आपके इनकम टैक्स रिटर्न में दिखाया गया हो।
  6. आवेदनकर्ता की उम्र 21 से 65 साल के अन्दर होना चाहिए।

येस बैंक होम लोन

एचडीएफसी बिजनेस लोन स्टेटस (HDFC Business Loan Status)

लोन के लिए अप्लाई करने के बाद स्टेटस जानने के लिए आप नजदीकी ब्रांच में जाकर या बैंक के कस्टमर केयर से जानकारी ले सकते है।

बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन

एचडीएफसी बिजनेस लोन दस्ताबेज (HDFC Business Loan Documents)

  1. पैन कार्ड,
  2. आइडेंटिटी प्रूफ
    1. आधार,
    2. पासपोर्ट,
    3. वोटर आईडी,
    4. ड्राइविंग लाइसेंस
    5. पैन कार्ड,
  3. एड्रेस प्रूफ
    1. आधार,
    2. पासपोर्ट,
    3. वोटर आईडी,
    4. ड्राइविंग लाइसेंस,
  4. 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट,
  5. इनकम टैक्स रिटर्न, बैलेंस शीट, प्रॉफिट लोस स्टेटमेंट 2 साल का,
  6. बिजनेस रजिस्ट्रेशन के डॉक्यूमेंट, ट्रेड लाइसेंस, सेल टैक्स सर्टिफिकेट

इन सब दस्ताबेज की जरुरत होती है।

एसबीआई पर्सनल लोन

एचडीएफसी बिजनेस लोन लॉग इन (HDFC Business Loan Login)

बिजनेस लोन जब आप लेते है तब बैंक आपसे अपने ब्रांच में एक अकाउंट खुलवाता है। इसके साथ आपका लोन अकाउंट जुड़ा होता है। इसे लॉग इन करने के लिए आप बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर या मोबाइल एप पर लॉग इन कर सकते है।

आईसीआईसीआई बैंक एजुकेशन लोन

एचडीएफसी बिजनेस लोन कस्टमर केयर (HDFC Business Loan Customer Care)

कांटेक्ट नंबर1800 202 6161, 1860 267 6161
ईमेल आईडी
वेबसाइटhttps://www.hdfcbank.com/

बैंक ऑफ़ इंडिया एजुकेशन लोन

एचडीएफसी बिजनेस लोन अप्लाई (HDFC Business Loan Apply)

एचडीएफसी बिजनेस लोन अप्लाई करने के लिए आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर अप्लाई कर सकते है या ऑफलाइन नजदीकी ब्रांच में जाकर डॉक्यूमेंट के साथ अप्लाई कर सकते है।

यूको बैंक एजुकेशन लोन

एचडीएफसी बिजनेस लोन स्टेटमेंट (HDFC Business Loan Statement)

एचडीएफसी बिजनेस लोन स्टेटमेंट जिसमे समय समय पर आपने कितने पैसे जमा किये या और कितना आपका लोन बकाया है इसे देखने के लिए अकाउंट को लॉग इन करके डाउनलोड कर सकते है या नजदीकी ब्रांच में जाकर कॉपी निकलवा सकते है।

कानारा बैंक एजुकेशन लोन

एचडीएफसी बिजनेस लोन रिव्यु

उनसिक्योर्ड लोन होने के चलते एचडीएफसी बिजनेस लोन का ब्याज बाकि किसी और तरह के लोन से ज्यादा होता है। एचडीएफसी बैंक एक प्राइवेट बैंक है। बिजनेस में जिस काम के लिए आप यह लोन ले रहे है उससे अगर आपका सालाना प्रॉफिट लोन के ब्याज से ज्यादा है तो ही आपको यह लोन लेना चाहिए। इसके साथ ही बिजनेस लोन में कई तरह की सब्सिडी भी मिलती है जिसका फायदा भी जरुर लें।

HDFC Business Loan

पीएनबी एजुकेशन लोन

FAQ:

Q: बिजनेस के लिए कौन सा लोन बेहतर है? (Which loan is best for business?)

Ans: जहाँ से आपको सबसे कम ब्याज पर बिजनेस लोन मिले वो आपके लिए बेहतर है।

Q: बिजनेस लोन कौन ले सकता है? (Who is eligible for business loan?)

Ans: कोई भी बिजनेस ओनर जो ऊपर दिए गए एलिजिबिलिटी की शर्ते पूरी करते है।

Q: बिजनेस लोन का रेट क्या है (What is the rate of business loan?)

Ans: 11.90% से लेकर 21.35%

Q: एचडीएफसी बिजनेस लोन कितने दिनों के लिए मिलता है? (What is maximum tenure for business loan in HDFC?)

Ans: एक से चार साल के लिए।

Q: बिजनेस लोन पर कितना ब्याज लगता है?

Ans: 11.90% से लेकर 21.35%

Q: बिज़नेस करने के लिए लोन कैसे लिया जाता है?

Ans: ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई करें।

Q: बिजनेस लोन न चुकाने पर क्या होता है?

Ans: आपकी क्रेडिट प्रोफाइल खराब हो जाती है और आपके नाम पर केस दर्ज हो जाता है।

Q: बिजनेस लोन कितने प्रकार का होता है?

Ans: 8 प्रकार के।

Q: बिजनेस लोन कैसे मिलेगा?

Ans: दस्ताबेज के साथ ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई करना होता है।

और पढ़े:

  1. बैंक ऑफ़ इंडिया होम लोन
  2. इंडसइंड बैंक होम लोन
  3. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक होम लोन
  4. आईसीआईसीआई होम लोन

Leave a Comment